परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, मौके पर कही यह बात
रोहतास : मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए आज शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने जिला स्वास्थ्य समिति परिसर से सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सारथी रथ को जिले के विभिन्न प्रखंडों में घुमाया जाएगा। जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देगा।
इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी ने बताया कि सारथी रथ रवाना करने का उद्देश्य आम जनता को परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे जागरुक करना है। इसके माध्यम से लोगों को उपलब्ध सेवाओ की जानकारी दी जाएगी तथा योग्य दंपतियों के लिए सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं विकाश मित्र के साथ साथ आम जनता को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाय। क्योंकि आम जनता के जुड़ने से हीं परिवार नियोजन कार्यक्रम संभव है।
वहीं पखवारा के अवसर पर सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर एवं सेहत केंद्र (अंजबीत सिंह कॉलेज विक्रमगंज ) पर साइकिल रैली आयोजित किये जाएंगे। जबकि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला एवं समन्वय बैठक विभिन्न प्रखंड में आयोजित होंगे।
सीएस ने कहा कि 27 जून से 31 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम में परिवार नियोजन पर विशेष बल दिया जायेगा।
मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, डीपीएम अजय कुमार सिंह, अभिजीत गौरव, डीपीसी संजीव मधुकर, डीसीएम चंदा कुमारी, अमित कुमार, तारिक अनवर, हेमंत कुमार एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jul 07 2023, 19:21