औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक जनता दल के पार्टी का हुआ विस्तार:13 उपाध्यक्ष तो 18 बने जिला सचिव, अमर उजाला को बनाया गया मीडिया प्रभारी

राष्ट्रीय लोक जनता दल के पार्टी का विस्तार किया गया। पार्टी के 13 सदस्यों को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि 18 सदस्यों को जिला सचिव बनाया गया है। वहीं विजय सिंह सोनी को जिला कमेटी का प्रवक्ता, गोपिचंद कुशवाहा को कोषाध्यक्ष और अमर उजाला को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ-साथ 9 सदस्यों को जिला कार्यसमिति में शामिल किया गया है।

जिलाध्यक्ष अशोक मेहता ने दी जानकारी

एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिलाध्यक्ष अशोक मेहता ने दिया। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिस पार्टी से भी गठबंधन होगी। उसे बिहार के सभी 40 सीटों पर मजबूती के साथ समर्थन किया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे काराकाट लोकसभा से चुनाव लड़ें। चुनाव से पहले पार्टी को जिले में मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। हम बूथ स्तर तक जिले के जनता से मिलेंगे और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ मेहता, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार, संजय सिंह, नीतीश कुमार, पप्पू पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष बने रंजीत कुमार

प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष की नियुक्त कर दी गई है। वरिष्ठ शर्मा को गोह, श्रीकांत कुमार को हसपुरा, रंजीत कुमार को दाउदनगर, महामाया ठाकुर को ओबरा, जितेन्द्र मेहता को बारूण, पप्पू पांडेय को नवीनगर, सुरेन्द्र मेहता को कुटुम्बा, चंदन कुमार कुशवाहा को मदनपुर, विंदा पासवान को देव, फारूख अहमद नेजामी को सदर व विद्या भूषण वर्मा को रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं विध्यांचल सोनी को नवीनगर नगर अध्यक्ष, पप्पू सिंह को औरंगाबाद नगर अध्यक्ष व राजेन्द्र प्रसाद सिंह को दाउदनगर नगर अध्यक्ष बनाया गया है।

इलेक्ट्रानिक साक्ष्य विधि पर पैनल अधिवक्ताओ को दिया गया प्रशिक्षण

औरंगाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रणव शंकर द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में आज प्राधिकार से जुड़े पैनल अधिवक्ताओं के साथ एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। 

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्राधिकार से जुड़े सभी पैनल अधिवक्ताओं को इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के प्रति जानकारी उपलब्ध कराना था। 

प्रशिक्षण सत्र में सचिव ने बताया कि आमतौर पर लोग दस्तावेजों को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना जानते हैं लेकिन जब इलेक्ट्रानिक माध्यमों का चलन हुआ और उसके तहत कार्य होने लगे तो यह आवश्यक हो गया कि उसके लिए कानून बनें इसी उद्देश्य से सन् 2000 में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की शुरूआत की गयी एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम में कुछ बदलाव कर उससे जुड़े कानूनों को जोड़ा गया। 

सचिव ने भारतीय साक्ष्य अधिनियम के विभिन्न धाराओं यथा 65ए 65ब जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों को पैनल अधिवक्ताओं को बताया। इसके साथ-साथ उससे जुड़े विभिन्न न्याय निर्णयों के सम्बन्ध में भी अधिवक्ताओं को जानकारी उपलब्ध कराया गया। 

उनके द्वारा बताया कि आम जीवन में मोबाईल, विडियो, फोटोग्राफ्, पेन ड्राईव, सीडी, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि तथा बिहार में मद्य निषेद्य के तहत होने वाले विभिन्न जांचो को न्यायालय में प्रस्तुतीकरण स्वीकृति तथा प्रमाणीकरण के विभिन्न पहलुओं एवं तरीको को प्राधिकार से जुड़े सभी पैनल अधिवक्ताओं को जानकारी दी गयी ताकि प्राधिकार के तहत दिये जाने वाले कानूनी सहायता के अन्तर्गत किये जाने वाले वादों में बचाव में हमारा पैनल अधिवक्ता बेहतर एवं तकनीक से जुड़े साक्ष्य का भी बेहतर एवं सशक्त बचाव कर बंदियों एवं अन्य को उनके वाद से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने एवं न्याय दिलाने में किसी भी मायनें में प्रभावकारी और प्रतिस्पर्धी साबित हो सके। 

