Rohtas

Jun 17 2023, 16:00

विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार मे कोहराम

रोहतास : जिले के कोचस नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में शनिवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान कोचस के वार्ड नंबर 7 निवासी हरे राम प्रसाद के रूप में हुई है। 

जो अपने मवेशियों के लिए घास काट कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे विद्युत करंट की चपेट में आ जाए। जिससे उनकी मौत हो गई। 

वहीं इस संबंध में कोचस थाना के चौकीदार अरविंद किशोर ने बताया कि हरेराम प्रसाद घास काट कर ला रहे थे। इसी दौरान वे गली से गुजर रहे धारा प्रवाहित जर्जर तार के संपर्क में आ गए और घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई। 

हालांकि आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने उन्हें कोचस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल कोचस थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा अगली कार्रवाई जारी रखी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 16 2023, 18:39

रोहतास: सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ

रोहतास: सदर अस्पताल सासाराम के परिसर में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का फीता काटकर उदघाटन किया। दस्त नियंत्रण पखवाड़े के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जिंक-ओ आर एस कॉर्नर की स्थापना की गयी है। जहाँ दस्त से ग्रसित 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की काउन्सलिंग एवं उपचार किया जायेगा। 

पूरे जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 16 जून से 30 जून तक चलाया जायेगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने कहा की सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में जहां आशा नहीं है वहां वालंटियर मोबिलाइज़र यूनिसेफ के वित्तीय सहयोग से चलाया जाएगा।

 सासाराम शहरी एवं डेहरी शहरी के लिए 38 मोबिलाइज़र एवं चार सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। पखवाड़े के तहत आशा सभी घरों में जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को एक ओ आर एस का पैकेट वितरण करेंगी तथा ओआर एस घोल बनाने एवं हैंड वाश करने की विधि बताएंगी। 

इस दौरान सभी आशा कार्यकर्त्ता सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए कार्य संपन्न करेंगी। वहीं जिन घरों में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चें दस्त से ग्रसित होंगे उन्हें दो पैकेट ओ आर एस तथा जिंक की 14 गोलियां दी जाएगी। 

साथ हीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डायरिया से शिशु मृत्यु दर को शुन्य करते हुए लोगों को ओआरएस बनाने एवं घर पर ही 5 वर्ष तक के बच्चों का दस्त प्रबंधन करने की क्षमता विकसित करना है। लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राज्य स्तर से होर्डिंग, बैनर, पोस्टर एवं पंपलेट उपलब्ध कराए गए हैं तथा सभी प्रखंडों में माइक के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।

 उद्घाटन के अवसर पर ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, डॉ अशोक, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार सिंह, डीसीएम ऋतू राज, संजीव मधुकर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Rohtas

Jun 16 2023, 18:35

रोहतास: चलित नेत्र जांच एंबुलेंस वाहन के जरिये होगा निःशुल्क नेत्र जांच

रोहतास: दिनारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आर्दश गांव सह पंचायत भवन खनिता में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के बैनर तले चलित नेत्र जांच एम्बुलेंस वाहन के जरिये निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी संतोष सिंह ने किया। 

इस दौरान शिविर में अखंड ज्योति आई अस्पताल छपरा के नेत्र चिकित्सकों ने लोगों का आंख जांच किया। नेत्र चिकित्सक डॉ कैसर अली ने एमएलसी संतोष कुमार सिंह के आंख का जांच किया। इसके बाद शिविर में आए दृष्टिदोष वाले व्यक्तियों की जांच की गई। जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। 

जांच के बाद मरीजों के बीच दवा का भी वितरण किया गया। साथ ही आंखों में मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन कराने की सलाह चिकित्सक ने दिया। नेत्र चिकित्सक ने बताया कि अखंड ज्योति अस्पताल में उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके अलावा नेत्र रोगियों के बीच आवश्यकतानुसार मुफ्त चश्मा व दवा का वितरण किया गया। शिविर की अध्यक्षता मेदनीपुर मुखिया रंजय कुमार सिंह व संचालन मुखिया मुरलीधर दूबे के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डा कैसर अली, समन्वयक सुमित कुमार,भुई पंचायत के मुखिया श्री धनजी राय,लिलवंछ पंचायत के मुखिया श्री राकेश सिंह,तेनुअज पंचायत के मुखिया श्री अमित राय, हरबंशपुर पंचायत के मुखिया श्री भगवान प्रसाद, कार्यपालक सहायक शिवानंद कुमार गुनसेज पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Rohtas

Jun 16 2023, 16:06

रोहतास: कई वर्षों से फरार चल रहे एक अपराधी को उसके सहयोगी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतास: जिले के टॉप 10 में शामिल एक वांछित अपराधी एवं उसके सहयोगी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिस पर दर्जनों थाने में हत्या, लूट तथा आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधों से संबंधित मामलें दर्ज हैं तथा पुलिस कई वर्षों से इनकी तलाश कर रही थी। 

इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहतास के दिशा निर्देश पर बिक्रमगंज पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिस बल के साथ टीम का गठन कर टॉप 10 की श्रेणी के रहे वांछित अपराधी सिंकु पटेल उर्फ विवेक कुमार को बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 13 शिवाजी नगर से पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर आने वाला है।जिसके आधार पर गठित टीम ने उक्त कार्रवाई कर वांछित अपराधी सिंकू पटेल को गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं इसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी दीपक कुमार उर्फ निशू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। जो संझौली थाना के तिलाई गांव का निवासी है तथा फिलहाल बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 17 जयराम गली में रहता है। 

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सिंकू पटेल पर बिक्रमगंज एवं काराकाट थाना में लूट, हत्या एवं लुट की योजना बनाने एवं आर्म्स एक्ट के विरुद्ध करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। 

जबकि उसके सहयोगी दीपक कुमार पर काराकाट तथा बिक्रमगंज थानों में लूट आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामलों में आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं। दोनों की तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी। पुलिस ने दोनों अपराधियों को पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

Rohtas

Jun 16 2023, 15:42

सामूहिक अवकाश पर जाएंगे जिले के 102 एंबुलेंस कर्मी, 4 माह का बकाया वेतन और ईपीएफ की कर रहे हैं मांग

नालंदा: बकाया वेतनमान की मांग को लेकर बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एंबुलेंस कर्मियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से 10 दिनों के भीतर बकाया 4 माह का वेतन और ईपीएफ का भुगतान नहीं होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की । 

संघ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमलोग 2013 से एंबुलेंस की सेवा दे रहे हैं । पिछले साल से 102 एंबुलेंस के संचालन का जिम्मा नए कंपनी को दी गई है । जिसके कारण नए कंपनी द्वारा पिछले 4 माह का वेतन और 22 माह का ईपीएफ देने से इंकार कर दिया गया है ।

 इसको लेकर हमलोग सिविल सर्जन से मिलकर कई बार गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनने को तैयार नहीं है। 8 हजार रुपए पर हमलोग काम करते हैं और वह भी समय पर न मिले तो हमलोग के समक्ष बुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है ।

इसलिए हम लोग सिविल सर्जन से मांग करते हैं कि 10 दिनों के भीतर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो हम लोग सामूहिक अवकाश पर जाने को बाध्य हो जाएंगे।

 मौके पर सचिन कुमार गौतम अरुण, नवनीत कुमार ,सच्चिदानंद प्रसाद, कमलेश कुमार, प्रभाकर कुमार, पंकज कुमार, रौशना सिंह, संजय भारद्वाज, रिपु सूदन, विजय कुमार, संजीव कुमार, असगर अली, उदय कुमार ,मोनू कुमार, विनोद कुमार, लव कुमार, परमानंद कुमार, अभिषेक कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

Rohtas

Jun 16 2023, 15:17

रोहतास: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा जख्मी

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर मौना टोला के समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में एक अन्य युवक जख्मी हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मैंधरा निवासी श्रीभगवान साह का 26 वर्षीय पुत्र दुर्गेश साह एवं दिनेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार अपने गांव से ही किसी काम को लेकर एक ही बाइक पर सवार होकर नटवार जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क के किनारे गड्ढे में बाइक के साथ गिर पड़े। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा।

 वहीं इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी तथा सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एसआई मोहम्मद सेराज खान अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच जायजा लेते हुए जख्मी दोनों युवक को घटनास्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया । लेकिन अस्पताल के चिकित्सक ने मैधरा निवासी श्रीभगवान साह के 26 वर्षीय पुत्र दुर्गेश साह को मृत घोषित कर दिया। 

मामले में जख्मी रोहित कुमार को अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। जिसे जख्मी के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

इस संदर्भ में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक दुर्गेश साह के शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों के समक्ष कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।

Rohtas

Jun 16 2023, 14:19

रोहतास: 10 वर्षीय बालक को आरपीएफ ने बरामद कर चाइल्डलाइन को किया सुपुर

रोहतास: पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर दुर्गियाना एक्सप्रेस में लावारिस घूम रहे एक 10 वर्षीय बालक को आरपीएफ सासाराम की टीम ने बरामद कर चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया है। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि दुर्गियाना एक्सप्रेस में एक लावारिस हालत में घूम रहे बालक के बारे में सूचना प्राप्त हुई। जिसके आलोक में आरपीएफ के ऑन ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक साधुशरण को उक्त ट्रेन से सासाराम स्टेशन पर बच्चे को अटेंड करने का निर्देश दिया गया।

 जिसके बाद गाड़ी संख्या 12358 डाउन के सासाराम स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर आते ही बालक को ऑन ड्यूटी टीटी की मदद से गाड़ी से उतार लिया गया तथा पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम दानिश अहमद उम्र करीब 10 वर्ष, माता का नाम शमीना खातून, निवासी ग्राम- कलपुरा, जिला अलीगढ़, (उत्तरप्रदेश) बताया। वहीं अभिभावक का मोबाइल नंबर पूछने पर बच्चे ने कुछ भी नहीं बताया। जिसे आरपीएफ ने सासाराम पोस्ट पर लाया तथा बच्चे को खाना खिलाया गया। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि बच्चे के बारे में सासाराम चाइल्डलाइन को सूचना दी गई।

 जिसके पश्चात चाइल्डलाइन सासाराम के कोर्डिनेटर मोहम्मद आरिफ एवं टीम मेंबर विकास कुमार सिंह को रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चे के सुरक्षित देखरेख व अग्रिम कार्यवाही वास्ते सुपुर्द कर दिया।

Rohtas

Jun 15 2023, 20:04

खाना बनाने के दौरान लगी आग से महादलितों के एक दर्जन घर जलकर राख

रोहतास : जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछिला महादलित बस्ती में गुरुवार की शाम खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने से एक दर्जन परिवारों के मकान जलकर राख हो गए। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछिला महादलित टोला निवासी अकलु मुसहर के घर में औरतें खाना बना रहीं थी कि इस बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से फूस की झोपड़ी में आग लग गई। 

तेज पछुआ हवा में आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी और देखते देखते एक दर्जन महादलित परिवारों के घरों को जलाकर राख कर दिया। 

घटना की सूचना स्थानीय पदाधिकारियों और दमकल को दी गई लेकिन दमकल पहुंचने के पूर्व ही महादलित टोला जलकर राख हो गया । 

आग लगी की इस घटना में श्रवण मुसहर, वचनु मुसहर ,अकुलु मुसहर, झंडू मुसहर ,संजीवन मुसहर, सुभाष मुसहर ,सुनील मुसहर ,हनुमान मुसहर, बसावन मूसहर, मुन्ना मूसहर , पारस मुसहर के घर जलकर राख हो गए। 

उन्होंने बताया कि आगलगी कि इस घटना में घर में रखें खाने-पीने, पहन्ने व नगद रुपए जलकर राख हो गए हैं।उनके सामने तेज धूप में रहने तथा खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है उन्होंने इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 15 2023, 16:39

अमरजीत ने नीट में सफलता हासिल कर जिले का बढ़ाया मान

रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत बलथरी गांव के एक किसान के पोते ने नीट में सफलता हासिल कर कोचस समेत रोहतास जिले का मान बढ़ाया है। उसे नीट परीक्षा में 690 अंक हासिल हुए। युवक अमरजीत कुमार सिंह को एआईआर में 2519 वां रैंक हासिल हुआ है। युवक के इस उपलब्धि से उसके माता-पिता से लेकर सारे नाते रिश्तेदार खुश हैं।

वहीं परिजनो ने बताया की अमरजीत कुमार मैट्रिक की शिक्षा स्थानीय स्कूल से कर निट की परिक्षा की तैयारी कोटा से की। परिजनों ने यह भी बताया कि अमरजीत के पिता पटना में रह कर घर घर जाकर बच्चो को ट्यूशन पढ़ाते हैं और मिलने वाले पैसों से अपने बच्चों तथा परिवार का पालन पोषण करते थे। लेकिन फिलहाल अमरजीत के पिता वर्तमान में लोकोपायलट के पद पर कार्यरत है।

Rohtas

Jun 15 2023, 16:23

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में महागठबंधन का एक दिवसीय धरना

रोहतास। केंद्र सरकार की नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी एवं केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रखंड कार्यालय सासाराम परिसर में गुरुवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना आयोजित हुआ।

जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सिकंजय सिंह एवं संचालन राजद नेता केशव पाल ने किया। धरने को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि देश में फिलहाल विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ महात्मा गांधी, बुद्ध, अंबेडकर, कबीर एवं संत रविदास के विचारों को मानने वाले महागठबंधन के लोग हैं तो वहीं दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे एवं फासिस्ट ताकत के रूप में भाजपा के लोग हैं।

सांप्रदायिक ताकतें देश को तोड़कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रही है। जबकि इस देश की आजादी में हिंदू, मुसलमान, सिख एवं ईसाई सभी का योगदान रहा है। महागठबंधन का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश महंगाई से त्रस्त है तथा बेरोजगार नौजवान एवं किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। इसलिए महागठबंधन के नेता राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य आदि ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर संविधान को बचाने की लड़ाई का शंखनाद कर दिया है।

इस दौरान धरने को जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव विमल सिंह, नेहा नटराज, अजय मिश्रा, जितेंद्र यादव, धनंजय पटेल, राजेश्वर कुशवाहा, परमजीत सिंह, रूपेश श्रीवास्तव, रेहाना खातून,

राजेश सोनकर, असलम अंसारी आदि ने भी संबोधित किया तथा मौके पर अनिल राय, मनोज सिंह, तौकीर मंसूरी, विनोद कुशवाहा, मुस्तफा अहमद, अजय बैठा, बबलू कुशवाहा, धनंजय कुमार, मुन्ना महतो सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।