Rohtas

Jun 23 2023, 19:20

हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे नगदी समेत गहने, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारोडीह मोड़ के समीप शुक्रवार को हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने एक बाइक सवार से नगदी समेत गहनों की लूट कर ली है। 

बताया जाता है कि करगहर थाना क्षेत्र के मोहनिया निवासी विनय कुमार अपनी दादी और चाची को बाइक पर बैठाकर करगहर इलाज कराने जा रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग कर पर्स छीनकर फरार हो गए। 

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित विनय कुमार ने बताया कि जब चारो अपराधी चाची के गले में लगे चेन को खींचने की कोशिश करने लगे तो मैंने उनलोगों का विरोध भी किया लेकिन नकाब पोश अपराधियों ने मेरे ऊपर फायरिंग कर दी। जहाँ गोली मेरे सर के ऊपर से निकल गई और कहा कि किसी को बताओगे तो जान से मार डालेंगे। अपराधियों ने पर्स में रखे 5000 नकदी भी ले उड़े। 

बहरहाल  घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन दे दिया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 23 2023, 16:56

प्रखंडवार क्षेत्रफल के अनुरूप होगा उर्वरक वितरण, सतत निगरानी के निर्देश जारी

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस दौरान खरीफ मौसम 2023 में लगाये जाने वाले फसलों के लिए उर्वरकों की आवश्यकता तथा वर्तमान समय में उर्वरकों की उपलब्धता आदि पर विस्तार से चर्चा की गई तथा प्राप्त उर्वरकों को किसानों तक सुगमता पूर्वक कैसे पहुंचाया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने चालु खरीफ मौसम 2023 में खरीफ फसलों के कुल आच्छादन तथा उर्वरकों की आवश्यकता से सम्बंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा किसानों के बीच सुगमता पूर्वक उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में रैक प्वाईन्ट से लेकर किसानों के बीच वितरण हेतु तैयार रणनीती को सभी उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष रखा।

वहीं समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि उर्वरकों की उपलब्धता होने पर प्रखंडवार क्षेत्रफल के अनुसार वितरण व्यवस्था बनाई जाए तथा प्रखंडों के वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी हेतु प्रखंडवार पदाधिकारी को नामित करें। जिससे उर्वरक वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उर्वरक वितरण व्यवस्था में अगर कोई भी विक्रेता अथवा कर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाएगी। मौके पर काराकाट विधायक अरूण सिंह, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार सहित अन्य कृषि विभाग के पदाधिकारी, उर्वरक कम्पनीयों के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं थोक बिक्रेता उपस्थित रहे।

Rohtas

Jun 22 2023, 19:44

भगवान जगन्नाथ की निकाली गई भव्य रथ यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

रोहतास - भावनामृत संघ द्रारा गुरुवार को नासरीगंज प्रखंड व नगर क्षेत्र में धूमधाम से भगवान जगरनाथ की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा प्रखंड के बरडीहा चौक से निकलकर नगर के यादव टोला, माली टोला, सेंट्रल बैंक, महावीर मंदिर, काली मंदिर होते हुए पयहारी जी के कुटिया तक जाकर समाप्त हो गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ का दर्शन किए। 

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का नेतृत्व आयोजक वेणुगोपाल दास ने किया जबकि संचालन विनोद गुप्ता ने किया। इस रथ यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। इस बीच रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बलराम और बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु अपने हाथों से रथ को खींचते हुए आगे बढ़ा रहे थे। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा में पहुंचे। 

रथ यात्रा के दौरान सुंदर रथ पर सजा कर भगवान श्रीकृष्ण, भाई बलराम तथा बहन सुभद्रा को प्रखंड व नगर का भ्रमण कराया गया। रास्ते भर भगवान के जयकारे और झूमते हुए लोगों का जत्था चल रहा था। जिस स्थान से यह यात्रा गुजर रही थी वहां का माहौल भक्तिमय हो जा रहा था। 

