Rohtas

Jun 20 2023, 18:12

बिजली के तार टकराने से चूआडिया गांव के एक झोपड़ी में लगी आग, लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर राख

रोहतास। जिले के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रोहतासगढ़ पंचायत अंतर्गत चूआड़िया गांव के एक झोपड़ी में बिजली के तार टकराने के कारण मंगलवार को आग लग गई। आग लगने से लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना के बारे में बताया गया कि झोपड़ी के नजदीक से गुजरे 440 वोल्ट की तार के टकराने से नीचे अवस्थित झोपड़ी में आग लग गई। जिससे सीताराम चेरो का झोपड़ी जलकर राख हो गया। बताया गया कि सीताराम चेरो का परिवार इसी झोपड़ी नुमा मकान में रहते थे। वहीं आग लगने के बाद घर में रखा नगदी, कपड़ा, अनाज आदि जल गया है। गनीमत रही की आग लगने पर घर में रह रहे लोग सही सलामत घर से बाहर निकल गए। घटना के बारे में रोहतास गढ़ पंचायत के मुखिया नागेंद्र यादव ने घटना की जानकारी राजस्व पदाधिकारी गजानन मेहता को दे दी है। जहां उन्होंने आश्वासन दिया है कि स्थल की जांच कर मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी।

Rohtas

Jun 20 2023, 18:02

भगवान जगन्नाथ की निकाली गई भव्य रथयात्रा, शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

रोहतास। जिले के कोचस नगर पंचायत मे मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। जहां चिलचिलाती धूप मे भी सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु शामिल हुए। यह रथयात्रा वार्ड नंबर 11 दक्षिणी पटेल नगर हरेकृष्ण सेंटर से प्रारंभ हुई तथा महात्मा गांधी चौक होते हुए पुराना थाना के पास हैप्पी मैरेज वाटिका मे विश्राम दिया गया। जहां राधा रानी का मंडप बनाया गया था।

इस दौरान हरेकृष्ण हरेराम का भजन गाते हुए लोग भगवान की रथ की डोर खींच रहे थे। दीनबंधु दीनानाथ तेरी डोर मेरे हाथ मेरी डोरी तेरे हाथ हैं भजन, कीर्तन, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।

आचल, काजल, जुही, उषा, सीता सहित अन्य बालिकाओं द्वारा एकांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें आडंबर से दूर रह सात्विक कर्म कर सत्यपथ पर चलने का संदेश दिया गया। तत्पश्चात शाम छह बजे पुनः रथयात्रा की वापसी हुई और भगवान जगन्नाथ को शयन कक्ष मे स्थापित कर दिया गया। रथयात्रा महोत्सव के संचालक रमन हरिदास ने बताया कि कोचस कंसलीला की नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन हमलोगों का प्रयास है कि इसे अब कृष्णलीला की नगरी के नाम से जाना जाये। इस सेंटर द्वारा मासिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें संकीर्तन, भागवतकथा, मंत्र जाप, आरती, प्रसाद एवं तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम चलाया जाता है।

Rohtas

Jun 20 2023, 17:59

बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

रोहतास। बहुजन समाज पार्टी के रोहतास जिला इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को पटेल धर्मशाला में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर, कांशीराम एवं छत्रपति साहूजी महाराज के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। सम्मेलन की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष पवन कुमार एवं संचालन राकेश रंजन जी ने किया।

इस दौरान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा देश और प्रदेश में व्याप्त विकट परिस्थितियों को बदलने के लिए आप सब इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में आपकी इतनी बड़ी उपस्थिति यह दर्शा रही है कि हम सब मिलकर बहुजन समाज की बेटी और हम सब की हित चाहनेवाली बहन मायावती को दिल्ली की गद्दी पर बैठाने में सफल होंगे और बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने में कामयाब होंगे।

उन्होंने कहा की आज बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए रोहतास हीं नही पूरे प्रदेश एवं देश में समर्थन प्राप्त हो रहा है। बाबा साहब ने कहा था कि " शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो " लेकिन आज बिहार प्रदेश की सरकार हम बहुजनो के बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृति बंद कर दी है। स्कूलों में पढाई के बदले खिचड़ी दी जा रही है। उनके अधिकारों को छीन रही है, जो मौलिक अधिकार और आरक्षण बाबा साहब ने हमें दिया था, वह छीना जा रहा है। चुनाव में गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा करने वाली नीतीश कुमार की सरकार हम बहुजनों के झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ रही है और बहुजनों के अधिकारों का हनन कर रही है।

अनिल कुमार ने कहा की जब सरकारें हमारे वोट से बनती है तो हम अपने अधिकार से वंचित क्यों हैं। इसलिए आने वाले चुनाव में हम सब लोग अपने वोट बहन जी के लिए डालेंगे, बहन जी को प्रधानमंत्री बनायेगें और बाबा साहब के द्वारा दिए हुए अधिकार को छीन कर प्राप्त करेंगे।

वहीं सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सुरेश राव ने कहा कि देश की भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषितों, दलितों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। आए दिन दलितों की हत्याएं हो रही है, गरीबों को सताया जा रहा है, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है लेकिन बिहार सरकार और केंद्र सरकार इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। बसपा प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि पूरे देश के बहुजन समाज की नजर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती पर है। समय बहुत कम है कि सभी लोग अपने अपने जगह पर पूरी निष्ठा के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लग जाए और इस बेपरवाह सरकार को उखाड़ फेंके।

जबकि सम्मेलन को प्रदेश महासचिव संजय मण्डल, प्रदेश महासचिव डा रंजन कुमार, प्रदेश महासचिव अमर आजाद, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार यादव, मुख्य सेक्टर इंचार्ज ई सुनेश कुमार, मुख्य सेक्टर इंचार्ज अरूण कुमार , प्रदेश महासचिव उदय प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव विजय भारती, प्रदेश सचिव प्रेमप्रकाश पटेल,सेक्टर इंचार्ज हुलाश राम, सेक्टर इंचार्ज दिनेश्वर यादव, चंपा यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अंबिका पटेल इत्यादि ने भी संबोधित किया तथा मौके पर प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह, जिला प्रभारी संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष सोनी केशरी, जिला महासचिव दीपनारायण गौतम, जिला कोषाध्यक्ष अजय राय, बबलु मुखिया, राजा यादव समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Rohtas

Jun 20 2023, 17:50

रोहतास में बैंक से रुपए लेकर वापस घर के लिए निकले युवक के साथ लूट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : यदि आप बैंक से रुपए निकालने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहिए। बैंक के आसपास कहीं भी चोर-उचक्के हो सकते हैं जो मौका देखते ही आपके पैसे उड़ा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जब बैंक से रुपये निकालकर वापस घर जा रहे युवक से बदमाशों ने पच्चास हजार रुपये लूट लिया। शायद बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के चौसा नहर पर जिगना फॉल के समीप बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे युवक से बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की।

पीड़ित युवक बक्सर जिले के समहुता गांव निवासी रामजी राय का पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर दिनारा बैंक ऑफ बड़ौदा से लगभग 50 हजार रुपए निकालकर अपनी होन्डा बाइक से चौसा नहर के रास्ते अपने घर समहुता जा रहे थे।

जब वे जिगना फॉल से आगे पहुंचे,तभी पीछे से आ रहे एक अपाची बाइक एवं एक पल्सर बाइक सवार चार लुटेरों ने मेरी बाइक ओवरटेक कर आगे से घेर लिया।हथियार का भय दिखा मेरे सारे रुपए, गले से सोने की चेन एवं घड़ी छीन लिया। उक्त लुटेरों ने मेरा मोबाइल भी लेने का प्रयास करने लगे जो पैंट की जेब में दबा हुआ था। मोबाइल निकालने में कठिनाई व सामने से आ रहे अन्य गाड़ियों को देख लुटेरे पीछे वापस दिनारा की ओर भाग निकले।

थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 20 2023, 14:43

रोहतास के पंचायत मेंं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ

रोहतास : जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत पताढ़ी पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ किया गया। जहां शिवसागर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा और स्थानीय मुखिया सत्यनारायण पासवान के संयुक्त रूप से फीता काटकर इकाई का उद्घाटन किया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहरों की तरह अब गाँवो को भी स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा योजना बनाई गई है।

कचड़ा प्रबंधन के तहत पंचायत के सभी गाँवो को गिला एवं सूखा कचड़ा रखने के लिए प्रत्येक घरों में हरा एवं नीला डिब्बा दिया जाएगा ताकि घर का कचड़ा एक जगह एकत्रित किया जा सके।

वहीं इन एकत्रित कचड़े को सफाईकर्मी द्वारा उठा कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में रखा जाएगा।

