*विशाल भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मातन पुरवा में चल रहे श्री चंडी महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा भक्ति भाव से की गई, इस मौके पर कन्या भोज के साथ-साथ एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञाचार्य पंडित बाबा अखिलेश दास ने यज्ञ की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर विशेष हवन पूजन कर आहूतियां डालकर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की।
इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आहुतियां डालकर प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत बाबा प्लीज दास के द्वारा कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया यज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर यह विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। बाबा अखिलेश दास ने यज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यज्ञ व भागवत कथा से आपने जो भी ग्रहण किया है, उसे अपने जीवन में अमल में लाएं और माता-पिता व दीन दुखियों सेवा करते हुए सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करें।
Jun 27 2023, 17:59