Rohtas

Jul 06 2023, 20:22

चौकीदार के संदिग्धावस्था में हुई मौत की घटना ने लिया नया मोड़, नामजद एफआईआर दर्ज

रोहतास। बिक्रमगंज के चौकीदार राधेश्याम पंडित की संदिग्धावस्था में हुई मौत की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक चौकीदार के पुत्र दीपक कुमार ने चौकीदार बिरेन्द्र सिंह उसकी पत्नी सुनीता देवी और पुत्र आकाश कुमार को आरोपित करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मृतक चौकीदार के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिए गए आवेदन में कहा है कि नाजायज संबंध के कारण उक्त तीनों ने उसके पिता को पड़ाव शहीद बाबा हाल्ट के समीप स्थित अपने घर बुलाया और उनकी हत्या कर शव को ट्रैक पर रख दिया जिससे किसी को पता नहीं चल सके। मृतक के पुत्र ने अपने आवेदन में यह भी कहा है

कि अपने पिता के साथ चौकीदार की पत्नी के नाजायज संबंध को लेकर स्थानीय थाना में और रोहतास के पुलिस अधीक्षक से भी पूर्व में लिखित व मौखिक शिकायत किया था जिससे नाराज होकर उक्त लोगों ने अपने घर बुलाकर उसके पिता की हत्या कर दिया।

बता दें कि मृतक चौकीदार के घर इस प्रेम प्रसंग की जानकारी होने व इसका विरोध होने के बाद नजदीक गांव होने के बावजूद वह थाना चौक के पास किराए के एक कमरा में रहने लगा।

रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने के बाद से ही लोग इस सवाल का जबाब तलाश रहे थे कि देर रात को रेलवे ट्रैक पर मृतक चौकीदार क्यों गया था जबकि अब उस हाल्ट पर कोई ट्रेन रुकती भी नहीं है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हो गया है। आरोपित चौकीदार और उसकी पत्नी व पुत्र अभी फरार हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Rohtas

Jul 06 2023, 19:10

मुखिया के घर गोलीबारी, 2 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

रोहतास - जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव गांव में बुधवार की रात मुखिया हिना देवी के घर पर गोलीबारी की गई। जिसमें मुखिया पति ने नोखा थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 2 को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि में वराव गांव में उतरी बराव पंचायत की मुखिया हीना देवी के घर पर गोलीबारी की घटना की सूचना स्थानीय नोखा थाना को दी गई। रात्रि में पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और आरोपित के घर पर छापामारी भी की गई। लेकिन आरोपी भाग निकला। 

वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मुखिया के घर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया। मुखिया संघ ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। मामले में नोखा थाने में आवेदन देकर मुखिया पति संजीव प्रसाद गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिनमें उपसरपंच धर्मराज और जयप्रकाश को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। 

थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 06 2023, 18:43

आईएमए की ओर से मंडल कारा में लगाया गया नि:शुल्क जांच शिविर

रोहतास : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले आज गुरुवार को मंडल कारा सासाराम में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसकी अध्यक्षता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ.सचिन कुमार सिंह ने की। वहीं सचिव डॉ.अमित कुमार एवं डॉ.अभिषेक बहादुर के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जॉंच को सफल बनाया गया। इस दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। 

बता दें कि इस शिविर में मंडल कारा के प्रभारी चिकित्सक डॉ.मेराज एवं जेलर संजीव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।विशेष रूप से सिविल सर्जन डॉ.के.एन तिवारी की गरिमामय उपस्थिति से जेल प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया। 

आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर सचिन कुमार ने बताया कि क़ैदियों को भी मानव सम्मत चिकित्सा सुविधा का अधिकार है एवं आईएमए की दृष्टि में पुलिस एवं अपराधी समान है। जेल प्रशासन की निगरानी में क़ैदियों को कारा परिसर के अंदर उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई। 

वहीं डॉ अमित ने बताया कि लगभग 70 क़ैदियों को स्वास्थ्य शिविर का प्रत्यक्ष लाभ मिला। जबकि अनेकों क़ैदियों को विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल में रेफर भी किया गया है। 

