*पशु बाजार में बकरा खरीदने और बेचने वालों की उमड़ी भारी भीड़, सड़क पर लगा लंबा जाम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सी ओ ऑफिस के निकट बकरीद पर्व को लेकर लगने वाली पशु बाजार में बकरा खरीदने और बेचने वालों की उमड़ी भारी भीड़, सड़क पर लगा लंबा जाम, जाम से जाम में फंसी एंबुलेंस।

आगामी 29 जून को होने वाले बकरीद पर्व की तैयारियों को लेकर आज सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने लगने वाली पशु बाजार में बकरा एवं कुर्बानी देने वाले अन्य जानवरों की खरीद-फरोख्त को लेकर भारी भीड़ उमड़ी। ज्ञातव्य है कि पशु बाजार प्रत्येक सोमवार को लगती है और बीते रविवार को बारिश हो जाने के कारण पशु बाजार में पानी भर गया जिसके चलते तहसील जाने वाले मार्ग के दोनों किनारों पर पशु बाजार लगाई गई, बकरीद का पर्व नजदीक आने के चलते आज सोमवार को भारी भीड़ बाजार में देखी गई, बाजार में खरीदारों एवं बेचने वालों की भारी भीड़ होने के कारण सीओ ऑफिस से तहसील तक लंबा जाम लग गया ।

जाम के झाम में काफी समय तक तक लोग जाम में फंसे नजर आए, इसी बीच एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, काफी समय तक सायरन बजाने के बाद एंबुलेंस जाम से निकल सकी, जाम लग जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ज्ञातव्य है कि कि यह मुख्य मार्ग है जो तहसील से होते हुए बिसवां तिराहा गेट की तरफ जाता है जिस पर बड़े वाहन भारी तादात में निकलते रहते हैं पशु बाजार में उमड़ी भीड़ से राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।

*प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मिर्जापुर को मिली बड़ी सफलता*

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मिर्जापुर को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 07 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग - अलग रह रहे थे। 

इस सम्बंध में केंद्र प्रभारी महिला उपनिरीक्षक शशि तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जब बिछड़े दम्पत्तियों को थोड़ा प्रयास व समझाने - बुझाने से एक - दूसरे के साथ मिलन हो जाता है और टूटा सम्बन्ध पुनः जुट जाता है, तो बड़ी आत्मशांति की अनुभूति होती है और खुशी मिलती है। परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी महिला उपनिरीक्षक शशि तिवारी, महिला आरक्षी सपना तथा सदस्य निर्मला राय व डा0 कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे।

*वृजेश कुमार सिंह ने ग्रहण की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता*

अमेठी। आज अमेठी के प्रसिद्ध ग्राम रामगढ़ के बसे ताल्लुक रखने वाले वृजेश कुमार सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वृजेश कुमार सिंह इससे पूर्व अमेठी में सामाजिक सेवा और जनहित के मुद्दों में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाते रहे। वृजेश कुमार सिंह की युवाओं में खासी लोकप्रियता है । नवीन जिम्मेदारियों में अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सिपाही रहते हुए संगठन और उसके द्वारा दिए गए दायित्वों के निर्वाह के लिए तत्पर रहेंगे।

 आज उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ के दफ्तर पहुंचकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधवत सदस्य बनें। इस अवसर दिनेश सिंह महासचिव प्रभारी प्रशासन, प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, प्रदेश अध्यक्ष युवा कनिष्क पांडेय,प्रदेश सचिव अंशुमान तिवारी, सन्तोष सिंह जोनल कोर्डिनेटर सोसल मीडिया सहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं वृजेश कुमार सिंह के दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : कोर्ट में वांछित अभियुक्त के घर पुलिस ने दफा 82 की नोटिस किया चस्पा*

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर ( आजमगढ़ )। कोतवाली फूलपुर वजीराबाद गांव में रविवार को कोर्ट के आदेश पर डुग्गी पिटवा कर मुकदमे में वांछित व्यक्ति के घर दफा 82 की नोटिस पुलिस द्वारा चस्पा किया गया।

