*चिनहट इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के घर को बनाया निशाना*

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट पूर्वी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के तहत चोरों के हौसले किस तरह बुलंद हैं। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बुध विहार कॉलोनी क्षेत्र निवासी पीडब्ल्यूडी विभाग में मेट के पद पर कार्यरत कर्मचारी कुंवर बहादुर के मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखों के जेवरात उठा ले गये। पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में लगभग 1:30 बजे वह अपनी पत्नी पूनम जोकि लोहिया हॉस्पिटल में नर्स हैं। उन्हें लेने अस्पताल गए थे।

उसी समय मौका पाकर चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घर में रखी अलमारी से लाखों के कीमती सोने चांदी के जेवरात तथा ₹50000 नगद पार कर दिए और जब वह 2:30 बजे अपनी पत्नी को लोहिया अस्पताल से लेकर वापस आए तो देखा मकान का ताला टूटा हुआ था। यह देख पीड़ित के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में उन्होंने 112 नंबर डायल किया। 

बुलंद हैं चोरों के हौसले

चोरों के बुलंद हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने घर के बाहर बैठकर शराब पिया और उसके बाद में घर में रखी फ्रिज से खाने का सामान और पानी निकाल कर ले गए। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने घर के अंदर कई जगह उल्टी भी की थी, जिससे पूरा घर बदबू कर रहा था। घर से बाहर निकलते ही चोरों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

पीड़ित ने पहले 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर पीड़ित से थाने जाने को कहा। पीड़ित पीडब्ल्यूडी कर्मचारी कुंवर बहादुर ने थाना चिनहट पर लिखित तहरीर दी है। वहीं पुलिस तहरीर लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।

चोरों ने चोरी में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल और ठेलिया

पुलिस की छानबीन में सीसीटीवी फुटेज में चोर ठेलिया और मोटरसाइकिल से आते. जाते नजर आए। फिलहाल चिनहट इलाके में लगातार बिना वेरीफिकेशन के इलाकों में घूम रहे कबाड़ी और क्षेत्र में बढ़ रही कबाड़ियों की संख्या पुलिस के लिए और जनता के लिए भी चिंता का विषय है। कई बार देखा गया है कि इस तरह के काम करने वाले पहले रेकी करते हैं और फिर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम*

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। 

उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण सन्तोषजनक फीड बैक के साथ शिकायतों का निस्तारण करें।

जनता दर्शन में 03 दर्जन से अधिक जिलों के कई सैकड़ा लोगों ने अपनी समस्यायें रखी।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। 

उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, बिजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।

जनता दर्शन मे मैनपुरी, बांदा , कानपुर ,लखनऊ अलीगढ़ ,अमेठी ,जालौन, लखीमपुर ,महोबा, कासगंज ,प्रतापगढ़ ,अंबेडकरनगर ,फर्रुखाबाद, हरदोई, जौनपुर ,सीतापुर ,बदायूं, बहराइच ,औरैया, कन्नौज ,फर्रुखाबाद ,हाथरस, भदोही, गाजीपुर, बहराइच ,बदायूं ,बुलंदशहर, आजमगढ़ ,आगरा,, मिर्जापुर, चंदौली, पीलीभीत, बलिया ,बहराइच, सुल्तानपुर सहित लगभग 3 दर्जन से अधिक ज़िलों से कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत ललितपुर, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर सहित अन्य कई जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद व ,अन्य सम्बंधित उच्चाधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की।

*अज्ञात युवक का मिला शव, हत्या की आशंका*

संवाद सूत्र पड़री (मीरजापुर)। 

थाना क्षेत्र के कठनई गांव के समीप सोमवार को दोपहर 12 बजे रेलवे के अप लाइन के पटरी पर 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई राहगीरों की सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

 घटना के सम्बंध में उपनिरीक्षक त्रिवेणी राम ने बताया की मृतक काले रंग का रेडिमेड पैंट फूल बाही लाल व सफेद रंग का टीशर्ट फहना था तथा पैंट को लाल रंग कपड़े से कमर में बांधा था। शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो पाई। मृतक के पास कोई कागजात भी नही था की सम्पर्क किया जाय। शव को शिनाख्त कराने के लिए 72 घंटो के लिए मोर्चरी में रखवाया गया।