रथ यात्रा के दौरान भगवान जगरनाथ, बहन सुभद्रा और बचपन के बलराम भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना कर आरती भी दिखाई गई साथ ही पुष्प वर्षा कर मंगल कामना मानव कल्याण के लिए किया गया। वेणुगोपाल दास ने बताया की जो भी भक्त भगवान जगन्नाथ की सच्चे मन से पूजा आराधना करते हैं। उनके सभी दुख दूर होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। 

मौके पर रीता देवी, विनोद कुमार, श्रुची भारती, अनिता देवी, श्याम सत्यार्थी सहित बहुत से श्रद्धालु उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 22 2023, 18:07

महासम्मेलन में भाग लेने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पटना रवाना

रोहतास – कल 23 जून शुक्रवार को पटना में राहुल गांधी व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आगमन को लेकर कोचस नगर पंचायत से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज बृहस्पतिवार की शाम पटना के लिए रवाना हो गए। 

प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमिटी के मुन्ना पासवान ने बताया कि राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे के बिहार पटना आगमन पर कोचस के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेकर उनके संबोधन का लाभ उठाने के लिए रवाना हुए। 

पासवान ने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए करगहर विधायक संतोष मिश्रा तथा चेनारी पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम भी अपने कार्यकर्ता के साथ स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। उनके आगमन के बाद कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में उनके सभा मे उपस्थित हो संबोधन को सुना जाएगा। 

उन्होंने यह भी बताया इस सभा समाप्ति के बाद पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर महागठबंधन के महा सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाएंगे। 

मौके पर अनिल कुमार राय, विमलेश तिवारी, सुरेंद्र दुबे, रविंद्र पाठक, अखिलेश त्रिपाठी, गोकुल चौहान, सतीश पांडे, प्रियंका गुप्ता, सीता यादव, दीपक पांडे आदि मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 22 2023, 17:41

आगामी त्योहारों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक, जिलाधिकारी ने दिए यह निर्देश

रोहतास - आगामी 29 जून को मनाए जाने वाले बकरीद त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विधि व्यवस्था संधारण हेतु एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जहां तैयारी आदि विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई तथा कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विगत त्योहारो के अवसर पर उत्पन्न हुई समस्याओं को ध्यान में रखते हुये सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर सतत् निगरानी रखते हुए पूर्व में समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जा सके। 

वहीं सभी संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पूर्व से हीं धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बंध पत्र निर्गत कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान जिले के सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का सत्यापन करने का निर्देश भी जिला शस्त्र पदाधिकारी को दिया गया। 

डीएम ने कहा कि शस्त्रों के सत्यापन संबंधी सूचना सभी दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित कराए। जिससे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचना प्राप्त हो सके। साथ हीं त्योहार के अवसर पर शाति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में पुनः शांति समिति का गठन कर बैठक करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी कार्यवाही जिला गोपनीय प्रशाखा में उपलब्ध करायेंगें। 

उन्होंने कहा कि शांति समिति काफी पुराना हो गया है ऐसी स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदस्यों का चयन कर फिर से समिति का गठन करें। 

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 22 2023, 16:57

राजस्व पदाधिकारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित दिक्षा राय की सफलता से अनुमंडल का बढ़ा गौरव- एसडीओ


रोहतास। दावथ प्रखंड परिसर के मनरेगा सभागार में अधिकारी व कर्मियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर आरओ दिक्षा राय को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने पर बधाई दिया।समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बिक्रमगंज एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने दिक्षा राय को बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि दावथ आरओ के रुप में सराहनीय तौर पर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया है।

इसी तरह आप जहां भी जिस पद पर पदस्थापित हों, कार्य करती रहें,और लगातार सफलता प्राप्त करती रहें।आपने संघ लोक सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अनुमंडल के अधिकारियों व कर्मियों को गौरवांवित किया है।एलआरडीसी अविनाश कुमार सिंह ने आर ओ दिक्षा राय को युपीएससी में सफलता की बधाई दिया व उनके उज्वल भविष्य की कामना की।सीओ नवलकांत ने आरओ को मिलनसार और मेहनती बताया।उन्होने ने कहा कि आरओ को राजस्व से संबंधित बहुत कुछ अंचल में सिखने को मिला।जो उनके भविष्य में काम आयेगा।

सीओ ने भी उनके उज्वल भविष्य की कामना की,तथा कहा कि आपकी सफलता से अंचल,प्रखंड के अधिकारी और कर्मी का सम्मान और गौरव बढ़ा है।सभी वक्ताओं ने दिक्षा राय को बधाई व शुभकामनाऐं दी।आर ओ दिक्षा राय ने  कहा कि सबसे पहले मुझे दावथ में सेवा करने का मौका मिला।मुझे सभी वरीय अधिकारियों व कर्मियों का बेहतर सहयोग मिला। यहां के लोग भी मिलनसार,व्यवहारिक और सहयोगी हैं।

एसडीओ व एलआरडीसी, सीओ सहित सभी अधिकारी व कर्मियों ने फुल माला,बुके,स्मृति चिंह,भगवान बुद्ध,मां असावरी,सरस्वती की तैल चित्र,अंग वस्त्र आदि उपहार देकर सम्मानित करते हुए बिदाई दिया। कार्यक्रम में पंचायत सचिव कुंजनारायण सिंह,अमीन निखिल कुमार,सत्यप्रकाश दुबे, अमन कुमार,बेनाम कुमार,विजयलक्ष्मि सिंहा,सुनिल कुमार,मुकेश कुमार,राजु पाठक,चारोधाम मिश्रा,कौशल्या कुमारी आदि सभी कर्मी उपस्थित थे ।

Rohtas

Jun 21 2023, 19:26

बड़ी खबर : आहर को अतिक्रमण मुक्त कराने गई टीम पर हमला, चौकीदार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

               

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मानी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में आहर पर हुए अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर आज बुधवार को अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। इस घटना में जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गया है और चौकीदार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी आंशिक रूप से जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 3 महिला एवं दो पुरुष सहित 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। 

घटना के संबंध में सीईओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि लक्ष्मणपुर स्थित आहर को भर कर पक्का मकान सहित विभिन्न स्वरूप से स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके विरोध में गांव के ही राजू सिंह ने उच्च न्यायालय पटना में अवमानना वाद (एम जे सी) दायर किया है। 

इसी आलोक में हाईकोर्ट द्वारा आहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश निर्गत किया गया है। अतिक्रमणकारियों के लिस्ट में 69 लोगों का नाम अंकित है। जिन्होंने पक्का मकान सहित विभिन्न स्वरूप में आहार के जमीन को अतिक्रमण किया है। उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने पहुंची टीम पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हमला कर दिया गया। 

वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल एवं एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

बताते चलें कि इस कार्रवाई में अब तक 12 पक्का मकान ध्वस्त किया जा चुका है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 21 2023, 19:25

करें योग रहें निरोग : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आरपीएफ ने लगाया योग शिविर

रोहतास : विश्व योग दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल सासाराम कैंपस में बुधवार को आरपीएफ सुरक्षाकर्मी व उपस्थित यात्रीगणों को योग प्रशिक्षक आरक्षी अवि कुमार ने योगासान, प्रणायाम आदि कराया। 

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक व आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने योग के बारे में विस्तार से बताते हुए जीवन मे इसके लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आज के इस व्यस्तता भरी दिनचर्या में स्वस्थ्य रहने के लिए अपने जीवन मे योग को आत्मसात किया जा सकता है। 

कहा कि आज जरूरत है हमें स्वयं योग अपनाने की व अन्य को इसे करने के लिए प्रेरित करने की। इस वर्तमान परिवेश में योग के जरिये कई असाध्य रोगों का इलाज भी साध्य हो रहा है। इसी कारण पूरा विश्व योग के शरण मे आ रहा है। 

इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक ने सभी उपस्थित बल सदस्य व यात्रीगण को नियमित रूप से योग को अपने दैनिक दिनचर्या में आत्मसात करने की शपथ भी दिलाई तथा सभी लोगों को नीबू, चीनी एवं नमक का शर्बत लू से बचाव हेतु पिलाया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 21 2023, 18:52

आरपीएफ के सहयोग से प्लेटफार्म पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित

रोहतास : दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस से सासाराम स्टेशन पर उतरी एक महिला ने प्लेटफार्म पर हीं एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। 

बताया जाता है कि गश्त एवं चेकिंग ड्यूटी के दौरान आरपीएफ सासाराम को सूचना प्राप्त हुई कि प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया है। जिसके बाद तत्काल आरपीएफ टीम हरकत में आई और सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी अपने अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ पीड़ित महिला के पास पहुंचे। 

इस दौरान उन्होंने महिला की प्रसव पीड़ा देखकर एम्बुलेंस को कॉल किया तथा पीड़ित महिला के सहयोग हेतु प्लेटफॉर्म पर उपस्थित अन्य महिलाएं भी उपस्थित हो गई। जहां प्रसव होता देखकर प्लेटफार्म पर हीं उपलब्ध संसाधनों में अन्य महिलाओं द्वारा आरपीएफ की देखरेख में स्वस्थ प्रसव कराया गया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि आरपीएफ ने जच्चा- बच्चा दोनों को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती करा दिया है। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर सुरभि ने जच्चा- बच्चा का स्वास्थ्य परीक्षण कर बताया कि दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। 

उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय महिला झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हैदर नगर की रहने वाली है। जो अपने पति तौकीर आलम के साथ गाड़ी संख्या 12878 में सफर कर रही थी। 

वहीं घटना की सूचना पाकर पीड़ित महिला के परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जिन्होंने आरपीएफ के इस त्वरित कार्रवाई एवं मानवीय कृत्य के प्रति आभार प्रकट किया है। जबकि प्लेटफार्म पर उपस्थित अन्य यात्रियों ने भी आरपीएफ के समर्पण की प्रशंसा की है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 21 2023, 18:14

पानी की समस्या से जूझ रहे हैं खैराखोच के ग्रामीण, नदी का सहारा लेकर किसी तरह बुझा रहे हैं प्यास

रोहतास - भीषण गर्मी और लू से पीड़ित जिले के शिवसागर प्रखंड वासी इस समय सबसे भीषण जल संकट से गुजर रहे है। हालांकि प्रखंड के लगभग हर इलाके में लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे है लेकिन सबसे हैरान करने वाली तस्वीर सोनहर पंचायत के खैराखोच गांव में देखने को मिल रही है। 

दो गांव के वार्ड नंबरों मे पीस रहा गांव कई योजनाओं से वंचित हो रहा है। एक तरफ 1 किलोमीटर दूर सोनबरसा गांव के वार्ड 8 का हिस्सा है तो दूसरी तरफ रेही गांव से भी दूर 1 किलोमीटर वार्ड 9 का हिस्सा है। वहीं 8 और 9 वार्ड में नलजल योजना लगा है। दोनो वार्डो का हिस्सा होने के कारण यहां नलजल योजना नहीं है। जिसका खामियाजा खैराखोच के लोग उठा रहे है। इस गांव के सभी चापाकल सूख गए है।एक आध घरों ने सेमरसेबल है वो भी ठीक से काम नहीं कर रहे है। नतीजा गांव के लोग नदी से पानी भर कर पानी पी रहे है। 

स्थानीय लोगो ने कहा की उनके पास जीने का कोई सहारा नहीं है। सरकारी कुब्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही के कारण आज इस गांव के लोग नदी के गंदे पानी पीने को मजबूर है। महिलाओं ने कहा की नदी का गंदा पानी लाकर उसे गर्म कर या उबाल कर पानी पीते है। इस भयंकर तपिश में घंटो दूर जाकर पीने का पानी लेकर गर्म स्थिति में पीना काफी पीड़ादायक है। 

वहीं इस संदर्भ में वार्ड सदस्य ने कहा की यहां के पेय जल संकट को लेकर स्थानीय विभाग को शिकायत दर्ज कराया गया है। लेकिन अभी तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। आज स्थिति ये है की यहां के 100 घरों की आबादी पानी के एक एक बूंद के लिए तरस रही है और स्थानीय प्रतिनिधि और विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठी है। 

उन्होंने कहा की यहां नलजल योजना बहाल नहीं किया गया तो सभी ग्रामवासी जिला मुख्यालय पर धरना देंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी