*नौ साल बेमिसाल के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

रोहतास : प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल बेमिसाल के तहत दावथ मंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 210 के कई घरों मे जनसम्पर्क कर भाजपा के नौ साल के कार्यो को बताया व हैंडबिल दिया गया व घरों पर स्टिकर भी चिपकाया गया एवं फिर कमल के फूल खिलाने यानि फिर मोदीजी के हाथों को मजबूत करने के लिए आग्रह भी किया गया। 

लोगों को बताया गया कि जन धन योजना, किसान निधि, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास ,हर घर शौचालय, अटल ज्योति योजना, 500000 के आयुष्मान भारत कार्ड इत्यादि हजारों जन कल्याण योजनाओं को चला कर के मोदी जी ने जनहित के कार्य किया है।

इस कार्यक्रम में मौके पर मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, काशीनाथ साह, सुनील गुप्ता, रामजी सिंह, वीरेंद्र चौधरी, लकड साह संदेश पांडे , मुनिराज साह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नशे के मकड़जाल में फंस रहा युवा वर्ग,प्रखंड क्षेत्र में बोनफिक्स से नशा करने की बढ़ रही लत

रोहतास : युवा मन को जोश व उमंग की उम्र कहा जाता है। यही उम्र का पड़ाव होता है जब भविष्य को लेकर युवा मन द्वारा लक्ष्य साधा जाता है। लेकिन,दुर्भाग्यवश प्रखंड क्षेत्र के युवा वर्ग नशे के मकड़जाल में फंसकर बर्बादी के कगार पर पहुंच रहे हैं। 

दिनारा प्रखंड क्षेत्र में आये दिन शराब,गांजा,हिरोईन के साथ-साथ अन्य नशा की प्रवृत्ति, खासकर युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। कुछ युवा अब बोनफिक्स को नशे के लिए उपयोग करते हैं। इसकी शिकायत के बाद भी यहां बाजारों में धड़ल्ले से इसे बेचा जा रहा है। 

डाक्टरों का मानना है कि नशा स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है तथा इससे युवाओं में आपराधिक प्रवृत्ति भी बढ़ रही है।इलाके में अब नशा का सेवन सिर्फ गुटखा व धूम्रपान तक सीमित नहीं रहा बल्कि शराब, गांजा,हिरोईन के अलावा युवाओं का एक बड़ा वर्ग बोनफिक्स का सेवन भी इसके लिए कर रहा है। जो किराना दुकानों व जनरल स्टोर्स में आसानी से मिल रहा है। 

दिनारा में उप डाकघर के पीछे, बलदेव हाई स्कूल के समीप तालाब के किनारे,प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने अन्य भवनों के छांव में बैठकर युवा वर्ग जहां गांजा,हिरोईन का सेवन करते नजर आ जाते हैं,तो वहीं 10 से 15 वर्ष के बच्चे बोनफिक्स का सेवन करते नजर आते हैं। 

   

स्थानीय हाई स्कूल के समीप तालाब के पास बच्चे बोनफिक्स से नशा करते पाये जाते हैं।यही स्थिति प्रखंड मुख्यालय परिसर में है जहां बने अन्य भवनों व उसके आगे-पीछे सुनसान स्थल पर बच्चे बोनफिक्स का नशा करते हैं। जानकारों कि माने तो जहां क्षेत्र में बिना रोक-टोक युवाओं में शराब,गांजा हिरोईन की लत हावी है,तो वहीं बच्चों में बोनफिक्स से नशा करने का प्रचलन बढ़ रहा है।इससे उनकी सेहत तो खराब हो ही रही है साथ ही उनका सामाजिक स्तर भी गिरता जा रहा है। 

वर्तमान समय में दिनारा के अलावे नटवार, सरांव, खनिता व गंजभड़सरा सहित दर्जन गांवों में युवाओं की नसों में जोश कम नशा ज्यादा दौड़ता दिखाई दे रहा है।इन दिनों क्षेत्र के युवा वर्ग नशे के दलदल में दिनों दिन फंसता जा रहा है। नशाखोरी की आदत 12 से 20 साल तक के युवाओं में अधिक देखने को मिल रही है। इससे आने वाली पीढ़ी के भविष्य पर संकटों के बादल मंडराने लगे हैं। तो वहीं युवाओं में नशे की लत से क्राइम भी बढ़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र में युवा पीढ़ी के नशे की जद में आने के बाद से इन दिनों अपराधों में इजाफा हो रहा है। युवा विभिन्न माध्यमों से नशा कर जरायम की दुनिया में कदम रख रहे हैं। 

पिछले दो सालों पर गौर किया जाए तो क्षेत्र में बाइक चोरी,छिनतई,बैंक से रूपये लेकर जा रहे लोगों से लूटपाट आदि करना मानों उनका शौक बन गया हो। इन वारदातों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के आरोपी ही थे। लेकिन चिंताजनक सवाल यह है कि क्या आज के युवा हमारे देश के आने वाले भविष्य हैं?क्योंकि हमारे देश का भविष्य युवा वर्ग नशे की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जहां एक तरफ हमारे देश की शिक्षा नीति में बदलाव हो रहा है,ताकि आने वाला भविष्य सफल युवा पीढ़ी के हाथों में सुरक्षित रह सके,वही दूसरी ओर युवा वर्ग जो अभी अंडरएज है, नशे की गिरफ्त में है। 

