ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब वाहन चालकों को देनी होगी कठिन परीक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी
रोहतास: जिले के वाहन चालकों को अब ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए कठिन परीक्षा से गुजरना होगा। जिसके लिए रोहतास जिला परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। सासाराम प्रखंड के भदोखरा गांव में जिला परिवहन विभाग द्वारा ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कराया गया है।
जहां आवेदकों को अब ड्राइविंग लाइसेंस पाने से पूर्व टेस्ट देना होगा। इसके बाद ही उन्हें वाहन चलाने के योग्य माना जाएगा।
बता दें कि शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू एवं एमवीआई संजय कुमार ने निर्माणाधीन ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि टेस्टिंग ट्रैक का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। जिसके बाद से इसे सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाए गए हैं। जिस पर सफलतापूर्वक वाहन चलाने वाले आवेदकों को हीं ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किया जाएगा।
डीटीओ ने कहा कि टेस्टिंग ट्रैक की कठिन परीक्षा को बेहतर चालक हीं पास कर सकते हैं। लिहाजा अब जिले में अब सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, प्रधान लिपिक जमशेद सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
Jul 09 2023, 14:55