नशा मुक्ति को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

रोहतास : जिले के सदर अस्पताल सासाराम परिसर में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। 

सदर अस्पताल सासाराम परिसर स्थित जीएनएम छात्रावास के सभागार में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर के दौरान अधिवक्ता बृजनंदन पांडेय ने बताया कि विधिक जागरूकता शिविर में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। 

वहीं पैनल स्टाफ शालू कुमारी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई है। 

उन्होंने कहा कि नशा परिवार से लेकर समाज तक का नाश कर देता है। अब बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार ने अधिनियम लाया है। ऐसे में हम सभी को सरकार के इस कार्यक्रम में सहयोग करते हुए परिवार और समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु आगे आना चाहिए। जिससे परिवार व समाज के साथ साथ देश को भी नशा मुक्त किया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राजद विधायक विजय कुमार मंडल की पत्नी का निधन, पार्टी के नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना

रोहतास : दिनारा विधानसभा के राजद विधायक विजय कुमार मंडल की धर्मपत्नी विंध्याचली देवी का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। बताया जाता है कि राजद विधायक की पत्नी पिछले कई दिनों से दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती थी। जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। लेकिन डिस्चार्ज होने के पश्चात घर आने के क्रम में रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई। 

इस दौरान जैसे हीं उनका शव कोचस के ओझवलिया गांव में पहुंचा उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। 

बता दें कि विधायक पत्नी बहुत दिनों से हृदय रोग से ग्रसित चल रही थी। जिसको देखते हुए उन्हें दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद उनके पार्थिक शरीर को कोचस लाया गया है तथा  

उनकी निधन की सूचना पर गांव के लोगों व समर्थकों में मातम है। वही श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, शिक्षक विजय कुमार, कांग्रेस नेता मुन्ना पासवान, सुरेंद्र दुबे, रविंद्र पाठक, रामप्रवेश यादव, पूर्व मुखिया धनंजय यादव, सहाबाद क्षेत्र समाजसेवी अनिल सिंह यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के लिए घर से पैदल निकला युवक, पश्चिम बंगाल के रायगंज जिला निवासी 9 दिन बाद रोहतास जिले के मलियाबाग पहुंचा

रोहतास : पश्चिम बंगाल से बिहार के रास्ते मध्य प्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम से मिलने की इच्छा पाले एक युवक पैदल हीं अपने घर से निकल पड़ा है। 

पश्चिम बंगाल के रायगंज से पैदल चलकर पटना के रास्ते रोहतास के मलियाबाग पहुंचे रायगंज जिला निवासी राजकुमार महतो बीते नौ दिनों से सफर में हैं। जहां मलियाबाग में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के लिए मैं अपने घर से बीते जून माह के 22 तारीख को निकला हूं। 

घर से पैदल और लगातार 9 दिन के पैदल यात्रा कर आज रोहतास जिला के मलियाबाग पहुंचा तथा अबतक लगभग 650 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुका हूं। 

राजकुमार बताते हैं कि पश्चिम बंगाल में बाबा का कार्यक्रम नहीं होने से उनसे मिलने के लिए पैदल ही घर से निकल गया। मेरे पास पैसा नहीं था लेकिन किसी किसी से मांग कर मैं मध्य प्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री महाराज जी से मिलने जा रहा हूं और मैं उनसे रिक्वेस्ट करूंगा कि पश्चिम बंगाल में भी वह आकर अपना प्रवचन करें। 

पैदल बागेश्वर धाम जा रहे युवक ने बताया कि अभी उसे लगभग 650 किलो मीटर पैदल चलना है जिसमें 10 से 11 दिन समय लग सकता है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अपनी ही सरकार के कानून-व्यवस्था के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं ने खोला मोर्चा, एसपी और थानाध्यक्ष का जलाया पुतला

रोहतास : जिले के डेहरी आन सोन में रविवार को महागठबंधन के नेताओं ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

महागठबंधन के नेताओ ने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनका पुतला जलाया तथा जमकर नारेबाजी की। 

नेताओं का कहना है कि हमारी सरकार में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं तथा पूरे रोहतास जिले में अपराध को बढ़ावा दे रहे है। जिसके कारण शहर के कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने रोहतास पुलिस प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतर कर मौन जुलूस निकाला तथा रोहतास एसपी एवं नगर थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। 

उनका कहना है कि यहां के अधिकारी सिर्फ भाजपा और आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे है। सरकार को बदनाम करने के लिए शहर में देह व्यापार कराया जा रहा है। जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है और पुलिस प्रशासन मामले में चुप्पी साधे हुए है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: शनिवार को नहीं खुला प्राथमिक विद्यालय बीघा टोला पंडुका का ताला, ग्रामीणों में आक्रोश

रोहतास: जिले के रोहतास प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिलोखर पंचायत के बिगहा टोला पंडुका प्राथमिक स्कूल का ताला शनिवार को नहीं खुला। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया तथा ग्रामीण स्कूल गेट पर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मुखिया सविता देवी व भानू मिश्र ने भी स्कूल का गेट बंद पाया और बच्चे इधर-उधर घूमते दिखाई दिए। हालांकि गेट पर शिक्षक आनंद कुमार चौबे मौजूद थे। 

इस संदर्भ में मुखिया ने बताया कि स्कूल अध्यक्ष ललिता कुंअर के द्वारा बार-बार शिकायत मिल रही थी कि स्कूल के प्रभारी शिक्षक घनश्याम मेहता पिछले दो माह से अनुपस्थित है। तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पिछले मई माह में पांच दिनों का उपस्थिति काटा गया था। बावजूद इसके मई का वेतन भुगतान कर दिया गया। 

गर्मी छुट्टी के बाद प्राथमिक विद्यालय बिगहा टोला खुला लेकिन प्रभारी शिक्षक महोदय अनुपस्थित रहे। वहीं मुखिया ने बताया कि गेट का चाभी दो जगह रहता है। एक चाबी आंगनबाड़ी सेविका के पास तथा दूसरा चाबी प्राथमिक विद्यालय बिगहाटोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक घनश्याम मेहता के पास रहता है। 

आंगनबाड़ी का चाभी गुम हो जाने के कारण छात्र-छात्रा एवं शिक्षक वापस लौट गये। मामले में मुखिया ने विद्यालय गेट बंद होने की सूचना अधिकारियों को दी है। जबकि ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। 

साथ हीं मामले को लेकर जब बीइओ कन्हैया कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी जिला के मीटिंग मे है। इसलिए इस विषय पर बात हुई विचार विमर्श करेंगे। मौके पर अरुण मेहता, ललिता कुंवर. संतरा ठाकुर, रामहरि कहार, भोला कहार .मालती देवी आनंद चौबे आदि मौजूद थे।

रोहतास: श्रमिक हाई स्कूल पिपरा डीह 10+2 चुटिया हुआ शिक्षक विहीन

रोहतास: नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के चुटिया स्थित श्रमिक हाई स्कूल पिपरा डीह 10+2 इन दिनों शिक्षक विहीन हो गया है। बताया गया कि शिक्षकों के हुए तबादले में विद्यालय शिक्षक विहीन हुआ है। पूर्व से 2 शिक्षक इस विद्यालय में कार्यरत थे। 

जहां लगभग 400 बच्चों का नामांकन है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा यहां से सभी शिक्षकों को हटाया जाना विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता है। वही बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग बच्चों की भविष्य खराब कर रही है।

 अगर विद्यालय में शिक्षक ही नहीं रहेंगे तो बच्चे क्या करेंगें। मामले को लेकर पूर्व मुखिया सह एमएलसी प्रतिनिधि उम्मत रसूल ने विधान परिषद गया स्नातक से पत्र लिख शिक्षकों के पदस्थापन की मांग की है।

विवाहिता ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

रोहतास: मधुकुपिया गांव में डिप्रेशन में आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

घटना रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकुपिया गांव की बताई जाती है। मृतक महिला का नाम बबीता देवी है। जिसके आत्महत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी का रो रो कर बुरा हाल है। 

फिलहाल चुटिया थाना की पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 

इस संदर्भ में चुटिया थाना के चौकीदार ने बताया कि मधुकुपिया गांव की बबीता देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला के शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पहली बारिश में ही धराशायी लाखों रुपए से पोखरा किनारे बना नवनिर्मित घाट, घटिया निर्माण की आशंका

रोहतास: दिनारा प्रखंड अंतर्गत बलियां पंचायत के ग्राम बलियां काली स्थान के समीप पोखरा के दो तरफ से कुछ ही दिनों पहले सीमेंट से बना पक्का घाट पहली बारिश में ही धराशायी हो गया। जिससे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता तथा घटिया निर्माण की आशंका जताई है। 

वहीं कई जगहों पर उसका फर्श भी धंस गया है। बता दें कि बलियां ग्राम पंचायत द्वारा इस घाट का निर्माण लगभग 13 लाख रुपए की लागत से किया गया था। नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि घाट निर्माण में पंचायत द्वारा घटिया स्तर का निर्माण किया गया। 

इसके चलते यह घाट पहली बारिश में ही ध्वस्त हो गई। नवनिर्मित बने इस घाट को कमीशनखोरी एवं भ्रष्टाचार को तरजीह देते हुए बली चढ़ा दिया गया। योजनाओं का भौतिक सत्यापन होने से पहले हीं मानसून की शुरुआत होते ही घाट ध्वस्त हो जाने और कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। 

ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री में रेत-सीमेंट भी घटिया मिलाई गई ,इतना ही नहीं सामग्री के नाम पर बस खानापूर्ति की गई। जिससे अभी थोड़ी सी ही बारिश में ही घाट से रेत और सीमेंट बह गई है। ग्रामीणों ने इस कार्य योजना को लेकर जमकर गड़बड़ियों का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों के हवाले से बताया गया कि नवनिर्मित बना घाट में दरारें इस कदर आने शुरू हुए जैसे भुकंप में पहले दरारें आने के बाद मकान या कोई और चीज गिर कर धराशाई हो जाती है।

उसी प्रकार ध्वस्त होता घाट को देख हम सभी ग्रामीण डर गये। लोगों ने बताया कि घाट का हो रहे नव निर्माण के समय सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार लोग हस्तक्षेप नहीं कर रहे थे। इस संबंध में जेई अनुज कुमार ने बताया कि घाट के निर्माण योजना के लिए साढ़े तेरह लाख रुपये स्वीकृत हुआ था।

जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया ने बताया कि यह योजना साढ़े दस लाख रूपये राशि की थी। इस मामले में प्रखंड के बीपीआरओ ने बताया कि ध्वस्त हूए घाट कार्य को पुनः मुखिया द्वारा कराया जायेगा। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

तुतला भवानी के दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रोहतास। आषाढ़ मास के आद्रा के साथ अंतिम शुक्रवार को कैमूर पहाड़ी के गोद में अवस्थित माँ तुतला भवानी के दर्शन करने हजारों श्रद्धालुओं की

भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ की तांता तुतला भवानी के मुख्य गेट से माँ के दरबार तक देर शाम तक लगी रही। यहां श्रद्धालु काफी दूर दराज से माँ का दर्शन करने पहुंचते हैं। इसके साथ ही तुतला भवानी पिकनिक मनाने के लिए लोग आते हैं क्योंकि यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य का

काफी मनोहर दृश्य रहता है। इसका वाटर फॉल भी काफी मनोहर लगता है। लोगों से ज्यादा संख्या में यहाँ गाड़ियों की संख्या भी नजर आती है।

डिवाइडर में टकराने से ट्रक क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक

रोहतास। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नगर पंचायत कोचस गांधी चौक के ईर्द गिर्द सड़क हादसे का केंद्र बन गया है। हालांकि जब से अशोका कंपनी द्वारा आरा मोहनिया सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तब से अभी तक लगभग आधा दर्जन से ऊपर डिवाइडर की वजह से सड़क हादसे में मौतें हो चुकी है। जिसका जिमेवार सिर्फ व सिर्फ सड़क निर्माण कंपनी है।

ऐसे ही एक घटना सामने आई है जहां कोचस नगर पंचायत गांधी चौक के समीप दिनारा रोड स्थित एक मालवाहक के डिवाइडर में टकरा जाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि चालक बाल बाल बच गए।

बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे झमाझम बारिश में कुछ से आरा की तरफ कंटेनर में सामान लेकर ट्रक जा रही थी कि तेज रफ्तार मे डिवाइडर में जा टकराई जिसमें ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डिवाइडर में ट्रक फंसने के बाद कई घंटे तक पूरी तरह यातायात बाधित रही। वही इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रही है। नगर सेवक मुन्ना पासवान, सुरेन्द्र दूबे, रामप्रवेश कुशवाहा, रविंद्र पाठक, दीपक पांडे, मुरारी ठाकुर, शिव मूरत चौधरी, रामप्रवेश यादव ने बताया कि लगभग आधा दर्जन से ऊपर मौतें हो गई है,

जिसमें एक ऐसी घटना हुई की चौक के समीप इस सड़क हादसे मे कोचस वार्ड नंबर 16 के रहने वाले जयप्रकाश की मासूम बच्ची अपना पैर गवा दी। बार बार हो रही घटनाओ को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया तथा कंपनी प्रबंधन को भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

ग्रामिणो ने कहा यहा जो भी घटनाएं हो रही है इसका जिमेवार सिर्फ और सिर्फ सड़क निर्माण कंपनी है।