साथ हीं बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगो से प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने की अपील करते हुए स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया। जिससे वातावरण के प्रतिकूल प्रभाव से आने वाली पीढ़ियों को बचाया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 20 2023, 14:23

*मुखिया हत्याकांड के गवाह को अपराधियों ने मारी तीन गोली, इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती*

रोहतास : जिले के डेहरी अनुमंडल अंतर्गत इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में दो हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है। 

बताया जाता है कि इन्द्रपुरी इलाके के रहने वाले फकीरा सिंह सोमवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी घात लगाए बाईक सवार अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मार दी और मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। 

वहीं अचानक हुई इस गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोग सहम गए तथा आनन फानन में उन्हें डेहरी के तार बंगला स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। 

घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें 3 गोली मारी है। पहली गोली हाँथ में, दूसरी गोली सीने में व तीसरी गोली पीठ में लगी है। लेकिन फिलहाल घायल खतरे से बाहर बताया जाता है तथा हादसे के बाद परिजन सहमे हुए हैं। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इंद्रपुरी सहित डेहरी थाने की पुलिस ने घायल व परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जबकि इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि इन्द्रपुरी ओपी अन्तर्गत भेडी विगहा गांव निवासी मुखलाल सिंह उर्फ फकीरा को दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया है। 

जख्मी के दाहिने सीने के नीचे दो गोली एवं एक गोली बाँये हाथ पर लगी है। जिसका ईलाज वर्तमान में डॉ विरेन्द्र कुमार सिंह के निजी क्लिनिक, तारबंगला में कराया जा रहा है तथा चिकित्सक के अनुसार जख्मी मुखलाल सिंह उर्फ फकीरा खतरे से बाहर है। 

एसपी ने कहा कि जख्मी एवं उसके परिजनों द्वारा आशंका व्यक्त की गई है कि इन्द्रपुरी ओपी कांड सं -301 / 20 में जख्मी फकीरा गवाही देने वाले थे। उसी को लेकर उनपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। जहां से एक खोखा 7.65 एमएम का बरामद किया गया और संदिग्ध अपराधकर्मियों के विरूद्ध सघन छापामारी किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि बीते वर्ष चकन्हा पंचायत के राजद नेता व बालू कारोबार से जुड़े मुखिया पति पप्पू यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जो पूर्व मंत्री सह राजद के कद्दावर नेता इलियास हुसैन के बेहद करीबी माने जाते थे और इसी हत्याकांड मामले में फकीरा सिंह चश्मदीद गवाह था। जिसे कल हीं कोर्ट में गवाही देनी थी पर इससे पहले हीं वे अपराधियों का निशाना बन गए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 19 2023, 20:32

रोहतास में मौसम का बदला मिजाज, तेज हवा के साथ हुई बारिश से लुढ़का पारा

रोहतास : जिले में अचानक मौसम के मिजाज बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते कई दिनों से हीटवेव के कहर के कारण मौसम विभाग ने रोहतास जिले को रेड जोन में शामिल किया था तथा लगातार लोगों को एहतियातन सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक घर में रहने की सलाह दी जा रही थी। जिसके बाद अचानक सोमवार की शाम मौसम का मिजाज बदल गया और जिले के कई जगहों पर तेज हवाओं के झोंकों के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे जिले वासियों को बड़ी राहत मिली है। 

बता दें कि हीटवेव के कहर से रोहतास जिले में कई लोगों की लगातार मौतें हुई तथा आम जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। लोग 10 बजे के बाद अपने अपने घरों में दुबक जाते थे। जिसका सीधा असर शहर की सड़कों एवं बाजारों में भी देखने को मिल रहा था। वहीं भीषण गर्मी के कारण सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिकों पर भी मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही थी। जबकि प्रशासन ने भी हीटवेव को लेकर 25 जून तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। 

तेज धूप, भीषण गर्मी एवं लू के बीच पिछले तीन चार दिनों से जिलेवासी काफी परेशान थे तथा सुबह 9 बजे के बाद शहर की सड़कें भी सुनी हो जा रही थी। लेकिन आज शाम अचानक मौसम के मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है तथा तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। 

हालांकि इस दौरान बारिश से शहर की कई सड़कें भी लबालब भर गई तथा सरकारी कार्यालयों में भी जलजमाव देखने को मिला। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बरसात से पूर्व नगर निगम की सफाई व्यवस्था कितनी मुकम्मल हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 19 2023, 18:31

