*उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में आज मंगलवार को उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र को उनके सीतापुर स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई। इस मौके पर तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि स्थानांतरण एक शासकीय प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत किसी भी सरकारी कर्मचारी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी छाप छोड़ जाते हैं और हमेशा ही याद आते हैं।
उन्होंने बताया कि हमें एक ऐसा उपजिलाधिकारी मिला जिससे हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा और अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में तथा तहसील कर्मचारियों के सहयोग से तहसील ने प्रदेश स्तर तक ऊंचाइयों को छुआ। कार्यक्रम को नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र ने संबोधित किया और कहा कि मुश्किल से भी मुश्किल समय में उन्होंने हम लोगों को काम करने का हौसला दिया। कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने भी संबोधित किया और कहा कि तहसील लहरपुर बहुत ही सौभाग्यशाली तहसील है जहां के ज्यादातर उपजिलाधिकारी रहे।
लोग आज उच्च पदों पर कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि विशेष सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शशांक त्रिपाठी, बीएन यादव, देवेंद्र पांडे जैसे अधिकारी लहरपुर एसडीएम रहे और आज सचिव स्तर पद पर कार्यरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक लेखपाल संघ के अध्यक्ष, अमीन वह सभी तहसील के कर्मचारी व सम्मानित एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Jun 27 2023, 19:16