*मुखिया हत्याकांड के गवाह को अपराधियों ने मारी तीन गोली, इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती*
रोहतास : जिले के डेहरी अनुमंडल अंतर्गत इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में दो हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है।
बताया जाता है कि इन्द्रपुरी इलाके के रहने वाले फकीरा सिंह सोमवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी घात लगाए बाईक सवार अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मार दी और मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
वहीं अचानक हुई इस गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोग सहम गए तथा आनन फानन में उन्हें डेहरी के तार बंगला स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें 3 गोली मारी है। पहली गोली हाँथ में, दूसरी गोली सीने में व तीसरी गोली पीठ में लगी है। लेकिन फिलहाल घायल खतरे से बाहर बताया जाता है तथा हादसे के बाद परिजन सहमे हुए हैं।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इंद्रपुरी सहित डेहरी थाने की पुलिस ने घायल व परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जबकि इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि इन्द्रपुरी ओपी अन्तर्गत भेडी विगहा गांव निवासी मुखलाल सिंह उर्फ फकीरा को दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया है।
जख्मी के दाहिने सीने के नीचे दो गोली एवं एक गोली बाँये हाथ पर लगी है। जिसका ईलाज वर्तमान में डॉ विरेन्द्र कुमार सिंह के निजी क्लिनिक, तारबंगला में कराया जा रहा है तथा चिकित्सक के अनुसार जख्मी मुखलाल सिंह उर्फ फकीरा खतरे से बाहर है।
एसपी ने कहा कि जख्मी एवं उसके परिजनों द्वारा आशंका व्यक्त की गई है कि इन्द्रपुरी ओपी कांड सं -301 / 20 में जख्मी फकीरा गवाही देने वाले थे। उसी को लेकर उनपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। जहां से एक खोखा 7.65 एमएम का बरामद किया गया और संदिग्ध अपराधकर्मियों के विरूद्ध सघन छापामारी किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि बीते वर्ष चकन्हा पंचायत के राजद नेता व बालू कारोबार से जुड़े मुखिया पति पप्पू यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जो पूर्व मंत्री सह राजद के कद्दावर नेता इलियास हुसैन के बेहद करीबी माने जाते थे और इसी हत्याकांड मामले में फकीरा सिंह चश्मदीद गवाह था। जिसे कल हीं कोर्ट में गवाही देनी थी पर इससे पहले हीं वे अपराधियों का निशाना बन गए।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jun 20 2023, 14:43