Aurangabad

Jun 16 2023, 15:13

तीन साल तक शादीशुदा महिला से युवक ने फरमाया इश्क, आपत्तिजनक वीडियो भेजा तो पति ने छोड़ा, महिला ने बनाया दबाव तो युवक ने किया शादी से इंकार


औरंगाबाद: एक युवक ने शादीशुदा महिला से पूरे तीन साल तक इश्क-मुहब्बत की। इस दौरान विवाहिता का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे उसके पति को भेज दिया। वीडियो देखते ही पति ने पत्नी को छोड़ दिया। अब विवाहिता युवक पर शादी का दबाव बना रही है लेकिन युवक शादी से इंकार कर गया है। इंकार के बाद महिला शुक्रवार को युवक को शादी करने के लिए घसीटकर औरंगाबाद कोर्ट लेकर आई जहां दोनो के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ

दरअसल यह मामला नबीनगर और अम्बा प्रखंड से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक नबीनगर थाना के महुली गांव निवासी इंद्र राम की शादीशुदा पुत्री सोनी कुमारी(25) अम्बा थाना के नरहर अम्बा निवासी वासुदेव राम के पुत्र अरूण कुमार(26) के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन में थी। दोनों में तीन साल तक यह रिलेशन चलता रहा। 

युवक ने महिला से पिंड छुड़ाने के इरादे से उसका आपत्तिजनक वीडियो उसके पति और देवर को भेजने के साथ ही वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पति ने पत्नी को छोड़ दिया। पति द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद महिला अब युवक पर शादी का दबाव बना रही है।  

कोर्ट कैम्पस में हुआ दोनो के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, शादी के बने दस्तावेज पर साइन करने से कर गया इंकार

पति द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद महिला को पकड़कर शादी करने के लिए औरंगाबाद कोर्ट लेकर आई, जहां एक वकील ने दोनों की शादी का एकरारनामा सह शपथ पत्र भी तैयार किया। दोनो को शपथ पत्र पऱ हस्ताक्षर करने के लिए जब नोटरी के समक्ष लाया गया तो महिला ने कागजात पर हस्ताक्षर कर दिया लेकन युवक इंकार कर गया। इसे लेकर दोनो के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

युवक ने कहा-गलती हुई है, माफी दे दो

हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान युवक ने रोते हुए कहा कि मुझे उस वक्त उंच नींच की समझ नही थी। इस कारण गलती हो गई। तुम्हारी भी शादीशुदा जिंदगी है। न अपनी जिंदगी बर्बाद करो और न मेरी। मुझे बख्श दो। माफ कर दो।

महिला ने कहा जिसके चलते पति ने छोड़ दिया, उसको तो शादी करनी ही होगी

युवक द्वारा माफ़ी मांगने पर महिला भड़क उठी। उसने बिफरते हुए कहा कि कैसे छोड़ दूं तुम्हे। तुम्हारे वजह से पति को छोड़ दिया। अब एक बच्चें को लेकर कहां जाउंगी। गलत ही सही पर तुमने मेरे साथ संबंध बनाया। सबकुछ किया। वीडियो बनाकर वायरल तक किया। अब तुमको छोड़कर कही जा नही सकती। मेरे पास कोई और रास्ता नही है। तुम रोकर करो या हंसकर करो, शादी तो मुझी से ही करनी होगी।  

मामला महिला थाना में पहुंचा, दोनों के बीच हों रही काउंसिलिंग

कोर्ट कैम्पस में हाई वोल्टेज ड्रामा की सूचना मिलने पर औरंगाबाद महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को थाना लाया। महिला थाना में काउंसिलिंग चल रही है। महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले क़ा कानून सम्मत समाधान निकालने के प्रयास में जुटी है।

Aurangabad

Jun 16 2023, 13:48

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद की आपातकालीन बैठक आयोजित


औरंगाबाद: आज़ जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के लाइब्रेरी में

कार्यसमिति सदस्यों के साथ जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह का आपातकालीन बैठक आयोजित किया गया।

जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया, बैठक में सर्वप्रथम बालासोर रेलदुर्घटना और विपरजॉय तुफान से

मृत व्यक्तियों के आत्मा के शांति की प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ उत्तम की कामना की, उसके बाद तीन प्रमुख विषय पर विस्तार से चर्चा की गई,पहला विषय फ्रेकिंग मशीन से समय पर न्यायिक कार्य और अफडेविट के लिए शुल्क टिकट उपलब्ध नहीं करा पाना, और टिकट लेने में असुविधा,दुसरा महत्वपूर्ण विषय सभी एडीजे और सब जज कोर्ट में ग़लत ढंग से गलियारा में लगया गया एसी(वातानुकूलित) , जिससे अधिवक्ताओं और पक्षकारो को कोर्ट आने जाने में काफी गर्म हवा से स्वास्थ्य के नुकसान की सम्भावना है, तीसरी मुख्य विषय पर उपस्थित कार्यकरणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोर्ट 24/06/23 तक मोर्निग रखने के लिए जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी को आग्रह पत्र भेजा जाएं, जिसे तत्काल भेजा गया है, क्योंकि जिले में लु रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुके है जिससे अधिवक्ता और आमजनों को लहर से स्वस्थ्य को बहुत खतरा हो सकता है ।

इस अवसर पर कार्यसमिति सदस्य नवीन कुमार सिंह, अमित कुमार, अशोक कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह , प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, ओंकार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सिंह,राणा सरोज सिंह मंटु, चन्द्रकान्ता कुमारी, श्याम नंदन तिवारी, सुनील कुमार सिन्हा, सतीश कुमार स्नेही सहित अन्य उपस्थित थे।

 अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी ने जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के आग्रह पत्र स्वीकार करते हुए जनसुरक्षा ध्यान रखते हुए 24/06/23 तक कोर्ट मोर्निग करने का आदेश दिया है जो पूर्व के आदेश में 17/06/23 तक ही था, जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह ने जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी द्वारा जिला विधिज्ञ संघ के आग्रह पत्र स्वीकार करने और मोर्निग कोर्ट बढ़ाने पर खुशी जताई है।

Aurangabad

Jun 15 2023, 22:01

एन एस टी पी एस में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 का हुआ संगीतमय समापन

औरंगाबाद। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से ग्रामीण इलाके की बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज नबीनगर एवं बारून प्रखंड की सीमा पर स्थापित नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम पिछले एक माह से आयोजित था। 

इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में कार्यकारी निदेशक डी एस एस बाब्जी एवं 

सुजाता लेडीज क्लब पटना की अध्यक्षा डी रत्नाकुमारी बाब्जी ने संयुक्त रूप से कहा कि एन एस डी पी एस में बालिका सशक्तिकरण का यह पहला अभियान है जो अपने उद्देश्यों में सफल रहा है अगले वर्ष इससे भी शानदार तरीके से बालिका सशक्तिकरण का अभियान चलाया जाएगा जिसमें इस बार के दोगुने याने 80 बालिकाओं को कौशल विकास सेल्फ डिफेंस, स्किल डेवलपमेंट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं अन्य प्रकार की आवश्यक चीजों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी देशभर में सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में अग्रणी है। सीएसआर के तहत बालिका सशक्तिकरण का देश के 14 एनटीपीसी पावर प्लांट के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस बार देश भर की कुल 4000 बालिकाओं का सशक्तिकरण किया गया। इसके अलावा एनटीपीसी बिजली परियोजनाओं के विस्थापित परिवार की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रहा है। इसके तहत प्रभावित गांव में महिलाओं को सिलाई-कटाई, बुनाई, मधुमक्खी पालन, ब्यूटीशियन एवं अन्य प्रकार का रोजगार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर आप निर्भर बन रही है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में सफलता के झंडे बुलंद किए हैं इस क्षेत्र में ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं है और एनटीपीसी महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए सहयोग कर रहा है। 

एनटीपीसी बिजली उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है। इस दिशा में ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास , शारीरिक, मानसिक , बौद्धिक विकास के लिए शुरू किया गया बालिका सशक्तिकरण अभियान एक सराहनीय प्रयास है ।उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को जीवन में न केवल आगे बढ़ने का मौका मिलेगा बल्कि उनके माध्यम से परिवार और समाज भी विकसित होगा। 

कार्यक्रम में मौजूद भारतीय रेल बिजली कंपनी (बीआरबीसीएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश ने बालिका सशक्तिकरण अभियान की विशेषताओं पर चर्चा की और अभियान की सफलता की कामनाएं की। 

इस अवसर पर स्वरा महिला संघ की अध्यक्ष लक्ष्मी राव , संगिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति प्रकाश , एनटीपीसी के महाप्रबंधक (परियोजना) मनोज अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुमिता मारिया, चरणजीत सिंह , अपर महाप्रबंधक (पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन) अरविंद कुमार पासवान, उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) आभा पांडेय, महुआंव ग्राम पंचायत के मुखिया ब्रजमोहन सिंह समेत एनटीपीसी लिमिटेड के अधिकारी - कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।

Aurangabad

Jun 15 2023, 20:12

भीषण आगलगी में महादलितों के 18 घर जलकर राख, बाइक से लेकर जानवर तक हुए स्वाहा

औरंगाबाद : जिले के बारुण थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के नारायणपुर गांव में दोपहर में लगी भीषण आग से लगभग 18 महादलितों के घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं। घर में रखे अनाज से लेकर पशु और मोटरसाइकिल तक इस अगलगी के शिकार हुए हैं। 

अचानक आग लगने का कारण पता नहीं चला है। लेकिन इस आग ने 18 महादलित परिवारों के आशियाने को छीन लिया है। उनके घर में रखी जरूरत के सामान से लेकर अनाज और रुपए पैसे तक जल गए हैं। यही नहीं उनके घर में रखे सारे नए पुराने कपड़े भी जल गए हैं। 18 परिवार पूरी तरह से सड़क पर आ गए हैं।

आअगलगी की घटना के बाद पिपरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने निजी तौर पर पीड़ित परिवार को आटा, चावल, त्रिपाल और आलू के साथ अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया। 

ग्रामीण समाज सेवी भूतनाथ पासवान ने बताया कि आग कैसे लगी किसी को पता नहीं है। लेकिन आग देखते ही देखते आधा गांव को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक 18 परिवार पूरी तरह से बेघर हो चुके थे। सूचना पर पहुंचे दमकल की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। हालांकि आग बुझाने के बाद भी घरों में कुछ नहीं बचा था।

आगलगी के पीड़ितो में भुनेश्वर राम, राजेन्द्र राम, विश्वकर्मा राम, देव कुमार राम, नंदू राम, मनीष कुमार, भीखर राम, विकास राम, हेमंती देवी, बिगन राम, फुला राम, धर्मेंद्र राम, कलेंडर राम, महेंद्र राम, मिथलेश राम, कमलेश राम एवं बद्री राम शामिल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 15 2023, 20:06

सात सूत्री मांगों को ले राज्यव्यापी आह्वान पर महागठबंधन ने दिया प्रखंड मुख्यालयों पर धरना

औरंगाबाद : बिहार में महागठबंधन के घटक सभी छः दलों राजद, जदयू, कांग्रेस, भाकपा (माले) सीपीआई और सीपीएम के राज्यव्यापी संयुक्त आह्वान पर 7 सूत्री मांगों को लेकर सभी दलों ने गुरुवार को औरंगाबाद के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना दिया। 

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुगनू, औरंगाबाद उप प्रमुख ओमप्रकाश, राजद महासचिव बलराम यादव, सीपीएम के जिला सचिव महेंद्र यादव, भाकपा माले के जिला सचिव मुनारिक राम, सीपीआई के जिला सचिव उपेंद्र शर्मा, औरंगाबाद के राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ब्रिज कुमार सिंह आदि शामिल रहें। 

धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। कहा कि केन्द्र में नौ साल शासन चलाने वाली भाजपा सरकार के काम करने का जो तौर तरीका है, उससे आमजन आज परेशान हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में बहुमत से सरकार बना लेगें। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। कहा कि आमजन महंगाई का दंश झेल रहें हैं। आटा, चावल, दाल, सरसों तेल, और पूरे खाद्य पदार्थ पर केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू करना एवं गलत नीतियों के कारण आम जनता परेशान है। युवाओं को रोजगार की गारंटी करने वाली यह केन्द्रीय सरकार सभी स्तर पर विफल हो चुकी है। यह सरकार संविधान को उलट पलट करने में लगी हुई है। इस बात को लेकर पूरा विपक्ष आज एकजुट होकर भाजपा की गलत नीतियों को रोकना चाहती है ताकि 2024 के लोकसभा के चुनाव में इनका सपना पूरा न हो सके। 

कहा कि कभी भारत में आक्रमणकारी बनकर सिकन्दर आया था जो यह देश विभिन्न राज्य रियासतों में बंटी हुई थी जिसका सपना कभी पूरा नहीं हुआ। ठीक उसी प्रकार से भाजपा की कुछ राज्यों में सरकार क्या बन गयी है वे आज सिकन्दर की भांति अपना सपना पूरा करना चाहतें हैं परंतु नरेंद्र मोदी का सपना अगले लोकसभा के चुनाव में पूरा होने वाला नहीं है। महागठबंधन के हर एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा की सारी काली करतूतों को पर्दाफाश करने का काम करेगें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 15 2023, 19:53

सड़क दुर्घटना मे राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी और उसके सगे भाई की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

औरंगाबाद : जिले के बारुण-जपला मुख्य पथ पर बारुण थाना क्षेत्र के समीप आज गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में धमनी गोला निवासी सिमरन (बहन) एवं अरमान (भाई) शामिल हैं। 

बताया जाता है कि भाई अरमान बहन की पेट में दर्द की शिकायत होने पर इलाज के लिए लेकर बारुण आया था। इसके बाद इलाज कराकर घर वापस लौटने के दौरान ही सोन तट पर एनिकट के पास बारुण-जपला पथ पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी है और सिवान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखा चुकी थी। 

हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों एवं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बारुण-जपला पथ को जाम कर दिया और करीब डेढ़ घंटे से सड़क जाम है। 

वहीं सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बारुण थाने की पुलिस एवं अंचलाधिकारी आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की प्रयास में लगे हुए। 

थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। पुलिस अपने स्तर से मृतक के परिजनों को सहयोग करेंगी। 

फिलहाल जाम की स्थिति बनी हुई है और परिजन बिना मुआवजा लिए जाम हटाने को तैयार नहीं है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 15 2023, 18:12

*औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह का प्रयास रहा सफल, इस ट्रेन का नवीनगर रोड स्टेशन पर बहुत जल्द शुरु होगा ठहराव*

औरंगाबाद : सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयास से राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 08635/36 का नबीनगर रोड स्टेशन पर बहुत जल्द ठहराव शुरू होगा। सांसद ने कहा कि स्थानीय लोगो के द्वारा यह ट्रेन का ठहराव के लिए कई दिनों से माँग की जा रही थी जिसे पूरा किया गया।  

नबीनगर में दो-दो प्लांट बी.आर.बी.सी.एल और एन. पी.जी.सी के रूप में स्थापित है। जँहा उत्तर प्रदेश से लेकर झारखण्ड राज्य समेत कई राज्यों के लोग आते जाते है। इस ट्रेन का ठहराव होने से स्थानीय लोगों ने सांसद को धन्यवाद और आभार ब्यक्त किया।  

इस नेक कार्य के लिए बिहार भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,संजय गुप्ता,रविशंकर शर्मा,देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक,युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह,भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह,जिला उपाध्यक्ष जुलेखा खातुन,दीनानाथ विश्वकर्मा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष बबुआ जी,समाजसेवी रवि सिंह,आशु अभिनव,राजकुमार सिंह,अमिताभ सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर सिंह,ऋषि राज,सोनु सिंह,अमरीश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,समाजवादी नेता रामलखन सिंह,पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि मुकेश सिंह,भाजपा नेता सह कुटुम्बा विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह,सुबोध सिंह,कौशल सिंह,आलोक सिंह,अश्विनी तिवारी,जितेन्द्र शर्मा,प्रफुल्ल सिंह,सत्येन्द्र सिंह,बिनोद सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष औरंगजेब खान,नलिनी रंजन,दीपक सिंह,प्रभात सिंह,राहुल सिंह,रंजीत कुशवाहा,हुमायूँ अंसारी ने हर्ष ब्यक्त किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 15 2023, 17:29

सावधान : औरंगाबाद मे 16 जून को हिट वेव का रेड अलर्ट, 18 को येलो अलर्ट

औरंगाबाद : मौसम विभाग ने औरंगाबाद जिले में 16 जून को हीट वेव चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही 18 जून के लिए येलो अलर्ट है। 

कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों-16, 17, 18, 19 व 20 जून को अधिकतम तापमान 43, 43.5, 43, 43, व 42 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 30, 29.5, 29, 28 व 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कहा कि 19 जून 2023 से औरंगाबाद में मॉनसून प्रवेश करने की संभावना है । तभी तापमान में कमी आएगी।

किसानों को सलाह है कि मध्यम अवधि ;(135 से 140) दिन में पकनेवाले धान की प्रजातियों का बिचड़ा लगाने हेतु खेत की तैयारी प्रारम्भ करे।

मध्यम अवधि की प्रजातियां जैसे-सीता, कनक, राजेन्द्र श्वेता, बीपीटी 5204(सम्भा मंसूरी), सबौर अर्द्धजल, एमटीयू 1001 आदि का बिचड़ा लगाने का सही समय 10 जून से 25 जून है। 

खेत मे कार्य करते समय किसान एवं कृषि मजदूर तेज धूप में कार्य करने से परहेज करे तथा तेज धूप में पशुओं को चराने के लिए न ले जाए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 15 2023, 16:01

औरंगाबाद के बड़ेम ओपी क्षेत्र मेंआधा दर्जन दलितों के घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
औरंगाबाद : जिले के नबीनगर प्रखंड में बड़ेम ओपी क्षेत्र के हरचंदपुर गांव के दलित टोला में गुरुवार की दोपहर आग लगने से आधा दर्जन दलितों के घर राख हो गये। आगलगी के कारणों का पता नही चल सका है। आगलगी में करीब पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ितों में नंदकिशोर पासवान, संजय पासवान, पतिराज पासवान, टुनटुन पासवान, मंटू पासवान एवं पिंटू पासवान शामिल है। पीड़ितों ने बताया कि पहले एक घर में अचानक आग लगी। इसके बाद आग की लपटो ने एक-एक कर 6 घरों को चपेट में ले लिया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाया। अगलगी में सभी 6 घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया है। अगलगी पीड़ितों को सरकारी सहायता का इंतजार है। वे आश्रय विहीन हो गये हैं। औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर प्रखंड में बड़ेम ओपी क्षेत्र के हरचंदपुर गांव के दलित टोला में गुरुवार की दोपहर आग लगने से आधा दर्जन दलितों के घर राख हो गये। आगलगी के कारणों का पता नही चल सका है। आगलगी में

Aurangabad

Jun 15 2023, 15:05

एम वी वाद में कोर्ट ने 3.5 लाख क्षतिपूर्ति राशि देने का दिया आदेश

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने एम भी वाद संख्या -25/16 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए 3.5 लाख क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश दिया है। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वाद के परिवादी प्रमोद कुमार तिवारी और रूबी देवी अनन्दीबाग देव हैं। 

जिन्होंने कहा है कि एक गाड़ी ने तेजी और लपरवाही से चलाते हुए रिशिकेश कुमार को धक्का मारा जिससे उसकी मौत हो गई थी। जो देव थाना कांड संख्या 83/15 में उल्लेखित है।

इस मोटर दुर्घटना वाद में गाड़ी डाईवर नन्हकु रिकियासन और गाड़ी मालिक पप्पू सिंह मदनपुर से क्षतिपूर्ति का दावा कोर्ट में किया गया था।

इस वाद में विपक्षी को हाजिर न होने और साक्ष्य में भाग नहीं लेने पर एकपक्षीय सुनवाई और बहस पूरी करने के उपरांत दोनों विपक्षी को आदेश दिया गया कि विपक्षी गाड़ी मालिक और डाईवर मिलकर दोनों दावाकर्ता को 3.5 लाख रुपए मुआवजा तीस दिन के भीतर दे और घटना के समय से 6% ब्याज भी संलग्न करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र