मन की बात कार्यक्रम के साथ भाजपा का लाभार्थी सम्मेलन आयोजित, स्थानीय सांसद ने गिनाई उपलब्धियां

रोहतास : भाजपा के वैचारिक पितृपुरुष डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने रविवार को सासाराम विधानसभा क्षेत्र से लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया। जहां मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद छेदी पासवान, जिलाध्यक्ष सुशील कु.चंद्रवंशी आदि ने सामूहिक राष्ट्रगीत के साथ लाभार्थी सम्मेलन की शुरुआत की। जिसकी अध्यक्षता सुशील कु.चंद्रवंशी एवं संचालन विवेक सिंह ने किया। 

बता दें कि आज "मन की बात" कार्यक्रम एक सप्ताह पहले हीं निर्धारित होने के कारण सभी उपस्थित लोगों द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात सुनी गई तथा इसके उपरांत हीं "लाभार्थी सम्मेलन" कार्यक्रम का विधिवत संचालन आरंभ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद छेदी पासवान ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के नौ साल में बेमिसाल उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा की एक गरीब का बेटा हीं अंतिम पायदान के लोगों का दुःख दर्द समझ सकता है। जिसका परिणाम है की आज केन्द्र सरकार की ऐसी योजनाओं का कार्यान्वयन हो रहा है जो भ्रष्टाचार रहित 100 प्रतिशत अंतिम व्यक्ति के खाते में या उसके पास योजना का शतप्रतिशत लाभ पहुंच रहा है। 

अन्नधन योजना से गेहूं और चावल,जनधन योजना से दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा,वृद्धा पेंशन,किसान सम्मान निधी,प्रधानमंत्री आवास योजना के किश्त, आयुष्मान योजना से चिकित्सकीय लाभ, उजाला योजना से बिजली का प्रकाश हो या उज्जवला योजना से धुआं रहित गैस से रसोई बनाने की सुविधा, घर की इज्त सुरक्षित कर स्वच्छता योजना से घर मे शौचालय की सुविधा हो, ये सभी योजनाएं सीधे अंतिम व्यक्ति की असुविधाओं के सूक्ष्म अवलोकन और उनकी वास्तविक जरूरत को समझने की सोच का परिणाम है जो मोदीसरकार ने नौ वर्षों में इस तरह की परिणामात्मक बेमिसाल नीतियों से योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचायी। इन विषयों को रखते हुये सांसद ने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा की आनेवाले लोकसभा चुनाव में गरीब का बेटा नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।

वहीं जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे वैचारिक पितृपुरुष पं.दीनदयाल उपाध्याय की तीन मूल नीतियों या सिद्धांत के मार्गदर्शन से हीं भारत परमवैभव को प्राप्त करेगा और हमारी भाजपा की मोदीसरकार इन्हीं तीन मार्ग पर चलकर भारत को चतुर्दिक विकास की ऊंचाई पर ले जा रही है। जिससे नौ वर्षों में बेमिसाल नीतियों और योजनाओं से बेमिसाल उपलब्धियां भारत को प्राप्त हुई हैं। वो नीतियां हैं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और अंत्योदय। 

कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा की समग्र दृष्टिपात करेंगे तो आप पायेंगे की काश्मीर का धारा 370 हो या श्रीराम मंदिर का निर्माण हो, बाबा केदारनाथ का विकास हो या उज्जैन के महाकाल का विकास हो या बॉर्डर्स पर बन रही सड़कें या टनल्स हों,एम्स या एयरोड्रम का निर्माण हो या एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो या आयुध का निर्यात हो या कोरोना वैक्सीनेशन के साथ वैक्सीन अन्य देशों को उपलब्ध कराना हो ये सब इन्हीं नीतियों के मार्गदर्शन पर चलने का परिणाम है जो भारत के 140 करोड़ आबादी को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माध्यम से विश्व के राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों द्वारा सम्मान मिल रहा है। कोई चरण स्पर्श कर कोई ऑटोग्राफ मांगकर तो कोई मोदीजी को अपना बॉस बतलाकर भारत की जनता के सम्मान को ऊंचाई प्रदान कर रहा है।

इस लाभार्थी सम्मेलन में सासाराम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों के अलावा लोकसभा प्रभारी हरेराम चंद्रवंशी, महामंत्री विजय सिंह, अशोक साह, अमित टिकधारी, कार्यक्रम प्रभारी सह जिलाउपाध्यक्ष विवेक सिंह, जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, पंकज सिंह, सत्यनारायण पासवान, रविन्द्र कुशवाहा, परमेश्वर सिंह, ईन्द्रजीत सिंह, रोहित राज,ई.अभिषेक सिंह, लाला पासवान, महावीर पासवान आदि उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नवनिर्माण हो रहे फ्लाईओवर के नीचे सिग्नल नहीं होने से ब्रिज पर चढ़ा कार, अनियंत्रित होकर गिरा नीचे

रोहतास : आये दिन नई सड़कों के बनने से जहां एक ओर लोगों को सीधी रोड की सुविधा मिल रही है वहीं इन सड़कों के नव निर्माण में हो रहे कुछ छोटी-मोटी लापरवाहियों की वजह से आये दिन घटनाएं भी हो जा रही है। 

बता दें कि जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र में बेलवैयां मध्य विद्यालय के समीप आरा-मोहनियां नेशनल हाईवे फोरलेन नवनिर्माण हो रहे फ्लाई ओवर के नीचे किसी प्रकार का कोई सिग्नल या किसी तरह का कोई इंडिकेट नहीं होने के कारण ब्रिज पर बीते शनिवार को रात्रि में एक कार चढ़ गया और अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। जहां कार बूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन कार में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब भोजपुर जिला के पीरो से कार में सवार होकर तीन लोग जिसमें हिमांशु सिंह,विजय सिंह व धनंजय सिंह जगदीशपुर के रास्ते विंध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने जा रहे थे कि मध्य विद्यालय बेलवैयां के समीप निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे किसी प्रकार का घेराव या कोई इंडिकेट नहीं होने से रात्री में अंजाने कार ब्रिज पर चढ़ गया।

इस संबंध में कार में सवार लोगों ने बताया कि हमलोग कार से जगदीशपुर के रास्ते विंध्याचल जा रहे थे कि मध्य विद्यालय बेलवैयां के समीप पहुंचने पर एक ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। जहां एनएचआई के द्वारा नीचे से सर्विस रोड से जाने के लिए कोई इंडिकेटर नहीं लगाया गया है। जिससे ये पता नहीं चल सका कि अभी पुल का रास्ता अवरूद्ध है और काम चल रहा है। न तो निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे घेराव किया गया है और न ही संपर्क पथ से जाने का कोई इंडिकेटर दिया गया है।

रात्री होने के कारण जाने अंजाने में कार ब्रिज पर चढ़ गया और चालक ने आगे देखा कि ओवरब्रिज पर कुछ मजदूर बैठे हुए हैं। तभी उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और फ्लाईओवर से सीधे नीचे आ गिरी। वैसे कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे हैं कुछ हल्की चोटें आई हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कमरे में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़ करा दी शादी

रोहतास : जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत कपसिया पंचायत के सहवलिया गांव मे एक प्रेमी प्रेमिका को एक साथ घर मे पकड़ने के बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से कोचस शिव मंदिर के प्रांगण में शादी करा दी गई। 

हुआ यूं कि करगहर थाना क्षेत्र के घोरडीहां निवासी प्रिंस कुमार अपने मौसी के घर जाने के बजाय कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में प्रेमिका के घर पहुंच गया। जहां 3 दिनों तक घर में छुप कर रहा। लेकिन किसी को कानों कान खबर तक नहीं मिली। हालांकि उनकी यह हरकत ज्यादा दिन नहीं छिप सकी और चौथे दिन ग्रामीणों ने छिपकर रह रहे प्रेमी को पकड़ लिया। 

वहीं ग्रामीणों ने मारपीट करने की जगह दोनों की शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया। जिसके तहत मुखिया, सरपंच, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें लड़की और लड़का पक्ष के माता पिता को भी बुलाया गया और सब की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी जाए। 

लड़की और लड़का पक्ष के लोग कोचस स्थित शिव मंदिर परिसर में पहुंचे। जहां हिंदू रीति रवाज से प्रिंस और सुरुचि की शादी संपन्न करा कर विदाई कर दी गई। इस अवसर पर वर वधु के माता-पिता सहित जनप्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के स्थानीय नगर थाना की पुलिस ने आज रविवार की सुबह चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। 

बताया जाता है कि एक युवक सफेद रंग की अपाचे बाइक के साथ कहीं जा रहा था। तभी धर्मशाला मोड़ पर खड़ी नगर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस दौरान पुलिस ने जब वाहन के कागजातों की जांच की तो पाया कि बाइक चोरी की है। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज मुहल्ला निवासी स्वर्गीय मनोज बिंद के 20 वर्षीय पुत्र बादल कुमार को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसका इंजन नंबर AE8BL2707175 और चेचिस नंबर MD634AE81L2BO700 है। 

उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से बाइक की खरीद बिक्री के संदर्भ में पूछताछ कर रही है जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। 

गौरतलब हो कि पूरा जिला इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं से आतंकित हैं तथा प्रतिदिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाएं भी सामने आती रहती है। लेकिन रोहतास पुलिस के हाथ इन बाइक चोरों तक नहीं पहुंच पाते। जिससे उनका मनोबल बढ़ता जाता है। 

इस बाइक चोर की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ा मौका हाथ लगा है। जिससे जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। वैसे पुलिस इस मामले में कहां तक सफल हो पाती है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

किसान मजदूर सभा ने सड़क पर उतरने की दी चेतावनी, भूमिहीन गरीबों के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार

रोहतास : जिला समाहरणालय के समक्ष बीते 13 जून से भूमि सुधार सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। 

धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का कहना है कि बेलगाम अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध बीते कई दिनों से आंदोलन जारी है तथा सरकार के समक्ष किसानों की कई मांगों को रखा गया है। लेकिन सरकार द्वारा लगातार किसानों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इसी को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की रोहतास जिला कमेटी ने 19 जून 2023 को भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक महिला- पुरुष के साथ सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकालने की चेतावनी दी है। 

धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष कामरेड शंकर सिंह ने कहा कि वातानुकूलित कमरे में रह रहे भ्रष्ट व बेलगाम अफसरशाही के काले कारनामों का भंडाफोड़ करने के लिए आहूत इस जन ललकार धरना को विराम लगाकर 19 जून को मांगे पूरी होने तक घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम चलाया जाएगा। 

वहीं अपने संबोधन में सभा के जिला सचिव कामरेड अयोध्या राम ने कहा की जिला प्रशासन अपने भ्रष्ट अफसरों को बचाने के लिए आमने-सामने वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा की भूमि सुधार कानून के अमल मामले में हुए भ्रष्टाचार में जिला स्तरीय भूमि सुधार पदाधिकारी भी शामिल है। इसलिए हमें बाध्य होकर 19 जून को तेज लू एवं भीषण गर्मी में भी जिले के तमाम भूमिहीन गरीबों के हक व अधिकारों के हिफाजत के लिए हर कुर्बानी देने का ऐलान करना मजबूरी है। जिसके लिए केवल जिले के भ्रष्ट अधिकारी जिम्मेदार हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 9 साल बेमिसाल रहा देश सभी क्षेत्रों में कर रहा है विकास- सरदार आरपी सिंह

रोहतास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 9 वर्ष देश के लिए बेमिसाल रहा। देश हर क्षेत्र में जैसे रक्षा, विदेश नीति, जनकल्याण नीति आदि में काफी प्रगति की है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने शनिवार को पूर्व विधायक राजेश्वर राज के आवास पर एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की 9 वर्ष की उपलब्धियां बेमिसाल रही। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने जहां बौस कह कह संबोधित किया, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ने आटोग्राफ लिया। आज देश आर्थिक प्रगति कर रहा है। देश में डिजिटल क्रांति पीएम मोदी के पीएम बनने के बाद से ही शुरूआत हुई। वर्तमान समय में छोटे तपके से लेकर बड़े-बड़े व्यापारी तक सभी प्रकार के लेन- देन डिजिटल तरीके से करते है।

स्‍टार्ट अप इंडिया के तहत देश में स्‍वरोजगार के अवसर खुले और मुद्रा योजना के तहत लोन मिलना शुरू हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोग स्‍वयं के घर का सपना साकार कर सके। जिसमें उन्‍हें ढाई लाख रुपए की सब्सिडी भी मिली। अपने नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने देश में तमाम योजनाएं शुरू कीं है। जिससे जनता को हर हाल में फायदा ही होना है। उन्होंने कहा कि जब भारत पर आतंक बढ़ता जा रहा था और 2016 में उरी आतंकी हमला हुआ तब देश अत्यन्त क्रोधित था। तब मोदी सरकार ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने का रास्ता बनाया और भारतीय सेना ने सर्जिकल स्‍ट्राइक जैसे साहसिक व गौरवशाली ऑपरेशन के माध्यम से उन्हें मुंहतोड जवाब दिया।

वहीं जब अमेरिका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पीएम को अमेरिका आमंत्रित किया। तब मोदी व ट्रंप की गले मिलने वाली तस्‍वीर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया । क्योंकि यह वहीं अमेरिका था जिसने उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था और स्‍वयं ही आमंत्रित किया ।

इससे मोदी की छवि ग्‍लोबल लीडर के रूप में मजबूत हुई। मौके पर पूर्व विधायक राजेश्वर राज, बिहार के प्रवक्ता मनीष कुमार पाण्डेय, रोहतास जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, रितेश राज, गौतम तिवारी, सत्येन्द्र सिंह बजरंगी, बिनोद मिश्र, झूनाइ मिश्र, रवि मौर्य, नविनचंद साह सहित कई लोग उपस्थित थे ।

विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार मे कोहराम

रोहतास : जिले के कोचस नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में शनिवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान कोचस के वार्ड नंबर 7 निवासी हरे राम प्रसाद के रूप में हुई है। 

जो अपने मवेशियों के लिए घास काट कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे विद्युत करंट की चपेट में आ जाए। जिससे उनकी मौत हो गई। 

वहीं इस संबंध में कोचस थाना के चौकीदार अरविंद किशोर ने बताया कि हरेराम प्रसाद घास काट कर ला रहे थे। इसी दौरान वे गली से गुजर रहे धारा प्रवाहित जर्जर तार के संपर्क में आ गए और घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई। 

हालांकि आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने उन्हें कोचस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल कोचस थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा अगली कार्रवाई जारी रखी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ

रोहतास: सदर अस्पताल सासाराम के परिसर में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का फीता काटकर उदघाटन किया। दस्त नियंत्रण पखवाड़े के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जिंक-ओ आर एस कॉर्नर की स्थापना की गयी है। जहाँ दस्त से ग्रसित 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की काउन्सलिंग एवं उपचार किया जायेगा। 

पूरे जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 16 जून से 30 जून तक चलाया जायेगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने कहा की सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में जहां आशा नहीं है वहां वालंटियर मोबिलाइज़र यूनिसेफ के वित्तीय सहयोग से चलाया जाएगा।

 सासाराम शहरी एवं डेहरी शहरी के लिए 38 मोबिलाइज़र एवं चार सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। पखवाड़े के तहत आशा सभी घरों में जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को एक ओ आर एस का पैकेट वितरण करेंगी तथा ओआर एस घोल बनाने एवं हैंड वाश करने की विधि बताएंगी। 

इस दौरान सभी आशा कार्यकर्त्ता सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए कार्य संपन्न करेंगी। वहीं जिन घरों में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चें दस्त से ग्रसित होंगे उन्हें दो पैकेट ओ आर एस तथा जिंक की 14 गोलियां दी जाएगी। 

साथ हीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डायरिया से शिशु मृत्यु दर को शुन्य करते हुए लोगों को ओआरएस बनाने एवं घर पर ही 5 वर्ष तक के बच्चों का दस्त प्रबंधन करने की क्षमता विकसित करना है। लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राज्य स्तर से होर्डिंग, बैनर, पोस्टर एवं पंपलेट उपलब्ध कराए गए हैं तथा सभी प्रखंडों में माइक के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।

 उद्घाटन के अवसर पर ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, डॉ अशोक, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार सिंह, डीसीएम ऋतू राज, संजीव मधुकर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रोहतास: चलित नेत्र जांच एंबुलेंस वाहन के जरिये होगा निःशुल्क नेत्र जांच

रोहतास: दिनारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आर्दश गांव सह पंचायत भवन खनिता में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के बैनर तले चलित नेत्र जांच एम्बुलेंस वाहन के जरिये निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी संतोष सिंह ने किया। 

इस दौरान शिविर में अखंड ज्योति आई अस्पताल छपरा के नेत्र चिकित्सकों ने लोगों का आंख जांच किया। नेत्र चिकित्सक डॉ कैसर अली ने एमएलसी संतोष कुमार सिंह के आंख का जांच किया। इसके बाद शिविर में आए दृष्टिदोष वाले व्यक्तियों की जांच की गई। जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। 

जांच के बाद मरीजों के बीच दवा का भी वितरण किया गया। साथ ही आंखों में मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन कराने की सलाह चिकित्सक ने दिया। नेत्र चिकित्सक ने बताया कि अखंड ज्योति अस्पताल में उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके अलावा नेत्र रोगियों के बीच आवश्यकतानुसार मुफ्त चश्मा व दवा का वितरण किया गया। शिविर की अध्यक्षता मेदनीपुर मुखिया रंजय कुमार सिंह व संचालन मुखिया मुरलीधर दूबे के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डा कैसर अली, समन्वयक सुमित कुमार,भुई पंचायत के मुखिया श्री धनजी राय,लिलवंछ पंचायत के मुखिया श्री राकेश सिंह,तेनुअज पंचायत के मुखिया श्री अमित राय, हरबंशपुर पंचायत के मुखिया श्री भगवान प्रसाद, कार्यपालक सहायक शिवानंद कुमार गुनसेज पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

रोहतास: कई वर्षों से फरार चल रहे एक अपराधी को उसके सहयोगी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतास: जिले के टॉप 10 में शामिल एक वांछित अपराधी एवं उसके सहयोगी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिस पर दर्जनों थाने में हत्या, लूट तथा आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधों से संबंधित मामलें दर्ज हैं तथा पुलिस कई वर्षों से इनकी तलाश कर रही थी। 

इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहतास के दिशा निर्देश पर बिक्रमगंज पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिस बल के साथ टीम का गठन कर टॉप 10 की श्रेणी के रहे वांछित अपराधी सिंकु पटेल उर्फ विवेक कुमार को बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 13 शिवाजी नगर से पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर आने वाला है।जिसके आधार पर गठित टीम ने उक्त कार्रवाई कर वांछित अपराधी सिंकू पटेल को गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं इसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी दीपक कुमार उर्फ निशू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। जो संझौली थाना के तिलाई गांव का निवासी है तथा फिलहाल बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 17 जयराम गली में रहता है। 

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सिंकू पटेल पर बिक्रमगंज एवं काराकाट थाना में लूट, हत्या एवं लुट की योजना बनाने एवं आर्म्स एक्ट के विरुद्ध करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। 

जबकि उसके सहयोगी दीपक कुमार पर काराकाट तथा बिक्रमगंज थानों में लूट आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामलों में आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं। दोनों की तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी। पुलिस ने दोनों अपराधियों को पूछताछ कर जेल भेज दिया है।