शिविर के दौरान चिकित्सकों के सहयोगी के रूप में योगेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, अमन कुमार एवं रोहित कुमार प्रमुख रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 06 2023, 18:41

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

रोहतास : जिले के टॉप 10 में शामिल और कई वर्षो से फरार चल रहे अपराधी सिकंदर पासवान को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार सिकंदर पासवान के उपर विभिन्न थानों में करीब 10 से अधिक मामले दर्ज है जिसमें लूट, चोरी, हत्या जैसे कई संगीन अपराधिक इतिहास रहे हैं। 

इस मामले में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि यह अपराधी रोहतास जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल था। जिसे काराकाट थाना की पुलिस ने एसटीएफ की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। हालांकि उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने में रोहतास पुलिस को 6 वर्ष लग गए। 

एसपी ने बताया कि गत 17 मार्च 2017 कि रात में बिक्रमगंज से नासरीगंज जाने के क्रम में काराकाट थाना क्षेत्र के इटवा राइस मिल के समीप एक पिकअप वैन का चक्का पंचर हो गया था। जिसे पिकअप द्वारा वाहन का चक्का बदलने लगा। इसी क्रम में सड़क किनारे झाड़ी में छिपे चार अपराधियों ने वाहन चालक को कट्टा दिखाकर उसके पास से ₹15000 नगद लूट ली। 

जिसके बाद पिकअप चालक नासरीगंज के अमियावर निवासी संदीप कुमार द्वारा काराकाट थाना में 18 मार्च 17 को इस घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

इसके बाद काराकाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। जो इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई कर रही थी। 

इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि इस घटना में संलिप्त एक अपराधी नासरीगंज पुल के समीप छुपा हुआ है। जहां से पुलिस टीम ने अंतर जिला के कुख्यात अपराधी को औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर निवासी सिकंदर पासवान को गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित कर दिए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 

एसपी ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को पकड़ने में शामिल काराकाट थाना की महिला एसआई नेहा कुमारी व थाना प्रभारी आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मीयों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 05 2023, 19:28

कोचस- चौसा पथ हुआ जलमग्न, छोटे वाहन तथा राहगीरो को पैदल चलने में हो रही परेशानी

रोहतास - जिले के कोचस नगर पंचायत में मॉनसून की पहली बारिश ने हीं नगर की दशा पूरी तरह बिगाड़ दी है। कोचस नगर पंचायत के कोचस- बक्सर राजकीय उच्च पथ का हाल चित्र बयां कर रहा है। इस पथ ने कोचस नगर पंचायत सरकार की पोल खोल दी है।  

पथ से आने जाने वाले राहगीर तो किसी तरह इधर- उधर कुद फांद कर चले जाते हैं लेकिन इस पथ से आने- जाने वाली गाड़ियों का हाल बेहाल हो गया है। एक तरफ दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है, तो दुसरी तरफ नाली भी जाम पडा है। 

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में जल जमाव की स्थिति यही है। पुर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे, जनार्दन सिंह ,पुर्व जिला पार्षद मुन्ना पासवान, विनोद पाण्डेय, इन्द्रमणी सिंह, गौरी चौहान व शम्भू साह ने बताया कि नाली की सफाई नही होने के कारण आये दिन नगरवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जलजमाव से अगर अभी निजात नही पाया गया तो आने वाले दिनों में पथ नदी मे तब्दील हो जायेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 05 2023, 17:33

एसएसीयू में बेहतर सेवा को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया समानित,डॉ श्रीभगवान ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होती हैं नर्सेंज

रोहतास : सासाराम सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चाइल्ड लाइन एवं सुराज संस्था के द्वारा उनके बेहतर कार्य और नवजात शिशुओं के लिए समर्पण की भावना को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्री भगवान सिंह ने सभी नर्सिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों की तो अहम भूमिका होती ही हैं लेकिन नर्स की भी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। नर्सेज स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती है। 

