सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत परिवहन विभाग ने स्कूली छात्रों को किया जागरूक


सरायकेला : जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा समिति द्वारा एन .आर प्लस टू हाई स्कूल में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया साथ हि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पुस्तक भी वितरण किया गया।

इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा के टीम द्वारा विद्यार्थियों को आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए एवं दुसरों को भी कैसे बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी विद्यार्थियों से विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है, इसलिए बाइक एवं कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा,सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह , सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार शामिल थे।

सरायकेला : अंचल अंतर्गत इ - के.वाई.सी से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया गया

 सरायकेला : अंचल अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के चमारू, टेंटो पोसी,एवं नारायणपुर पंचायत भवन में पीएम किसान के योग्य लाभुकों का ई-केवाईसी कराने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे वैसे किसानों जिनका ई-केवाईसी नहीं हो पाया है उनका ई-केवाईसी कराया गया एवम इसके साथ-साथ जिन किसानों का भूमि से संबंधित विवरण पीएम किसान पोर्टल में अपलोडेड नहीं है , वैसे किसानों से भी भूमि से संबंधित दस्तावेज़ प्राप्त कर भूमि संबंधी विवरण अपलोड करने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों में पर्यवेक्षक के रूप में अंचल निरीक्षक, सरायकेला,प्रखंड कृषि पदाधिकारी गम्हरिया , बीटीएम गम्हारिया, एटीएम सरायकेला सहित संबंधित पंचायत के मुखिया पंचायत के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्रामों के ग्राम प्रधान, किसान मित्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

26 जून को नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन

सरायकेला : आगामी 26 जून 2023 सोमवार को ऑटो क्लस्टर स्थित सभागार में पूर्वान्ह 11:00 बजे वर्ल्ड ड्रग डे के अवसर पर नारको कोऑर्डिनेशन सेंटर एवं नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में आप सभी मीडिया बंधु सादर आमंत्रित हैं।

कोल्हान : चाईबासा में चल रहा है अवैध नकली शराब बनाने का गोरख धंधा


चाईबासा:कोल्हान के चाईबासा और आसपास के क्षेत्रों में नकली शराब बनाने का गोरख धंधा जोरों से चल रहा है। उत्पाद विभाग को मिली सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने एक वाहन से नकली शराब बनाने के लिए ले जाए जा रही बोतल ।

 अलग-अलग कंपनी के ढक्कन और शराब की कंपनी के लेबल बरामद किए हैं ।

मद उत्पाद विभाग पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वही पत्रकारों से बात करते हुए मद उत्पाद विभाग के थाना अधीक्षक कृष्ण कुमार प्रजापति ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि बीते कई दिनों से चाईबासा और आसपास के क्षेत्रों में नकली शराब बनाई जा रही है इसको लेकर छापेमारी की जा रही थी वही उन्हें सूचना मिली कि आज शनिवार को एक गाड़ी में बोतल ढक्कन और लेबल लेकर ले जाया जा रहा है।

 उसे सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए कमरहातू के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने एक गाड़ी के चालक सह चालक और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ।

 यह लोग नकली शराब बनाने के लिए बॉटल लेबल और ढक्कन लेकर एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई कर रहे थे ताकि नकली शराब बनाकर बाजार में इसकी बिक्री की जा सके।

सरायकेला : टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर कार और ट्रक में हुआ टक्कर, कार चालक घायल, भेजा गया अस्पताल स्थिति गंभीर।

सरायकेला : जिले के टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर रामेश्वरम फ्लैट के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जहां होंडा अमेज गाड़ी संख्या Jh05CQ/9536 सड़क पर खड़ी ट्रक संख्या Jh01AD/1445 से पीछे से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक को गंभीर चोट लगी है . चालक की पहचान 38 वर्षीय श्यामलाल महतो के रूप में हुई जो टाटा स्टील में कार्यरत है .वह कदमा में रहता है और अपने पैतृक घर बड़काटांड़ से वापस कदमा जमशेदपुर जा रहा था.

 इसी बीच गाड़ी चलाते हुए सामने खड़े ट्रक को देखकर उसका नियंत्रण अचानक खो गया और वह सीधे जाकर ट्रक से टकरा गया. 

स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को बुलाकर चालक को उचित उपचार के लिए TMH अस्पताल भेजा गया है प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक की स्थिति काफी ज्यादा गंभीर है.

महामहिम राष्ट्रपति से 18 जुलाई 2023 को भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सराईकेला उपायुक्त होंगे सम्मानित


सरायकेला : महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा आगामी 18 जुलाई 2023 को सरायकेला खरसावां जिले के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल को विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आमंत्रण भी पहुंच चुका है। यह सम्मान भू अभिलेखों का बेहतर ढंग से डिजटलाइजेशन और मार्डनाइजेशन करने पर दिया जा रहा है। 

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल को सम्मान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना के बेहतर प्रदर्शन के लिए करेंगे।

ज्ञात हो कि भू अभिलेखों का बेहतर ढंग से डिजटलाइजेशन और मार्डनाइजेशन करने पर झारखंड के कुल 9 जिलो के उपायुक्त को सम्मानित किया जाना है जिसमें सरायकेला खरसावां जिला भी शामिल है। इस संबंध में आज विभागीय सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण प्राइवेट आईटीआई द्वारा आज डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान द्वारा कॉलेज लुपुंगड़ीह परिसर में आज डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

उस दौरान सभी कर्मचारियों ने उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया ।इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे।

 उन्होने बहुत से गैर कांग्रेसी हिन्दुओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबन्धन का निर्माण किया। इस सरकार में वे वित्तमन्त्री बने। इसी समय वे सावरकर के राष्ट्रवाद के प्रति आकर्षित हुए और हिन्दू महासभा में सम्मिलित हुए।

मुस्लिम लीग की राजनीति से बंगाल का वातावरण दूषित हो रहा था। वहाँ साम्प्रदायिक विभाजन की नौबत आ रही थी।

 साम्प्रदायिक लोगों को ब्रिटिश सरकार प्रोत्साहित कर रही थी। ऐसी विषम परिस्थितियों में उन्होंने यह सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया कि बंगाल के हिन्दुओं की उपेक्षा न हो। अपनी विशिष्ट रणनीति से उन्होंने बंगाल के विभाजन के मुस्लिम लीग के प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। 

1942 में ब्रिटिश सरकार ने विभिन्न राजनैतिक दलों के छोटे-बड़े सभी नेताओं को जेलों में डाल दिया।

डॉ॰ मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। वे मानते थे कि विभाजन सम्बन्धी उत्पन्न हुई परिस्थिति ऐतिहासिक और सामाजिक कारणों से थी। वे मानते थे कि आधारभूत सत्य यह है कि हम सब एक हैं। हममें कोई अन्तर नहीं है। 

हम सब एक ही रक्त के हैं। एक ही भाषा, एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है। परन्तु उनके इन विचारों को अन्य राजनैतिक दल के तत्कालीन नेताओं ने अन्यथा रूप से प्रचारित-प्रसारित किया। बावजूद इसके लोगों के दिलों में उनके प्रति अथाह प्यार और समर्थन बढ़ता गया। अगस्त, 1946 में मुस्लिम लीग ने जंग की राह पकड़ ली और कलकत्ता में भयंकर बर्बरतापूर्वक अमानवीय मारकाट हुई। उस समय कांग्रेस का नेतृत्व सामूहिक रूप से आतंकित था।संस्थान में मुख्य रूप से उपस्थित थे महाधिवक्ता निखिल कुमार , बिमल ओझा ,हरी नारायण साहू, शांति राम महतो महतो ,पवन कुमार महतो,अजय मण्डल,शंकर दस,देव कृष्णा महतो, कृष्णा महतो, , गोराब महतो, आदि मौजूद थे।

, ,सरायकेला-समाहरणालय परिसर में सप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन,फरियादियों के कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट हुआ निराकरण


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों लोगों ने जनता दरबार के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

 इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हसतांत्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, स्थापना समिति सम्बन्धित, आपूर्ति विभाग सम्बन्धित, आपसी बटवारा, कल्याण विभाग सम्बन्धित मामले समेत विभन्न आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन मे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वही अन्य आवेदन के निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तांत्रित किया गया। 

आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में राजनगर प्रखंड से दिव्यांग लाभुक श्री विजय रजक, यदुनाथ साहू एवं किशन मुखी पहुंच उपायुक्त को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कल्याणकारी योजनाओं के लाभ एवं आवास योजना का लाभ प्रदान करने संबंधित आवेदन दिए। जिसपर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्रदान करने, इन्हें सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा आवश्यकतानुसार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना से लाभान्वित करने के निदेश दिए।

परम्परा के अनुसार ग्राम देवता व बाबा तिल्ला का ग्रामीणों ने किया पूजा

सरायकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह प्रखण्ड के तिल्ला पंचायत के तिल्ला गांव में अम्बुवाची के सुअवसर पर प्राचीन कालीन परंपरा के साथ आज ग्राम देवता , श्री श्री बाबा तिल्ला पाठ एवं बाबा धर्म पाठ का पुजा अर्चना किया गया। 

ग्रामीण पुजारी (लाया ) द्वारा ईस बर्ष अच्छी पानी और धान की फसल उत्पादन हो जिसको देखते हुए। ग्राम देवता से ग्रामीणों ओर पुजारी ने मन्नत मांगे गए ।

 बड़े धूमधाम के साथ ग्राम देवता की पूजा अर्चना किया गया।इस अवसर पुजारी के साथ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

ओलंपिक दिवस पर जिला ओलंपिक संघ के नेतृत्व में विभिन्न खेल संगठनों द्वारा ओलंपिक रेस का किया गया आयोजन


सरायकेला :-अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के नेतृत्व में विभिन्न खेल संगठनों द्वारा ओलंपिक रेस का आयोजन किया गया। यह रैली इंडोर स्टेडियम से निकली और सरायकेला के विभिन्न मार्गो से गुजरकर बिरसा स्टेडियम सरायकेला पहुंची। 

इससे पूर्व रैली का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने किया। रन फॉर ओलिंपिक के नाम से आयोजित इस रेस का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने जिले के खेल प्रतिभाओं को ओलंपिक के लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। वहीं समापन समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा की सरायकेला- खरसावां जिले की खेल प्रतिभाएं अपनी पहचान और राज्य के साथ देश का नाम रौशन करने के परम लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगी।

 उन्होंने सभी खेल संगठनों को एक मंच पर पाकर उसकी सराहना की और एवं जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।