प्रशिक्षण सत्र के दौरान कई पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा उक्त विषय पर उठाये गये प्रश्नों का समाधान किया गया। प्रशिक्षण सत्र के बाद पैनल अधिवक्ताओं ने कहा कि जिस तरह की जानकारी आज उपलब्ध करायी गयी है वह भविष्य में वादों के बचाव पक्ष के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और आम जीवन में जिस तरह के वाद आज के दौर मे आ रहे हैं और तकनीक और विडियो फोटोग्राफ्स से जुड़े मामलें बढ़ रहे हैं, उसमें आज का प्रशिक्षण सत्र के उपरान्त जानकारी के आधार पर कई वाद में सशक्त बचाव करते हुए उसका लाभ पहुचाया जा सकता है। 

कई मामले में यह देखा गया है कि अभियोजन पक्ष बहुत सारी ऐसी गलतियां करती है जिसका फायदा आज के प्रशिक्षण सत्र के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने कानूनी सहायता के अन्तर्गत लेने वाले लोगो को प्राधिकार से प्राप्त बचाव अधिवक्ताओ से मिलेगा।

औरंगाबाद सेधीरेन्द्र

कांवरियों के लिए शुरू हुआ नीलकंठ महादेव सेवा शिविर,मधुकरपुर में 2 महीने तक उपलब्ध कराई जाएगी नि:शुल्क सुविधाएं

औरंगाबाद : सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों के लिए नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद के द्वारा निशुल्क सेवा शिविर की शुरुआत 4 जुलाई से कर दी गई है। 

यह सेवा शिविर बांका जिले के मधुकरपुर कांवरिया पथ में लगाया गया है जो पूरे 2 महीने तक चलेगा। यहां कांवरियों को हर तरह की सुविधाएं निशुल्क रूप से मुहैया कराई जाएंगी। 

सेवा शिविर का उद्घाटन समिति के संस्थापक सह संरक्षक लखन प्रसाद गुप्ता ने फीता काटकर किया। 

उन्होंने कहा कि इस शिविर का संचालन सभी लोगों के सहयोग से किया जाता है और समिति के सभी सदस्य इसके लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। इस वर्ष समिति द्वारा तीसरी बार निशुल्क सेवा शिविर लगाया जा रहा है। 

समिति के नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने कहा कि जुलाई और अगस्त महीने तक सेवा शिविर बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को समर्पित कर दिया गया है। यहां उन्हें निशुल्क रूप से शुद्ध पानी, चाय, नाश्ता, खाना, भक्ति जागरण, दर्द निवारक दवा, इलाज, शौचालय आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। 

वहीं बाबा धाम जाने में सुविधा के लिए समिति द्वारा सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक साइन बोर्ड लगाकर दूरी दर्शाया गया है। इससे कांवरियों को यह पता चलता रहेगा कि उन्होंने अभी तक कितनी दूरी तय की है और कितनी बाकी है। इस शिविर के माध्यम से औरंगाबाद जिले का भी नाम रोशन करने का प्रयास जारी है। 

इस मौके पर पुजारी मनीष पांडेय, संजय कुमार, राजेश चौधरी, जयराम केशरी, डॉ प्रदीप, जितेन्द्र उर्फ बाबू, मधुप गुप्ता, पवन सोनी, अनुज गुप्ता, सूरज कुमार आदि मौजूद थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जिला परिषद के हेड क्लर्क ने खाया जहर, हालत गंभीर

औरंगाबाद : जिला परिषद के हेड क्लर्क ने जहर खा लिया। जिसके कारण हेड क्लर्क की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है। हेड क्लर्क महेश दास नगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर के रहने वाले हैं।

घटना के बाद एक महिला द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन गया मगध मेडिकल कॉलेज लेकर रवाना हो गए।

