*विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा रुखारा मजरा सेमरापुरवा में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरा पुरवा निवासिनी मनीषा 28 वर्ष पत्नी राममूर्ति उर्फ छंगा ने अपने कमरे में रस्सी से हुक से लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतिका मनीषा के 2 बच्चे हैं पुत्री रोली 8 वर्ष, पारस 5 वर्ष। परिजनों के अनुसार गर्मी के कारण सभी लोग छत पर सो रहे थे, तभी मनीषा ने देर रात घर के कमरे में लटक कर जान दे दी, जब इसकी सूचना घर वालों को हुई तो घर वालों ने मनीषा के मायके में घटना की जानकारी दी, मौके पर मनीषा के पिता श्रीरामनिवास व मृतका मनीषा के भाई मौके पर पहुंचे और मृतका के पिता ने इसकी सूचना लहरपुर कोतवाली में देकर आरोप लगाया है कि, मेरी पुत्री को मार डाला गया है।
मृतिका के पिता ने आरोप लगाया है कि दामाद और उनके दो भाई रोज शराब पीकर मेरी पुत्री को मारते पीटते थे, और आए दिन मेरी पुत्री हमको प्रताड़ित किए जाने को बताती थी कि यह लोग हमको मार डालेंगे, अभी 8 दिन पूर्व ही मेरी पुत्री ससुराल आई थी और 8 दिन बाद मेरी पुत्री को मार डाला और बता रहे हैं तुम्हारी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भदफर चौकी प्रभारी विकास यादव एवं पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मृतिका के पिता ने प्रार्थना पत्र दिया है शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी l
Jun 28 2023, 15:26