*राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार के साथ बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा: उप जिला अधिकारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । कानून व्यवस्था व शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना तथा जनता की अनावश्यक भागदौड़ तहसील मुख्यालय तक ना करना पड़े यह मेरी प्राथमिकता होगी।
नवागत उप जिला अधिकारी अनिल कुमार ने पत्रकारों के साथ मंगलवार को एक भेंट में व्यक्त करते हुए कहा कि, पात्र व्यक्तियों को हर योजनाओं का लाभ जो शासन द्वारा संचालित है मिलना चाहिए इसके लिए मेरा प्रयास रहेगा और जनता को छोटे-मोटे कामों के लिए अनावश्यक तहसील मुख्यालय की भागदौड़ ना करनी पड़े ऐसा मेरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र का विकासखंड बेहटा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है संभावित बाढ से निपटने के लिये तहसीलदार और नायब तहसीलदार तथा राजस्व कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार के साथ बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा, उन्होंने आगामी 29 जून बकरीद को लेकर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल के साथ बैठक कर साफ-सफाई पर निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर रूट चार्ट को देखकर सारी तैयारियों की जाएंगी, ज्ञातव्य है कि उप जिला अधिकारी इसके पहले सीतापुर सदर व मिश्रिख में इसी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Jun 27 2023, 18:03