*विभिन्न ग्रामों में सारस की गणना के लिए दो दिवसीय अभियान प्रारंभ*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय वन विभाग द्वारा सोमवार को राज्य पक्षी सारस की गणना क्षेत्र के ग्राम बसंती पुर, अकबरपुर, न्यामूपुर, नौवापुर, आंबा सहित विभिन्न ग्रामों में सारस की गणना दो दिवसीय अभियान प्रारंभ किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी हरीश श्रीवास्तव व सुशील कुमार, वन दरोगा अरविंद कुमार गिरी एवं वन विभाग के कर्मियों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण जनता के सहयोग से राज्य पक्षी सारस की गणना की गई। वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि, गणना कार्यक्रम प्रातः 6:00 से 8:00 एवं अपराहन 4:00 से 6:00 के मध्य चलाया गया जिसमें 29 व्यस्क सारस एवं 3 बच्चों की गणना की गई, उन्होंने बताया कि कल प्रातः 6:00 बजे से शेष विभिन्न ग्रामों में सारस की गणना स्थानीय लोगों के सहयोग से की जाएगी।
Jun 27 2023, 17:58