*बिजली के पोल से टकराकर बाइक चालक जीजा की मौत साला घायल*

मिर्जापुर।राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में बिजली के पोल से टकराकर बाइक चालक जीजा की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे साले को गंभीर चोट लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया एवं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उक्त थाना क्षेत्र के गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार बिंद पुत्र कामता प्रसाद बिंद अहरौरा थाना क्षेत्र के मूजडीह निवासी 22 वर्षीय अपने साले सजीवन पुत्र कुंज बिहारी को बाइक पर बैठाकर ददरा पहाड़ी से अपने घर ही आ रहा था कि गांव के पास पहुंचते ही बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे चालक सुनील की मौके पर मृत्यु हो गई और साला सजीवन गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसपर सजीवन को अस्पताल एवं सुनील को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक दो भाइयों में बड़ा था अभी 2 साल पहले उसकी शादी हुई है पत्नी को अभी कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ है पति के आकस्मिक मृत्यु पर पत्नी लक्ष्मी का एवं उनके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

*गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों को मिला गुरुजनों का आशीर्वाद*

लखनऊ। इसे शिष्यों का सौभाग्य ही कहा जायेगा की गर्मी की छुट्टी के बाद गुरुपूर्णिमा के दिन स्कूल खुले। स्कूल में गुरुजनों ने शिष्यों को टीका लगाकर आशीर्वाद दिया। बच्चो ने भी गुरुजनों का स्नेहभरा आशीर्वाद प्राप्त किया। 

 स्कूलो में दोस्तो से मिलकर बच्चे खुश दिखाई दिए। बच्चो को गिफ्ट देकर स्वागत किया गया। हालांकि बरसात के कारण बच्चो की उपस्थिति कम रही।

गोसाईगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मलौली में बच्चो की उपस्थिति 40 प्रतिशत रही। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर यादव ने बताया की विद्यालय की साफ सफाई की गई है।

 रतियामऊ विद्यालय में 34 प्रतिशत बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक जान्हवीशरण सिंह ने बताया की बरसात की वजह से बच्चे कम आए हैं। काजीखेडा में 61 में से 37 बच्चे विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक अतीश वर्मा का कहना था कि पहला दिन था और सुबह बरसात भी हुई जिससे बच्चे कम आए।

प्राथमिक स्कूल लोधपुरवा में 38 बच्चे उपस्थित थे। यहां की प्रधानाध्यापिका शिखा सचान ने बताया की स्कूल में 87 बच्चे पंजीकृत हैं। बताया की बरसात के कारण अभिभावकों ने बच्चो को नही भेजा।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर में 433 बच्चे पंजीकृत है। I इंचार्ज टीचर नीता यादव ने बताया की काफी दिन बाद स्कूल पहुंचे बच्चे दोस्तो से मिलकर बहुत खुश हुए। बच्चो को टॉफी दी गई और टीका करके स्वागत किया गया। उन्होंने बताया की विद्यालय की सफाई पहले ही करवा ली गई थी। जो बच्चे नही आए उनके अभिभावकों से संपर्क कर बच्चो को नियमित स्कूल भेजने के लिए कहा गया है। विद्यालय में शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव, मनोज, अजय, देव नारायण, उमा और कुमुद मौजूद रही।

प्राथमिक विद्यालय सलौली में भी बच्चे उत्साहित थे। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, प्रधान प्रतिनिधि मंगल, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बच्चो को टीका लगाकर पेन, पेंसिल और टॉफी देकर स्वागत किया। शिक्षक कमलेश शर्मा ने भी बच्चो का स्वागत किया।

मोहनलालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसाड़ में 65 बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक राकेश यादव और टीचर शालिनी चतुर्वेदी ने बताया की बरसात के कारण बच्चे कम आए। स्कूल में बच्चो को मिड डे मील में सब्जी और चावल दिया गया।

*दशमड़ा गांव में मजलिस का हुआ आयोजन ,मौलाना हुसैन हुसैनी ने कहा माँ से बड़ी दुआ सबसे उत्तम*

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 

 आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के दसमडा गांव स्थित इमाम बारगाह में सोमवार को मजलिस का आयोजन हुआ। इसमें मुजफ्फर नगर से आए मौलाना हुसैन हुसैनी ने कहा की इस्लाम मोहब्बत और अपने किरदार पर फैला हुआ है। इमाम हुसैन ने अपनी अजीम कुर्बानी देकर इस्लाम को बचाया है। उन्होंने रस्म पर बाहों में बांधे जाने वाले इमाम जामिन (सुरक्षा कवच ;) के महत्व को विस्तार से बताया। इमाम हुसैन का "न" कहने की वजह से आज हुसैनियत है। पूरी करबला की जंग "न" कहने पर ही हुई है।

अगर इमाम हुसैन यजीद के सामने "हां" कर देते तो आज इस्लाम खत्म हो जाता। उन्होंने मां की ममता पर बयान में कहा की मां हमेशा अपने बच्चो को दोवाये (आशीर्वाद) देती है। जब मां इंतकाल कर जाती है तो उसकी हर बाते याद आती है। रिश्ता कभी कमज़ोर नही होता है। मौलाना ने जब जनाबे फातिमा के मायायब( परेशानियों ) का जिक्र किया तो सभी लोग रो पड़े। मजलिस से पूर्व जफर आजमी, दिलनवाज, आले हसन ने मौला की बारगाह में नजराने अकीदत पेश किया।

सैय्यद हादी हसन और फकरे आलम ने आभार प्रकट किया । इस मौके पर मोहमद अब्बास, शमीम काजिम एडवोकेट, दिलशाद एडवोकेट, अहसान एडवोकेट, मोहम्मद हसन, राजू, मोहम्मद हाशिम, जैगम, असगर, मुन्ना, अच्छे हुसैन, जासिम आदि काफी संख्या में लोग थे।

*प्रधानों का शोषण बर्दाश्त नहीं: प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन*

लखनऊ। ग्राम प्रधानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले समय में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले सभी प्रधान संगठित होकर आंदोलन को मजबूर होंगे। उक्त बातें अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव ने राजधानी के अनौरा कला ग्रामसभा में दो दिवसीय जिलों के प्रवास कार्यक्रम के दौरान लखनऊ अनोरा कलां स्थित बारात घर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानों को संबोधित कर रहे थे।

जिला अध्यक्ष अमित राज यादव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव को 51 किलो की फूलों की माला पहना कर जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन तथा प्रधान संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वागत अभिनंदन किया। वहीं प्रधान दिनेश यादव को उनके जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर सभी प्रधानों ने बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में दिनेश यादव को जिला प्रमुख महासचिव बनाया गया। प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष अमित राज यादव ने एक एक प्रधान को एक दूसरे से जुड़कर संगठित रहने की बात कही।

उन्होंने बताया कि बिना संगठन की मजबूती के हम कोई कार्य नहीं कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष अमित राज यादव ने प्रधानों के शोषण तथा अन्य मुद्दों पर भी कड़ी नाराजगी जताई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन अमित राज यादव के अलावा कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश राजपूत, सुरेश गौतम, लवकुश यादव, प्रमोद गुप्ता, अर्जुन यादव, दिनेश यादव, राजेश कुमार, जगरूप, सुनील यादव, अतर सिंह तथा राम मनोहर यादव सहित भारी संख्या में लखनऊ जिले की कार्यकारिणी के सदस्य तथा ग्राम प्रधान मौजूद थे।

*संविदा लाइनमैन की विद्युत पोल से गिरकर मौत के बाद मार्ग जाम कर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन, पुलिस व प्रशासन के आश्वासन के बाद हुए शांत*

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण सेफ्टी प्रबंधों के बिना खम्भे पर चढ़े संविदा कर्मी की करंट लगने से गिरकर घायल हो गया और लोगो ने तत्काल उपचार हेतु केजीएमसी लखनऊ पहुॅचायां जहां देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई हुई।

स्थानीय विद्युत उपखंड का पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन प्रदीप कुमार निवासी ग्राम भदनेवा फतेहपुर नगर के सट्टी बाजार मे साविर कुरेशी की र्मोकेट के पास लगे खंभे पर चढ़कर बिजली के तारों को सही कर रहा था तभी अचानक करंट लगने असंतुलित होकर जमीन पर आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना उपकेंद्र पर पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप,वही परिजनो मे कोहराम मच गया। राहगीरों ने उसकी दशा देख तत्काल उपचार हेतु सीएससी फतेहपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने लखनउ केजीएम मे भर्ताी कराया जहाॅ उपचार के दौरा देर रात्रि मे दम तोड दिया।

संविदा कर्मी प्रदीप की मौत की घटन से नाराज आक्रोशित लोगो ने मौत के बाद ग्रामीणों व परिवारजनों ने मर्तक लाइन मैंन का शव फतेहपुर बाराबंकी मुख्य मार्ग पर इसरौली चौकी से के निकट बायोडीजल पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर रखकर लगभग तीन घंटे तक रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान यातायात काफी प्रभावित रहा।

प्रदर्शन की सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ व अन्य अधिकारी वही,तहसीलदार व सीओ परिजनों व ग्रामीणों को समझाने में जुटे लेकिन परिजन जिम्मेदार अधिकारियों के मौके पर आने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही ,नौकरी तथा मुआवजे के आश्वासन प्रदर्शन समाप्त हुआ।

*लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन*

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 51 वें जन्म दिवस को समाजवादी पार्टी के चिनहट क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर केक काटकर स्थानीय सक्रिय सदस्य एवं युवा समाजवादी नेता संतोष सेठिया की ऑफिस पर लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा लखनऊ यादवेंद्र प्रताप सिंह गब्बर तथा निवर्तमान जिला सचिव लोहिया वाहिनी लखनऊ आशीष शर्मा युवा व्यापारी नेता पुरुषोत्तम जालान मोहम्मद आरिफ बृजेंद्र प्रताप सिंह मुरारी एडवोकेट इरफान अली परितोष कुमार सिंह शिवा कश्यप विपुल श्रीवास्तव अमित यादव रेहान एसके गुप्ता प्रमोद यादव मनोज जायसवाल सत्रोहन सिंह मोहम्मद रिजवान हनुमान गुप्ता मिथुन भारती तथा बबलू यादव समेत तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर संतोष सेठिया समेत तमाम समाजवादी कार्यकर्ता लोक कल्याण दिवस के नाम से राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस मनाने को लेकर खासे उत्साहित दिखे। यादवेंद्र प्रताप सिंह गब्बर ने अखिलेश यादव को गरीबों का मसीहा बताया तो वहीं पर आशीष शर्मा ने समाजवादी कार्यकर्ताओं के हक की लड़ाई लड़ने वाले और सबके प्रिय नेता बताया। वही संतोष सेठिया ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हमेशा समाजवादी कार्यकर्ताओं के हित में कार्य करने वाला समाजवादी मसीहा बताया।

*भारी बरसात के कारण दीवार गिरने से दबकर एक की मौत,एक बुरी तरह से घायल*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के धनघटा थाना क्षेत्र के डेबरी गांव में 10 घंटे से हो रही बारिश के चलते शुक्रवार देर शाम एक दीवार गिर जाने के कारण उसके नीचे दबकर मां बेटी बुरी तरह से घायल हो गई। घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने देखते ही मां को मृत घोषित करते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेटी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेबरी गांव निवासी 46 वर्षीय बासमती पत्नी रामस्वरूप घर के बगल में स्थित नल पर अपना सर धोने के लिए पहुंची और अपने 17 वर्ष की बेटी धरमशिला से नल चलाने की बात कही। धरमशिला नल चला रही थी और बासमती सर धो रही थी इसी बीच लगातार लगभग 10 घंटे से हो रही बरसात के कारण कच्चे गारे की जुड़ाई की दीवार गिर गई। जिसके नीचे मां और बेटी दोनों दबकर बुरी तरह से घायल हो गई।

देखते ही देखते आस-पड़ोस के तमाम लोग एकत्रित हो गए और उन दोनों को दीवार के मलबे से निकालकर घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाए जहां पर डॉक्टरों ने देखते हुए 46 वर्ष की बासमती पत्नी रामस्वरूप को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद 17 वर्षीय धरमशिला पुत्री रामस्वरूप को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। धर्मशिला की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।