*भदोही में पुलिस ने 125 खोये या गिरे मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में गूरूपूर्णिमा के मौके पर कुल 125 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद करने के बाद मोबाइल के मालिकों को सुपुर्द किया। अपना खोया मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई और लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस द्वारा कई माह के कठिन मेहनत के बाद खोये या गिरे मोबाइल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

बरामद मोबाइल की कीमत करीब 20.50 लाख बताई गई। भदोही जनपद के पुलिस लाइन्स में लोगों को मोबाइल सुपुर्द किया गया। भदोही जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने लोगों को मोबाइल सुपुर्द किया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने सभी को गुरूपुर्णिमा पर बधाई दी।

*माह भर में 36 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए अपराधियों पर सख्ती जारी है। एसपी डॉ. अनिल कुमार की संस्तुति पर लूट, हत्या, तस्करी सहित अन्य मामलों में वांछित 36 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। जून महीने में यह कार्रवाई की गई।मुख्यमंत्री की ओर से अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर सख्त है।

गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर से लेकर इनामी बदमाशों तक पर शिकंजा कसा जा रहा है। जून में एक साथ कई अपराधियों पर कार्रवाई की गई। इसमें भदोही, ऊंज, ज्ञानपुर, औराई, सुरियावां, दुर्गागंज, चौरी, गोपीगंज, कोइरौना थाने से जुड़े अपराधी शामिल हैं। सभी हत्या, लूट, डकैती, मादक पदार्थ और गौ तस्करी में संलिप्त हैं। सभी के खिलाफ छह से लेकर दर्जन भर से अधिक मुकदमे जिले और दूसरे जनपदों में दर्ज हैं।

पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि संगठित होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि पशु तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुल 36 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें कुछ के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कोइरौना में दो, गोपीगंज में 10, भदोही में आठ, सुरियावां में सात, दुर्गागंज में दो सहित कुल 36 बदमाशों पर निगरानी बढ़ाई गई है। इसके लिए संबंधित थाने के उप निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों को पुलिस नहीं बख्शेगी।

*24 घंटे में एक मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सूबे में हो रही मानसूनी बारिश से गंगा का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। 24 घंटे में करीब एक मीटर तक पानी बढ़ गया है। इससे गंगा के किनारे रहने वाले बाशिंदो की धड़कन भी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर बढ़ के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गई है। 22 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है। इसके अलावा सभी विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पहाड़ी क्षेत्राें संग जिले में चार दिनों से हो रही बारिश के कारण सूखे ताल तलैया भरने लगे हैं। वहीं वरूणा, मोरवां नदी में भी पानी भर गया है।

गंगा का जलस्तर भी अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा के जलस्तर में 24 घंटे में एक मीटर की बढ़ोत्तरी हुई हैl। गंगा प्रति घंटा एक सेटींमीटर की रफ्तार से बढ़ रही हैं। गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि से गंगा के तटवर्ती लोगों है। रामपुर घाट निवासी राजेंद्र निषाद ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ा जरूर है, लेकिन अभी गंगा का पानी घाट की सीढ़ियों से दूर है, लेकिन गंगा के किनारे बसे गांव के लोग सचेत हो गए हैं। जलस्तर बढ़ने से रामपुर घाट, सीतामढ़ी घाट, बिहरोजपुर घाट पर नाव बांधने के लिए नाविक दूसरा स्थान खोजने लगे हैं। जलस्तर 66.850 मीटर दर्ज किया गया है। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कहा कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर शिविर में रखने वाले लोगों को जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए निविदा डाली गई है। 22 बाढ़ चौकी की स्थापना संग स्वास्थ्य, पशुपालन, नहर और राजस्व विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

*कांवर यात्रा की खरीदारी के लिए सजे बाजार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पवित्र सावन माह को लेकर कालीन नगरी में बाजार सज गए हैं। चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर शिवभक्त कांवर ड्रेस सहित अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी में जुट गए हैं। महंगाई का असर बोल बम के कपड़ों पर भी दिख रहा है। पिछले साल की अपेक्षा 10 से 15 फीसदी कीमतों में इजाफा हुआ है। भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन में शिवभक्त कांवरिया लेकिन शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं।

चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर शिवभक्त अभी से खरीदकर करने में जुट गए हैं। ज्ञानपुर, गोपीगंज, सुरियावां, मोढ़, दुर्गागंज, भदोही आदि बाजारों में कांवर के सामान, कांवरिया ड्रेस खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। पीला रुमाल 60 रुपए लेकर 150 तक,100 से लेकर 400 रुपए का कांवरियों का ड्रेस मिल रहा है। 50 से लेकर 350 तक कांवर बाजारों में बिक रहा है। पिछले साल की अपेक्षा अबकी बार 10 से 15 फीसदी सामान महंगे हो गए है। ज्ञानपुर पुरानी कलेक्ट्रेट मार्ग की दुकानदार संतोष देवी ने बताया कि अबकी बार बेहतर व्यापार की उम्मीद है।

*गुरु पूर्णिमा कल, गुरुओं के दर्शक को पहुंचने लोग*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस साल भी आश्रमों व मंदिरों में भीड़ नजर आएगी। उधर, मंदिरों व घरों में ही लोगों द्वारा अपने गुरु का दर्शक पूजन कर सुखद जीवन की कामना भी की जाएगी। शहर के काजीपुर स्थित महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को सुबह गायत्री प्रजा मंडल द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी तादाद में लोग भाग लेंगे। 

यह जानकारी सुभाष मौर्य ने दी। इसके अलावा ज्ञानपुर पटेल नगर में भी कार्यक्रम होगा। बड़ी तादाद में लोग विन्धयाचल व सक्तेशगढ़ आश्रम मिर्जापुर काफी तादात में जाएंगे। अपने गुरु के दर्शन - पूजन चरण स्पर्श तस्वीर के माध्यम से कर लोग जीवन के कष्टों को दूर करने की कामना करेंगे। औराई स्थित लक्ष्मण पट्टी,शहर के अयोध्यापुरी,कबीर पंत के आश्रम पिपरिस में भी गुरु पूर्णिमा के दिन कार्यक्रम होंगे।

*फर्जी चेक व हस्ताक्षर से बैंक खाते से उड़ा दिए थे 45 लाख रुपये, फर्जी चेक और आधार कार्ड बरामद*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी बैंक के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर एक खाताधारक के 45 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने ठगी के पूरे 45 लाख रुपये बैंक खाते से बरामद कर पीड़ित को वापस कराये हैं। जालसाजी करने वाले आरोपियों के पास से कई फर्जी चेक और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक बैंक खाता धारक के खाते से बीते दिनों 45 लाख रुपए दुसरो बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे खाताधारक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी । जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि फर्जी बैंक का चेक तैयार कर कूटरचित हस्ताक्षर के माध्यम से जालसाजी करने वालों ने 45 लाख रुपये अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि खाताधारक के बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर का सिम कार्ड जालसाजों ने निकलवाया था और बैंक के वेरिफिकेशन कॉल के दौरान शाखा प्रबंधक को गुमराह करते हुए स्वयं को बैंक खाताधारक बताकर रुपए ट्रांसफर कराने की अनुमति दी थी। पुलिस ने गिरोह के सरगना अमेठी निवासी वीरेंद्र बहादुर सिंह, परमात्मादीन यादव, सुल्तानपुर निवासी प्रदीप कुमार और सौरभ कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तीन कूटरचित चेक, तीन फर्जी आधार कार्ड ,चार एटीएम कार्ड और 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

*उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून सामान्य से कम रहने के आसार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।मौसम विभाग के अनुसार सितंबर तक की अवधि में उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश सामान्य से कम की रहने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार जुलाई महीने में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश सामान्य या सामान्य से कम रह सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह सामान्य या सामान्य से अधिक हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई के महीने में पूर्वी उत्तर प्रदेश में औसतन मासिक तापमान सामान्य अथवा सामान्य से ऊपर रहने, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह सामान्य अथवा सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से सामान्य बारिश के आसार हैं।

चार और पांच जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

*3.5 करोड़ से संवरेगी ज्ञानपुर नगर पंचायत*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मुख्यालय से सटे नगर पंचायत ज्ञानपुर में विकास कार्य होंगे। नगर को संवारने के लिए पंचायत की ओर से 3.5 करोड़ की कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी गई है।

जिसमें ज्ञानसरोवर के सुंदरीकरण के साथ ही मुखर्जी पार्क में सुविधाओं के विस्तार और नगर में पेयजल, बिजली और परिवहन की सुविधा को दुरूस्त किया जाना है। नगर पंचायत की ओर से भेजी गई कार्ययोजना को स्वीकृति मिलते ही सारे कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे।जिले के अन्य नगर निकायों की अपेक्षा ज्ञानपुर नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत विकास कार्य सुस्त है।

बजट के अभाव में यहां पर समस्याओं का अंबार है। नगर पंचायत के हर वार्ड में इंटरलॉकिंग टूटी है। इसके अलावा सीवर सफाई के साथ ही जर्जर तार और पेयजल की व्यवस्था भी बदहाल है। ऐसे में नगर में मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त किए जाने के साथ-साथ नगर के प्रमुख हरिहरनाथ मंदिर और मुखर्जी पार्क का जीर्णोद्धार किया जाना है।

चेयरमैन डॉ. घनश्याम दास गुप्ता व नगर पंचायत प्रशासन की संस्तुति के बाद नगर के चौमुखी विकास के लिए 3.5 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें नगर क्षेत्र में इंटरलॉकिंग, पेयजल, जल निकासी और लाइटिंग सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि नगर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही अन्य कार्यों को के लिए कार्ययोजना तैयार कर भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर कार्य भी कराया जाएगा। ज्ञानपुर। बारिश होने पर दुर्गागंज त्रिमुहानी जलमग्न हो जाती है।

बारिश होने पर यहां पर एक फीट तक पानी लग जाता है। इस तरह ज्ञानपुर कोतवाली, पुरानी बाजार में जलभराव हो जाता है। जबकि यहां से हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। नगर के चौमुखी विकास के लिए लगभग 3.5 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। जिसमें पेयजल, इंटरलॉकिंग, लाइटिंग, ज्ञान सरोवर आदि अन्य कार्य कराए जाने हैं। -- ईओ राजेंद्र कुमार दूबे, ज्ञानपुर नगर पंचायत।

*जिला चिकित्सालय में बनेगा काॅरिडोर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में अब मरीजों को आपरेशन के बाद खुले आसमान के नीचे से उबड़-खाबड़ रास्ते से ले जाने की मजबूरी नहीं रहेगी। चिकित्सालय में जल्द ही प्लेन काॅरिडोर बनाया जाएगा।

विभाग की ओर से इसकी कार्ययोजना तैयार कर विभाग को भेज दी गई है। स्वीकृत मिलते ही कार्य भी आरंभ करा दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। वहीं पर महीने का औसतन 30 से 40 प्रसव होते हैं। जिसमें क‌ई प्रसव आपरेशन से होते हैं। ऐसे में प्रसुता और उसके बच्चों को इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचने के लिए जिला चिकित्सालय उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर जाना पड़ता है।

जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग भी पुरानी है। यहां पर संसाधनों के विस्तार को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। विभाग की ओर से मरीजों को इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाने के लिए प्लेन काॅरिडोर निर्माण की कार्ययोजना बनाई गई है। विभाग ने कार्ययोजना को शासन की स्वीकृति के लिए भेजा है।

स्वीकृति मिलने के बाद जिला चिकित्सालय में काॅरिडोर का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

*जिले के क‌ई अधिकारियों का गैर जनपद तबादला*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन की ओर से बड़े स्तर पर किए गए स्थानांतरण प्रक्रिया में जिले के क‌ई अधिकारियों का गैर जनपदों में स्थानांतरण हुआ।

जिसमें भदोही परिक्षेत्र की श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतिभा मौर्य का स्थानांतरण लखीमपुर खीरी होने के बाद सदर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह को श्रमायुक्त मिर्जापुर मंडल पंकज सिंह राना ने उन्हें भदोही परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन) अरुण कुमार का स्थानांतरण गोरखपुर होने के बाद उनकी जगह पर गाजीपुर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन) राम सिंह को भदोही का सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन) बनाया गया है।

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसबी राव का स्थानांतरण लखन‌ऊ होने के बाद उनकी जगह पर जौनपुर के के अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनुम राम जिले के न‌ए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग होंगे।