*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना उतरौला एवं श्रीदत्तगंज में सुनी फरियादियों की शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश*

बलरामपुर । माह के दूसरे शनिवार पर थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा थाना उतरौला एवं श्रीदत्तगंज में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। 

जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही वादी एवं प्रतिवादी में समझौता करते हुए कई शिकायतों का निस्तारण कराया गया। थाना दिवस में जमीनी विवाद के छोटे-छोटे विवाद को ग्राम स्तर पर ही लेखपाल,पुलिस एवं सचिव की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण किया जाए।

थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष उतरौला, श्रीदत्तगंज उपस्थित रहे।

*मिर्जापुर में पति ने दर्ज कराया पत्नी और प्रेमी के खिलाफ़ मुकदमा*

मीरजापुर: जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में एक रोचक मामला प्रकाश में आया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। बताते चलें कि टेंपो चालक युवक ने अपनी पत्नी को घर के कमरे में प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शनिवार को प्रेमी का चालान कर दिया। जिसकी चर्चा गांव में काफी बनी हुई है।

एक गांव निवासी टेंपो चालक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका चार वर्ष का एक बेटा व तीन वर्षीया बेटी है। युवक की पत्नी कई दिनों से मोबाइल पर किसी से बात करती थी। पूछे जाने पर वह अपने रिश्तेदार व भाई बात करने की बात कहती थीं।

छः माह पूर्व मिली थी जानकारी: पीड़ित यूवक ने बताया कि छः माह पूर्व उसे पता चला कि उसकी पत्नी आरोपी चिरंजीव से फोन पर बराबर बात करती हैं। और छिपकर उससे मिलती जुलती है। बीते बृहस्पतिवार को युवक रोज की भांति टेंपो लेकर घर से निकल गया। सुबह पत्नी फोनकर उससे पूछा की आप कहा है तो उसने बताया कि वह बाहर चला गया है। मौका पाकर पत्नी ने अपने प्रेमी चिरंजीव को घर पर बुला लिया।

कुछ देर बाद यूवक की मां और पिता घर पहुंच गए और कमरे का दरवाज़ा खटखाटने लगी तो उसने बोला कि उसे नींद आ रही है और वह सो रही है, बाद में आईएगा। शक होने पर माता पिता दरवाजा जोर से पीटने लगे शोर सुनकर आस पास के लोग भी जुट गए। इसके बाद पत्नी ने दरवाज़ा खोला तो कमरे के अंदर वह प्रेमी के साथ मिली। तो सभी ने बाहर से दरवाज़ा बंद कर दिया और उसे सूचना मिला।

इसके बाद वह भी घर आ गया और पुलिस को सूचना दिया। प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्रेमी और पत्नी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

*अमन चंद्रा इतिहास की एचओडी बनाई गईं*

गोण्डा । लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के इतिहास संकाय में प्रवक्ता प्रोफेसर अमन चंद्रा अब इतिहास विभाग की अध्यक्ष हो गई हैं। प्राचार्य वंदना सारस्वत की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें यह पदभार सौंपा गया है।

इस अवसर पर डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय महाविद्यालय शिक्षा संघ के महामंत्री प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्रनाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ राम समझ सिंह, मंत्री मनीष शर्मा, दीनानाथ तिवारी, शिवशरण शुक्ला व अन्य ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाइयाँ दीं।

*कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद की जांच करेंगे सीओ: एएसपी*

गोण्डा ।शहर के छेदीपुरवा वार्ड के स्टेशन रोड स्थित दुकान की कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। एडिशनल एसपी शिवराज ने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

विगत 5 दशकों से मल्होत्रा ट्रैक्टर्स की एजेंसी चलाने वाले करण मल्होत्रा का आरोप है कि उनके स्टेशन रोड स्थित इस प्रतिष्ठान पर किसी ने रातों रात ताला लगवा दिया, सुबह ताला खुलवाने को लेकर विपक्षी साजिद व माजिद से काफी विवाद हो गया। उन्हे जान से मारने की कोशिश भी की गई जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी से की थी।

उनका आरोप है कि शहर पुलिस उनके विपक्षियों का साथ दे रही है जो कि बलरामपुर से जिला बदर अपराधी है। उधर विपक्षी गण ने भी शहर कोतवाली पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा है। मंगलवार को जारी बयान में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच हुई फौजदारी के दृष्टिगत दोनोंपक्षों पर क्रॉस एफआईआर भी लिखाया है।

एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। बताया कि एक पक्ष द्वारा नगर पुलिस पर आरोप लगाए गए हैं लेकिन पुलिस को कब्जा परिवर्तन का अधिकार नही है। इस संदर्भ में जांच अधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

*हैदर खान ने टॉप किया अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम*

गोण्डा । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम में शहर के राजेंद्रनगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद हैदर खान ने टॉप किया है। न केवल उसके परिजन बल्कि जिलेभर के लोग इसकी प्रतिभा पर गौरवान्वित हैं।

टॉपर मोहम्मद हैदर खान के पिता मोहम्मद आजम खान ब्लॉक रूपईडीह में एडीओ आईएसबी के पद पर तैनात है अपने बेटे की इस कामयाबी पर वे फूले नही समा रहे। फातिमा स्कूल में उसके साथ पढ़ने वाले सहपाठियों समेत उसके टीचर, मित्र और रिश्तेदार घर पहुंचकर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं।

पिता आजम ने बताया कि हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद हैदर का चयन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हो गया था। यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम मे हैदर ने टॉप किया है। इस उपलब्धि पर सैयद हाशिम अली, डॉ सैयद महबूब अली ने बधाई दी।

*चिनहट इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के घर को बनाया निशाना*

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट पूर्वी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के तहत चोरों के हौसले किस तरह बुलंद हैं। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बुध विहार कॉलोनी क्षेत्र निवासी पीडब्ल्यूडी विभाग में मेट के पद पर कार्यरत कर्मचारी कुंवर बहादुर के मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखों के जेवरात उठा ले गये। पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में लगभग 1:30 बजे वह अपनी पत्नी पूनम जोकि लोहिया हॉस्पिटल में नर्स हैं। उन्हें लेने अस्पताल गए थे।

उसी समय मौका पाकर चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घर में रखी अलमारी से लाखों के कीमती सोने चांदी के जेवरात तथा ₹50000 नगद पार कर दिए और जब वह 2:30 बजे अपनी पत्नी को लोहिया अस्पताल से लेकर वापस आए तो देखा मकान का ताला टूटा हुआ था। यह देख पीड़ित के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में उन्होंने 112 नंबर डायल किया। 

बुलंद हैं चोरों के हौसले

चोरों के बुलंद हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने घर के बाहर बैठकर शराब पिया और उसके बाद में घर में रखी फ्रिज से खाने का सामान और पानी निकाल कर ले गए। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने घर के अंदर कई जगह उल्टी भी की थी, जिससे पूरा घर बदबू कर रहा था। घर से बाहर निकलते ही चोरों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

पीड़ित ने पहले 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर पीड़ित से थाने जाने को कहा। पीड़ित पीडब्ल्यूडी कर्मचारी कुंवर बहादुर ने थाना चिनहट पर लिखित तहरीर दी है। वहीं पुलिस तहरीर लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।

चोरों ने चोरी में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल और ठेलिया

पुलिस की छानबीन में सीसीटीवी फुटेज में चोर ठेलिया और मोटरसाइकिल से आते. जाते नजर आए। फिलहाल चिनहट इलाके में लगातार बिना वेरीफिकेशन के इलाकों में घूम रहे कबाड़ी और क्षेत्र में बढ़ रही कबाड़ियों की संख्या पुलिस के लिए और जनता के लिए भी चिंता का विषय है। कई बार देखा गया है कि इस तरह के काम करने वाले पहले रेकी करते हैं और फिर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम*

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। 

उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण सन्तोषजनक फीड बैक के साथ शिकायतों का निस्तारण करें।

जनता दर्शन में 03 दर्जन से अधिक जिलों के कई सैकड़ा लोगों ने अपनी समस्यायें रखी।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। 

उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, बिजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।

जनता दर्शन मे मैनपुरी, बांदा , कानपुर ,लखनऊ अलीगढ़ ,अमेठी ,जालौन, लखीमपुर ,महोबा, कासगंज ,प्रतापगढ़ ,अंबेडकरनगर ,फर्रुखाबाद, हरदोई, जौनपुर ,सीतापुर ,बदायूं, बहराइच ,औरैया, कन्नौज ,फर्रुखाबाद ,हाथरस, भदोही, गाजीपुर, बहराइच ,बदायूं ,बुलंदशहर, आजमगढ़ ,आगरा,, मिर्जापुर, चंदौली, पीलीभीत, बलिया ,बहराइच, सुल्तानपुर सहित लगभग 3 दर्जन से अधिक ज़िलों से कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत ललितपुर, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर सहित अन्य कई जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद व ,अन्य सम्बंधित उच्चाधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की।