आज 12 साल से 18 साल के बच्चों में ही नशा एक फैशन के रूप में प्रचलित है।वह अपने स्वास्थ के साथ तो खिलवाड़ करते ही करते है साथ ही अपना और अपने परिवार के भविष्य को भी दांव पर लगा देते है। कभी-कभी नशे की लत उनके दिमाग को इतना भ्रष्ट कर देती है की वह दिमागी बीमारी या डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कार ने मारी यात्री शेड मे जोरदार टक्कर, चालक सहित तीन सवार घायल

रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सासाराम चौसा पथ पर बेलासपुर मोड़ के समीप स्थित एक यात्री शेड में आज सोमवार को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री शेड ध्वस्त हो गया और कार में सवार चालक सहित 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें सासाराम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस निवासी बैरिस्टर कुमार सिंह कल्याणपुर गांव में ‌एक रिश्तेदारी में गए थे। इसी दौरान लौटने के क्रम में वे तेज गति से सासाराम चौसा पथ पर आ रहे थे कि कार अनियंत्रित होकर यात्री शेड से टकरा गई। 

जिसमें सवार बैरिस्टर सिंह, रविंद्र सिंह और चालाक मनोज कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सासाराम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज जारी है। 

रोहतास से दिवाकर तिवारी

वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

रोहतास। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में व्यवहार न्यायालय सासाराम के प्रांगण में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालय कर्मियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर शपथ ली। जिला जज ने कहा कि मादक दवाओं का बढ़ता प्रयोग एवं उसकी अवैध तस्करी आज अंतरराष्ट्रीय समस्या का रूप धारण कर चुका है।

विशेष रूप से आज की युवा पीढ़ी नशा के तस्करों की बढ़ती धन लिप्सा की आसान शिकार बन रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस बढ़ते सामाजिक विघटन पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करने इस जघन्य अपराध एवं इसके कुप्रभावों से आने वाली पीढियों को बचाने के लिए 26 जून को मादक द्रव्यों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया है।

मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज पुनीत कुमार गर्ग, सुनील कुमार वर्मा, मनोज कुमार प्रथम, रामजी सिंह यादव, प्रभारी सचिव दीपांशु श्रीवास्तव, सीजेएम शक्ति धर भारती, एसडीजेएम विद्या नंद सागर, उमेश राय, देवेश कुमार, रामचन्द्र प्रसाद, विपिन लवानिया,

सुरभि श्रीवास्तव, तान्वी सिंघल, हिम शिखा मिश्रा, न्यायालय कर्मियो में मनोज पाण्डेय, रमेश सिंह, लालबाबु श्रीवास्तव, लोक अदालत कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में निकली रथ यात्रा पहुंची सासाराम, शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत

रोहतास : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य सरकार से समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा शिक्षक नियमावली 2023 को निरस्त करने की मांग को लेकर निकली रथ यात्रा सोमवार को सासाराम पहुंची।

जहां जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, जग्रनाथ सिंह एवं बब्लू सिंह ने अगुवाई करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान शहर के कुशवाहा भवन में आयोजित रथ यात्रा सम्मान समारोह सह शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सूबे के मुखिया नियोजित शिक्षकों के विरोधी हैं। एक ही कार्य के लिए शिक्षकों को दो तरह का वेतन दिया जा रहा है। चुनाव से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नियोजित शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था। लेकिन सत्ता में आते हीं अपना वादा भूल गये। इसलिए जब तक नियोजित शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं की जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि विद्यालय का निरीक्षण लिपिक या किसी अन्य कार्यालय के कर्मियों द्वारा कराया जाना शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। शिक्षा विभाग का ऐसा आदेश शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रहा है। अधिकारी दिन प्रति दिन नये-नये आदेश निकालते रहते हैं। जिससे शैक्षणिक माहौल बिगाड़ता है एवं सरकार भी बदनाम होती है।

मौके पर रथ के साथ पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष शम्भू यादव, कोषाध्यक्ष अनवर करीम, प्रदेश सचिव जानार्दन सिंह, संजीव कामत सहित विजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, संजय कुमार, अनिल त्रिपाठी, जशमुद्दीन अंसारी, मो.कमरान, संतोष कुमार, रवि रंजन, राज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार यादव, अनिल कुमार, रामनाथ सिंह, संजय कुमार राम, चंदन कुमार, अजीत तिवारी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अपराधियों ने किसान को मारी गोली, निजी अस्पताल मे चल रहा इलाज

रोहतास : जिले के करगहर थाने क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी ओपी के बिशोपुर गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक किसान संतोष कुमार शाह को गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने आपरेशन कर गोली को निकाल दिया है तथा घायल की हालत अब खतरे से बाहर बताई जाती है। 

घटना के बारे में घायल ने बताया कि तीन पशु चोर उनकी भैंस को चुरा कर ले जाने की फिराक में थे। जिसकी भनक लगते ही मैंने विरोध किया और अपराधियों से भिड़ गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक अपराधी ने फायर कर दिया। जिससे गोली मेरे सीने और पेट के बीच में लग गई। 

वहीं घटना के संदर्भ में बड़हरी ओपी प्रभारी ने बताया कि बिशोपुर गांव में किसान को गोली मारी गई है। जिसका इलाज सासाराम में चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जिला परिषद सदस्य नेहा नटराज ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बोलीं-हर वादे पर उतरूंगी खरा

रोहतास : वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अब सियासी गलियारे में हलचलें तेज होने लगी है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने जहां अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां भी अपनी एकजुटता दिखा रही हैं। इसी क्रम में सासाराम लोकसभा सीट से जिला पार्षद सदस्य नेहा नटराज ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 

शहर के कुशवाहा भवन में आज रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान नेहा नटराज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सासाराम लोकसभा क्षेत्र से अबतक जो भी सांसद रहे। उन्होंने विकास को गति नहीं दिया। आसपास के अन्य संसदीय क्षेत्रों की अपेक्षा सासाराम संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा है। जिसका मुख्य कारण परिवारवाद और जनता से दूर रहना है। परिवारवाद में फंस कर सासाराम लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। 

जिला पार्षद नेहा नटराज ने कहा कि सांसद आम जनता से कटे हुए हैं। लोग अपनी समस्याओं को लेकर मिलने आते हैं लेकिन सांसद से मुलाकात नहीं हो पाती है। जिस कारण लोकसभा सासाराम क्षेत्र की जनता इनसे ऊब गई है। इसलिए सासाराम लोकसभा क्षेत्र की जनता के कहने पर आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने के लिए मैं तैयार हूं।

सासाराम जिला परिषद दक्षिणी नेहा नटराज ने कहा कि शिक्षा, पर्यटन एवं सड़क उनकी प्राथमिकता में शामिल है। अगर जनता मौका देती है तो हर हाल में सासाराम लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच किए वादे पर खरा उतरूंगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

साईबर स्कैम के आरोपी एएनएम को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर पैसा उगाही का है मामला

रोहतास : बंगाल से आई पुलिस ने साईबर स्कैम के एक आरोपी एएनएम को सूर्यपुरा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिहार गाँव की एक युवती के विरुद्ध कोलकत्ता के बाली गांव थाने में एक कांड दर्ज है। जिसमें नौकरी लगाने के नाम पर पैसा उगाही करने व साईबर स्कैम का आरोप है।मामले में बंगाल पुलिस को लम्बे समय से उक्त युवती की तलाश थी। 

बंगाल से आए बालीगांव थाना के एसआई सांतनु पाल ने बताया कि लगभग ग्यारह करोड़ से अधिक रुपये के गबन का मामला है। जिसमें एक बड़े गैंग का हाथ होने की संभावना है। 

उन्होंने बताया कि मामले में गहनता से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। बताया जाता है कि उक्त युवती पीएचसी सूर्यपुरा में एएनएम के पद पर कार्यरत है। 

फिलहाल बंगाल से आई पुलिस टीम ने उक्त युवती को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। 

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी एवं पुलिस बल के अलावा बंगाल से आई पांच सदस्यीय पुलिस टीम शामिल थी। जिसमे महिला कांस्टेबल भी थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक की मौत, चार घायल

रोहतास : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित ताराचंडी धाम के समीप रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में अन्य 4 लोग घायल बताए जाते हैं। 

घटना रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराचंडी के समीप की है। जहां बालू लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ा कर ट्रैक्टर का टायर बदल रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी तथा मौके से फरार हो गया। 

मृतक ट्रैक्टर चालक कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरचौली गांव के मोहन बिंद का 25 वर्षीय पुत्र सुभाष बिंद बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरिगांव थाना की पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा अगली कार्रवाई जारी रखी है। 

वहीं इस घटना में अन्य 4 लोग घायल बताए जाते हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिजली बिल में वृद्धि को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश

रोहतास। बिहार में बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। हाल के दिनों में 24 प्रतिशत बिजली के बिल में वृद्धि की गयी थी। बाद में सरकार के द्वारा सब्सिडी दिये जाने की घोषणा की गयी। सरकारी घोषणा के बाद भी लोग बढ़े हुए और मनमाने बिजली बिल से परेशान हैं। वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर बिहार में जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है। बिजली बिल में वृद्धि का असर कृषि एवं सिंचाई कार्य पर भी पड़ रहा है।

ऐसे में बिहार के लोगों की बिजली बिल और स्मार्ट मीटर को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल करने लगे हैं। कहते है कि बिजली विभाग द्वारा लोगों को मनमाना बिजली बिल भेजकर गलत पैसा वसूला जा रहा है। बिहार जैसे राज्य में प्रीपेड मीटर कारगर नहीं है। दिल्ली की तरह बिहार में भी मुफ्त बिजली योजना लागू करनी चाहिए।बिजली बिल में बढ़ोतरी से किसानी और छोटे-मोटे उद्योग धंधो पर भी असर पड़ा है।