खाना बनाने के दौरान लगी आग से महादलितों के एक दर्जन घर जलकर राख
रोहतास : जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछिला महादलित बस्ती में गुरुवार की शाम खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने से एक दर्जन परिवारों के मकान जलकर राख हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछिला महादलित टोला निवासी अकलु मुसहर के घर में औरतें खाना बना रहीं थी कि इस बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से फूस की झोपड़ी में आग लग गई।
तेज पछुआ हवा में आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी और देखते देखते एक दर्जन महादलित परिवारों के घरों को जलाकर राख कर दिया।
घटना की सूचना स्थानीय पदाधिकारियों और दमकल को दी गई लेकिन दमकल पहुंचने के पूर्व ही महादलित टोला जलकर राख हो गया ।
आग लगी की इस घटना में श्रवण मुसहर, वचनु मुसहर ,अकुलु मुसहर, झंडू मुसहर ,संजीवन मुसहर, सुभाष मुसहर ,सुनील मुसहर ,हनुमान मुसहर, बसावन मूसहर, मुन्ना मूसहर , पारस मुसहर के घर जलकर राख हो गए।
उन्होंने बताया कि आगलगी कि इस घटना में घर में रखें खाने-पीने, पहन्ने व नगद रुपए जलकर राख हो गए हैं।उनके सामने तेज धूप में रहने तथा खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है उन्होंने इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jun 16 2023, 14:19