राजस्व पदाधिकारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित दिक्षा राय की सफलता से अनुमंडल का बढ़ा गौरव- एसडीओ
रोहतास। दावथ प्रखंड परिसर के मनरेगा सभागार में अधिकारी व कर्मियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर आरओ दिक्षा राय को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने पर बधाई दिया।समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बिक्रमगंज एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने दिक्षा राय को बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि दावथ आरओ के रुप में सराहनीय तौर पर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया है।
इसी तरह आप जहां भी जिस पद पर पदस्थापित हों, कार्य करती रहें,और लगातार सफलता प्राप्त करती रहें।आपने संघ लोक सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अनुमंडल के अधिकारियों व कर्मियों को गौरवांवित किया है।एलआरडीसी अविनाश कुमार सिंह ने आर ओ दिक्षा राय को युपीएससी में सफलता की बधाई दिया व उनके उज्वल भविष्य की कामना की।सीओ नवलकांत ने आरओ को मिलनसार और मेहनती बताया।उन्होने ने कहा कि आरओ को राजस्व से संबंधित बहुत कुछ अंचल में सिखने को मिला।जो उनके भविष्य में काम आयेगा।
सीओ ने भी उनके उज्वल भविष्य की कामना की,तथा कहा कि आपकी सफलता से अंचल,प्रखंड के अधिकारी और कर्मी का सम्मान और गौरव बढ़ा है।सभी वक्ताओं ने दिक्षा राय को बधाई व शुभकामनाऐं दी।आर ओ दिक्षा राय ने कहा कि सबसे पहले मुझे दावथ में सेवा करने का मौका मिला।मुझे सभी वरीय अधिकारियों व कर्मियों का बेहतर सहयोग मिला। यहां के लोग भी मिलनसार,व्यवहारिक और सहयोगी हैं।
एसडीओ व एलआरडीसी, सीओ सहित सभी अधिकारी व कर्मियों ने फुल माला,बुके,स्मृति चिंह,भगवान बुद्ध,मां असावरी,सरस्वती की तैल चित्र,अंग वस्त्र आदि उपहार देकर सम्मानित करते हुए बिदाई दिया। कार्यक्रम में पंचायत सचिव कुंजनारायण सिंह,अमीन निखिल कुमार,सत्यप्रकाश दुबे, अमन कुमार,बेनाम कुमार,विजयलक्ष्मि सिंहा,सुनिल कुमार,मुकेश कुमार,राजु पाठक,चारोधाम मिश्रा,कौशल्या कुमारी आदि सभी कर्मी उपस्थित थे ।
Jun 22 2023, 17:41