डॉ श्री भगवान ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवा दिनों दिन बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का एसएनसीयू बेहतर कार्य कर रहा है। यहां पर सरकारी अस्पताल ही नहीं बल्कि निजी अस्पताल के बच्चे भी भर्ती हो रहे हैं और उनका बेहतर इलाज हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि एसएनसीयू के डॉ एवं स्वास्थ्य कर्मी लगातार चौबीसों घण्टे बच्चों की बेहतर देखभाल में लगे रहते हैं। श्री भगवान ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में प्रसव के बेहतर इंतजाम है और हर प्रखंड में प्रसव करवाया जा रहा है।

अज्ञात बच्चों के देख रेख में एसएसीयू की अहम भूमिका

चाइल्ड हेल्पलाइन के निदेशक एवं सूराज संस्था के संस्थापक डॉक्टर रवींद्रनाथ ठाकुर ने कहा कि सदर अस्पताल का एसएनसीयू अस्पताल में जन्म लिए नवजात की देखभाल तो करता ही है इसके साथ ही साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मिले लावारिस नवजात शिशुओं को भी देखभाल करने में एसएनसीयू अहम भूमिका निभा रहा है। 

उन्होंने कहा कि एसएसीयू के सभी स्वास्थ्य कर्मी ऐसे बच्चों की देखभाल बिना स्वार्थ का करती है और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने कहा कि हर महीने जिले के किसी न किसी प्रखंड से लावारिस नवजात शिशु मिल ही जाते हैं जिनका रेस्क्यू करके सदर अस्पताल के एसएसीयू में भर्ती कराया जाता है और वहां पर इलाज के बाद उन्हें उचित स्थान पर भेज दिया जाता है। 

डॉ ठाकुर ने कहा कि नवजात शिशुओं की देखभाल करने में एसएनसीयू की नर्सेज जो योगदान देती है वह सराहनीय है और ऐसे कार्यों के लिए उन्हें हमेशा सम्मानित करते रहना चाहिए ताकि इनका मनोबल बढ़ता रहे।

सम्मान पाकर उत्साहित हुई नर्सेज

एसएनसीयू में कार्यरत नर्सेज सम्मानित होकर काफी उत्साहित हुई। इनलोगों ने कहा कि उनके द्वारा किये गए कार्यों की जब सराहना होती है तो काफी खुशी मिलती है। उनलोगों ने कहा कि एसएनसीयू में जो भी बच्चे आते है वो सभी हमलोगों के लिए एक समान होते है। 

सम्मानित होने वालों में एसएनसीयू के नोडल ऑफिसर डॉ विकेक कुमार प्रभात, एसएनसीयू इंचार्ज कमला कुमारी, कंचन कुमारी, अमना खातून, सुषमा कुमारी , मीना टोप्पो, कुमारी सरिता वर्मा, रेखा कुमारी, पारुल देवी, लीलावती कुमारी, कुमारी विदुषी लता, वंदना कुमारी, डाटा ऑपरेटर रागिनी कुमारी, लैब टेक्निशन मिथलेश कुमार शामिल थें। 

मौके पर होस्पिटल मैनेजर अजय कुमार, अकॉउंटेन्ट दीपक कुमार, चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर आरिफ इस्लाम, टीम मेंबर विकास कुमार सिंह के अलावा सुराज संस्था के अरुण कुमार तिवारी, अजय कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 04 2023, 19:08

सांप के काटने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मातम

रोहतास : जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदाबाद गांव में मंगलवार को सांप काटने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक का नाम अंश कुमार था, जो मुन्ना साह का पुत्र बताया जाता है।

बताया जाता है कि बच्चा घर के पास हीं खेल रहा था, उसी दौरान बरसात के कारण एक विषैला सर्प निकला और उसे डस लिया। जिसके बाद बच्चा मूर्छित हो गया।

लोगों ने बच्चे को स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद सदर अस्पताल लाए। जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 04 2023, 18:49

पैक्स अध्यक्ष की हृदय गति रुकने से मौत, परिवार में शोक

रोहतास : जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरवर पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष महावीर सिंह की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई है। मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। वहीं स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का उनके पैतृक निवास स्थल पर जमावड़ा लगा है।

बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष महावीर सिंह खाना खाकर रात्रि में विश्राम कर रहे थे। तभी अचानक उनकी हृदय गति रुक गई और उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी तब हुई जब उनके पुत्र सुबह में अपने पिता को जगाने के लिए बेड रूम में गए। उन्होंने देखा कि उनके पिता का शरीर शांत पड़ा हुआ है। इसके बाद उनकी पत्नी ने जब उन्हें देखा तो जोर-जोर से रोने लगी।

रोने की आवाज सुन आसपास के लोग भी फौरन पैक्स अध्यक्ष के घर पहुंचे तथा इलाज के लिए अध्यक्ष को आनन फानन मे कोचस पीएससी ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद उनके घर तथा नरवर पंचायत के ग्रामीणों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है। लोग उनके घर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों मे पूर्व जिला परिषद मुन्ना पासवान, सोनू शर्मा, बिट्टू सिंह, रविंद्र पाठक, शिक्षक विजय कुमार पिंटू यादव, सहित अन्य समर्थक शामिल हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 04 2023, 17:00

9 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने सीएस कार्यालय का किया घेराव


रोहतास : आशा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले मंगलवार को अपने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्च करते हुए सीएस कार्यालय का घेराव किया।

इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया तथा प्रदर्शन में शामिल आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी 9 सूत्री मांगे पूरा नहीं करती है तो इसी माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन कार्यालय के घेराव से पहले सासाराम जीटी रोड पर सड़क मार्च भी किया तथा अपनी मांगों के समर्थन में खूब नारे लगाए।

आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से आशा को सरकारी सेवक घोषित करने, 10 हज़ार मासिक मानदेय भुगतान करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, पूर्व में हड़ताल के दौरान आशा पर हुए मुकदमे वापस लेने, बीसीएम के पद पर पदोन्नति करने, केंद्र व राज्य द्वारा घोषित राशि के साथ बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने, भुगतान के एवज में पदाधिकारियों द्वारा कमीशन खोरी को बंद करने एवं न्यूनतम मजदूरी एक्ट को पुनः बहाल करने की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान विद्यावति पांडे, लालती कुंवर, शंभू पांडे, रितु देवी, इंदु देवी, देवंती कुंवर, निर्मला देवी, सुशीला देवी, रीना देवी, प्रभावती देवी, कांति देवी, सविता देवी, प्रेमा देवी, उषा कुमारी, प्रमिला देवी, गिरिजा देवी, गीता देवी, तेतरी देवी, जीरमनी देवी, रेखा देवी सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 04 2023, 16:21

महिला आरक्षित सीटों का अन्य यात्री न करें उपयोग- आरपीएफ निरीक्षक

रोहतास : आरपीएफ सासाराम पोस्ट की टीम ने मंगलवार को रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान खासतौर से महिला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 'यात्रियों की सेवा मुस्कान के साथ' वाले स्लोगन के साथ महिला यात्रियों को जागरूक किया गया।

स्टेशन परिसर एवं प्लेटफॉर्म आदि जगहों पर आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए आरक्षित जगहों को महिलाओं के अलावा किसी अन्य यात्री द्वारा उपयोग नहीं किया जाए।महिलाओं के लिये आरक्षित जगहों का पुरुषों के द्वारा प्रयोग किये जाने पर रेल अधिनियम के तहत दंडित किये जाने का प्रावधान है। साथ हीं महिला यात्रियों को उनके अधिकारों व रेलवे में मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

जागरूकता कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल सासाराम महिला यात्रियों की सेवा व सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है। किसी भी कीमत पर महिला यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में श्रावण मास का आरंभ हो चुका है। जिसको लेकर गुप्ता धाम में जलाभिषेक के लिए बाहर से भी लगातार श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में अन्य यात्रियों को भी महिला यात्रियों को प्राथमिकता देनी चाहिए तथा आपसी सहयोग की भावना के साथ रेल प्रशासन का सहयोग करें।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक आर के राय, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र चौधरी, दिनेश्वर राम, आरक्षी सुनील गुप्ता, बिमलेश भारती आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी