शादीशुदा युवक ने कच्ची उम्र में लड़की को प्रेमजाल में फांसा, सात साल तक किया यौन शोषण

दिखावें के लिए मांग में सिंदूर नही लगाने के शर्त पर किया गंधर्व विवाह, गर्भपात भी कराया, ओरिजनल शादी की बारी आने पर घर छोड़ हुआ फरार, न्याय की आस में दर-दर भटक रही प्रेमिका 

औरंगाबाद : शहर के एक मुहल्ले के एक आशिक ने प्रेमिका के साथ लव, सेक्स और धोखा का बेहद ही घिनौना खेल खेला है। पहले से ही शादीशुदा उस युवक ने युवती को पहले तो प्रेमजाल में फांसा। प्रेम जाल में फंसकर युवती युवक की प्रेमिका बन गई। प्रेमिका को वह एक-दो साल नही बल्कि पूरे सात साल तक बहलाता-फुसलाता रहा। उसके शरीर से खेलता रहा यानी प्रेमिका को शादी का झांसा देकर यौन शौषण करता रहा। इतना ही नही जब प्रेमिका प्रेगनेंट हो गयी तो उसका गर्भपात भी करा दिया। फिर भी प्रेमिका भरोसा करती रही।

 मंदिर में किया गंधर्व विवाह-

बर्दाश्त करने की भी एक सीमा होती है। आखिरकार बर्दाश्त की सीमा टूटने लगी और प्रेमिका ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने भरोसा जताने के लिए दिखावा किया और मंदिर में गंधर्व विवाह भी रचा लिया। कुछ महीनों तक यह भी चला। 

पहले से ही शादीशुदा निकला प्रेमी, प्रेमिका के हांथों के तोतें उड़े-

इस बीच उसे पता चला कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है। यह पता चलते ही उसके हांथों के तोतें उड़ गए। वह जमीन पर आ गई। वह तो अपना सब कुछ पहले ही लुटा चुकी थी। 

मजबूरी में धोखेबाज प्रेमी से ही शादी करने का लिया फैसला

-नतीजा कोई और चारा न दिखने पर प्रेमिका ने शादीशुदा होने के बावजूद धोखेबाज प्रेमी से ही शादी करने का इरादा किया क्योकि उसका धैर्य जवाब दे गया था और सब कुछ लुटाने के बाद मक्खी वाली दुध निगलने के समान शादीशुदा प्रेमी की दूसरी बीवी बनने के लिए ब्याह रचाना ही खुद को सेटल करने का एकमात्र विकल्प बचा था। लिहाजा मन मारकर इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए उसने प्रेमी पर ओरिजनल वाली शादी करने का दबाव बनाया। 

ओरिजनल शादी का दबाव बनाते ही प्रेमी फरार-

यह दबाव बनाते ही प्रेमी शादी करने से मुकर गया और अपना घर छोड़कर कही फरार हो गया। प्रेमी की बेवफाई से आहत हुई प्रेमिका अब घायल नागिन बनी फुफकारती हुई न्याय के लिए दर-दर भटक रही है और जमाने की ठोकरें खा रही है।

 

न्याय की उम्मीद लेकर एसपी से मिली प्रेमिका-

न्याय की ही उम्मीद लिए प्रेमिका शनिवार को औरंगाबाद की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम से मिली। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि आप महिला है। एसपी होने के साथ ही एक महिला होने के नाते भी आप मेरी मदद कीजिएं। आपसे ही मुझे न्याय की उम्मीद है। आप न्याय की देवी के रूप में मुझे न्याय दिलाइएं। युवती से आवेदन लेने और उसकी दुःख भरी कहानी जानने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। 

प्रेमी वार्ड पार्षद का बेटा, प्रेमिका के साथ खेला बेहद घिनौना खेल-

वही प्रेमिका ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि उसके साथ बेहद घिनौना खेल खेलने वाला कोई और नहीं बल्कि शहर के एक वार्ड पार्षद का बेटा है। 

नाबालिग थी तो प्रेमजाल में फांसा, अब बालिग-

वार्ड पार्षद के बेटे ने ही उसे अपने प्रेमजाल में उस वक्त फंसाया जब वह नाबालिग थी। वह उसके प्रेम में पागल होकर उसे अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। 

मांग में सिंदूर नही लगाने के शर्त पर मंदिर में की शादी-

इतना ही नहीं वार्ड पार्षद के पुत्र ने उसके साथ इस शर्त पर मंदिर में शादी कर ली कि वह सिंदूर नहीं लगाएगी। जब वास्तविक शादी होगी तब वह अपनी मांग में सिंदूर लगाएगी। 

प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात-

वर्ष 2020 में जब प्रेमी को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है तो उसने बहला-फुसलाकर गर्भपात भी करा दिया। इसके बाद से प्रेमी के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा। सब कुछ जानते हुए प्रेमिका ने जब प्रेमी पर शादी करने का ज्यादा ही जोर जमाया तो अंततः प्रेमी शादी के लिए रजामंद हुआ।  

निबंधन कार्यालय में दिया मैरिज करने के लिए आवेदन, शादी के डेट पर नही आया प्रेमी-

फिऱ दोनो ने मिलकर पटना के निबंधन विभाग में शादी के लिए आवेदन दिया। आवेदन के बाद पहली तारीख इसी साल के 27 मई की पड़ी। फिर दूसरी तिथि 15 जून की पड़ी लेकिन दोनों में से किसी भी तारीख पर वह रजिस्ट्रार के समक्ष शादी के लिए हाजिर नहीं हुआ।

 

फोन करने पर प्रेमी के छोटे भाई ने उठाया, कहा अपशब्द

इसके बाद प्रेमिका ने जब प्रेमी से बात करने के लिए फोन लगाया तो फोन उसके छोटे भाई ने उठाया और काफी गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी। 

महिला थाना में भी लगाई गुहार जहां प्रेमी के परिवार वालों ने दी जान मारने की धमकी-

प्रेमिका ने बताया कि न्याय के लिए वह 16 जून को औरंगाबाद महिला थाना गई तो वहां भी प्रेमी के परिवार वालों ने इशारों-इशारों में जान मारने की धमकी दी। प्रेमिका ने एसपी को कई साक्ष्य की भी जानकारी दी है और कहा है कि जब भी जरूरत पड़ेगी, वह उसे प्रस्तुत कर सकती है। उसने एसपी से न्याय दिलाने की प्रार्थना की है। 

प्रेमी पहले से ही शादीशुदा व बच्चें का बाप*-

यह भी बताया जाता है कि आरोपित प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। अब देखना यह है कि प्रेमिका को न्याय मिलता है या वह न्याय की आस लिए यूं ही दर-दर भटकती रहेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बिहार में एक अक्तूबर से नयी बंदोबस्ती के आधार पर होगा बालू खनन

डेस्क : बिहार राज्य की नदियों से बालू खनन पहली जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा. इसके बाद एक अक्तूबर से नयी बंदोबस्ती के आधार पर बालू खनन होगा. इसे लेकर खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी जिलों को बालू का बफर स्टॉक रखने का निर्देश दिया है. अब तक करीब 84 हजार सीएफटी बालू का बफर स्टॉक सुरक्षित कर लिया गया है, इसे बढ़ाने के लिए कहा गया है. 

सूत्रों के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 18 जिलों की नदियों से बालू का खनन हो रहा था. अब नयी बंदोबस्ती में 29 जिलों के करीब 900 बालू घाटों से खनन की व्यवस्था की जा रही है. 

खनन निगम के माध्यम से 29 जिलों के करीब 900 बालू घाटों की नये सिरे से बंदोबस्ती की प्रक्रिया पिछले वर्ष ही शुरू कर दी गयी थी.

एक जुलाई से बंद होगा नदियों से बालू खनन

नियमों के अनुसार बंदोबस्त के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति के अभाव में खनन कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. 