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे हेड क्लर्क द्वारा बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की रहने वाली एक महिला प्रभा देवी को उसने जमीन के लिए दस लाख रुपये दिया था, लेकिन अब तक जमीन नहीं लिखा गया और न ही पैसा वापस किया जा रहा है।

मंगलवार को उसके घर पैसा मांगने के लिए गया था। जहां उसने जिस कागज पर पैसा लेन-देन का जिक्र था। 

सदर अस्पताल के ओटी ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बताया गया कि एक महिला यहां पहुंचाकर वापस भाग गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

उतर कोयल औरंगाबाद बढ़ाया गया भीम बराज से नहर का वाटर ड्राइंग डिस्चार्ज, छोड़ा गया 1040 क्यूसेक पानी

औरंगाबाद : झारखंड के भीम बराज से संचालित होने वाली उत्तर कोयल नहर का वाटर ड्राइंग डिस्चार्ज बढ़ाकर मंगलवार की सुबह 8:00 बजे 1040 क्यूसेक कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बराज में पानी भरा हुआ है। बुधवार की सुबह वाटर लेबल रिचार्ज के लिए उत्तर कोयल मुख्य नहर में और पानी बढ़ा दिया जायेगा।विदित हो कि टेस्टिंग के लिए नहर में 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। संवाद लिखे जाने तक मेन कैनाल के महुआ धाम स्थित आरडी 157 तक नहर के बेड में पानी पहुंच गया है। नहर में पानी आने के साथ मूसलाधार बारिश होने व मौसम अनुकूल रहने से खुशनुमा वातावरण बना हुआ है।

इधर कृषक कृषि कार्य में जुट गयें हैं।जिन किसानों ने अभी तक बिचड़ा नहीं गिराया है,वे नर्सरी लगा रहे हैं।वहीं जिनका बिचड़ा बड़ा हो गया है,वे धान की रोपाई करने के लिए खेतों की जुताई कर रहे हैं।इधर एक जुलाई से लेकर लेकर चार जुलाई तक जिले में 104.8 एमएम वास्तविक बारिश रिकार्ड की गई है।

जिला सांख्यिकी विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार एक जुलाई को 57.6एम दो जुलाई को 36.4एमएम तथा तीन जुलाई को 10.8 एमएम बारिश हुई है।मंगलवार को दोपहर के बाद पूरे जिले अच्छी बारिश हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्

दाउदनगर - बारुण दाउदनगर बिजली लाइन फॉल्ट ठीक करते समय ठनका गिरने से बिजली कर्मी ( मानव बल ) विनय प्रजापति घायल।

बताया जा रहा है कि आज लगभग एक बजे बारुण दाउदनगर 33 हजार लाइन में खराबी आ गई। जिसे ठीक करने विनय कुमार अपने अन्य सहयोगी कर्मियों के साथ गए थे और वे पोल पर चढ़ कर बना रहे थे उसी ठनका गिरा जिससे वे झुलस गए। अरविंद हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज । खतरे से हैं बाहर।

उस क्षेत्र में ठनका गिरने से अन्य चार नागरिक का घायल होने की सूचना।

पिछले कुछ घँटों से दाउदनगर , औरंगाबाद और दाउदनगर बारुण दोनों जगहों से आने वाली 33 हजार लाइन फॉल्ट की वजह से बंद है।

एनटीपीसी के बीआरबीसीएल मेन गेट पर विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले एक विशाल आमसभा का आयोजन


एनटीपीसी के बीआरबीसीएल मेन गेट पर विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए।किसानों ने सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया।सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को ₹172 करोड़ रुपए की भुगतान राशि की शुरुआत हुई है यह राशि किसानों को वार्षिकी के रूप में दिया जा रहा है।

सांसद के प्रयास से इसकी समझौता दिनांक 12/5/2018 को औरंगाबाद डीएम के अध्यक्षता में बीआरबीसीएल एनटीपीसी प्रबंधन एवं विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर के साथ हुआ था जिसमे विभिन्न तरह की सभी मुद्दों पर किसानों के द्वारा किए गए मांगो पर विस्तृत रूप से सांसद के नेतृत्व में चर्चा हुआ था जिसका लाभ किसानों को मिलना शुरू हो गया है साथ ही सांसद ने 750 दिनों का मजदूरों के लिस्ट का सत्यापन एवं समुदायिक विकास के अंतर्गत सड़क स्वास्थ्य पेयजल इत्यादि का सुविधा विस्थापित किसानों को दिलाने का आश्वासन दिया।

इस सभा में भाजपा नेता सह कुटुम्बा विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह,ग्राम पंचायत मझियांवा पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश सिंह,केरका पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह,समिति के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र कुमार सिंह,समिति के सचिव मुन्ना सिंह,महासचिव राजेश्वर सिंह,उपाध्यक्ष कृष्णा चौहान कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह,सक्रिय सदस्य विनोद पटेल,बजरंगी चौधरी,राजाराम मेहता हीरा सिंह निखिल सिंह भरत तिवारी राम सुंदर सिंह संतोष सिंह,अशोक सिंह,हरि पासवान,अमर शर्मा और अन्य लोग उपस्थित हुए।

कृषि विज्ञान केन्द्र ने 5 जुलाई तक बारिश के साथ वज्रपात का जारी किया येलो अलर्ट

औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से जिले में 5 जुलाई 2023 तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 5, 6, 7, 8 & 9 जून 2023 को अधिकतम तापमान 35, 36, 35, 35, & 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24, 26, 27, 26 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। जबकि 6 जुलाई से आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा हल्के बारिश की संभावना है।

किसान भाइयों को सलाह देते हुए कहा गया है कि कृपया बारिश में खुद एवम अपने पशुओं को भीगने न दे। जिन किसान भाइयों ने मूँग का फसल लगाए है वे तैयार फलियों की तुड़ाई करके फसलों को खेत मे ही जुताई करके दबा दे।

मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें। फसलो एवं सब्जियों में सिंचाई के लिए इंतजार करने की सलाह दी जा रही है। धान के बिचड़ा में जलजमाव होने पर पानी को बाहर निकाल देl मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: सचिन को उसके दोस्त पवन ने ही चलती ट्रेन के आगे धकेला, ट्रेन से कटकर हुई मौत

औरंगाबाद: सचिन को उसके दोस्त पवन ने ही चलती ट्रेन के आगे धकेल दिया जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी। यह आरोप एक पिता ने बेटे की मौत के बाद लगाया हैं। घटना पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत डिहरी-गया रेलखंड पर औरंगाबाद जिले में अवस्थित देवरियां कुरम्हा हॉल्ट के पास की है। मृतक सचिन कुमार(18) औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में शहर के वार्ड-16 न्यू काजी मुहल्ला निवासी जेवर व्यवसायी दिलीप सोनी का पुत्र था। मामले में टाउन पुलिस ने मृतक के दोस्त पिपरडीह गांव निवासी पवन को हिरासत में लिया है। पुलिस मृतक के दोस्त से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए पवन ने बताया कि वह अपने दोस्त सचिन के साथ किसी काम से वाराणसी गया था। वहां से दोनों दोस्त रात में ट्रेन से अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के लिए चले। थके होने के कारण एएन रोड स्टेशन पर उतरने के लिए उनकी नींद नही खुली। जब नींद खुली तो वें फेसर स्टेशन पहुंचने वाले थे। लिहाजा ट्रेन रूकते ही दोनो फेसर स्टेशन पर मंगलवार को अहले सुबह उतर गए। सुबह-सुबह फेसर से औरंगाबाद के लिए कोई वाहन नही मिलने के कारण वें पैदल ही रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के लिए चल पड़े।

दोनों आपस में बात करते हुए अपनी धुन में रेल ट्रैक पर चले जा रहे थे। इसी दौरान धुन में रहने के कारण देवरिया कुरम्हा हॉल्ट के पास ट्रैक पर आ रहे ट्रेन को दोनों नही देख सके और अचानक से ट्रेन उनके सामने आ गया जिससे सचिन ट्रेन के चपेट में आ गया। वही उसके पीठ पर कुछ दूरी पर होने के कारण उसे बचने के लिए ट्रैक के किनारे कूद जाने का मौका मिल गया, जिससे उसकी जान बच गई। रेल ट्रैक के खड्ड में गिरने से उसे मामूली चोटे आई है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दुर्घटना की उससे जानकारी लेने के बाद उसी से दोनों के परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हे इसकी सूचना दी। साथ ही स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना फेसर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने शव को कब्जें में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंची। इधर सूचना मिलने के बाद सचिन के परिजन दौड़ते-हांफते सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही सचिन के पिता दिलीप सोनी ने बेटे के दोस्त पवन पर आरोप लगाया कि उसी ने सचिन को ट्रेन के आगे धक्का दिया है, जिससे उसकी मौत हुई है। यह हादसा नही बल्कि हत्या का मामला है। पिता ने कहा कि पवन असामाजिक और आपराधिक प्रवृति का है। पवन ने ही सचिन के पास के रूपयें छीनकर उसे ट्रेन के आगे धकेल दिया है, जिससे सचिन की मौत हुई है।

पवन को खरोंच तक नहीं आना इस बात की चुगली कर रहा है कि सबकुछ पवन का ही किया धरा है। अगर दोनों ही ट्रेन के चपेट मे आते तो पवन कम से कम घायल जरूर होता। सचिन के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हे पूरा विश्वास और यकीन है कि पवन के साथ आपराधिक प्रवृति के कुछ और युवक साथ रहे होंगे, जो घटना के बाद फरार हो गए है। पिता के आरोप के बाद पुलिस ने पवन को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है। इधर पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों में हाहाकार मचा है। उनका रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हादसा और हत्या दोनों ही एंगल से जांच की जा रही है।

ट्रेन से कटकर जेवर व्यवसाई के पुत्र की मौत, पिता ने दोस्त सहित तीन लोगों पर लगाया ट्रेन के सामने फेकने का आरोप

औरंगाबाद : जिल के गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के देवरिया कुरहमा राम नरेश हॉल्ट के समीप आज मंगलवार की सुबह तीन बजे ट्रेन से कटकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान न्यू काजी मुहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसाई दिलीप कुमार के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र सचिन अपने दोस्त पिपरडीह निवासी पवन कुमार के साथ बनारस आभूषण से संबंधित सामग्री लाने के लिए गया था। रात 11 बजे उसने वीडियो कॉलिंग करके अपने आने की सूचना दी। लेकिन सवा तीन बजे सूचना मिली कि मेरे पुत्र की मौत गया–पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के राम नरेश देवरिया कुरहमा राम नरेश हॉल्ट के समीप ट्रेन से कटकर हो गई। सूचना पर जब पहुंचा तो पुत्र की क्षत विक्षत लाश पटरी पर पड़ी हुई है और उसके साथ गए पवन को ग्रामीणों ने पकड़ रखा है। जिसके पास से मेरे पुत्र द्वारा ले जाए गए पैसे बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें आशंका है कि पवन ने ही पैसे की लालच में सचिन ने ही उनके पुत्र को चलती ट्रेन के सामने धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हत्या में पवन के साथ तीन और लोग थे जो घटना के बाद से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पवन से पूछताछ की और हिरासत में लेकर थाने ले गई। 

इधर इस मामले में पकड़ा गया पवन ने बताया कि वह और सचिन दोस्त है और दोनो सोमवार के पूर्वाहन बनारस के लिए गए थे। वापसी के क्रम में उन्हे अनुग्रह नारायण रोड उतरना था लेकिन पता नहीं चलने के कारण फेसर स्टेशन पर उतरे। फेसर से पटरी होते हुए वे अनुग्रह नारायण रोड आ रहे थे। इसी दौरान देवरिया कुरहमा राम नरेश हॉल्ट के समीप सचिन ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए पवन से मामले की सच्चाई पता लगाने का प्रयास कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र