*डॉ. रविशंकर ने कहा इस ओपीडी से गोरखपुर और आसपास के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया*
गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड,बैंक रोड गोरखपुर एवं मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से मेदंता हॉस्पिटल लखनऊ के न्यूरोसर्जन डॉ. रविशंकर एवं कार्डियक सर्जन डॉ. गौरंगा मजूमदार एवं उनकी टीम उपस्थित रही।
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये बताया की विगत एक वर्ष से दोनों अस्पतालों की सहमती से स्टार हॉस्पिटल बैंक रोड पे महीने के चौथे रविवार को हार्ट एवं न्यूरो के जटिल मरीज देखे गये है। इसके बारे में स्टार हॉस्पिटल बैंक रोड की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुरहीता करीम ने कहा की यह ओपीडी गोरखपुर के ऐसे रोगियों के लिए काफी फायदेमंद रही । मरीजों को स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड गोरखपुर में आ कर मेदांता अस्पताल लखनऊ की ओपीडी सेवाएं लेने में काफी आसानी हुई।
पिछले वर्ष 2022-2023 में हुई सफल सर्जरी के बारे में बताते हुए मेदांता, लखनऊ में न्यूरोसर्जरी के निदेशक डॉ. रविशंकर ने कहा इस OPD से गोरखपुर और आसपास के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सही आदमी, मशीन और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता का उदाहरण दिया, जैसा कि आज स्टार हॉस्पिटल, गोरखपुर में मौजूद कई सफल मामलों से पता चलता है। जिन्हें सफल इलाज की सारी उम्मीद खोने के बाद मेदांता, लखनऊ रेफर किया गया था वह मरीज भी सफलतापूर्वक अपना इलाज करा कर वापस अये है । डॉ. रविशंकर ने बताया कि मस्तिष्क, रीढ़, रीढ़ की हड्डी और तंत्रिका तंत्र से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज मेदांता, लखनऊ में विश्व स्तरीय स्तर पर किफायती रेंज में सफलतापूर्वक किया जा सकता है।
कार्डियक सर्जन डॉक्टर गौरांग मजूमदार ने कहा हम गोरखपुर में पिछले एक सालो से स्टार हॉस्पिटल में अपनी OPD कर रहे हैं ,जिसमें हमने यहां के हर तरह के मरीजो को विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी से बाईपास सर्जरी, वाल्व पत्यारोपण, बीमा सर्जरी बच्चो की हार्ट सर्जरी इत्यादी किया है जो आज बिल्कुल स्वस्थ हैI स्टार हॉस्पिटल की opd से सबसे फायदा उनके लिए हे जो मेदांता हॉस्पिटल में हार्ट की सर्जरी करा चुके हैं, और उनको दुबारा दिखाने के लिए मेदांता लखनऊ नही जाना पड़ता I वो गोरखपुर में ही महिने के चौथे रविवार को हमारी OPD में दिखा लेते है जिससे उनका समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
डॉ विजाहत करीम एवं डॉ सुरहीता करीम ने कहा की हमारी उम्मीद है की पूर्वांचल के गंभीर हार्ट , न्यूरो, कैंसर एवं गुर्दे के मरीजों क लिए मेदंता हॉस्पिटल जैसा गुणवत्ता पूर्ण हॉस्पिटल इस इलाके क मरीजों के लिए न्यूनतम आर्थिक खर्चों में उचित इलाज का सहयोग करता रहेगा I
मेदांता अस्पताल लखनऊ के मेनेजर अभिषेक पाण्डेय ने बताया की में मुख्य मंत्री राहत कोश की सुविधा उपलब्ध होने से गरीब मरीजों की सर्जरी भी होती है और इस ओ पी डी में से रेफेर कुछ मारिजो का भी सीएम राहत कोश से सर्जरी हुई है। मुख्य मंत्री राहत कोश गरीब मरीजो को अर्थिक सहायता प्रदान करता है।इसके लिए मरीज मेदांता अस्पताल की इस नंबर 7007437364 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद अहमद, स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉक्टर अजीज खान, कलीम, संजय श्रीवास्तव ,कुलदीप, सुमन , रंजना एवं स्टार हॉस्पिटल गोरखपुर के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
Jun 26 2023, 15:39