*समान नागरिक संहिता बिल को अधिवक्ता परिषद का समर्थन*

लखनऊ। लखनऊ अधिवक्ता परिषद की उच्च न्यायालय इकाई के आह्वान पर समान नागरिक संहिता विषय पर एक बैठक का आयोजन उच्च न्यायालय के अवध बार स्थित महामना सभागार में किया गया। इसमें समान नागरिक संहिता बिल का अधिवक्ता परिषद ने पूर्ण समर्थन किया।

समान नागरिक संहिता पर विचार व्यक्त करते हुए उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की संविधान के अनुच्छेद 44 में संविधान निर्माताओं ने ही इसकी आवश्यकता पर बल दिया था। जिसे हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष हो जाने के बावजूद अभी तक लागू न कर सके।

आज समय की मांग है कि एक देश में सभी के लिए एक कानून हो किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री शैलेंद्र सिंह राजावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त भेदभाव को तभी समाप्त किया जा सकता है जब सबके लिए एक जैसा कानून हो। समान नागरिक संहिता का कानून तो शाहबानो केस के बाद ही आ जाना चाहिए था लेकिन तब की तत्कालीन सरकारों ने एक समुदाय विशेष के तुष्टीकरण के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाले रखा।

अधिवक्ता नुसरत जहां ने बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं को समान नागरिक संहिता बिल के समर्थन में ऑनलाइन फार्म भरवा कर संकल्प दिलाया कि सभी अधिवक्ता दस -दस लोगों को इसी तरह बिल के समर्थन में अपने साथ जोड़ें।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अम्बरीष वर्मा, मृत्युंजय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राजीव नारायण पांडे, कोषाध्यक्ष पंकज अवस्थी , मंत्री आलोक श्रीवास्तव ,अरविंद पांडे, आलोक सरन ,मनोज कुमार सिंह ,प्रमोद श्रीवास्तव, विनय सिंह, मीनाक्षी सिंह परिहार ,जसकरण लाल मौर्या समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

*बाग में लटकता मिला किशोर का शव,हत्या कर शव लटकाने की आशंका*

लखनऊ। गोसाईगंज में रविवार की शाम घर से बाग के लिए निकले किशोर का शव सोमवार को बाग में पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर वालो ने किशोर की हत्या कर शव को लटकाने की आशंका व्यक्त की है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

घटना गोसाईगंज के टिकनियामऊ गांव की है। यहां रहने वाले शिवलाल रावत का नौ वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश निजी विद्यालय का कक्षा पांच का छात्र था। रविवार को वह अपनी बाग जाने की बात कहकर घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। घर वालो ने सोचा बाग में बाबा के पास रुक गया होगा। उसके बुजुर्ग बाबा बाग में रहकर रखवाली करते हैं।

सुबह देखा गया की ओम प्रकाश का शव दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटक रहा है। पिता शिवलाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता शिवलाल का कहना था कि उनके बेटे की हत्या की गई है। 

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस घटना की गहराई से जांच करने में जुटी है।

*तालाब में नहाते समय डूब कर बालक की मौत*

लखनऊ। कस्बा माल के अपना बाजार परिसर स्थित तालाब में सोमवार दोपहर बाद दोस्तों संग नहाने गए उसी परिसर में रहने वालेआठ वर्षीय बालक साहिल पुत्र गगन की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गहरे पानी मे डूबते समय उसके साथी बच्चे रोने चिल्लाने लगे।

इतने में चीख पुकार सुन अपना बाजार में उपस्थित किसान तालाब की तरफ दौड़े। कुछ युवकों ने तालाब में कूद कर पानी में तलाशने के बाद उसे बाहर निकाला। तब तक मजदूरी करने गईं माँ बबली भी मौके पर पहुंच गईं।आनन फानन में ग्रामीण तथा परिजन उसे सीयचसी ले गए।

वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मूलरूप से थाना मलिहाबाद के रसूलाबाद निवासी साहिल बचपन से ही कस्बा निवासी अपने नाना मतई तथा माँ बबली के साथ अपना बाजार परिसर में बने एक कमरे में रहता था। मुहल्ले की महिलाओं ने बताया कि मृतक बच्चे का पिता शराबी था।

अक्सर अपनी पत्नी को मारता पीटता था। इसी वजह से वह अपने तीन बच्चों के साथ मायके में रहकर मजदूरी कर गुजर बशर करती थी।मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने बच्चे के शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया।

*आकाशीय बिजली, अतिवृष्टि व बाढ़ से पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए*

लखनऊ। प्रदेश के कुछ जनपदों में अतिवृष्टि को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तेज़ बारिश के बाद जनहित के दृष्टिगत किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त द्वारा आज सायं समस्त जनपदों के अपर जिलाधिकारी व अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ जूम के माध्यम से बैठक की। बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि अतिवृष्टि की स्थिति में जिन स्थानों पर मकान जर्जर हालत में हो, वहॉ प्रशासन द्वारा उनमें रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए।

निर्देशित किया कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दृष्टिगत कई स्थानों पर जल स्तर की बढ़ोत्तरी देखी गई है। इसी तरह सभी नदियों के जल स्तर की सतत् मॉनीटरिंग की जाए। प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ/एसडीआरएफ/पीएसी की फ़्लड यूनिट तथा आपदा प्रबंधन टीम 24 घंटों एक्टिव मोड में रहे। आपदा प्रबंधन मित्र, सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवकों की आवश्यकतानुसार सहायता ली जाए।

ज़िलाधिकारी, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम जल भराव से बचाव के लिए स्थानीय जरूरतों को पूरा करें।उन्होंने निर्देशित किया कि हिमांचल प्रदेश एवं उप्र में अतिवृष्टि के बाद अगले कुछ दिनों में प्रदेश के विभिन्न नदियों के जल स्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका है। जिसे देखते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ-साथ राहत एवं बचाव से जुड़े सभी विभाग एलर्ट मोड में रहे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 33 जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है।वहीं राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने समस्त अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों में आकाशीय बिजली से कई स्थानों पर जन-धन हानि हुई, दुखद सूचना मिली है। ऐसे पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए और मौसम की चेतावनियां आम जन को समय से प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के साथ-साथ जलभराव के निदान के लिए भी ठोस प्रयास किए जाए।

समस्त अतिसंवेदनशील तटबंधों पर प्रभारी अधिकारी, सहायक अभियंता स्तर के नामित लोग 24 घंटे एलर्ट मोड पर रहे। निर्देशित किया कि तटबंधों पर क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार निरीक्षण एवं सतत् निगरानी की जाए। बारिश के शुरूआती दिनों में रैटहोल/रेनकट की स्थिति पर नज़र रखें व तटबंधों की पेट्रोलिंग लगातार की जाए। नौकाएं, राहत सामग्री, पेट्रोमैक्स, राहतकिट आदि के प्रबंध समय से कर लें। बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो, इसके लिए प्रभावित परिवारों को हर ज़रूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

नवीन कुमार ने बाढ़ के दौरान गॉव में जलभराव की स्थिति में वहॉ आवश्यकतानुसार पशुओं को अन्य सुरक्षित स्थललों में शिफ़्ट कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने जनपदों की स्थिति को देखते हुए स्थान का चयन करने एवं इन स्थलांे पर पशुचारे की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्षा एवं नदियों के जल स्तर की स्थिति की निरन्तर समीक्षा की जाए तथा आवश्यक बाढ़ प्रबंधन व राहत कार्य संचालित किये जाए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही समस्त जनपदों में 450AWS जो कि तहसील स्तर पर स्थापित किए जायेंगे तथा 2000 ARG समस्त ब्लॉक स्तर पर लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। राहत आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपदों में AWS एवं ARG की स्थापना के संबंध में तत्काल स्थान चिन्हित कर इसकी सूचना राहत आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाए तथा जनपद स्तर पर वज्रपात, सर्पदंश, डूबना, आंधी तूफान आदि जैसी आपदाओं से जनहानि रोकने हेतु निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ संवेदनशील 50 जनपदों को राहत कार्यों हेतु 10.50 करोड़ रूपये की धनराशि पूर्व से आवंटित है तथा किसी भी आगामी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु बज़ट की समस्या नहीं आयेगी।

*ट्रेन रद्द, अमरनाथ यात्रियों को लौटना पड़ा मायूस*

करनैलगंज, /गोंडा। जम्मू तवी अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12587 के अचानक रद्द होने से अमरनाथ जी की यात्रा करने जाने वाले यात्रियों को मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ा।

 सोमवार को बाबा बर्फ़ानी के दर्शन हेतु करनैलगंज क्षेत्र के करीब दो दर्जन श्रद्धालु जम्मू तवी ट्रेन से यात्रा करने के लिए गोंडा जक्शन पहुंचे थे तभी सायं करीब चार बजे अचानक ट्रेन रद्द होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

काफ़ी दिनों से इंतजार के बाद पूरी तैयारी के साथ स्टेशन पहुंचे श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ा। करनैलगंज क्षेत्र के दिनेश मिश्र, सर्वेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, रिंकू शुक्ल, निरंकार पाण्डेय, केदार कनौजिया, सचिन पाण्डेय, आकाश तिवारी, अंशुमान मिश्र, शिवजी दूबे सहित दर्जनों श्रद्धालु मायूस होकर घर वापस लौट आए।

*सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में गूंजा बम भोले*

करनैलगंज,/ गोंडा। भगवान शिव के सबसे प्रिय सावन महीने के पहले सोमवार को नगर व ग्रामीणों क्षेत्र के शिवालयों में लोगों ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिरों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। कई लोगों ने घरों में भी शिवार्चन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।

शिवालयों में हर-हर भोले, बम-बम भोले की गूंज रही। सोमवार की भोर करीब तीन बजे से ही कटरा घाट स्थित सरयू नदी से जलभर कर शिव भक्तों ने क्षेत्र के बिभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया। सबसे ज्यादा भीड़ बरखंडी नाथ महादेव में रही जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूध आदि अर्पित किया।

बरखंडी नाथ मंदिर में सीओ नवीना शुक्ला ने श्रद्धालुओं के साथ जलाभिषेक किया। वहीं महंत सुनील पुरी ने विधिविधान से पूजन अर्चन करवाया। इसी प्रकार कटरा घाट स्थित मनकामेश्वर मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त निरीक्षक गोबिंद कुमार, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक परशुराम सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

*विद्यार्थी परिषद ने आयोजित की मैराथन*

करनैलगंज(गोंडा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई करनैलगंज के स्थापना दिवस पर रन फ़ॉर नेशन मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

वहीं सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। एबीवीपी के सह सयोंजक सूरज शुक्ला ने पुरुस्कार वितरण किया। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से स्वस्थ्य शरीर के साथ युवाओं की प्रतिभा निखरती है। इस अवसरपर ओमप्रकाश तिवारी,रामानंद मिश्रा, अभिवन सिंह खालसा सहित तमाम युवा मौजूद रहे।

*एक हजार पौधे रोपित किए*

करनैलगंज(गोंडा)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाहक राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों व ग्रामीणों ने एक दिन में एक हजार पौधे रोपित कर कीर्तमान स्थापित किया किया है। करनैलगंज क्षेत्र के कई गांवों में एक साथ स्वयंसेवकों ने वृक्षारोण किया।

इस दौरान पर गंगेश सिंह ने तमाम ग्रामीणों को ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से अवगत कराया एंव वृक्षों के तमाम तरीके के लाभों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने गांव को हरा भरा रखने एंव अनावश्यक रूप से किसी भी पेड़ को ना काटने के साथ गांव की साफ-सफाई व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस मौके पर आरएसएस के राजेश, रमेश, सर्वेश, वीरेंद्र, कौशलेंद्र, सौरभ, आशीष साहू, वनदरोगा अशोक पाण्डेय सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

*चांदनी फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किया उपहार*

करनैलगंज, /गोंडा। किन्नर समाज के चांदनी फाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चों को स्टेशनरी, जेमेट्री बॉक्स व टिफिन आदि उपहार स्वरूप भेंट किया।

  नगर के गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित कम्पोजिट विद्यालय (मिडिल) में सोमवार को चांदनी फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीओ नवीना शुक्ला, बीईओ सीमा पाण्डेय व चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल ने बच्चों को टिफिन, जेमेट्री बॉक्स सहित बिभिन्न स्टेशनरी की वस्तुएँ प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपहार पाकर नौनिहालों के चेहरे खिला उठे। इस मौके पर गुरु चांदनी, सनाया, मोहिता, अंशिका, तनु, निखिल पाण्डेय सहित ग्रुप के सभी सदस्य व विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

*तेंदुआ माइनर नहर की दाहिनी पटरी बरगदहा पुल के पूरब सद्दाम के धान की फसल लगे खेत में कट जाने से उसकी धान की फसल हुई खराब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। क्षेत्र से गुजरने वाली तेंदुआ माइनर नहर की दाहिनी पटरी बरगदहा पुल के पूरब सद्दाम के धान की फसल लगे खेत में कट जाने से उसकी धान की फसल मिट्टी से पट जाने से नष्ट हो गई। नहर पटरी के कटने से किसानों की 50 बीघा से अधिक धान की फसल पानी में डूब जाने से किसानों में गहरा रोष व्याप्त है।

किसानों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव के लोगों पर नहर काटने का लगाया आरोप। नहर कटने से महेंद्र वर्मा का 25 बीघा धान, मुजीब का आठ बीघा, सद्दाम की एक बीघा धान, सुरेश यादव की आठ बीघा, पप्पू की 15 बीघा धान की फसल में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, नहर कटने को लेकर ग्राम दर्जिन पुरवा निवासी मुजीब पुत्र हनीफ ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव के ही केशन, छोटे व नंदलाल नहर को उनके खेत में काट देते हैं।

जिससे कि प्रार्थी की फसल को नुकसान होता है एवं मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं।

नहर कटने के संबंध में ग्रामीणों ने सहायक अभियंता नहर अंशुल वर्मा को सूचना दी उन्होंने बताया कि नहर में पानी की क्षमता को कम कर दिया गया है और शीघ्र ही कटी हुई नहर पटरी को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि, नहर कटने की सूचना मिली है जेसीबी व मजदूर ना मिलने के कारण नहर पटरी की मरम्मत शनिवार को नहीं हो सकी है रविवार को नहर पटरी दुरुस्त करा कर किसानों को पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।