*अज्ञात युवक का मिला शव, हत्या की आशंका*

संवाद सूत्र पड़री (मीरजापुर)। 

थाना क्षेत्र के कठनई गांव के समीप सोमवार को दोपहर 12 बजे रेलवे के अप लाइन के पटरी पर 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई राहगीरों की सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

 घटना के सम्बंध में उपनिरीक्षक त्रिवेणी राम ने बताया की मृतक काले रंग का रेडिमेड पैंट फूल बाही लाल व सफेद रंग का टीशर्ट फहना था तथा पैंट को लाल रंग कपड़े से कमर में बांधा था। शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो पाई। मृतक के पास कोई कागजात भी नही था की सम्पर्क किया जाय। शव को शिनाख्त कराने के लिए 72 घंटो के लिए मोर्चरी में रखवाया गया।

*बिजली के पोल से टकराकर बाइक चालक जीजा की मौत साला घायल*

मिर्जापुर।राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में बिजली के पोल से टकराकर बाइक चालक जीजा की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे साले को गंभीर चोट लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया एवं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उक्त थाना क्षेत्र के गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार बिंद पुत्र कामता प्रसाद बिंद अहरौरा थाना क्षेत्र के मूजडीह निवासी 22 वर्षीय अपने साले सजीवन पुत्र कुंज बिहारी को बाइक पर बैठाकर ददरा पहाड़ी से अपने घर ही आ रहा था कि गांव के पास पहुंचते ही बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे चालक सुनील की मौके पर मृत्यु हो गई और साला सजीवन गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसपर सजीवन को अस्पताल एवं सुनील को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक दो भाइयों में बड़ा था अभी 2 साल पहले उसकी शादी हुई है पत्नी को अभी कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ है पति के आकस्मिक मृत्यु पर पत्नी लक्ष्मी का एवं उनके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

*गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों को मिला गुरुजनों का आशीर्वाद*

लखनऊ। इसे शिष्यों का सौभाग्य ही कहा जायेगा की गर्मी की छुट्टी के बाद गुरुपूर्णिमा के दिन स्कूल खुले। स्कूल में गुरुजनों ने शिष्यों को टीका लगाकर आशीर्वाद दिया। बच्चो ने भी गुरुजनों का स्नेहभरा आशीर्वाद प्राप्त किया। 

 स्कूलो में दोस्तो से मिलकर बच्चे खुश दिखाई दिए। बच्चो को गिफ्ट देकर स्वागत किया गया। हालांकि बरसात के कारण बच्चो की उपस्थिति कम रही।

गोसाईगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मलौली में बच्चो की उपस्थिति 40 प्रतिशत रही। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर यादव ने बताया की विद्यालय की साफ सफाई की गई है।

 रतियामऊ विद्यालय में 34 प्रतिशत बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक जान्हवीशरण सिंह ने बताया की बरसात की वजह से बच्चे कम आए हैं। काजीखेडा में 61 में से 37 बच्चे विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक अतीश वर्मा का कहना था कि पहला दिन था और सुबह बरसात भी हुई जिससे बच्चे कम आए।

प्राथमिक स्कूल लोधपुरवा में 38 बच्चे उपस्थित थे। यहां की प्रधानाध्यापिका शिखा सचान ने बताया की स्कूल में 87 बच्चे पंजीकृत हैं। बताया की बरसात के कारण अभिभावकों ने बच्चो को नही भेजा।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर में 433 बच्चे पंजीकृत है। I इंचार्ज टीचर नीता यादव ने बताया की काफी दिन बाद स्कूल पहुंचे बच्चे दोस्तो से मिलकर बहुत खुश हुए। बच्चो को टॉफी दी गई और टीका करके स्वागत किया गया। उन्होंने बताया की विद्यालय की सफाई पहले ही करवा ली गई थी। जो बच्चे नही आए उनके अभिभावकों से संपर्क कर बच्चो को नियमित स्कूल भेजने के लिए कहा गया है। विद्यालय में शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव, मनोज, अजय, देव नारायण, उमा और कुमुद मौजूद रही।

प्राथमिक विद्यालय सलौली में भी बच्चे उत्साहित थे। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, प्रधान प्रतिनिधि मंगल, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बच्चो को टीका लगाकर पेन, पेंसिल और टॉफी देकर स्वागत किया। शिक्षक कमलेश शर्मा ने भी बच्चो का स्वागत किया।

मोहनलालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसाड़ में 65 बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक राकेश यादव और टीचर शालिनी चतुर्वेदी ने बताया की बरसात के कारण बच्चे कम आए। स्कूल में बच्चो को मिड डे मील में सब्जी और चावल दिया गया।