सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक की मौत, चार घायल

रोहतास : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित ताराचंडी धाम के समीप रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में अन्य 4 लोग घायल बताए जाते हैं। 

घटना रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराचंडी के समीप की है। जहां बालू लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ा कर ट्रैक्टर का टायर बदल रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी तथा मौके से फरार हो गया। 

मृतक ट्रैक्टर चालक कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरचौली गांव के मोहन बिंद का 25 वर्षीय पुत्र सुभाष बिंद बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरिगांव थाना की पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा अगली कार्रवाई जारी रखी है। 

वहीं इस घटना में अन्य 4 लोग घायल बताए जाते हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिजली बिल में वृद्धि को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश

रोहतास। बिहार में बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। हाल के दिनों में 24 प्रतिशत बिजली के बिल में वृद्धि की गयी थी। बाद में सरकार के द्वारा सब्सिडी दिये जाने की घोषणा की गयी। सरकारी घोषणा के बाद भी लोग बढ़े हुए और मनमाने बिजली बिल से परेशान हैं। वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर बिहार में जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है। बिजली बिल में वृद्धि का असर कृषि एवं सिंचाई कार्य पर भी पड़ रहा है।

ऐसे में बिहार के लोगों की बिजली बिल और स्मार्ट मीटर को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल करने लगे हैं। कहते है कि बिजली विभाग द्वारा लोगों को मनमाना बिजली बिल भेजकर गलत पैसा वसूला जा रहा है। बिहार जैसे राज्य में प्रीपेड मीटर कारगर नहीं है। दिल्ली की तरह बिहार में भी मुफ्त बिजली योजना लागू करनी चाहिए।बिजली बिल में बढ़ोतरी से किसानी और छोटे-मोटे उद्योग धंधो पर भी असर पड़ा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर ट्रक में लगी आग, धूं धूं कर जला ट्रक

रोहतास। जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरमाबाद के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शनिवार को सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसमें ट्रक बुरी तरह जल गया। बताया जाता है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक में वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था।

इसी दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। चुकी ट्रक पर कोई सामान नहीं लदा था। जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना में ट्रक बुरी तरह जल गया है। वहीं इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया तथा स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

रोहतास: ईलाजरत महिला की मौत से नाराज परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

रोहतास: जिले के डेहरी नगर स्थित अदरी देवी मेमोरियल अस्पताल में शनिवार को एक इलाजरत महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

 बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व डेहरी नगर थानाक्षेत्र के बाबूगंज निवासी कंचन देवी के यूट्रेस का ऑपरेशन अदरी देवी मेमोरियल अस्पताल में किया गया था। जहां इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा गलत ब्लड ग्रुप का खून मरीज को चढ़ा दिया गया। 

कंचन देवी का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव था लेकिन लापरवाही के कारण अस्पताल प्रबंधन द्वारा कंचन देवी को बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप शरीर में चढ़ा दिया गया। जिससे महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तथा अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। आनन-फानन में बीमार महिला को परिजनों ने नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने कंचन देवी को गलत ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ाने की बात कही गई। 

वहीं महिला की स्थिति को बिगड़ते देख नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने भी महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बीमार महिला को वाराणसी में भर्ती करा दिया। लेकिन ईलाज के दौरान हीं महिला की मौत हो गई। 

इसके बाद गुस्साए मृतक महिला कंचन देवी के परिजनों ने डेहरी के अदरी देवी मेमोरियल अस्पताल पहुंचकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया एवं लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की माँग करने लगे। 

इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची डेहरी नगर थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने का भरसक प्रयास किया।

 लेकिन परिजन अस्पताल और डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। बता दें कि कंचन देवी के तीन मासूम बच्चे हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।

नाच प्रोग्राम के दौरान हर्ष फायरिंग में चली गोली, महिला समेत दो जख्मी

रोहतास : जिले के करगहर बाजार स्थित महादलित टोले में गुरुवार की देर रात नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में चली गोली से एक महिला समेत 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जाता है कि सभी घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के रेफर कर दिया। 

मिली जानकारी अनुसार महादलित टोला निवासी दिनेश राम के घर जन्मे नवजात शिशु के 12 दिनों के होने पर बरही धूमधाम से मनाई जा रही थी। जिसमें नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान रात एक बजे कुछ युवक मदमस्त होकर फायरिंग करने लगे। एक दर्जन से अधिक हुई फायरिंग के दौरान गोली करगहर निवासी राजेश्वर साह के पुत्र भीम साह के पेट में लगी। जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। 

वही छत के उपर से नाच देख रही सुभाष राम की पत्नी रीता देवी के सिर में भी गोली लग गई। जिसके बाद गंभीर स्थिति में दोनों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वहीं मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है। जिसकी जांच की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे नगदी समेत गहने, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारोडीह मोड़ के समीप शुक्रवार को हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने एक बाइक सवार से नगदी समेत गहनों की लूट कर ली है। 

बताया जाता है कि करगहर थाना क्षेत्र के मोहनिया निवासी विनय कुमार अपनी दादी और चाची को बाइक पर बैठाकर करगहर इलाज कराने जा रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग कर पर्स छीनकर फरार हो गए। 

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित विनय कुमार ने बताया कि जब चारो अपराधी चाची के गले में लगे चेन को खींचने की कोशिश करने लगे तो मैंने उनलोगों का विरोध भी किया लेकिन नकाब पोश अपराधियों ने मेरे ऊपर फायरिंग कर दी। जहाँ गोली मेरे सर के ऊपर से निकल गई और कहा कि किसी को बताओगे तो जान से मार डालेंगे। अपराधियों ने पर्स में रखे 5000 नकदी भी ले उड़े। 

बहरहाल  घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन दे दिया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

प्रखंडवार क्षेत्रफल के अनुरूप होगा उर्वरक वितरण, सतत निगरानी के निर्देश जारी

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस दौरान खरीफ मौसम 2023 में लगाये जाने वाले फसलों के लिए उर्वरकों की आवश्यकता तथा वर्तमान समय में उर्वरकों की उपलब्धता आदि पर विस्तार से चर्चा की गई तथा प्राप्त उर्वरकों को किसानों तक सुगमता पूर्वक कैसे पहुंचाया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने चालु खरीफ मौसम 2023 में खरीफ फसलों के कुल आच्छादन तथा उर्वरकों की आवश्यकता से सम्बंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा किसानों के बीच सुगमता पूर्वक उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में रैक प्वाईन्ट से लेकर किसानों के बीच वितरण हेतु तैयार रणनीती को सभी उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष रखा।

वहीं समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि उर्वरकों की उपलब्धता होने पर प्रखंडवार क्षेत्रफल के अनुसार वितरण व्यवस्था बनाई जाए तथा प्रखंडों के वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी हेतु प्रखंडवार पदाधिकारी को नामित करें। जिससे उर्वरक वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उर्वरक वितरण व्यवस्था में अगर कोई भी विक्रेता अथवा कर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाएगी। मौके पर काराकाट विधायक अरूण सिंह, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार सहित अन्य कृषि विभाग के पदाधिकारी, उर्वरक कम्पनीयों के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं थोक बिक्रेता उपस्थित रहे।

भगवान जगन्नाथ की निकाली गई भव्य रथ यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

रोहतास - भावनामृत संघ द्रारा गुरुवार को नासरीगंज प्रखंड व नगर क्षेत्र में धूमधाम से भगवान जगरनाथ की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा प्रखंड के बरडीहा चौक से निकलकर नगर के यादव टोला, माली टोला, सेंट्रल बैंक, महावीर मंदिर, काली मंदिर होते हुए पयहारी जी के कुटिया तक जाकर समाप्त हो गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ का दर्शन किए। 

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का नेतृत्व आयोजक वेणुगोपाल दास ने किया जबकि संचालन विनोद गुप्ता ने किया। इस रथ यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। इस बीच रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बलराम और बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु अपने हाथों से रथ को खींचते हुए आगे बढ़ा रहे थे। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा में पहुंचे। 

रथ यात्रा के दौरान सुंदर रथ पर सजा कर भगवान श्रीकृष्ण, भाई बलराम तथा बहन सुभद्रा को प्रखंड व नगर का भ्रमण कराया गया। रास्ते भर भगवान के जयकारे और झूमते हुए लोगों का जत्था चल रहा था। जिस स्थान से यह यात्रा गुजर रही थी वहां का माहौल भक्तिमय हो जा रहा था। 

रथ यात्रा के दौरान भगवान जगरनाथ, बहन सुभद्रा और बचपन के बलराम भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना कर आरती भी दिखाई गई साथ ही पुष्प वर्षा कर मंगल कामना मानव कल्याण के लिए किया गया। वेणुगोपाल दास ने बताया की जो भी भक्त भगवान जगन्नाथ की सच्चे मन से पूजा आराधना करते हैं। उनके सभी दुख दूर होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। 

मौके पर रीता देवी, विनोद कुमार, श्रुची भारती, अनिता देवी, श्याम सत्यार्थी सहित बहुत से श्रद्धालु उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

महासम्मेलन में भाग लेने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पटना रवाना

रोहतास – कल 23 जून शुक्रवार को पटना में राहुल गांधी व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आगमन को लेकर कोचस नगर पंचायत से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज बृहस्पतिवार की शाम पटना के लिए रवाना हो गए। 

प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमिटी के मुन्ना पासवान ने बताया कि राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे के बिहार पटना आगमन पर कोचस के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेकर उनके संबोधन का लाभ उठाने के लिए रवाना हुए। 

पासवान ने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए करगहर विधायक संतोष मिश्रा तथा चेनारी पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम भी अपने कार्यकर्ता के साथ स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। उनके आगमन के बाद कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में उनके सभा मे उपस्थित हो संबोधन को सुना जाएगा। 

उन्होंने यह भी बताया इस सभा समाप्ति के बाद पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर महागठबंधन के महा सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाएंगे। 

मौके पर अनिल कुमार राय, विमलेश तिवारी, सुरेंद्र दुबे, रविंद्र पाठक, अखिलेश त्रिपाठी, गोकुल चौहान, सतीश पांडे, प्रियंका गुप्ता, सीता यादव, दीपक पांडे आदि मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आगामी त्योहारों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक, जिलाधिकारी ने दिए यह निर्देश

रोहतास - आगामी 29 जून को मनाए जाने वाले बकरीद त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विधि व्यवस्था संधारण हेतु एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जहां तैयारी आदि विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई तथा कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विगत त्योहारो के अवसर पर उत्पन्न हुई समस्याओं को ध्यान में रखते हुये सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर सतत् निगरानी रखते हुए पूर्व में समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जा सके। 

वहीं सभी संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पूर्व से हीं धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बंध पत्र निर्गत कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान जिले के सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का सत्यापन करने का निर्देश भी जिला शस्त्र पदाधिकारी को दिया गया। 

डीएम ने कहा कि शस्त्रों के सत्यापन संबंधी सूचना सभी दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित कराए। जिससे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचना प्राप्त हो सके। साथ हीं त्योहार के अवसर पर शाति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में पुनः शांति समिति का गठन कर बैठक करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी कार्यवाही जिला गोपनीय प्रशाखा में उपलब्ध करायेंगें। 

उन्होंने कहा कि शांति समिति काफी पुराना हो गया है ऐसी स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदस्यों का चयन कर फिर से समिति का गठन करें। 

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी