साईबर स्कैम के आरोपी एएनएम को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर पैसा उगाही का है मामला
रोहतास : बंगाल से आई पुलिस ने साईबर स्कैम के एक आरोपी एएनएम को सूर्यपुरा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिहार गाँव की एक युवती के विरुद्ध कोलकत्ता के बाली गांव थाने में एक कांड दर्ज है। जिसमें नौकरी लगाने के नाम पर पैसा उगाही करने व साईबर स्कैम का आरोप है।मामले में बंगाल पुलिस को लम्बे समय से उक्त युवती की तलाश थी।
बंगाल से आए बालीगांव थाना के एसआई सांतनु पाल ने बताया कि लगभग ग्यारह करोड़ से अधिक रुपये के गबन का मामला है। जिसमें एक बड़े गैंग का हाथ होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि मामले में गहनता से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। बताया जाता है कि उक्त युवती पीएचसी सूर्यपुरा में एएनएम के पद पर कार्यरत है।
फिलहाल बंगाल से आई पुलिस टीम ने उक्त युवती को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी एवं पुलिस बल के अलावा बंगाल से आई पांच सदस्यीय पुलिस टीम शामिल थी। जिसमे महिला कांस्टेबल भी थी।
रोहतास से दिवाकर तिवारी





Jun 25 2023, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.5k