*भारी संख्या में श्रद्धालु त्यागी बाबा के दर्शन को उमड़े*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला विकास नगर में श्री हर-हर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर आयोजकों के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कर आहुतियां डाली गई।
इस मौके पर क्षेत्र के प्रसिद्ध पूज्य संत त्यागी बाबा ने यज्ञ के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और कहा कि यज्ञ हिंदू संस्कृति का एक प्रमुख कार्य है यज्ञ कार्यक्रम में सभी को सच्चे हृदय से प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि यज्ञ करने से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं यज्ञ से क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि आती है।
इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु त्यागी बाबा के दर्शन को उमड़े, त्यागी बाबा ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। दिन की बेला में कथा वाचिका पूर्णिमा मिश्रा ने रुकमणी विवाह का सुंदर सरस संगीतमय वर्णन किया कथा का रसपान करने हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।
Jun 26 2023, 18:23