गया पुलिस हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को धनबाद से दबोचा, फुफेरा भाई ने षड्यंत्र रच कराई थी हत्या
गया। गया पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे कांड के आरोपी अमरनाथ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उर्फ गुड्डू सिंह उर्फ महेंद्र प्रताप को गिरफ्तार किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर की है।
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि 24 मई 2023 को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुई के रहने वाले कार्तिक चंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि मानव भारती स्कूल के गेट के सामने रोड पर आपके पिता शंकर सिंह गिरे पड़े हुए हैं। सूचना पर जब उनके परिवार के लोग मानव भारती स्कूल के पास पहुंचे तो देखें कि रोड के किनारे गिरे हैं और सिर से खून बह रहा है. उसके बाद शक हुआ कि गाड़ी से दुर्घटना हुई होगी, जिसके बाद तत्काल परिजन मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जब अपने पिता का दाह संस्कार के बाद मानव भारती स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब देखा गया तो पता चला कि इनके फुफेरा भाई चुनचुन सिंह उर्फ धीरज कुमार, दूसरा अमरनाथ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उर्फ गुड्डू सिंह उर्फ मोहन प्रताप एवं एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा षड्यंत्र रच कर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जिसके बाद पीड़ित परिवार के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर विष्णुपद थाना में कांड संख्या 155/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस मामले को गंभीरता से लिया गया और कांड में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन की गई। जिसमें विष्णुपद थाना के पुलिस, तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल कर छापामारी किया गया। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि कांड का आरोपी अमरनाथ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उर्फ गुड्डू सिंह उर्फ महेंद्र प्रताप झारखंड राज्य के धनबाद जिला में रह रहा है।
उसके बाद गठित विशेष टीम को धनबाद जिला भेजा गया। उक्त विशेष टीम के द्वारा पुराना रेलवे स्टेशन क्वार्टर नियर वॉशिंग सेंटर थाना बैंक मोड़ धनबाद जिला से आरोपी को गिरफ्तार कर विष्णुपद थाना लाया गया। जिससे पूछताछ के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस हत्या के मामले में शामिल चुनचुन सिंह उर्फ धीरज कुमार आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Jun 25 2023, 22:50