 फूलपुर कोतवाली के एसआई  विपिन सिंह ने बताया कि वज़ीरा बाद गांव निवासी मोहित पुत्र उमाशंकार एक मुकदमे में वांछित है। कोर्ट के आदेश पर डुग्गी पिटवाकर अभियुक्त के घर पर 82 की नोटिस चस्पा किया गया। इस दौरान गांव में डुग्गी के बजते ही गांव में हड़कम्प मच गया । दफा 82 की नोटिस के चस्पा की कार्यवाई को देखने के लिए लोग इकट्ठा हो गए ।

*11 हजार वोल्टेज का तार गिरने से अधेड़ की हुई मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर ( आजमगढ़ ) । पवई थाना के बहाउद्दीनपुर में मकान का तराई करते समय सार्ट सर्किट से 11 हजार वोल्टेज का तार ऊपर गिरने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी । परिजन अस्पताल ले गए ,जहाँ डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पवई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

 पवई थाना के बहाउद्दीनपुर गांव निवासी रहीम अहमद 50 वर्ष पुत्र रशीद अपने निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल पर पानी से तराई कर रहा था । उसके मकान के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज का तार गया हुआ है । मकान की तराई करते समय सार्ट सर्किट से 11 हजार वोल्टेज का तार रहीम के ऊपर गिर गया ,जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया । अधेड़ रहीम को परिजन पवई अस्पताल ले गए ।

जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक रहीम अहमद की पत्नी खुशबू बानो का रोरो कर बुरा हाल हो गया । मृतक कोरोना काल मे विदेश से घर आया था ,तभी वह घर रहा था । मृतक रहीम के पास दो बेटी ,और दो बेटे है । दोनो बेटे विदेश रहते हैं ।एक बेटी की शादी हुई है । शेष तीन बच्चो की शादी अभी नही हुई है । पवई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

*डॉ. रविशंकर ने कहा इस ओपीडी से गोरखपुर और आसपास के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया*

गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड,बैंक रोड गोरखपुर एवं मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से मेदंता हॉस्पिटल लखनऊ के न्यूरोसर्जन डॉ. रविशंकर एवं कार्डियक सर्जन डॉ. गौरंगा मजूमदार एवं उनकी टीम उपस्थित रही।

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये बताया की विगत एक वर्ष से दोनों अस्पतालों की सहमती से स्टार हॉस्पिटल बैंक रोड पे महीने के चौथे रविवार को हार्ट एवं न्यूरो के जटिल मरीज देखे गये है। इसके बारे में स्टार हॉस्पिटल बैंक रोड की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुरहीता करीम ने कहा की यह ओपीडी गोरखपुर के ऐसे रोगियों के लिए काफी फायदेमंद रही । मरीजों को स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड गोरखपुर में आ कर मेदांता अस्पताल लखनऊ की ओपीडी सेवाएं लेने में काफी आसानी हुई। 

पिछले वर्ष 2022-2023 में हुई सफल सर्जरी के बारे में बताते हुए मेदांता, लखनऊ में न्यूरोसर्जरी के निदेशक डॉ. रविशंकर ने कहा इस OPD से गोरखपुर और आसपास के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सही आदमी, मशीन और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता का उदाहरण दिया, जैसा कि आज स्टार हॉस्पिटल, गोरखपुर में मौजूद कई सफल मामलों से पता चलता है। जिन्हें सफल इलाज की सारी उम्मीद खोने के बाद मेदांता, लखनऊ रेफर किया गया था वह मरीज भी सफलतापूर्वक अपना इलाज करा कर वापस अये है । डॉ. रविशंकर ने बताया कि मस्तिष्क, रीढ़, रीढ़ की हड्डी और तंत्रिका तंत्र से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज मेदांता, लखनऊ में विश्व स्तरीय स्तर पर किफायती रेंज में सफलतापूर्वक किया जा सकता है।

कार्डियक सर्जन डॉक्टर गौरांग मजूमदार ने कहा हम गोरखपुर में पिछले एक सालो से स्टार हॉस्पिटल में अपनी OPD कर रहे हैं ,जिसमें हमने यहां के हर तरह के मरीजो को विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी से बाईपास सर्जरी, वाल्व पत्यारोपण, बीमा सर्जरी बच्चो की हार्ट सर्जरी इत्यादी किया है जो आज बिल्कुल स्वस्थ हैI स्टार हॉस्पिटल की opd से सबसे फायदा उनके लिए हे जो मेदांता हॉस्पिटल में हार्ट की सर्जरी करा चुके हैं, और उनको दुबारा दिखाने के लिए मेदांता लखनऊ नही जाना पड़ता I वो गोरखपुर में ही महिने के चौथे रविवार को हमारी OPD में दिखा लेते है जिससे उनका समय और पैसे दोनों की बचत होती है।

डॉ विजाहत करीम एवं डॉ सुरहीता करीम ने कहा की हमारी उम्मीद है की पूर्वांचल के गंभीर हार्ट , न्यूरो, कैंसर एवं गुर्दे के मरीजों क लिए मेदंता हॉस्पिटल जैसा गुणवत्ता पूर्ण हॉस्पिटल इस इलाके क मरीजों के लिए न्यूनतम आर्थिक खर्चों में उचित इलाज का सहयोग करता रहेगा I

मेदांता अस्पताल लखनऊ के मेनेजर अभिषेक पाण्डेय ने बताया की में मुख्य मंत्री राहत कोश की सुविधा उपलब्ध होने से गरीब मरीजों की सर्जरी भी होती है और इस ओ पी डी में से रेफेर कुछ मारिजो का भी सीएम राहत कोश से सर्जरी हुई है। मुख्य मंत्री राहत कोश गरीब मरीजो को अर्थिक सहायता प्रदान करता है।इसके लिए मरीज मेदांता अस्पताल की इस नंबर 7007437364 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद अहमद, स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉक्टर अजीज खान, कलीम, संजय श्रीवास्तव ,कुलदीप, सुमन , रंजना एवं स्टार हॉस्पिटल गोरखपुर के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

*सामूहिक दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर होटल गोंडा के पास से सामूहिक दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना इटियाथोक क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया जिसके सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा थाना इटियाथोक में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*ज्ञान भक्ति वैराग्य के साथ मुक्ति की त्रिवेणी है श्रीमद्द देवी भागवत: रविशंकर महाराज*

गोण्डा।बस स्टेशन के समीप तिवारी पुरवा में कौमारी माता मंदिर में चल रहे सप्ताह भर के श्रीमद्ददेवी भागवत की अष्टम-दिवस की कथा में श्रोताओं को भावपूर्ण विदाई देते हुए कथा पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर महाराज उर्फ गुरु भाई ने श्रोताओं को देवी के आदर्श चरित्र एवं उनके आदर्श को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

महाराज ने कहा कि श्रीमद्ददेवी भागवत पुराण ज्ञान वैराग्य भक्ति के अतिरिक्त मुक्ति की त्रिवेणी है। इस पवित्र त्रिवेणी का अमृत पान कर साधकों संतों व ऋषि मुनियों ने पान कर और भगवद चरित्र के आदर्शों का अनुसरण समाज में मर्यादा स्थापित किया। कथा पीठाधीश्वर ने कहा कि देवी भागवत नारी चरित्र का सम्यक रूप है। ऐसा मर्यादित स्वरूप विश्व में कहीं नही मिल सकता। प्राचीन भारतीय सनातन समाज में नारियों का सम्मान शिखर पर था।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने जननी और जन्म भूमि को स्वर्ग से भी श्रेष्ठतर बताया है। कथा में देवी के विराट स्वरूप पर प्रस्तुत झांकी को देखकर श्रद्धालु झूम उठे। कथा मे नगर के संभ्रांत नागरिकों ने आरती में भाग लिया। इस अवसर पर कथा पीठाधीश्वर रविशंकर महाराज ने श्रद्धालु श्रोताओं को सप्ताह भर मनोयोग पूर्वक कथा श्रवण करने के लिए भावपूर्ण शब्दों में विदाई देते हुए परिवार व समाज में सौहार्द की मंगलकामना की। आयोजन मण्डल द्वारा कथा पीठाधीश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर कथा- यजमान सीता समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा, रमेश गुप्ता सुखदेव गुप्ता, जितेश सिंगल, पप्पू, अरुण मिश्रा, अरविंद प्रजापति, प्रकाश आर्य हीरो सभासद, डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉक्टर परमानंद, कृष्ण मोहन अग्रवाल, दीपेंद्र मिश्रा, अजय मिश्रा, पप्पू सोनी, दीपक गुप्ता, डॉक्टर किशन जयसवाल, के पी सिंह, संजय गुप्ता, डॉक्टर अनिल आदि मौजूद रहे।

*लोकतंत्र रक्षा दिवस व सम्मान समारोह संपन्न*

सीके सिंह(रूपम)

महमूदाबाद (सीतापुर)। देश में आपातकाल लगाए जाने की 48 वीं बरसी के मौके पर यहां सरदार सिंह कांवेंट इंटर कालेज में जिले भर से आए लोकतंत्र सेनानियों ने लोकतंत्र रक्षा दिवस के मौके पर देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ ली।इस मौके पर वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी व पूर्व विधायक डा राम नारायण वर्मा को अंग वस्त्र और सम्मान पत्र प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव रहे जबकि अध्यक्षता विष्णु कुमार अवस्थी ने की। इस समारोह में पार्टी के निर्देश पर विशेष रूप से क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा व भाजपा जिला महामंत्री रमेश भार्गव दीपू ने शिरकत करते हुए समारोह में मौजूद सभी लोकतंत्र सेनानियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

अपने उद्बोधन में सांसद श्री वर्मा ने कहा कि इन्हीं योद्धाओं के बलिदान के चलते देश में फिर से लोकतंत्र की वापसी संभव हो सकी। देश इनका सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1975 में पूरी तरह निरंकुश हो चुकी तानाशाह इंदिरा गांधी को अपदस्थ कर जनता सरकार लाने का संपूर्ण श्रेय इन्हीं सेनानियों को है। उन्होंने युवाओं से इनसे प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के प्रदेश संगठन मंत्री आर पी अवस्थी ने मांग की कि केन्द्र सरकार पूरे देश में सभी आपातकाल पीड़ितों को सम्मानित कर एक रुपता लाने का काम करे।

उन्होंने कहा कि सिर्फ ऐसे मौके भुनाने की जद्दोजहद की जगह केन्द्र सरकार को देश भर में बचे खुचे आपातकाल पीड़ितों को लोकतंत्र सेनानी घोषित कर उनके दशा में सुधार के प्रयास शुरू करने चाहिए।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि राम सेवक यादव ने  आपातकाल के दिनों की विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश में लोकतंत्र सेनानियों को आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सांसद से पहल करने को कहा।

उन्होंने सभी सेनानियों को उप्र शासन द्वारा तीन वर्ष पूर्व की गई घोषणा के अनुरूप तत्काल गोल्डन कार्ड जारी करने की मांग की।इस पर सांसद ने यथा शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।समारोह को मुस्तफा हुसैन, बसंत शर्मा, रमेश भार्गव दीपू, संगठन के जिलाध्यक्ष शिव कुमार खेतान,अमर सिंह पटेल व राम कुमार वर्मा सहित अनेक लोकतंत्र सेनानियों ने भी संबोधित किया।

अंत में सभी साथियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाते हुए समारोह के संयोजक व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर वर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

*श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डालकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा स्थित बड़ी माता शीतला देवी मंदिर सिद्ध पीठ पर चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में यज्ञाचार्य बाबा अखिलेश दास ने यज्ञ मंडप में विधि विधान से हवन पूजन कर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ वैदिक मंडल के द्वारा किया गया।

इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डालकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित जयप्रकाश अवस्थी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए श्री राम वन गमन का मार्मिक चित्रण किया, कथा व्यास ने कहा कि जहां श्री राम कथा समस्त कष्टों को दूर करने वाली वाली है वहीं प्रभु श्री राम का चरित्र आदर्श एवं अनुकरणीय है जो हमें अपने माता पिता की आज्ञा पालन करना सिखाता है। इस मौके पर भारी संख्या में बच्चे महिलाएं एवं श्रद्धालु श्री राम कथा का रसपान करने को उपस्थित थे।