आगामी त्योहारों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक, जिलाधिकारी ने दिए यह निर्देश
रोहतास - आगामी 29 जून को मनाए जाने वाले बकरीद त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विधि व्यवस्था संधारण हेतु एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जहां तैयारी आदि विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई तथा कई दिशा निर्देश जारी किए गए।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विगत त्योहारो के अवसर पर उत्पन्न हुई समस्याओं को ध्यान में रखते हुये सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर सतत् निगरानी रखते हुए पूर्व में समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जा सके।
वहीं सभी संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पूर्व से हीं धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बंध पत्र निर्गत कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान जिले के सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का सत्यापन करने का निर्देश भी जिला शस्त्र पदाधिकारी को दिया गया।
डीएम ने कहा कि शस्त्रों के सत्यापन संबंधी सूचना सभी दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित कराए। जिससे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचना प्राप्त हो सके। साथ हीं त्योहार के अवसर पर शाति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में पुनः शांति समिति का गठन कर बैठक करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी कार्यवाही जिला गोपनीय प्रशाखा में उपलब्ध करायेंगें।
उन्होंने कहा कि शांति समिति काफी पुराना हो गया है ऐसी स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदस्यों का चयन कर फिर से समिति का गठन करें।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jun 22 2023, 18:07