जिलाधिकारियों के माध्यम से बालू घाटों की बंदोबस्ती इस बार भी पांच साल के लिए होनी है. नये सिरे से घाटों की बंदोबस्ती होने और खनन शुरू होने से लोगों को निर्माण कार्य के लिए सहजता से बालू मिलने लगेगा, साथ ही सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

तेज रफ्तार ट्रक ने भोजपुरी बिरहा गायक को रौंदा, दर्दनाक मौत, चचेरा भाई घायल, हालत गंभीर

औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 जीटी रोड पर औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में बाइपास ओवरब्रिज के पास रविवार को अहले सुबह साढ़े पांच बजे बिहार के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मदन गिरी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनका एक चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। भोजपुरी बिरहा गायक मदन गिरी(42) रोहतास जिले के बघैला ओपी क्षेत्र के बरईचा बैरांव गांव निवासी मुनमुन गिरी के पुत्र थे। 

मिली जानकारी के मुताबिक मदन गिरी अपने चचेरे भाई गोपाल गिरी के साथ बस से बाइपास पर उतरे। इसके बाद उन्होने अपनी मौसी के घर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना के रावल बिगहा गांव जाने के लिए के लिए ऑटो पकड़ा लेकिन ऑटो चालक ने ओवरब्रिज पार कर एक निजी हॉस्पिटल के पास दोनों को उतार दिया। इसके बाद दोनो सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद डाला। 

हादसे में मदन गिरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल चचेरे भाई को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज चल रहा है। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। 

वही दुर्घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

वही हादसे की सूचना मिलने पर मौका ए वारदात और सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के रावल बिगहा गांव के परिजनों हरेंद्र गिरी, सत्येंद्र गिरी, शैलेश कुमार एवं लल्लू गिरी आदि ने मामले में जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए आश्रितों को तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 

नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक के पैतृक गांव के परिजनों को दी गई। परिज़न यहां आने के लिए रवाना हो गएं है। वही पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। 

इधर हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। उनके गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

किसके प्रयास से शुरू होने जा रहा नबीनगर स्टेशन पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव, पढ़े पूरी खबर को

औरंगाबाद()। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में नबीनगर स्टेशन पर 08635/36 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शीघ्र होनेवाला है। इसे लेकर काराकाट के जेडीयू सांसद महाबलि सिंह और औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह, दोनों ने ही कहा है कि ट्रेन का ठहराव मेरे प्रयास से होने जा रहा है।

दोनों का ही कहना है कि 08635/36 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का नबीनगर रोड स्टेशन पर बहुत जल्द ठहराव शुरू होगा।

इस मामले में राजनीतिक परिस्थितियां थोड़ी जुदां है। पहले दोनों ही सांसद दो अलग-अलग दल से होने के बावजूद एक ही गठबंधन यानी एनडीए के थे। अब जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की गांठ खुल चुकी है।

बीजेपी सांसद तो पहले जैसे ही एनडीए के अंग है लेकिन गठबंधन की गांठ खुलने के बाद से जेडीयू सांसद अब महागठबंधन के अंग है। मतलब दोनों ही अब अलग-अलग गठबंधन के सांसद है।

यदि दोनों अभी भी एक ही गठबंधन में होते और गठबंधन की गांठ नही खुल गई होती तो दोनों ही ट्रेन के ठहराव का श्रेय लेते, पर इससे किसी के सेहत पर कोई फर्क नही पड़ता लेकिन बात जब दो दलों और दो गठबंधन की हो जाएं तो फर्क पड़ने ही लगता है। फर्क इस कारण भी पड़ता है कि जब बगल के लोकसभा क्षेत्र का कोई सांसद यह कहे कि अमुक संसदीय क्षेत्र में अमुक काम मेरे ही प्रयास से पूरा हुआ है तो बात सीधे-सीधे क्षेत्र के लिए काम करने और न करने पर आ जाती है।

बगल के सांसद द्वारा कही गई बात उस सांसद को भी नागवार गुजरेगी क्योकि क्षेत्र उनका है, काम उनके क्षेत्र में हो और उसका क्रेडिट कोई और लूट ले, यह तो बर्दाश्त से बाहर की चीज है। शायद इसी वजह से दोनों सांसदों में अब ठन गई है।

वही इस मामले में औरंगाबाद के सांसद ने कहा है कि स्थानीय लोगो द्वारा इस ट्रेन के ठहराव के लिए कई दिनों से मांग की जा रही थी, जिसे पूरा किया गया। वही औरंगाबाद के सांसद के क्रेडिट लेने वाली बात पर सीधे तौर पर बीजेपी सांसद पर हमला नही बोलते हुए जेडीयू सांसद महाबलि सिंह ने कहा कि मैं काराकाट का सांसद हूं।

नबीनगर विधानसभा क्षेत्र मेरे संसदीय क्षेत्र में आता है। नबीनगर स्टेशन पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मैंने पार्लियामेंट में तीन-तीन बार मांग रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संसद लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है, उसी मंदिर में मैंने अपनीं बात को रखा। इसे लेकर दो-दो बार रेल मंत्री से मिला।

इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल थे उनसे भी मिला, अश्विनी वैष्णव से भी मिला। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की बैठक में भी शुक्रवार को बात रखी। इस बैठक में भी अधिकारियों ने मेरे पहल पर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से बात कर यह स्पष्ट कर दिया कि नबीनगर स्टेशन पर 15 दिनों में रांची सासाराम इंटरस़िटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। सांसद ने कहा कि मुझे ही काराकाट संसदीय क्षेत्र में वोट लेना है, उनको नही। लिहाजा अपने क्षेत्र के लिए मैं ही काम करता हूं।

कर भी रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा। जनता सब कुछ जानती है। जनता का मुझ पर और मेरा भरोसा जनता पर बना हुआ है।

संदिग्ध अवस्था में एक युवक की हुई मौत,मोहल्ले में छाया मातम

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज शहर के थाना गाली निवासी वासुदेव प्रसाद गुप्ता के 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता की गुरारू रेलवे स्टेशन के से सटे गरजु बिहार गांव के बघार में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में गुरारू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरारू के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल में रेफर कर दिया गया। 

इधर सूचना मिलते ही मोहल्ले में मातम छाया रहा। और सभी का रो रो कर बुरा हाल हैं। स्थानीय रोहित कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के भी सात साल पूर्व मृत्यु हुई थी। मृतक के तीन बच्चे हैं तीन अनाथ हो गए। 

डॉक्टर ने बताया कि किस अवस्था में इसकी मृत्यु हुई है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जानकारी दी जाएगी। वही पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन मृतक का शव लेकर विष्णु पथ चला गया और विष्णु पथ में अंतिम संस्कार किया गया। 

जदयू नेता अजीत कुमार गुप्ता ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद तथा सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में 18 एवं 19 जून को हीट वेव (लू) का येलो अलर्ट,20 से 21 जून को हल्के बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना


 

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का 

दिनाँक 18, 19, 20, 21 & 22 जून 2023 को अधिकतम तापमान 43, 43.5, 40, 39, & 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 30, 29, 28, 27 & 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

20 जून से आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे एवम मेघ गर्जन के साथ हल्के बारिश होने की संभावना है । 20 जून से हिट वेव (लू) का असर कम होने की संभावना है। 

22 जून से अच्छी बारिश की संभावना है ।

डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो दोस्त की हुई मौत

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप शुक्रवार की रात्रि अनियंत्रित होकर एक वैगन आर पलट जाने से दो दोस्त की मौत हो गई।

मृतक दोस्तों की पहचान डिहरी ऑन सोन निवासी मनीष कुमार और सोनू सिंह के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो दोस्त डिहरी ऑन सोन से शुक्रवार को अपने एक दोस्त की बारात में शामिल होने जपला गए हुए थे और बारात करके वापस लौटने के दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

सूचना मिलते ही नबीनगर पुलिस ने दोनो को इलाज के लिए नबीनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

मगर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया।जहां उपचार के दौरान दोनो की मौत हो गई।

पुलिस ने इसकी सूचना परिजानों को दी।घटना जानकारी मिलते ही दोनो के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है।इधर नगर थाना की पुलिस शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: जिले में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित

औरंगाबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण एवं उन्हें चरणबद्ध तरीके से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर का पदस्थापन किया गया है. 

आज सदर अस्पताल स्थित प्रशिक्षण कक्ष में सीएचओ के कार्यों की समीक्षा सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा किया गया. समीक्षा बैठक में जिले के नबीनगर, कुटुंबा, देव, ओबरा, दाउदनगर एवं सदर प्रखंड के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ने भाग लिया. शेष प्रखंडों के सामुदायिक अधिकारियों की समीक्षा कल की जाएगी.

इस क्रम में सिविल सर्जन द्वारा सभी सीएचओ को निर्देश दिया गया कि फिर तो नियमित रूप से स्वास्थ संस्थानों में जाएं. आमजन को मूलभूत चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ, योगा एवं टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान कराई जाए. साथ ही साथ यह निर्देश दिया गया कि संस्थान के साथ-साथ सामुदायिक स्तर की गतिविधियों में भी सीएचओ हिस्सा लें तथा संबंधित क्षेत्र विशेष के स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें.

इस बैठक में कार्यक्रम के नोडल सलाहकार एवं डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार वर्मा, जपाइगो संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी रूपाली रैना द्वारा समीक्षा हेतु प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए.

औरंगाबाद: लॉकर से 5 सौ रुपये चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, गया जेल


औरंगाबाद: जिले के रफीगंज शहर के डाकबंगला के पास महिंद्र ट्रैक्टर सर्विस सेंटर के लॉकर 5 सौ रुपये चोरी के मामले में हाजीपुर गांव निवासी आलम सहगीर के 19 वर्षीय पुत्र सोयेब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

इस मामले में मुफस्सिल थाना के कुंडा गांव निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सर्विस सेंटर डाकबंगला चौक पर स्थित एक लड़का आया और दूकान के लॉकर से 500 सौ रुपये निकाल रहा था तभी उसको पकड़े।

 जिसके बाद काफी भीड़ जमा हो गई।लड़के से नाम पता पूछा गया तो नाम पता बताया। रफीगंज थाना आकर आवेदन दिया।

थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मोहम्मद सोयेब को जेल भेज दिया गया।

औरंगाबाद: प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज प्रखंड कार्यालय में अग्रणी जिला मुख्य प्रबन्धक उपेंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें फाइनेंसियल इनक्लूजन पर विशेष चर्चा की गई साथ ही लोक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,डीबीटी,स्वयं सहायता समूह,केसीसी एवं रोजगार सहयोग में लोन पर विशेष चर्चा की गई।कहा गया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं में ग्राहकों की सुविधा का ख्याल होना चाहिए साथ ही कागजी प्रक्रिया को सरल बनाया जाय।

 इन्होंने उपस्थित बैंक प्रबंधकों के बीच कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत में अपने अपने क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाकर बैंक से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा करेंगे।

 इसमें मुखिया, पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य एवं जीविका भी शामिल रहेंगे। इससे ग्रामीण स्तर तक हमारी पहुंच बनेगी तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक आसानी से पहुंच सकेगी। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास ने कहा कि बैंकों द्वारा कागजी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सरकार की लोक कल्याणकारी योजना में जन साधारण को लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया तेज करने की आवश्यकता है।लोन रिकवरी में कठिनाई है।लेकिन जनसाधारण लोग लाभ से वंचित न रहे। 

इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया,वित्तिय साक्षरता सलाहकार पीएनबी औरंगाबाद डॉ सारंगधर सिंह,पीएनबी रफीगंज दिलीप कुमार ,बिशनपुर कियाखाप संजीव कुमार निराला, एमबीजीबी भदवा के प्रबन्धक सौरभ कुमार,कजपा के प्रबंधक राहुल कुमार,कासमा के प्रबंधक मनीष कुमार ,पौथु के प्रबंधक राहुल कुमार सहित बैंक प्रबंधक मौजूद रहे।