गया पुलिस ने भाजपा नेता के घर पर बम धमाके मामले का किया खुलासा, देसी पिस्टल और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
गया। गया में जिला पुलिस ने भाजपा नेता घर बम धमाके मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। घटना में शामिल आरोपी आदिल खान और महताब खान को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 12 बोर का कारतूस -6, दो मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। जानकारी हो कि बीते 31 मई की आधी रात डोभी थाना के करमौनी स्थित भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर बदमाशों ने बम से हमले कर काफी क्षति पहुंचाई थी। उस दौरान अपराधियों ने चार बम फेंके थे, इसके अलावा दो जिंदा बम बरामद भी किए गए थे।
वहीं, इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 31 मई की आधी रात डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी में भाजपा नेता के घर पर बदमाशों ने बम से हमला किया था, इस मामले में त्वरित मामले की गंभीरता देखते हुए कांड का उद्भेदन के लिए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान हेतु काफी बारीकी से तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी का अवकलन किया गया तथा इसके आधार पर इस कांड में शामिल अभियुक्तों की पहचान किया गया।
उन्होंने बताया कि 26 जून को संबंधित पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि इस कांड में शामिल दो अपराधी डोभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 83 स्थित घटेरिया मोड़ के पास एकत्रित हैं। इस सूचना के आधार पर विशेष टीम द्वारा छापामारी कर अभियुक्त आदिल खान एवं महताब खान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने इस कांड के साथ-साथ डोभी थाना क्षेत्र में कई मामले आपराधिक मामले की संलिप्ता स्वीकार की।
साथ ही बमकांड में अन्य और सहयोगी के शामिल होने का नाम भी बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व के विवाद के कारण घटना का अंजाम दिया गया है। पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 12 बोर का कारतूस - 6, मोबाइल दो,. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 27 2023, 20:47