Rohtas

Jul 09 2023, 21:05

मांझर कुंड में डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


रोहतास। दरिगांव थाना क्षेत्र के मांझर कुंड में रविवार को डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक बेगूसराय निवासी बबलू शाह का पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है। जो शहर के तकिया बाजार स्थित अपने मौसा के घर बचपन से हीं रहता था। बताया जाता है कि मृतक मनीष कुमार सासाराम में मेकेनिक का काम करता था। वहीं घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मनीष रविवार की सुबह 8 बजे घर से

दुकान के लिए निकला था। लेकिन वह दुकान की बजाय अपने दोस्तों के साथ मांझर कुंड पिकनिक मनाने चला गया। इसके बाद मनीष के मोबाइल से फोन आया कि मनीष कुमार की मांझर कुंड में डूबने से मौत हो गई है तथा उसके शव को लेकर हमलोग ट्रामा सेंटर आए हुए हैं।

परिजनों ने बताया कि मनीष के मोबाइल से फोन किसने किया इसकी हमें जानकारी नहीं है तथा जब हम लोग ट्रामा सेंटर पहुंचे तो वहां पर मनीष के शव के साथ कोई नहीं था। उनका कहना है कि मनीष की मौत कब, कैसे और कहां हुई इसकी जानकारी हमें नहीं है। हालांकि इस पूरे घटना की

जानकारी परिजनों ने दरिगांव थाने की पुलिस को दे दी है। जिसके आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Rohtas

Jul 09 2023, 14:55

नल जल योजना ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़क व गलियों की दुर्दशा से लोग परेशान

रोहतास : बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल नल-जल योजना सासाराम शहरवासियों के लिए अब जी का जंजाल बन गई है। 

हालांकि शुरुआत में इस योजना के आने से लोगों को काफी उम्मीद जगी थी तथा ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अब पुराने पाइपलाइन से हो रहे गंदे जलापूर्ति से लोगों को जल्द छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन इसके उलट नल जल योजना शहरवासियों के लिए अब परेशानी का सबब बन गया है। 

शहर की सड़कें व गलियां ऐसी हो गई है कि लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। कहीं पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदकर आधा अधूरा छोड़ दिया गया है तो कहीं पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मती भी नहीं की गई है। नतीजतन सड़कों पर वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। 

शहर के अधिकांश वार्डों में कमोबेश यही स्थिति है। लोगों की माने तो शहर के कई वार्डों में पीसीसी ढलाई को बुरी तरह तोड़ दिया गया है तथा पाइपलाइन बिछाने के बावजूद भी घरों तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। वहीं कुछ वार्डों में लोगों को कनेक्शन तो दिया है लेकिन सड़क व गलियों की मरम्मती नहीं की गई है। जिससे आए दिन स्कूली बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग हल्की-फुल्की दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। 

पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों के कारण शहर की नालियां भी जगह जगह मिट्टी से भर गई है। जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। 

शहर के नूरनगंज, चौखंडी पथ, खिलनगंज, नेवाटी टोला सहित कई इलाकों में स्थिति और भी भयावह है तथा गलियों की मरम्मती नहीं होने से लोग नालियों के गंदे पानी से होकर जाने को मजबूर है। 

लोगों का आरोप है कि सड़कों की मरम्मती एवं जानलेवा गड्ढों को लेकर कई बार मौखिक रूप से संबंधित पदाधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती तथा सड़कों व गलियों की मरम्मती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जिन घरों में नल जल योजना के तहत कनेक्शन दिया गया है। उससे भी सुचारू रूप से जलापूर्ति नहीं की जा रही है जिसके कारण लोग पुराने पाइपलाइन के सहारे हीं अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। जिससे अक्सर गंदे पेयजल आपूर्ति की शिकायतें मिलती रहती है। 

वहीं लोगों का कहना है कि बड़े-बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधि भी अब लोगों की समस्याओं से कन्नी काट रहे हैं। जिससे हम शहरवासी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि जिले में अब मानसून ने भी अपनी दस्तक दे दी है। जिससे शहर में जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हल्की बारिश में हीं शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो जाते हैं। ऐसे में नल जल योजना के तहत खोदे गए सड़कों व गलियों में मिट्टी दबने की संभावना प्रबल हो गई है। 