भूमिहीन गरीबों के लिए किसान मजदूर सभा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, जिला समाहरणालय का किया घेराव

रोहतास : जिला समाहरणालय के समक्ष बीते 13 जून से भूमि सुधार सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर की सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकाला। 

इस दौरान प्रतिरोध मार्च में शामिल सैकड़ों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए अपनी मांगों के समर्थन में जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार का घेराव भी किया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिससे शहर की पुरानी जीटी रोड पर घंटो जाम की स्थिति बनी रहे तथा लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

किसान मजदूर सभा का कहना है कि बेलगाम अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध बीते कई दिनों से आंदोलन जारी है तथा सरकार के समक्ष किसानों की कई मांगों को रखा गया है। लेकिन सरकार द्वारा लगातार किसानों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इसी को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की रोहतास जिला कमेटी ने अपने कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकाला। 

समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष कामरेड शंकर सिंह ने कहा कि वातानुकूलित कमरे में रह रहे भ्रष्ट व बेलगाम अफसरशाही के काले कारनामों का भंडाफोड़ करने के लिए आहूत इस जन ललकार धरना को विराम लगाकर अब घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 

वहीं अपने संबोधन में सभा के जिला सचिव कामरेड अयोध्या राम ने कहा की जिला प्रशासन अपने भ्रष्ट अफसरों को बचाने के लिए आमने-सामने वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा की भूमि सुधार कानून के अमल मामले में हुए भ्रष्टाचार में जिला स्तरीय भूमि सुधार पदाधिकारी भी शामिल है। इसलिए हमें बाध्य होकर तेज लू एवं भीषण गर्मी में भी जिले के तमाम भूमिहीन गरीबों के हक व अधिकारों के हिफाजत के लिए घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम चालाना मजबूरी है। जिसके लिए केवल जिले के भ्रष्ट अधिकारी जिम्मेदार हैं। अगर सरकार भूमिहीन गरीबों के अधिकार के लिए कोई कदम नहीं उठाती है तो आगे भी आंदोलन चलाया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 19 2023, 16:51

गांव के बधार में पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव

रोहतास। नगर परिषद बिक्रमगंज अंतर्गत वार्ड संख्या 19 के दक्षिण बधार में पुलिस ने सोमवार की सुबह पेड़ से लटका एक नाबालिग का शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले शव को पेड़ से नीचे उतारा। जिसके बाद शव की पहचान धारूपुर निवासी हरेराम रजवार के 14 वर्षीय पुत्र छोटू रजवार के रूप में की गई।

पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार घर में एक दिन पूर्व आपस में झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर छोटू ने खुदकुशी की है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।

हालांकि मामला संदिग्ध है, इसलिए पुलिस हर स्तर से इसकी जांच कर रही है। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वम्भर प्रसाद ने बताया कि मामले की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Rohtas

Jun 19 2023, 16:16

खिड़की का ग्रिल तोड़ चोरों ने उड़ाए 20 लाख के जेवरात व 50 हजार नगदी, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राज कॉलोनी में बीती रात बेखौफ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है

कि चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और आराम से जेवरात व पैसे लूट कर चलते बने तथा किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगी। घटना के संदर्भ में गृह स्वामी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की रात तकरीबन तीन बजे के आसपास चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर नकदी, आभूषण समेत लाखों के सामान ले भागे।

उन्होंने कहा कि चोरों ने सबसे पहले घर के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद कमरे का खिड़की तोड़कर घर में घुस गए और कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया। जिससे घर का कोई भी सदस्य कमरे के अंदर न जा सके। इस दौरान चोरों ने अलमीरा में रखें लगभग 20 लाख के आभूषण व 50 हजार नगदी सहित अन्य सामान उड़ा ले गए। वही मकान मालिक का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान घर में सो रहे सदस्यों को भनक भी नहीं लगी। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय नगर थाने को सूचना दी गई।

जिसके बाद पुलिस ने आकर घटनास्थल का जायजा लिया। गौरतलब हो कि नगर थाना सासाराम के समीप स्थित राज कॉलोनी में घटी इस चोरी की घटना के बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं। रोहतास पुलिस द्वारा लगातार पूरे शहर में रात्रि गश्ती के दावे किए जाते हैं लेकिन इसके विपरीत चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

जिससे पुलिस के प्रति लोगों में काफी रोष भी है। हालांकि इस चोरी की घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस ने इस पूरे मामले में विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी है।