*श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा, पूजा अर्चना एवं उल्लास पूर्वक संपन्न*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा बड़ी माता शीतला देवी सिद्ध पीठ मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा, पूजा अर्चना एवं उल्लास पूर्वक संपन्न। इस मौके पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सारी रात श्रद्धालु माता के भजनों पर झूमते रहे।

इस मौके पर कथा व्यास पंडित जय प्रकाश अवस्थी एवं रोहिणी रामायणी ने श्री राम विवाह का भव्य वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम नाम सुमिरन करने से सभी अशुभ नष्ट हो जाते हैं उन्होंने कहा कि हरि व्यापक सर्वत्र समाना प्रेम ते प्रकट होय मै जाना अर्थात प्रभु तो सर्वत्र व्याप्त है कण-कण में व्याप्त हैं बस आपको सच्चे हृदय से याद करने की आवश्यकता है। कथा व्यास ने इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रतिदिन रामायण का पाठ करने सन्मार्ग पर चलते हुए सत्कर्म करने की अपील की। आयोजक बाबा अखिलेश दास ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में भारी संख्या में महिलाएं बच्चों और श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया और प्रभु के भजनों पर भक्ति सागर में डूबते उतराते रहे।

*विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा रुखारा मजरा सेमरापुरवा में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरा पुरवा निवासिनी मनीषा 28 वर्ष पत्नी राममूर्ति उर्फ छंगा ने अपने कमरे में रस्सी से हुक से लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतिका मनीषा के 2 बच्चे हैं पुत्री रोली 8 वर्ष, पारस 5 वर्ष। परिजनों के अनुसार गर्मी के कारण सभी लोग छत पर सो रहे थे, तभी मनीषा ने देर रात घर के कमरे में लटक कर जान दे दी, जब इसकी सूचना घर वालों को हुई तो घर वालों ने मनीषा के मायके में घटना की जानकारी दी, मौके पर मनीषा के पिता श्रीरामनिवास व मृतका मनीषा के भाई मौके पर पहुंचे और मृतका के पिता ने इसकी सूचना लहरपुर कोतवाली में देकर आरोप लगाया है कि, मेरी पुत्री को मार डाला गया है।

मृतिका के पिता ने आरोप लगाया है कि दामाद और उनके दो भाई रोज शराब पीकर मेरी पुत्री को मारते पीटते थे, और आए दिन मेरी पुत्री हमको प्रताड़ित किए जाने को बताती थी कि यह लोग हमको मार डालेंगे, अभी 8 दिन पूर्व ही मेरी पुत्री ससुराल आई थी और 8 दिन बाद मेरी पुत्री को मार डाला और बता रहे हैं तुम्हारी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भदफर चौकी प्रभारी विकास यादव एवं पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मृतिका के पिता ने प्रार्थना पत्र दिया है शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी l

*नगर सहित विभिन्न ग्रामों में राज्य पक्षी सारस की गणना की गई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य पक्षी सारस की गणना के 2 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को वन विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया, गेरुहा गेरुही अंदेश नगर सहित विभिन्न ग्रामों में राज्य पक्षी सारस की गणना की गई।

वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने बताया आज मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 22 व्यस्क सारस एवं 3 बच्चों की गणना की गई उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुल 51 व्यस्क सारस एवं छह बच्चों की गणना वन कर्मियों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से की गई है। राज्य पक्षी सारस की गणना में क्षेत्राधिकारी वन विभाग बृजेश पांडे, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी हरीश श्रीवास्तव व सुशील कुमार, वन दरोगा अरविंद कुमार गिरी एवं वन विभाग के कर्मियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

*इस कलिकाल में श्री राम कथा समस्त दुखों को नष्ट करने वाली है : पंडित अखिलेश*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नवीनगर स्थित प्रसिद्ध शिवाला मंदिर प्रांगण में मंगलवार को श्री राम कथा का शुभारंभ वृंदावन धाम से आए पंडित अखिलेश जी महाराज ने करते हुए कहा कि, इस कलिकाल में श्री राम कथा समस्त दुखों को नष्ट करने वाली है ।

श्री राम कथा कल्पवृक्ष के समान है जिससे सच्चे हृदय से सभी कुछ प्राप्त किया जा सकता है, कथा व्यास ने इस अवसर पर माता सती की कथा कहते हुए भगवान शिव के विवाह का सुंदर चित्रण किया उन्होंने कहा कि, सती माता ने भगवान शिव के विवाह के लिए घोर तपस्या की थी तब जाकर भगवान शिव और माता सती का विवाह संपन्न हुआ था।

कथा व्यास ने कहा कि बिना बुलाए कहीं भी नहीं जाना चाहिए माता सती भी बिना बुलाए अपने पिता प्रजापति दक्ष के यहां पहुंचने पर अपने पति भगवान शंकर को ना बुलाने का अपमान सहन ना कर सकी और महायज्ञ की अग्नि में अपने शरीर का आहुति दे दी, इस पर भगवान शंकर क्रोधित हो उठे और प्रजापति दक्ष का सर काट कर यज्ञ कुंड में जला दिया।

भगवान शंकर ने माता सती के मृत शरीर को अपनी बाहों में उठा कर सृष्टि का भ्रमण करते रहे अंत में भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के 51 टुकड़े कर दिए माता के शरीर के हिस्से जिस स्थान पर गिरे वह माता के शक्तिपीठ कहलाए गए। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे श्रीराम कथा का रसपान करने को मौजूद थे।

*उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में आज मंगलवार को उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र को उनके सीतापुर स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई। इस मौके पर तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि स्थानांतरण एक शासकीय प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत किसी भी सरकारी कर्मचारी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी छाप छोड़ जाते हैं और हमेशा ही याद आते हैं।

उन्होंने बताया कि हमें एक ऐसा उपजिलाधिकारी मिला जिससे हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा और अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में तथा तहसील कर्मचारियों के सहयोग से तहसील ने प्रदेश स्तर तक ऊंचाइयों को छुआ। कार्यक्रम को नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र ने संबोधित किया और कहा कि मुश्किल से भी मुश्किल समय में उन्होंने हम लोगों को काम करने का हौसला दिया। कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने भी संबोधित किया और कहा कि तहसील लहरपुर बहुत ही सौभाग्यशाली तहसील है जहां के ज्यादातर उपजिलाधिकारी रहे।

लोग आज उच्च पदों पर कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि विशेष सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शशांक त्रिपाठी, बीएन यादव, देवेंद्र पांडे जैसे अधिकारी लहरपुर एसडीएम रहे और आज सचिव स्तर पद पर कार्यरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक लेखपाल संघ के अध्यक्ष, अमीन वह सभी तहसील के कर्मचारी व सम्मानित एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*ग्राम अकबापुर में मीट खरीदने को लेकर हुए विवाद में चली गोली*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबापुर में मीट खरीदने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, पुलिस ने आरोपी को दो अवैध असलहों के साथ सहित बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकबापुर निवासी विनोद पुत्र धनीराम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते छोटन्न उर्फ़ अनिल पुत्र हरनाम निवासी ग्राम अकबापुर ने सोमवार देर शाम ग्राम की बाजार में मीट खरीदने को लेकर हुए विवाद में, रंजिश के चलते मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे जान से मार देने की नियत से नाजायज तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, विनोद की तहरीर पर धारा 323, 504, 506, 307 और 25(1- B) के तहत अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आज मंगलवार को आरोपी छोट्टन उर्फ़ अनिल को गांव के बाहर पुलिया पर बैठे हुए एक नाजायज अध्धी बंदूक के साथ बंदी बनाया गया एवं कल जिस नाजायज असलहे से फायर किया गया था उसे भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।

कोतवाली प्रभारी के अनुसार आरोपी अभियुक्त के पास से एक नाजायज असलहा और भी बरामद होने पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B ) के तहत एक और अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया ‌‌।

*राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार के साथ बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा: उप जिला अधिकारी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । कानून व्यवस्था व शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना तथा जनता की अनावश्यक भागदौड़ तहसील मुख्यालय तक ना करना पड़े यह मेरी प्राथमिकता होगी।

नवागत उप जिला अधिकारी अनिल कुमार ने पत्रकारों के साथ मंगलवार को एक भेंट में व्यक्त करते हुए कहा कि, पात्र व्यक्तियों को हर योजनाओं का लाभ जो शासन द्वारा संचालित है मिलना चाहिए इसके लिए मेरा प्रयास रहेगा और जनता को छोटे-मोटे कामों के लिए अनावश्यक तहसील मुख्यालय की भागदौड़ ना करनी पड़े ऐसा मेरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र का विकासखंड बेहटा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है संभावित बाढ से निपटने के लिये तहसीलदार और नायब तहसीलदार तथा राजस्व कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार के साथ बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा, उन्होंने आगामी 29 जून बकरीद को लेकर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल के साथ बैठक कर साफ-सफाई पर निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर रूट चार्ट को देखकर सारी तैयारियों की जाएंगी, ज्ञातव्य है कि उप जिला अधिकारी इसके पहले सीतापुर सदर व मिश्रिख में इसी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

*प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रतिभाग किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रतिभाग किया। लहरपुर देहात मंडल मेरा बूथ सबसे मजबूत, कार्यक्रम क्षेत्र के ग्राम गूरे पारा में पूर्व विधायक सुनील वर्मा के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व विधायक सुनील वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

क्षेत्र के मंडल शाहपुर में आज मंगलवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लालपुर बाजार में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के भोपाल से लाइव आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में भारतीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री सुनील मिश्रा, संतोष मौर्या मंडल अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक कृष्णकुमार मिश्रा, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा, मंडल महामंत्री मनोज वर्मा, गीता मौर्य उपाध्यक्ष, दिव्य कृष्ण मिश्रा,बहोरी लाल मौर्या, चंद्रा भार्गव ,इंद्रेश वर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

*विशाल भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मातन पुरवा में चल रहे श्री चंडी महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा भक्ति भाव से की गई, इस मौके पर कन्या भोज के साथ-साथ एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञाचार्य पंडित बाबा अखिलेश दास ने यज्ञ की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर विशेष हवन पूजन कर आहूतियां डालकर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की।

इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आहुतियां डालकर प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत बाबा प्लीज दास के द्वारा कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया यज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर यह विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। बाबा अखिलेश दास ने यज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यज्ञ व भागवत कथा से आपने जो भी ग्रहण किया है, उसे अपने जीवन में अमल में लाएं और माता-पिता व दीन दुखियों सेवा करते हुए सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करें।

*विभिन्न ग्रामों में सारस की गणना के लिए दो दिवसीय अभियान प्रारंभ*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय वन विभाग द्वारा सोमवार को राज्य पक्षी सारस की गणना क्षेत्र के ग्राम बसंती पुर, अकबरपुर, न्यामूपुर, नौवापुर, आंबा सहित विभिन्न ग्रामों में सारस की गणना दो दिवसीय अभियान प्रारंभ किया गया।

वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी हरीश श्रीवास्तव व सुशील कुमार, वन दरोगा अरविंद कुमार गिरी एवं वन विभाग के कर्मियों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण जनता के सहयोग से राज्य पक्षी सारस की गणना की गई। वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि, गणना कार्यक्रम प्रातः 6:00 से 8:00 एवं अपराहन 4:00 से 6:00 के मध्य चलाया गया जिसमें 29 व्यस्क सारस एवं 3 बच्चों की गणना की गई, उन्होंने बताया कि कल प्रातः 6:00 बजे से शेष विभिन्न ग्रामों में सारस की गणना स्थानीय लोगों के सहयोग से की जाएगी।