पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
रोहतास : जिले के टॉप 10 में शामिल और कई वर्षो से फरार चल रहे अपराधी सिकंदर पासवान को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार सिकंदर पासवान के उपर विभिन्न थानों में करीब 10 से अधिक मामले दर्ज है जिसमें लूट, चोरी, हत्या जैसे कई संगीन अपराधिक इतिहास रहे हैं।
इस मामले में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि यह अपराधी रोहतास जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल था। जिसे काराकाट थाना की पुलिस ने एसटीएफ की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। हालांकि उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने में रोहतास पुलिस को 6 वर्ष लग गए।
एसपी ने बताया कि गत 17 मार्च 2017 कि रात में बिक्रमगंज से नासरीगंज जाने के क्रम में काराकाट थाना क्षेत्र के इटवा राइस मिल के समीप एक पिकअप वैन का चक्का पंचर हो गया था। जिसे पिकअप द्वारा वाहन का चक्का बदलने लगा। इसी क्रम में सड़क किनारे झाड़ी में छिपे चार अपराधियों ने वाहन चालक को कट्टा दिखाकर उसके पास से ₹15000 नगद लूट ली।
जिसके बाद पिकअप चालक नासरीगंज के अमियावर निवासी संदीप कुमार द्वारा काराकाट थाना में 18 मार्च 17 को इस घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसके बाद काराकाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। जो इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि इस घटना में संलिप्त एक अपराधी नासरीगंज पुल के समीप छुपा हुआ है। जहां से पुलिस टीम ने अंतर जिला के कुख्यात अपराधी को औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर निवासी सिकंदर पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित कर दिए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
एसपी ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को पकड़ने में शामिल काराकाट थाना की महिला एसआई नेहा कुमारी व थाना प्रभारी आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मीयों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
रोहतास से दिवाकर तिवारी










Jul 06 2023, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k