*उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में आज मंगलवार को उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र को उनके सीतापुर स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई। इस मौके पर तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि स्थानांतरण एक शासकीय प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत किसी भी सरकारी कर्मचारी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी छाप छोड़ जाते हैं और हमेशा ही याद आते हैं।

उन्होंने बताया कि हमें एक ऐसा उपजिलाधिकारी मिला जिससे हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा और अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में तथा तहसील कर्मचारियों के सहयोग से तहसील ने प्रदेश स्तर तक ऊंचाइयों को छुआ। कार्यक्रम को नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र ने संबोधित किया और कहा कि मुश्किल से भी मुश्किल समय में उन्होंने हम लोगों को काम करने का हौसला दिया। कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने भी संबोधित किया और कहा कि तहसील लहरपुर बहुत ही सौभाग्यशाली तहसील है जहां के ज्यादातर उपजिलाधिकारी रहे।

लोग आज उच्च पदों पर कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि विशेष सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शशांक त्रिपाठी, बीएन यादव, देवेंद्र पांडे जैसे अधिकारी लहरपुर एसडीएम रहे और आज सचिव स्तर पद पर कार्यरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक लेखपाल संघ के अध्यक्ष, अमीन वह सभी तहसील के कर्मचारी व सम्मानित एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*ग्राम अकबापुर में मीट खरीदने को लेकर हुए विवाद में चली गोली*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबापुर में मीट खरीदने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, पुलिस ने आरोपी को दो अवैध असलहों के साथ सहित बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकबापुर निवासी विनोद पुत्र धनीराम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते छोटन्न उर्फ़ अनिल पुत्र हरनाम निवासी ग्राम अकबापुर ने सोमवार देर शाम ग्राम की बाजार में मीट खरीदने को लेकर हुए विवाद में, रंजिश के चलते मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे जान से मार देने की नियत से नाजायज तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, विनोद की तहरीर पर धारा 323, 504, 506, 307 और 25(1- B) के तहत अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आज मंगलवार को आरोपी छोट्टन उर्फ़ अनिल को गांव के बाहर पुलिया पर बैठे हुए एक नाजायज अध्धी बंदूक के साथ बंदी बनाया गया एवं कल जिस नाजायज असलहे से फायर किया गया था उसे भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।

कोतवाली प्रभारी के अनुसार आरोपी अभियुक्त के पास से एक नाजायज असलहा और भी बरामद होने पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B ) के तहत एक और अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया ‌‌।

*राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार के साथ बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा: उप जिला अधिकारी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । कानून व्यवस्था व शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना तथा जनता की अनावश्यक भागदौड़ तहसील मुख्यालय तक ना करना पड़े यह मेरी प्राथमिकता होगी।

नवागत उप जिला अधिकारी अनिल कुमार ने पत्रकारों के साथ मंगलवार को एक भेंट में व्यक्त करते हुए कहा कि, पात्र व्यक्तियों को हर योजनाओं का लाभ जो शासन द्वारा संचालित है मिलना चाहिए इसके लिए मेरा प्रयास रहेगा और जनता को छोटे-मोटे कामों के लिए अनावश्यक तहसील मुख्यालय की भागदौड़ ना करनी पड़े ऐसा मेरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र का विकासखंड बेहटा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है संभावित बाढ से निपटने के लिये तहसीलदार और नायब तहसीलदार तथा राजस्व कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार के साथ बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा, उन्होंने आगामी 29 जून बकरीद को लेकर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल के साथ बैठक कर साफ-सफाई पर निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर रूट चार्ट को देखकर सारी तैयारियों की जाएंगी, ज्ञातव्य है कि उप जिला अधिकारी इसके पहले सीतापुर सदर व मिश्रिख में इसी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

*प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रतिभाग किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रतिभाग किया। लहरपुर देहात मंडल मेरा बूथ सबसे मजबूत, कार्यक्रम क्षेत्र के ग्राम गूरे पारा में पूर्व विधायक सुनील वर्मा के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व विधायक सुनील वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

क्षेत्र के मंडल शाहपुर में आज मंगलवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लालपुर बाजार में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के भोपाल से लाइव आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में भारतीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री सुनील मिश्रा, संतोष मौर्या मंडल अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक कृष्णकुमार मिश्रा, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा, मंडल महामंत्री मनोज वर्मा, गीता मौर्य उपाध्यक्ष, दिव्य कृष्ण मिश्रा,बहोरी लाल मौर्या, चंद्रा भार्गव ,इंद्रेश वर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

*विशाल भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मातन पुरवा में चल रहे श्री चंडी महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा भक्ति भाव से की गई, इस मौके पर कन्या भोज के साथ-साथ एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञाचार्य पंडित बाबा अखिलेश दास ने यज्ञ की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर विशेष हवन पूजन कर आहूतियां डालकर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की।

इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आहुतियां डालकर प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत बाबा प्लीज दास के द्वारा कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया यज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर यह विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। बाबा अखिलेश दास ने यज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यज्ञ व भागवत कथा से आपने जो भी ग्रहण किया है, उसे अपने जीवन में अमल में लाएं और माता-पिता व दीन दुखियों सेवा करते हुए सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करें।

*विभिन्न ग्रामों में सारस की गणना के लिए दो दिवसीय अभियान प्रारंभ*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय वन विभाग द्वारा सोमवार को राज्य पक्षी सारस की गणना क्षेत्र के ग्राम बसंती पुर, अकबरपुर, न्यामूपुर, नौवापुर, आंबा सहित विभिन्न ग्रामों में सारस की गणना दो दिवसीय अभियान प्रारंभ किया गया।

वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी हरीश श्रीवास्तव व सुशील कुमार, वन दरोगा अरविंद कुमार गिरी एवं वन विभाग के कर्मियों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण जनता के सहयोग से राज्य पक्षी सारस की गणना की गई। वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि, गणना कार्यक्रम प्रातः 6:00 से 8:00 एवं अपराहन 4:00 से 6:00 के मध्य चलाया गया जिसमें 29 व्यस्क सारस एवं 3 बच्चों की गणना की गई, उन्होंने बताया कि कल प्रातः 6:00 बजे से शेष विभिन्न ग्रामों में सारस की गणना स्थानीय लोगों के सहयोग से की जाएगी।

*पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा ने मंदिर में पूजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मातन पुरवा स्थित बड़ी माता शीतला देवी सिद्धपीठ मंदिर पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा ने मंदिर में पूजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया।

इस मौके पर श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास रोहिणी रामायणी ने ऋषि विश्वामित्र द्वारा राक्षसों से यज्ञ की रक्षा करने हेतु राजा दशरथ से श्री राम लक्ष्मण को मांगने एवं विश्वामित्र के साथ जनकपुरी में प्रवेश की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया उन्होंने कहा कि, श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है, जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है, उन्होंने कहा कि रामनाम बोलने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

श्री रामनाम की बड़ी महिमा है रामनाम नाम कल्पवृक्ष के समान है जिसके नीचे आने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। संत रोहणी रामायणी ने श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब तक श्री राम नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं मिलेगा भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है। श्री राम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम नाम का रसपान करने को उपस्थित थे। इस मौके पर चल रहे शत चंडी महायज्ञ में बाबा अखिलेश दास ने पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली।

*भारी संख्या में श्रद्धालु त्यागी बाबा के दर्शन को उमड़े*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला विकास नगर में श्री हर-हर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर आयोजकों के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कर आहुतियां डाली गई।

इस मौके पर क्षेत्र के प्रसिद्ध पूज्य संत त्यागी बाबा ने यज्ञ के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और कहा कि यज्ञ हिंदू संस्कृति का एक प्रमुख कार्य है यज्ञ कार्यक्रम में सभी को सच्चे हृदय से प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि यज्ञ करने से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं यज्ञ से क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि आती है।

इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु त्यागी बाबा के दर्शन को उमड़े, त्यागी बाबा ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। दिन की बेला में कथा वाचिका पूर्णिमा मिश्रा ने रुकमणी विवाह का सुंदर सरस संगीतमय वर्णन किया कथा का रसपान करने हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

समाज सुधारक छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वीं जयंती अपना दल यस के द्वारा मनाई गई


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुमली बेहटा में सोमवार को महान समाज सुधारक छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वी जयंती अपना दल यस के द्वारा मनाई गई ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पटेल अमित प्रताप वर्मा प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच थे उन्होंने छत्रपति शाहू महाराज के चित्र पल पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया और कहा कि उन्होंने राजा होते हुए भी दलित और शोषित वर्ग के कष्ट को समझ कर मुख्य शिक्षा छात्रावास एवं बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाया तथा इन्होंने भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा के लिए विदेश भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस दिनेश पटेल अनिल कुमार पटेल रमाशंकर पटेल रमाकांत वर्मा जितेंद्र वर्मा पुरुषोत्तम वर्मा राजकुमार गौतम अनूप गौतम मनोज वर्मा अमित वर्मा देशराज वर्मा गौतम वर्मा कपिल वर्मा विजय वर्मा शिव कुमार वर्मा सियाराम वर्मा विशाल वर्मा सचिन वर्मा अभिषेक वर्मा चंद शेखर कृष्णा कांत देवांश जगमोहन भार्गव शैलेंद्र वर्मा आशीष मिश्रा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*बाल अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से ग्रामीणों को जागरूक किया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर के पंचायत सचिवालय परिसर में आज शुक्रवार को पेस संस्था सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया ।

जिसमें बाल अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शुभम श्रीवास्तव,पंचायत सहायक श्वेच्छा श्रीवास्तव, आगनबाडी कार्यकत्री विद्या देवी ने ग्रामीणों को जागरूक किया।

जिला कोआर्डिनेटर सर्वेश शुक्ला के द्वारा उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत(सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत),बाल शोषण, बालश्रम,यौन हिंसा तथा बाल तस्करी एवं चाइल्ड लाइन के बारे विस्तार से जागरूक किया गया।जिला कोआर्डिनेटर के द्वारा बाल विवाह मुक्त एवं बाल श्रम समाप्त करवाने के लिए 40 लोगों को शपथ दिलाई गयी एवं गांव के विभिन्न मार्गों पर जागरूकता रैली भी निकाली गयी।सेमिनार में स्थानीय इकाई से अमरजीत, नूर आलम ,डॉक्टर रहमत अली ,अंजली श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव ,प्रियांश श्रीवास्तव, राजाराम सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।