*ग्राम अकबापुर में मीट खरीदने को लेकर हुए विवाद में चली गोली*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबापुर में मीट खरीदने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, पुलिस ने आरोपी को दो अवैध असलहों के साथ सहित बनाया बंदी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकबापुर निवासी विनोद पुत्र धनीराम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते छोटन्न उर्फ़ अनिल पुत्र हरनाम निवासी ग्राम अकबापुर ने सोमवार देर शाम ग्राम की बाजार में मीट खरीदने को लेकर हुए विवाद में, रंजिश के चलते मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे जान से मार देने की नियत से नाजायज तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, विनोद की तहरीर पर धारा 323, 504, 506, 307 और 25(1- B) के तहत अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आज मंगलवार को आरोपी छोट्टन उर्फ़ अनिल को गांव के बाहर पुलिया पर बैठे हुए एक नाजायज अध्धी बंदूक के साथ बंदी बनाया गया एवं कल जिस नाजायज असलहे से फायर किया गया था उसे भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।
कोतवाली प्रभारी के अनुसार आरोपी अभियुक्त के पास से एक नाजायज असलहा और भी बरामद होने पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B ) के तहत एक और अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया ।
Jun 27 2023, 19:14