*तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत, परिवार मे मचा कोहराम



रोहतास : जिले के दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी तालाब में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। 

बताया जाता है कि बितन प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार तालाब में नहाने गया था। जहां अचानक उसकी डूबने से मौत हो गई। 

जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी नवल कांत ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर के बगल में रामजानकी तालाब में नहाने के क्रम में दावथ निवासी महादलित परिवार से बितन प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार की डूबने से मौत हो गई है। 

हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से उसे तालाब से बाहर निकालकर दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई जारी रखी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, मौके पर कही यह बात

रोहतास : मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए आज शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने जिला स्वास्थ्य समिति परिसर से सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

सारथी रथ को जिले के विभिन्न प्रखंडों में घुमाया जाएगा। जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देगा। 

इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी ने बताया कि सारथी रथ रवाना करने का उद्देश्य आम जनता को परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे जागरुक करना है। इसके माध्यम से लोगों को उपलब्ध सेवाओ की जानकारी दी जाएगी तथा योग्य दंपतियों के लिए सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं विकाश मित्र के साथ साथ आम जनता को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाय। क्योंकि आम जनता के जुड़ने से हीं परिवार नियोजन कार्यक्रम संभव है। 

वहीं पखवारा के अवसर पर सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर एवं सेहत केंद्र (अंजबीत सिंह कॉलेज विक्रमगंज ) पर साइकिल रैली आयोजित किये जाएंगे। जबकि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला एवं समन्वय बैठक विभिन्न प्रखंड में आयोजित होंगे। 

सीएस ने कहा कि 27 जून से 31 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम में परिवार नियोजन पर विशेष बल दिया जायेगा। 

मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, डीपीएम अजय कुमार सिंह, अभिजीत गौरव, डीपीसी संजीव मधुकर, डीसीएम चंदा कुमारी, अमित कुमार, तारिक अनवर, हेमंत कुमार एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मंडल कारा के समीप एक सिपाही को अज्ञात लोगों ने किया लहूलुहान, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास। मंडल कारा सासाराम के समीप शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक सिपाही को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।

बताया जाता है कि मंडल कारा सासाराम में कार्यरत एक सिपाही अपने आवास के बाहर खड़ा था। तभी कुछ अज्ञात लोगों के साथ उसकी बहस शुरू हो गई। जहां नोकझोंक के दौरान हीं अज्ञात लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह पूरी तरह लहूलुहान हो गया।

हालांकि मारपीट की सूचना पाकर बचाव के लिए पहुंचे अन्य सुरक्षाकर्मियों के आने से पहले ही मारपीट कर रहे सभी लोग फरार हो चुके थे। जिसके बाद सहयोगी सिपाहियों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

पिटाई के दौरान उक्त सिपाही के सर में काफी गंभीर चोटे आई है। जिसका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मंडल कारा सासाराम में कार्यरत एक सिपाही को उनके आवास के बाहर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पीटने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अग्रतर कार्यवाही कर रही है।

अवसादग्रस्त युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम


रोहतास। जिले के अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव में शुक्रवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि पिपरी गांव निवासी सिद्धनाथ मिश्रा के पुत्र गोपाल मिश्रा पिछले कई दिनों से अवसाद में चल रहा था। जिसके बाद अचानक उसने आज गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव व आसपास के क्षेत्रों में शोक व्याप्त है। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगरेर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संदर्भ में मृतक युवक के पिता सिद्धनाथ मिश्र ने बताया कि उनका पुत्र गोपाल मिश्र गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।

जो पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में एक 30 वर्षीय युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या किया गया है। फिलहाल परिजनों की तरफ से थाने में घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर हर बिंदुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी है।

एक ही घर से रेस्क्यू कर निकाला गया 35 कोब्रा सांप, गांव सहित क्षेत्रों में चर्चा का विषय

रोहतास। जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरेड़ खुर्द गांव के एक मकान से लगभग 5 दर्जन जहरीले कोब्रा (गेहुअन) सांप पाए जाने से समूचे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसकी सूचना गृह स्वामी ने जब अपने रिश्तेदार काराकाट प्रखंड के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय को दी तब श्री पांडेय ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल को दिया। जिसके बाद एसडीएम ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए सासाराम , डिहरी -ऑन-सोन एवं बिक्रमगंज के वन विभाग एवं रेस्क्यू विभाग के टीम को सूचना दी ।

वरीय अधिकारी के सूचना पर तीनों अनुमंडल के संबंधित अधिकारी पहुंच उक्त गांव पहुंच रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया । बताते चले कि बुधवार को उक्त गृह स्वामी के घर से उक्त प्रजाति के ही 25 की संख्या में कोब्रा यानी गेहुअन सांप को निकलते हुए देखा गया तो घर के लोगों के साथ -साथ आसपास व पूरे गांव में दहशत फैल गया । घटना को सुन व देख लोगों को रात की नींद उड़ गई । लेकिन इस घटना को देख घर के लोग और ग्रामीणों ने अपना बीच बचाव करते हुए लगभग दो दर्जन सांपों को मार दिया गया ।

लेकिन यह मामला और तूल पकड़ लिया । एसडीएम के आदेशानुसार अन्य सांपों को निकालने के लिए जिले के तीनों अनुमंडल के वन विभाग के रेस्क्यू टीम को लगाया गया है । सूर्यपुरा प्रखंड के राजस्व पदाधिकारी दिव्य प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के अगरेड़ खुर्द गांव के कृपा नारायण पांडेय के दो मंजिला मकान में बुधवार को घर के परिजनों ने रह रहे घर में गेहुअन सांप के लगभग आधे दर्जन इधर-उधर देखने के बाद लोगों ने भय ब्याप्त हो गया और आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर सांप को मारा गया । जिनकी लंबाई 2 से ढाई फिट बताई जाती है ।

उसके बाद घर में सांप के और दिखाई पड़ने पर परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 2 दर्जन से अधिक सांपों को मारा गया, गृह स्वामी कृपा नारायण पांडेय ने बताया कि उक्त मकान लगभग 1955 में बनकर तैयार हुआ है , जिसमें वर्तमान में मैं अपने पूरे परिवार के साथ निवास करता हूं ।

इस दो मंजिला मकान में लगभग 8 से 10 अलग-अलग कमरा होने की बात बताई । इस बात की जानकारी मेरे परिजनों के द्वारा बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई जिनके सहयोग से जिले के डेहरी , सासाराम एवं बिक्रमगंज सहित तीनों अनुमंडल के वन विभाग के दर्जनों रेस्क्यू टीम रूपम कुमार और अमर नाथ गुप्ता के नेतृत्व में उक्त गांव में पहुंचकर गुरुवार को लगभग 35(कोब्रा) गेहूंअन सांप को जिंदा पकड़ने में कामयाबी मिली । फिर भी मूल सांप रेस्क्यू टीम के पकड़ से बाहर रहा ।

रेस्क्यू टीम का नेतृत्व कर रहे अमर नाथ गुप्ता से पूछने पर बताया कि पकड़े गए कुल सांपों में से लगभग एक दर्जन सांप जख्मी हो गए हैं , जिन का इलाज सासाराम में करने के बाद सभी को जंगल में छोड़ दिया जाएगा ।वही आगे बताया कि पकड़े गए प्रत्येक सांपों की लंबाई लगभग 2 से ढाई फीट बताया ।

वही रहने वाले मकान में एक साथ इतने अधिक मात्रा में सांप पाए जाने से लोगों में तरह-तरह से चर्चा की जा रही है । मौके पर सभी अधिकारी , गृहस्वामी कृपा नारायण पांडेय , पुत्र मनोज कुमार पांडेय , काराकाट मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

चौकीदार के संदिग्धावस्था में हुई मौत की घटना ने लिया नया मोड़, नामजद एफआईआर दर्ज

रोहतास। बिक्रमगंज के चौकीदार राधेश्याम पंडित की संदिग्धावस्था में हुई मौत की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक चौकीदार के पुत्र दीपक कुमार ने चौकीदार बिरेन्द्र सिंह उसकी पत्नी सुनीता देवी और पुत्र आकाश कुमार को आरोपित करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मृतक चौकीदार के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिए गए आवेदन में कहा है कि नाजायज संबंध के कारण उक्त तीनों ने उसके पिता को पड़ाव शहीद बाबा हाल्ट के समीप स्थित अपने घर बुलाया और उनकी हत्या कर शव को ट्रैक पर रख दिया जिससे किसी को पता नहीं चल सके। मृतक के पुत्र ने अपने आवेदन में यह भी कहा है

कि अपने पिता के साथ चौकीदार की पत्नी के नाजायज संबंध को लेकर स्थानीय थाना में और रोहतास के पुलिस अधीक्षक से भी पूर्व में लिखित व मौखिक शिकायत किया था जिससे नाराज होकर उक्त लोगों ने अपने घर बुलाकर उसके पिता की हत्या कर दिया।

बता दें कि मृतक चौकीदार के घर इस प्रेम प्रसंग की जानकारी होने व इसका विरोध होने के बाद नजदीक गांव होने के बावजूद वह थाना चौक के पास किराए के एक कमरा में रहने लगा।

रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने के बाद से ही लोग इस सवाल का जबाब तलाश रहे थे कि देर रात को रेलवे ट्रैक पर मृतक चौकीदार क्यों गया था जबकि अब उस हाल्ट पर कोई ट्रेन रुकती भी नहीं है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हो गया है। आरोपित चौकीदार और उसकी पत्नी व पुत्र अभी फरार हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

मुखिया के घर गोलीबारी, 2 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

रोहतास - जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव गांव में बुधवार की रात मुखिया हिना देवी के घर पर गोलीबारी की गई। जिसमें मुखिया पति ने नोखा थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 2 को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि में वराव गांव में उतरी बराव पंचायत की मुखिया हीना देवी के घर पर गोलीबारी की घटना की सूचना स्थानीय नोखा थाना को दी गई। रात्रि में पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और आरोपित के घर पर छापामारी भी की गई। लेकिन आरोपी भाग निकला। 

वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मुखिया के घर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया। मुखिया संघ ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। मामले में नोखा थाने में आवेदन देकर मुखिया पति संजीव प्रसाद गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिनमें उपसरपंच धर्मराज और जयप्रकाश को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। 

थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आईएमए की ओर से मंडल कारा में लगाया गया नि:शुल्क जांच शिविर

रोहतास : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले आज गुरुवार को मंडल कारा सासाराम में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसकी अध्यक्षता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ.सचिन कुमार सिंह ने की। वहीं सचिव डॉ.अमित कुमार एवं डॉ.अभिषेक बहादुर के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जॉंच को सफल बनाया गया। इस दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। 

बता दें कि इस शिविर में मंडल कारा के प्रभारी चिकित्सक डॉ.मेराज एवं जेलर संजीव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।विशेष रूप से सिविल सर्जन डॉ.के.एन तिवारी की गरिमामय उपस्थिति से जेल प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया। 

आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर सचिन कुमार ने बताया कि क़ैदियों को भी मानव सम्मत चिकित्सा सुविधा का अधिकार है एवं आईएमए की दृष्टि में पुलिस एवं अपराधी समान है। जेल प्रशासन की निगरानी में क़ैदियों को कारा परिसर के अंदर उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई। 

वहीं डॉ अमित ने बताया कि लगभग 70 क़ैदियों को स्वास्थ्य शिविर का प्रत्यक्ष लाभ मिला। जबकि अनेकों क़ैदियों को विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल में रेफर भी किया गया है। 

शिविर के दौरान चिकित्सकों के सहयोगी के रूप में योगेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, अमन कुमार एवं रोहित कुमार प्रमुख रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

रोहतास : जिले के टॉप 10 में शामिल और कई वर्षो से फरार चल रहे अपराधी सिकंदर पासवान को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार सिकंदर पासवान के उपर विभिन्न थानों में करीब 10 से अधिक मामले दर्ज है जिसमें लूट, चोरी, हत्या जैसे कई संगीन अपराधिक इतिहास रहे हैं। 

इस मामले में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि यह अपराधी रोहतास जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल था। जिसे काराकाट थाना की पुलिस ने एसटीएफ की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। हालांकि उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने में रोहतास पुलिस को 6 वर्ष लग गए। 

एसपी ने बताया कि गत 17 मार्च 2017 कि रात में बिक्रमगंज से नासरीगंज जाने के क्रम में काराकाट थाना क्षेत्र के इटवा राइस मिल के समीप एक पिकअप वैन का चक्का पंचर हो गया था। जिसे पिकअप द्वारा वाहन का चक्का बदलने लगा। इसी क्रम में सड़क किनारे झाड़ी में छिपे चार अपराधियों ने वाहन चालक को कट्टा दिखाकर उसके पास से ₹15000 नगद लूट ली। 

जिसके बाद पिकअप चालक नासरीगंज के अमियावर निवासी संदीप कुमार द्वारा काराकाट थाना में 18 मार्च 17 को इस घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

इसके बाद काराकाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। जो इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई कर रही थी। 

इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि इस घटना में संलिप्त एक अपराधी नासरीगंज पुल के समीप छुपा हुआ है। जहां से पुलिस टीम ने अंतर जिला के कुख्यात अपराधी को औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर निवासी सिकंदर पासवान को गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित कर दिए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 

एसपी ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को पकड़ने में शामिल काराकाट थाना की महिला एसआई नेहा कुमारी व थाना प्रभारी आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मीयों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कोचस- चौसा पथ हुआ जलमग्न, छोटे वाहन तथा राहगीरो को पैदल चलने में हो रही परेशानी

रोहतास - जिले के कोचस नगर पंचायत में मॉनसून की पहली बारिश ने हीं नगर की दशा पूरी तरह बिगाड़ दी है। कोचस नगर पंचायत के कोचस- बक्सर राजकीय उच्च पथ का हाल चित्र बयां कर रहा है। इस पथ ने कोचस नगर पंचायत सरकार की पोल खोल दी है।  

पथ से आने जाने वाले राहगीर तो किसी तरह इधर- उधर कुद फांद कर चले जाते हैं लेकिन इस पथ से आने- जाने वाली गाड़ियों का हाल बेहाल हो गया है। एक तरफ दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है, तो दुसरी तरफ नाली भी जाम पडा है। 

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में जल जमाव की स्थिति यही है। पुर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे, जनार्दन सिंह ,पुर्व जिला पार्षद मुन्ना पासवान, विनोद पाण्डेय, इन्द्रमणी सिंह, गौरी चौहान व शम्भू साह ने बताया कि नाली की सफाई नही होने के कारण आये दिन नगरवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जलजमाव से अगर अभी निजात नही पाया गया तो आने वाले दिनों में पथ नदी मे तब्दील हो जायेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी