Rohtas

Jun 16 2023, 15:17

रोहतास: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा जख्मी

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर मौना टोला के समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में एक अन्य युवक जख्मी हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मैंधरा निवासी श्रीभगवान साह का 26 वर्षीय पुत्र दुर्गेश साह एवं दिनेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार अपने गांव से ही किसी काम को लेकर एक ही बाइक पर सवार होकर नटवार जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क के किनारे गड्ढे में बाइक के साथ गिर पड़े। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा।

 वहीं इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी तथा सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एसआई मोहम्मद सेराज खान अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच जायजा लेते हुए जख्मी दोनों युवक को घटनास्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया । लेकिन अस्पताल के चिकित्सक ने मैधरा निवासी श्रीभगवान साह के 26 वर्षीय पुत्र दुर्गेश साह को मृत घोषित कर दिया। 

मामले में जख्मी रोहित कुमार को अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। जिसे जख्मी के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

इस संदर्भ में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक दुर्गेश साह के शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों के समक्ष कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।

Rohtas

Jun 16 2023, 14:19

रोहतास: 10 वर्षीय बालक को आरपीएफ ने बरामद कर चाइल्डलाइन को किया सुपुर

रोहतास: पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर दुर्गियाना एक्सप्रेस में लावारिस घूम रहे एक 10 वर्षीय बालक को आरपीएफ सासाराम की टीम ने बरामद कर चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया है। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि दुर्गियाना एक्सप्रेस में एक लावारिस हालत में घूम रहे बालक के बारे में सूचना प्राप्त हुई। जिसके आलोक में आरपीएफ के ऑन ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक साधुशरण को उक्त ट्रेन से सासाराम स्टेशन पर बच्चे को अटेंड करने का निर्देश दिया गया।

 जिसके बाद गाड़ी संख्या 12358 डाउन के सासाराम स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर आते ही बालक को ऑन ड्यूटी टीटी की मदद से गाड़ी से उतार लिया गया तथा पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम दानिश अहमद उम्र करीब 10 वर्ष, माता का नाम शमीना खातून, निवासी ग्राम- कलपुरा, जिला अलीगढ़, (उत्तरप्रदेश) बताया। वहीं अभिभावक का मोबाइल नंबर पूछने पर बच्चे ने कुछ भी नहीं बताया। जिसे आरपीएफ ने सासाराम पोस्ट पर लाया तथा बच्चे को खाना खिलाया गया। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि बच्चे के बारे में सासाराम चाइल्डलाइन को सूचना दी गई।

 जिसके पश्चात चाइल्डलाइन सासाराम के कोर्डिनेटर मोहम्मद आरिफ एवं टीम मेंबर विकास कुमार सिंह को रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चे के सुरक्षित देखरेख व अग्रिम कार्यवाही वास्ते सुपुर्द कर दिया।

Rohtas

Jun 15 2023, 20:04

खाना बनाने के दौरान लगी आग से महादलितों के एक दर्जन घर जलकर राख

रोहतास : जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछिला महादलित बस्ती में गुरुवार की शाम खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने से एक दर्जन परिवारों के मकान जलकर राख हो गए। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछिला महादलित टोला निवासी अकलु मुसहर के घर में औरतें खाना बना रहीं थी कि इस बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से फूस की झोपड़ी में आग लग गई। 

तेज पछुआ हवा में आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी और देखते देखते एक दर्जन महादलित परिवारों के घरों को जलाकर राख कर दिया। 

घटना की सूचना स्थानीय पदाधिकारियों और दमकल को दी गई लेकिन दमकल पहुंचने के पूर्व ही महादलित टोला जलकर राख हो गया । 

आग लगी की इस घटना में श्रवण मुसहर, वचनु मुसहर ,अकुलु मुसहर, झंडू मुसहर ,संजीवन मुसहर, सुभाष मुसहर ,सुनील मुसहर ,हनुमान मुसहर, बसावन मूसहर, मुन्ना मूसहर , पारस मुसहर के घर जलकर राख हो गए। 

उन्होंने बताया कि आगलगी कि इस घटना में घर में रखें खाने-पीने, पहन्ने व नगद रुपए जलकर राख हो गए हैं।उनके सामने तेज धूप में रहने तथा खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है उन्होंने इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 15 2023, 16:39

अमरजीत ने नीट में सफलता हासिल कर जिले का बढ़ाया मान

रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत बलथरी गांव के एक किसान के पोते ने नीट में सफलता हासिल कर कोचस समेत रोहतास जिले का मान बढ़ाया है। उसे नीट परीक्षा में 690 अंक हासिल हुए। युवक अमरजीत कुमार सिंह को एआईआर में 2519 वां रैंक हासिल हुआ है। युवक के इस उपलब्धि से उसके माता-पिता से लेकर सारे नाते रिश्तेदार खुश हैं।

वहीं परिजनो ने बताया की अमरजीत कुमार मैट्रिक की शिक्षा स्थानीय स्कूल से कर निट की परिक्षा की तैयारी कोटा से की। परिजनों ने यह भी बताया कि अमरजीत के पिता पटना में रह कर घर घर जाकर बच्चो को ट्यूशन पढ़ाते हैं और मिलने वाले पैसों से अपने बच्चों तथा परिवार का पालन पोषण करते थे। लेकिन फिलहाल अमरजीत के पिता वर्तमान में लोकोपायलट के पद पर कार्यरत है।

Rohtas

Jun 15 2023, 16:23

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में महागठबंधन का एक दिवसीय धरना

रोहतास। केंद्र सरकार की नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी एवं केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रखंड कार्यालय सासाराम परिसर में गुरुवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना आयोजित हुआ।

जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सिकंजय सिंह एवं संचालन राजद नेता केशव पाल ने किया। धरने को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि देश में फिलहाल विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ महात्मा गांधी, बुद्ध, अंबेडकर, कबीर एवं संत रविदास के विचारों को मानने वाले महागठबंधन के लोग हैं तो वहीं दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे एवं फासिस्ट ताकत के रूप में भाजपा के लोग हैं।

सांप्रदायिक ताकतें देश को तोड़कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रही है। जबकि इस देश की आजादी में हिंदू, मुसलमान, सिख एवं ईसाई सभी का योगदान रहा है। महागठबंधन का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश महंगाई से त्रस्त है तथा बेरोजगार नौजवान एवं किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। इसलिए महागठबंधन के नेता राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य आदि ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर संविधान को बचाने की लड़ाई का शंखनाद कर दिया है।

इस दौरान धरने को जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव विमल सिंह, नेहा नटराज, अजय मिश्रा, जितेंद्र यादव, धनंजय पटेल, राजेश्वर कुशवाहा, परमजीत सिंह, रूपेश श्रीवास्तव, रेहाना खातून,

राजेश सोनकर, असलम अंसारी आदि ने भी संबोधित किया तथा मौके पर अनिल राय, मनोज सिंह, तौकीर मंसूरी, विनोद कुशवाहा, मुस्तफा अहमद, अजय बैठा, बबलू कुशवाहा, धनंजय कुमार, मुन्ना महतो सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rohtas

Jun 14 2023, 19:06

विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रभारी डीएम ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

रोहतास : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज को सदर अस्पताल सासाराम परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने रक्तदान के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वयं रक्तदान किया। 

डीडीसी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में आज हमारे देश में रक्त की अनुपलब्धता के कारण हजारों लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए लोगों को भ्रम दूर कर रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। जिससे रक्त की कमी के कारण हो वाले मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सके। 

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में कई समाजसेवियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने भी रक्तदान कर समाज को स्वच्छ संदेश दिया। 

सीएस ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। जिसका शरीर पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तथा नियमित रूप से रक्तदान करने से मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियां नियंत्रित रहती है।

सिविल सर्जन ने बताया कि रक्त ऐसी चीज है, जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता। यह जब भी बनेगा तो मानव शरीर में हीं बनेगा। ऐसे में रक्तदान को जीवनदान कहा गया है। 

बता दें कि इस बार विश्व रक्तदाता दिवस को बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। जिसमें कई स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद ली गई। जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस शिविर में भाग लिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 14 2023, 18:26

विकास कार्यों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रोहतास : जिले के नौहट्टा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने पहुंच कर विकास कार्यों जायजा लिया। साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तेजी लाने को कड़ा निर्देश दिया है। 

बताया गया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर डेहरी एसडीएम द्वारा यह जायजा लिया गया। जिसमें प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, पंचायती राज एवं आवास योजना के अधिकारीयों के साथ घंटो बैठक कर एसडीएम ने विकास कार्यों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। 

एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें सभी विभागों के द्वारा तेजी से विकास कार्य कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। साथ ही जिनके कार्य में लापरवाही देखी गई। उन्हे उचित सलाह देते हुए सख्ती से निर्देश दिया गया की बिकास कार्यों में तेजी लाए। 

एसडीएम ने कहा कि जॉच प्रतिवेदन का रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी को भेज दिया जायेगा। 

इस मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य, अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम, बीपीआरओ अमनदीप सिंह, मनरेगा पीओ रमेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 14 2023, 16:50

व्यवसायी पिता- पुत्र अपहरण मामले का रोहतास पुलिस ने किया उद्धभेदन

अपह्रत पिता- पुत्र को सासाराम मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के अमरा तालाब स्थित अर्ध निर्मित मकान से सकुशल किया गया बरामद 

रोहतास। जिले के डेहरी नगर थाना अंतर्गत पाली रोड स्थित एम.एस. मोटर्स के मालिक अख्तर हुसैन एवं उनके पुत्र आशिफ रजा अपहरण मामले का रोहतास पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। अपह्रत व्यवसाई पिता- पुत्र को रोहतास पुलिस की विशेष टीम एवं एसटीएफ ने सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अमरा तालाब स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से सकुशल बरामद किया है।

इस संदर्भ में एसपी विनीत कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपह्रत अख्तर हुसैन के पुत्र सादाब अख्तर द्वारा 11 जून 2023 को डेहरी नगर थाने में आकर सूचना दी गई कि उनके पिता और भाई 10 जून 2023 के रात्रि तकरीबन 8 बजे के आस-पास अपनी दुकान बंद कर वापस अपने घर मोटरसाइकिल से औरंगाबाद जिले के सिरिस के लिए निकले थे।

लेकिन घर नहीं पहुंचे और उनके भाई शादाब अख्तर के मोबाइल से अपहरणकर्ताओं द्वारा तीन करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई है। जिसके बाद रोहतास पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए डेहरी नगर थाने की टीम एवं औरंगाबाद के बारुण थाने की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।

उन्होंने बताया कि डेहरी नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मो. आदिल बेलाल के नेतृत्व में 12 सदस्यीय पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की विशेष टीम का गठन किया गया तथा डीआईयू टीम एवं पटना से आई एसटीएफ की टीम द्वारा अपह्रतो की बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाने लगी।

जिसके बाद सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब स्थित एक अर्ध निर्मित मकान से अपह्रत पिता- पुत्र को अपहरणकर्ताओं से सकुशल मुक्त करा लिया गया। इसके साथ ही रोहतास पुलिस की विशेष टीम एवं एसटीएफ के तकनीकी सहयोग से अपहरण का मास्टरमाइंड अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर को नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर ने पूछताछ के क्रम में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपहरण में शामिल अन्य सहयोगीयों के नाम का खुलासा किया है तथा अपहरण में संलिप्त छोटू राम को भी सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शाहपुर गाँव से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त किए गए एक अपाची मोटरसाइकिल, तीन कीपैड मोबाइल फोन, एक एंड्राइड मोबाइल फोन, दो पैकेट नोटबुक एवं एक लैपटॉप के साथ एक कागज पर अपहरण करने के लिए रूट चार्ट को भी पुलिस ने बरामद किया है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ताओं का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर पूर्व में भी अपहरण, लूट एवं आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध का आरोपी है। वहीं इस अपहरण कांड में लगभग 13 अपहरणकर्ताओं की संलिप्तता उजागर हुई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब हो कि रोहतास पुलिस एवं एसटीएफ ने अपहरण के 24 घंटों के भीतर अपह्रत पिता पुत्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिससे अपहरण कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी।

Rohtas

Jun 14 2023, 16:21

अनिश्चितकालीन हड़ताल से कृषि विभाग की मुश्किलें बढ़ीं

रोहतास। कृषि समन्यवक तथा किसान सलाहकारों के अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग कि मुश्किलें बढ़ गई हैं। कृषि विभाग को खरीफ मौसम में बीज वितरण के समय अनिश्चितकालीन हड़ताल से बीज वितरण से लेकर सरकार की विभिन्न योजनाएं किसानों तक पहुंचाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में सरकार का निर्धारित लक्ष्य भी ससमय पूर्ण नहीं होने का भय कृषि विभाग को अब सताने लगा है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि किसान सलाहकार तथा कृषि समन्वयकों के हड़ताल पर चले जाने से विभागीय कार्य काफी प्रभावित हुआ है। फिलहाल अन्य मौजूदा कर्मीयों से कार्य लिया जा रहा है लेकिन काफी मुश्किल से लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि किसान सलाहकार तथा कृषि समन्यवक अपनी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास जिले में इन दिनों खरीफ बीज को लेकर किसान दौड़ लगा रहे हैं तथा उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं किसान सलाहकारों का कहना है कि 13 वर्षों से वे लोग लगातार कार्य कर रहे हैं।

लेकिन सरकार द्वारा उन्हें जनसेवक में समायोजन नहीं किया जा रहा है। जिससे जिले के किसान सलाहकारों में काफी रोष है तथा समायोजन होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। वहीं कृषि समन्यवक भी अपने ग्रेड पे को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं। जिसका सीधा असर अब फसल की उत्पादकता पर पड़ने वाला है।

Rohtas

Jun 13 2023, 19:15

युवती को बचाने के लिए नहर में कूदा युवक, दोनों लापता

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के बेदा नहर में मंगलवार को एक युवक युवती के डूबने से मौत हो गई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि वेदा नहर की उत्तर दिशा में रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक युवती अचानक नहर की तेज धारा में बहने लगी। जिसे देख बचाने के लिए एक युवक भी नहर में कूद पड़ा। लेकिन नहर की धारा इतनी तेज थी कि दोनों युवक युवती बह गए। 

वहीं इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने जब दोनों युवक-युवतियों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई तथा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। 

हालांकि घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर 112 पुलिस की टीम पहुंच गई तथा घटनास्थल का सासाराम अंचलाधिकारी ने भी मुआयना किया। लेकिन नहर की तेज धारा के आगे सभी लोग बेबस दिखे। 

जानकारी दी गई कि नहर की धारा काफी तेज है जिसके कारण शव की खोजबीन के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है तथा धारा प्रवाह कम होने के बाद हीं शव की खोजबीन के लिए प्रयास किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी