तुतला भवानी के दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रोहतास। आषाढ़ मास के आद्रा के साथ अंतिम शुक्रवार को कैमूर पहाड़ी के गोद में अवस्थित माँ तुतला भवानी के दर्शन करने हजारों श्रद्धालुओं की

भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ की तांता तुतला भवानी के मुख्य गेट से माँ के दरबार तक देर शाम तक लगी रही। यहां श्रद्धालु काफी दूर दराज से माँ का दर्शन करने पहुंचते हैं। इसके साथ ही तुतला भवानी पिकनिक मनाने के लिए लोग आते हैं क्योंकि यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य का

काफी मनोहर दृश्य रहता है। इसका वाटर फॉल भी काफी मनोहर लगता है। लोगों से ज्यादा संख्या में यहाँ गाड़ियों की संख्या भी नजर आती है।

डिवाइडर में टकराने से ट्रक क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक

रोहतास। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नगर पंचायत कोचस गांधी चौक के ईर्द गिर्द सड़क हादसे का केंद्र बन गया है। हालांकि जब से अशोका कंपनी द्वारा आरा मोहनिया सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तब से अभी तक लगभग आधा दर्जन से ऊपर डिवाइडर की वजह से सड़क हादसे में मौतें हो चुकी है। जिसका जिमेवार सिर्फ व सिर्फ सड़क निर्माण कंपनी है।

ऐसे ही एक घटना सामने आई है जहां कोचस नगर पंचायत गांधी चौक के समीप दिनारा रोड स्थित एक मालवाहक के डिवाइडर में टकरा जाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि चालक बाल बाल बच गए।

बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे झमाझम बारिश में कुछ से आरा की तरफ कंटेनर में सामान लेकर ट्रक जा रही थी कि तेज रफ्तार मे डिवाइडर में जा टकराई जिसमें ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डिवाइडर में ट्रक फंसने के बाद कई घंटे तक पूरी तरह यातायात बाधित रही। वही इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रही है। नगर सेवक मुन्ना पासवान, सुरेन्द्र दूबे, रामप्रवेश कुशवाहा, रविंद्र पाठक, दीपक पांडे, मुरारी ठाकुर, शिव मूरत चौधरी, रामप्रवेश यादव ने बताया कि लगभग आधा दर्जन से ऊपर मौतें हो गई है,

जिसमें एक ऐसी घटना हुई की चौक के समीप इस सड़क हादसे मे कोचस वार्ड नंबर 16 के रहने वाले जयप्रकाश की मासूम बच्ची अपना पैर गवा दी। बार बार हो रही घटनाओ को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया तथा कंपनी प्रबंधन को भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

ग्रामिणो ने कहा यहा जो भी घटनाएं हो रही है इसका जिमेवार सिर्फ और सिर्फ सड़क निर्माण कंपनी है।

जलस्तर बढ़ने से सोन नदी में 30 से ज्यादा गाड़ियां फंसी

रोहतास। जिले के इंद्रपुरी ओपी थाना क्षेत्र में सोन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद कटार स्थित बालू घाट के निकट 30 से अधिक बालू वाला ट्रक नदी में फस गया हैं। बता दें कि कल रात से मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। जबकि इस इलाके से बालू की निकासी की जा रही थी। उस इलाके में अचानक पानी भर गया। जिस कारण सोन नदी के बीच में कई ट्रक फंस गए हैं। यह सभी ट्रक बालू निकालने के लिए सोन नदी के बीच में गए हुए थे, लेकिन अचानक हुए मूसलाधार बारिश के बाद सोन नदी में आए उफान में सभी ट्रक फंस गए हैं। 

एक कार पूरी तरह पानी में समा गया है। जिसे जेसीबी मशीन लगाकर निकालने की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि दो पोकलेन मशीन के अलावे दो ट्रक भी बालू में समा गए हैं। वही 30 से अधिक ट्रक फंसे हुए हैं। जिसका निकलना मुश्किल लग रहा है। अगर पानी और बढ़ी तो सभी ट्रक जल समाधि ले लेगी।

सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरिद की नमाज अदा कर अकीदतमंदों ने मांगी दुआएं, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

रोहतास : पूरे जिले में ईद उल अजहा का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर, गांव, कस्बो आदि जगहों पर अकीदतमंदों ने अपने अपने घरों में हीं पहले नमाज अदा की ,फिर नन्हे मुन्हे बच्चे से लेकर बुजुर्ग, युवा वर्ग के लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी।

हालांकि बीते दिनों राम नवमी के अवसर पर हुए सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए शहर के सभी मस्जिदों पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती रही। वहीं ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा कर दुआएं मांगी।

आपसी सौहार्द एवं प्रेम व बलिदान का प्रतीक कहे जाने वाले इस त्योहार को परम्परागत तरीके से भाईचारे के साथ मनाया गया। मुस्लिम अनुवाईयो ने गुरूवार की सुबह से ही घर परिवार से लेकर रिश्तेदारों में बधाइयां दी तथा बकरीद का पर्व जश्न के साथ मनाने के लिए एक दूसरे को आमंत्रित भी किया। वहीं बकरीद पर्व की बधाइयां सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टिवटर,वास्ट्सप आदि पर भी जमकर दी जा रही है।

इस मौके पर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के गलियों व मुहल्लों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था,जो देखने में बहुत मनोरम लग रहा था। अन्य समुदायों के लोगों ने भी इस मोहब्बत के पर्व में शरीक होकर बधाई दी तथा मिष्ठान, फल तथा तरह-तरह के व्यंजनो का स्वाद चखा।इस पर्व में राजनीतिक व सामाजिक वर्ग से जुड़े लोगों का एक-दुसरे के घर आना जाना कम रहा।

ईद उल अजहा के अवसर पर लोग भेड़-बकरियों की बलि देकर मांस को अपने दोस्त व रिस्तेदारो में भी वितरित करते हैं। पूरे दिन लोग सफेद कुर्ता पजामा पहन कर सड़कों पर एक दूसरे को बधाइयां देते दिखे तथा देर शाम तक परिवार के सदस्यों द्वारा एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहा। शहर की अधिकांश दुकानें बंद रही व सड़को पर दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा। वहीं जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात के बीच जगह जगह दंडाधिकारी के साथ प्रर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी तथा वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी जगह जगह गश्त करते दिखे।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पर्व को लेकर पूरे जिले की विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं तथा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कई संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च भी किया। जबकि एसएसबी एवं सीआरपीएफ जवानों द्वारा भी शहर में पूरे दिन फ्लैग मार्च किया गया। इसके साथ हीं पर्व को लेकर शहर की साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा गया था।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*नौ साल बेमिसाल के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

रोहतास : प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल बेमिसाल के तहत दावथ मंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 210 के कई घरों मे जनसम्पर्क कर भाजपा के नौ साल के कार्यो को बताया व हैंडबिल दिया गया व घरों पर स्टिकर भी चिपकाया गया एवं फिर कमल के फूल खिलाने यानि फिर मोदीजी के हाथों को मजबूत करने के लिए आग्रह भी किया गया। 

लोगों को बताया गया कि जन धन योजना, किसान निधि, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास ,हर घर शौचालय, अटल ज्योति योजना, 500000 के आयुष्मान भारत कार्ड इत्यादि हजारों जन कल्याण योजनाओं को चला कर के मोदी जी ने जनहित के कार्य किया है।

इस कार्यक्रम में मौके पर मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, काशीनाथ साह, सुनील गुप्ता, रामजी सिंह, वीरेंद्र चौधरी, लकड साह संदेश पांडे , मुनिराज साह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नशे के मकड़जाल में फंस रहा युवा वर्ग,प्रखंड क्षेत्र में बोनफिक्स से नशा करने की बढ़ रही लत

रोहतास : युवा मन को जोश व उमंग की उम्र कहा जाता है। यही उम्र का पड़ाव होता है जब भविष्य को लेकर युवा मन द्वारा लक्ष्य साधा जाता है। लेकिन,दुर्भाग्यवश प्रखंड क्षेत्र के युवा वर्ग नशे के मकड़जाल में फंसकर बर्बादी के कगार पर पहुंच रहे हैं। 

दिनारा प्रखंड क्षेत्र में आये दिन शराब,गांजा,हिरोईन के साथ-साथ अन्य नशा की प्रवृत्ति, खासकर युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। कुछ युवा अब बोनफिक्स को नशे के लिए उपयोग करते हैं। इसकी शिकायत के बाद भी यहां बाजारों में धड़ल्ले से इसे बेचा जा रहा है। 

डाक्टरों का मानना है कि नशा स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है तथा इससे युवाओं में आपराधिक प्रवृत्ति भी बढ़ रही है।इलाके में अब नशा का सेवन सिर्फ गुटखा व धूम्रपान तक सीमित नहीं रहा बल्कि शराब, गांजा,हिरोईन के अलावा युवाओं का एक बड़ा वर्ग बोनफिक्स का सेवन भी इसके लिए कर रहा है। जो किराना दुकानों व जनरल स्टोर्स में आसानी से मिल रहा है। 

दिनारा में उप डाकघर के पीछे, बलदेव हाई स्कूल के समीप तालाब के किनारे,प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने अन्य भवनों के छांव में बैठकर युवा वर्ग जहां गांजा,हिरोईन का सेवन करते नजर आ जाते हैं,तो वहीं 10 से 15 वर्ष के बच्चे बोनफिक्स का सेवन करते नजर आते हैं। 

   

स्थानीय हाई स्कूल के समीप तालाब के पास बच्चे बोनफिक्स से नशा करते पाये जाते हैं।यही स्थिति प्रखंड मुख्यालय परिसर में है जहां बने अन्य भवनों व उसके आगे-पीछे सुनसान स्थल पर बच्चे बोनफिक्स का नशा करते हैं। जानकारों कि माने तो जहां क्षेत्र में बिना रोक-टोक युवाओं में शराब,गांजा हिरोईन की लत हावी है,तो वहीं बच्चों में बोनफिक्स से नशा करने का प्रचलन बढ़ रहा है।इससे उनकी सेहत तो खराब हो ही रही है साथ ही उनका सामाजिक स्तर भी गिरता जा रहा है। 

वर्तमान समय में दिनारा के अलावे नटवार, सरांव, खनिता व गंजभड़सरा सहित दर्जन गांवों में युवाओं की नसों में जोश कम नशा ज्यादा दौड़ता दिखाई दे रहा है।इन दिनों क्षेत्र के युवा वर्ग नशे के दलदल में दिनों दिन फंसता जा रहा है। नशाखोरी की आदत 12 से 20 साल तक के युवाओं में अधिक देखने को मिल रही है। इससे आने वाली पीढ़ी के भविष्य पर संकटों के बादल मंडराने लगे हैं। तो वहीं युवाओं में नशे की लत से क्राइम भी बढ़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र में युवा पीढ़ी के नशे की जद में आने के बाद से इन दिनों अपराधों में इजाफा हो रहा है। युवा विभिन्न माध्यमों से नशा कर जरायम की दुनिया में कदम रख रहे हैं। 

पिछले दो सालों पर गौर किया जाए तो क्षेत्र में बाइक चोरी,छिनतई,बैंक से रूपये लेकर जा रहे लोगों से लूटपाट आदि करना मानों उनका शौक बन गया हो। इन वारदातों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के आरोपी ही थे। लेकिन चिंताजनक सवाल यह है कि क्या आज के युवा हमारे देश के आने वाले भविष्य हैं?क्योंकि हमारे देश का भविष्य युवा वर्ग नशे की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जहां एक तरफ हमारे देश की शिक्षा नीति में बदलाव हो रहा है,ताकि आने वाला भविष्य सफल युवा पीढ़ी के हाथों में सुरक्षित रह सके,वही दूसरी ओर युवा वर्ग जो अभी अंडरएज है, नशे की गिरफ्त में है। 

आज 12 साल से 18 साल के बच्चों में ही नशा एक फैशन के रूप में प्रचलित है।वह अपने स्वास्थ के साथ तो खिलवाड़ करते ही करते है साथ ही अपना और अपने परिवार के भविष्य को भी दांव पर लगा देते है। कभी-कभी नशे की लत उनके दिमाग को इतना भ्रष्ट कर देती है की वह दिमागी बीमारी या डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कार ने मारी यात्री शेड मे जोरदार टक्कर, चालक सहित तीन सवार घायल

रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सासाराम चौसा पथ पर बेलासपुर मोड़ के समीप स्थित एक यात्री शेड में आज सोमवार को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री शेड ध्वस्त हो गया और कार में सवार चालक सहित 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें सासाराम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस निवासी बैरिस्टर कुमार सिंह कल्याणपुर गांव में ‌एक रिश्तेदारी में गए थे। इसी दौरान लौटने के क्रम में वे तेज गति से सासाराम चौसा पथ पर आ रहे थे कि कार अनियंत्रित होकर यात्री शेड से टकरा गई। 

जिसमें सवार बैरिस्टर सिंह, रविंद्र सिंह और चालाक मनोज कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सासाराम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज जारी है। 

रोहतास से दिवाकर तिवारी

वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

रोहतास। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में व्यवहार न्यायालय सासाराम के प्रांगण में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालय कर्मियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर शपथ ली। जिला जज ने कहा कि मादक दवाओं का बढ़ता प्रयोग एवं उसकी अवैध तस्करी आज अंतरराष्ट्रीय समस्या का रूप धारण कर चुका है।

विशेष रूप से आज की युवा पीढ़ी नशा के तस्करों की बढ़ती धन लिप्सा की आसान शिकार बन रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस बढ़ते सामाजिक विघटन पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करने इस जघन्य अपराध एवं इसके कुप्रभावों से आने वाली पीढियों को बचाने के लिए 26 जून को मादक द्रव्यों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया है।

मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज पुनीत कुमार गर्ग, सुनील कुमार वर्मा, मनोज कुमार प्रथम, रामजी सिंह यादव, प्रभारी सचिव दीपांशु श्रीवास्तव, सीजेएम शक्ति धर भारती, एसडीजेएम विद्या नंद सागर, उमेश राय, देवेश कुमार, रामचन्द्र प्रसाद, विपिन लवानिया,

सुरभि श्रीवास्तव, तान्वी सिंघल, हिम शिखा मिश्रा, न्यायालय कर्मियो में मनोज पाण्डेय, रमेश सिंह, लालबाबु श्रीवास्तव, लोक अदालत कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में निकली रथ यात्रा पहुंची सासाराम, शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत

रोहतास : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य सरकार से समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा शिक्षक नियमावली 2023 को निरस्त करने की मांग को लेकर निकली रथ यात्रा सोमवार को सासाराम पहुंची।

जहां जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, जग्रनाथ सिंह एवं बब्लू सिंह ने अगुवाई करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान शहर के कुशवाहा भवन में आयोजित रथ यात्रा सम्मान समारोह सह शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सूबे के मुखिया नियोजित शिक्षकों के विरोधी हैं। एक ही कार्य के लिए शिक्षकों को दो तरह का वेतन दिया जा रहा है। चुनाव से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नियोजित शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था। लेकिन सत्ता में आते हीं अपना वादा भूल गये। इसलिए जब तक नियोजित शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं की जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि विद्यालय का निरीक्षण लिपिक या किसी अन्य कार्यालय के कर्मियों द्वारा कराया जाना शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। शिक्षा विभाग का ऐसा आदेश शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रहा है। अधिकारी दिन प्रति दिन नये-नये आदेश निकालते रहते हैं। जिससे शैक्षणिक माहौल बिगाड़ता है एवं सरकार भी बदनाम होती है।

मौके पर रथ के साथ पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष शम्भू यादव, कोषाध्यक्ष अनवर करीम, प्रदेश सचिव जानार्दन सिंह, संजीव कामत सहित विजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, संजय कुमार, अनिल त्रिपाठी, जशमुद्दीन अंसारी, मो.कमरान, संतोष कुमार, रवि रंजन, राज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार यादव, अनिल कुमार, रामनाथ सिंह, संजय कुमार राम, चंदन कुमार, अजीत तिवारी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अपराधियों ने किसान को मारी गोली, निजी अस्पताल मे चल रहा इलाज

रोहतास : जिले के करगहर थाने क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी ओपी के बिशोपुर गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक किसान संतोष कुमार शाह को गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने आपरेशन कर गोली को निकाल दिया है तथा घायल की हालत अब खतरे से बाहर बताई जाती है। 

घटना के बारे में घायल ने बताया कि तीन पशु चोर उनकी भैंस को चुरा कर ले जाने की फिराक में थे। जिसकी भनक लगते ही मैंने विरोध किया और अपराधियों से भिड़ गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक अपराधी ने फायर कर दिया। जिससे गोली मेरे सीने और पेट के बीच में लग गई। 

वहीं घटना के संदर्भ में बड़हरी ओपी प्रभारी ने बताया कि बिशोपुर गांव में किसान को गोली मारी गई है। जिसका इलाज सासाराम में चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी