*इस कलिकाल में श्री राम कथा समस्त दुखों को नष्ट करने वाली है : पंडित अखिलेश*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नवीनगर स्थित प्रसिद्ध शिवाला मंदिर प्रांगण में मंगलवार को श्री राम कथा का शुभारंभ वृंदावन धाम से आए पंडित अखिलेश जी महाराज ने करते हुए कहा कि, इस कलिकाल में श्री राम कथा समस्त दुखों को नष्ट करने वाली है ।
श्री राम कथा कल्पवृक्ष के समान है जिससे सच्चे हृदय से सभी कुछ प्राप्त किया जा सकता है, कथा व्यास ने इस अवसर पर माता सती की कथा कहते हुए भगवान शिव के विवाह का सुंदर चित्रण किया उन्होंने कहा कि, सती माता ने भगवान शिव के विवाह के लिए घोर तपस्या की थी तब जाकर भगवान शिव और माता सती का विवाह संपन्न हुआ था।
कथा व्यास ने कहा कि बिना बुलाए कहीं भी नहीं जाना चाहिए माता सती भी बिना बुलाए अपने पिता प्रजापति दक्ष के यहां पहुंचने पर अपने पति भगवान शंकर को ना बुलाने का अपमान सहन ना कर सकी और महायज्ञ की अग्नि में अपने शरीर का आहुति दे दी, इस पर भगवान शंकर क्रोधित हो उठे और प्रजापति दक्ष का सर काट कर यज्ञ कुंड में जला दिया।
भगवान शंकर ने माता सती के मृत शरीर को अपनी बाहों में उठा कर सृष्टि का भ्रमण करते रहे अंत में भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के 51 टुकड़े कर दिए माता के शरीर के हिस्से जिस स्थान पर गिरे वह माता के शक्तिपीठ कहलाए गए। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे श्रीराम कथा का रसपान करने को मौजूद थे।
Jun 27 2023, 19:17