जिन इलाकों में पाइप लाइन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी भर कर सड़कों को छोड़ दिया गया है उन इलाकों में लोग जलजमाव होने के बाद घरों से डर डरकर निकलते हैं तथा सरकार को कोसते रहते हैं। देखा जाए तो सरकार के अधिकारी हीं सरकारी योजनाओं का बंटाधार करने में जुटे हुए हैं। जिससे लोगों का सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 08 2023, 19:39

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब वाहन चालकों को देनी होगी कठिन परीक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी

रोहतास: जिले के वाहन चालकों को अब ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए कठिन परीक्षा से गुजरना होगा। जिसके लिए रोहतास जिला परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। सासाराम प्रखंड के भदोखरा गांव में जिला परिवहन विभाग द्वारा ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कराया गया है। 

जहां आवेदकों को अब ड्राइविंग लाइसेंस पाने से पूर्व टेस्ट देना होगा। इसके बाद ही उन्हें वाहन चलाने के योग्य माना जाएगा। 

बता दें कि शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू एवं एमवीआई संजय कुमार ने निर्माणाधीन ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि टेस्टिंग ट्रैक का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। जिसके बाद से इसे सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाए गए हैं। जिस पर सफलतापूर्वक वाहन चलाने वाले आवेदकों को हीं ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। 

डीटीओ ने कहा कि टेस्टिंग ट्रैक की कठिन परीक्षा को बेहतर चालक हीं पास कर सकते हैं। लिहाजा अब जिले में अब सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आएगी। 

निरीक्षण के दौरान अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, प्रधान लिपिक जमशेद सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Rohtas

Jul 08 2023, 19:37

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल

रोहतास: जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत योगियां गांव में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

इस घटना के बारे बताया जा रहा है कि खेत पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक महिला को ज्यादा चोट होने की सूचना है। जिसका इलाज दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया और चिकित्सकों ने जख्मी महिला को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। 

पीड़ित जख्मी महिला मीरा देवी के पुत्र रवि कान्त प्रसाद ने बताया कि उनकी जमीन कब्जा करने की नीयत से कुछ लोग खेत पर आकर मुझे खेत जोतने से रोकने लगे। जिसका हम परिवार सहित विरोध करने लगे तो अनायास मुझे व मेरी मां को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। 

जिसमें मेरी मां को गंभीर चोटें आई हैं। वही घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लिहाजा पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Rohtas

Jul 08 2023, 18:31

रोहतास: भाई - बहन को सांप ने काटा , झाड़–फूक के चक्कर में गई दोनों की जान

रोहतास: जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत जोगवलिया गांव में खाट पर सो रहे भाई बहन को जहरीले सांप ने काट दिया। आनन-फानन मे परिजनों के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल में ईलाज कराने गये जहां चिकित्सकों ने भाई बहन को मृत घोषित कर दिया। 

बताया जाता है कि सांप काटने पर इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में जगह-जगह भटकते रहे। 

अंत में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगवलिया गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान जोगवलिया गांव निवासी वद्दु राम का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और 40 वर्षीय पुत्री शोभा देवी के रूप में की गयी। 

वही मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि शोभा देवी अपने ससुराल घुसुका गांव से गुरुवार को ही अपने मायके आई हुई थी। अपने घर में खाट पर दोनों भाई बहन एक साथ सोए हुए थे तभी सुबह 4 बजे एक जहरीले सांप ने दोनों भाई बहन को काट लिया।

 इसके बाद परिजन ने दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक के लिए शिवसागर थाना क्षेत्र के रसनूआं गांव ले गए। वहां और हालत बिगड़ने लगी तो उसके बाद डुमरा ले गए।

 डुमरा गांव के बाद झाड़-फूंक के लिए कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव ले भी ले गए। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और हालत नाजुक होती चली गई। तब जाकर परिजन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लेकर गए।

 कुदरा से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक श्यामाकांत ने दोनों भाई बहन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

वहीं दूसरी तरफ गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। सदर अस्पताल में दोनों मृतकों की पोस्टमार्टम की गई।

Rohtas

Jul 07 2023, 20:39

नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरवाजा तो क्या खिड़की भी बंद हैं ,राजेश्वर राज

रोहतास। खबर बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने एक बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के सवाल पर भाजपा नेता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा ने दरवाजा तो क्या खिड़की भी बंद कर दी है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने साफ तौर से कह दिया है कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे अब पूरी तरह बंद हो चुके हैं। किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार भाजपा में अब शामिल नहीं हो सकते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद इस विषय पर चर्चा हीं नहीं हो सकती। वही मंत्रिमंडल के विस्तार एवं चिराग पासवान के मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हमारा विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व का कार्य है। जो भी होगा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।

Rohtas

Jul 07 2023, 19:21

*तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत, परिवार मे मचा कोहराम



रोहतास : जिले के दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी तालाब में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। 

बताया जाता है कि बितन प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार तालाब में नहाने गया था। जहां अचानक उसकी डूबने से मौत हो गई। 

जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी नवल कांत ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर के बगल में रामजानकी तालाब में नहाने के क्रम में दावथ निवासी महादलित परिवार से बितन प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार की डूबने से मौत हो गई है। 

हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से उसे तालाब से बाहर निकालकर दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई जारी रखी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 07 2023, 17:12

परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, मौके पर कही यह बात

रोहतास : मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए आज शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने जिला स्वास्थ्य समिति परिसर से सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

सारथी रथ को जिले के विभिन्न प्रखंडों में घुमाया जाएगा। जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देगा। 

इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी ने बताया कि सारथी रथ रवाना करने का उद्देश्य आम जनता को परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे जागरुक करना है। इसके माध्यम से लोगों को उपलब्ध सेवाओ की जानकारी दी जाएगी तथा योग्य दंपतियों के लिए सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं विकाश मित्र के साथ साथ आम जनता को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाय। क्योंकि आम जनता के जुड़ने से हीं परिवार नियोजन कार्यक्रम संभव है। 

वहीं पखवारा के अवसर पर सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर एवं सेहत केंद्र (अंजबीत सिंह कॉलेज विक्रमगंज ) पर साइकिल रैली आयोजित किये जाएंगे। जबकि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला एवं समन्वय बैठक विभिन्न प्रखंड में आयोजित होंगे। 

सीएस ने कहा कि 27 जून से 31 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम में परिवार नियोजन पर विशेष बल दिया जायेगा। 

मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, डीपीएम अजय कुमार सिंह, अभिजीत गौरव, डीपीसी संजीव मधुकर, डीसीएम चंदा कुमारी, अमित कुमार, तारिक अनवर, हेमंत कुमार एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 07 2023, 16:34

मंडल कारा के समीप एक सिपाही को अज्ञात लोगों ने किया लहूलुहान, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास। मंडल कारा सासाराम के समीप शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक सिपाही को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।

बताया जाता है कि मंडल कारा सासाराम में कार्यरत एक सिपाही अपने आवास के बाहर खड़ा था। तभी कुछ अज्ञात लोगों के साथ उसकी बहस शुरू हो गई। जहां नोकझोंक के दौरान हीं अज्ञात लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह पूरी तरह लहूलुहान हो गया।

हालांकि मारपीट की सूचना पाकर बचाव के लिए पहुंचे अन्य सुरक्षाकर्मियों के आने से पहले ही मारपीट कर रहे सभी लोग फरार हो चुके थे। जिसके बाद सहयोगी सिपाहियों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

पिटाई के दौरान उक्त सिपाही के सर में काफी गंभीर चोटे आई है। जिसका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मंडल कारा सासाराम में कार्यरत एक सिपाही को उनके आवास के बाहर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पीटने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अग्रतर कार्यवाही कर रही है।

Rohtas

Jul 07 2023, 16:25

अवसादग्रस्त युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम


रोहतास। जिले के अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव में शुक्रवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि पिपरी गांव निवासी सिद्धनाथ मिश्रा के पुत्र गोपाल मिश्रा पिछले कई दिनों से अवसाद में चल रहा था। जिसके बाद अचानक उसने आज गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव व आसपास के क्षेत्रों में शोक व्याप्त है। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगरेर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संदर्भ में मृतक युवक के पिता सिद्धनाथ मिश्र ने बताया कि उनका पुत्र गोपाल मिश्र गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।

जो पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में एक 30 वर्षीय युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या किया गया है। फिलहाल परिजनों की तरफ से थाने में घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर हर बिंदुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी है।