समाज सुधारक छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वीं जयंती अपना दल यस के द्वारा मनाई गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुमली बेहटा में सोमवार को महान समाज सुधारक छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वी जयंती अपना दल यस के द्वारा मनाई गई ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पटेल अमित प्रताप वर्मा प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच थे उन्होंने छत्रपति शाहू महाराज के चित्र पल पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया और कहा कि उन्होंने राजा होते हुए भी दलित और शोषित वर्ग के कष्ट को समझ कर मुख्य शिक्षा छात्रावास एवं बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाया तथा इन्होंने भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा के लिए विदेश भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस दिनेश पटेल अनिल कुमार पटेल रमाशंकर पटेल रमाकांत वर्मा जितेंद्र वर्मा पुरुषोत्तम वर्मा राजकुमार गौतम अनूप गौतम मनोज वर्मा अमित वर्मा देशराज वर्मा गौतम वर्मा कपिल वर्मा विजय वर्मा शिव कुमार वर्मा सियाराम वर्मा विशाल वर्मा सचिन वर्मा अभिषेक वर्मा चंद शेखर कृष्णा कांत देवांश जगमोहन भार्गव शैलेंद्र वर्मा आशीष मिश्रा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Jun 26 2023, 18:21