BollywoodCorner

Jun 16 2023, 12:22

आदिपुरुष फिल्म के लिए थिएटर मालिकों ने हनुमान जी की रिजर्व सीट को सजाया फूलों से, लगाई बजरंग बली की तस्वीर

डेस्क: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जैसा कि पहले ही घोषणा कर दी गई थी हर सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व रहेगी और वैसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि थिएटर मालिकों ने सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व कर और इस पर हनुमान जी की तस्वीर रखी है। इस तस्वीर को फूलों की पंखुड़ियां और केसरिया माला के साथ सजाया गया है।

बता दें कि अपनी घोषणा के लगभग तीन साल बाद, माइथोलॉजिकल ड्रामा आदिपुरुष ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म ने पहले ही एडवांस बुकिंग नंबरों में अपने रिकॉर्ड के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। ओम राउत की फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नाग को राम, सीता, रावण और हनुमान के रूप में दिखाया गया है।

आदिपुरुष के मेकर्स ने की थी घोषणा

पिछले हफ्ते मेकर्स ने एक विशेष घोषणा की थी कि आदिपुरुष को दिखाने वाले हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट आरक्षित होगी। उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर कहा था-"जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं । यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रभास के राम अभिनीत आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाला हर थिएटर भगवान हनुमान के लिए एक सीट को बिना बेचे आरक्षित करेगा"। इसी बात को ध्यान में रखते हुए थिएटर मालिकों ने फिल्म रिलीज से एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही सिनेमाघरों में एक सीट पर बजरंग बली की तस्वीर रखकर सजा दिया था।

700 करोड़ के बजट वाली फिल्म है आदिपुरुष

डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म आदिपुरुष को करीब 700 करोड़ के बजट में तैयार है। इस फिल्म हाई ऑक्टेन सीन्स के लिए एडवांस VFX का यूज किया है। फिल्म की हुई जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह इस साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ ही बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने अपने बैनर टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स के तहत किया है।

BollywoodCorner

Jun 15 2023, 13:29

अभिषेक बच्चन को मिला संजय लीला भंसाली की फिल्म में मिला बड़ा रोल, लेकिन प्रियंका को यह मंजूर नहीं


डेस्क: बीते कई सालों से बॉलीवुड में शायर, गीतकार और दार्शनिक साहिर लुधियानवी की बायोपिक को लेकर चर्चाएं हैं. संजय लीला भंसाली द्वारा साहिर की जिंदगी पर आधारित फिल्म को लेकर काफी अटकलें लगती रही हैं. इसमें साहिर के रोल के लिए कई एक्टरों के नाम सामने आए, लेकिन अब खबर है कि भंसाली ने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है. उन्होंने साहिर लुधियानी के रोल के लिए अभिषेक बच्चन को फाइनल किया है. इस रोल के लिए कभी इरफान खान का नाम चला तो कभी फरहान अख्तर का भी नाम लिया गया. लेकिन हर बार बात शुरू होने के बाद बीच में रुक गई. मगर अब सूत्रों का कहना है कि भंसाली ने इस फिल्म को बनाने का मन पक्का कर लिया है और अभिषेक बच्चन का भी इसमें होना तय हो गया है.

प्रियंका की शर्त

कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल यानी 2023 में शुरू कर दी जाएगी. लेकिन इसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि अगर अभिषेक बच्चन साहिर का रोल निभाएंगे तो फिर उनकी प्रेरणा कही जाने वाली कवयित्री अमृता प्रीतम की भूमिका कौन एक्ट्रेस निभाएगी. उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा को अमृता प्रीतम की भूमिका की पेशकश की थी, लेकिन तब प्रियंका ने अजीबोगरीब शर्त रखी थी. प्रियंका ने भंसाली से कहा था कि वह उनकी इस फिल्म में तभी काम करेंगी, जब साहिर के रोल में अभिषेक बच्चन के बजाय वह किसी और अभिनेता को लेंगे. उस समय चर्चाएं थीं कि भंसाली शायद इरफान या फरहान अख्तर को इस रोल में हैं.

कमबैक की तैयारी

ताजा घटनाक्रम के बाद यह भी सवाल हो रहे हैं कि क्या प्रियंका चोपड़ा भंसाली की फिल्म में काम करेंगी. प्रियंका जब कुछ महीनों पहले अमेरिका से मुंबई आई थीं, तो उन्होंने कुछ निर्देशकों से मुलाकात की थी. प्रियंका ने लंबे समय से कोई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नहीं किया है और उन्होंने एक बार फिर यहां कुछ फिल्में करने की इच्छा व्यक्त की थी। इस बीच खबर है कि वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट साथ मिलकर निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म से अगले साल कमबैक करेंगी। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि क्या वह भंसाली के प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगीॽ

BollywoodCorner

Jun 14 2023, 13:26

‘आदिपुरुष’ मचाएगा बॉक्स ऑफिस पर धमाल, सिर्फ पीवीआर सिनेमाज में बिके एक लाख से ज्यादा टिकट


डेस्क: पठान के बाद इस साल की दूसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शुरुआती हिचकोलों के बाद अब ऐसा लग रहा है कि प्रभास और कृति सेनन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आ सकती है। कम से कम एडवांस बुकिंग के आंकड़े तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं।

देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनोक्स सिनेमाज ने मंगलवार को बताया कि फिल्म के एक लाख टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। 'आदिपुरुष' का निर्देशन ओम राउत ने किया है। 16 जून को फिल्म तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जा रही है।

किन फॉरमेट्स में रिलीज होगी 'आदिपुरुष'?

फिल्म में प्रभास भगवान राम और कृति सीता के किरदार में हैं। वहीं, सैफ अली खान रावण के रोल में दिखेंगे। हनुमान का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है। 'आदिपुरुष' 2डी और 3डी फॉरमेट्स में रिलीज की जा रही है। हालांकि, हॉलीवुड फिल्म द फ्लैश की वजह से आइमैक्स फॉरमेट में स्क्रींंस नहीं मिल सकीं।

भारत में एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हुई हैं। हालांकि, ओवरसीज में एडवांस बुकिंग पहले ही खुल चुकी है। शुक्रवार तक ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड मार्केट्स में फिल्म ने 16000 डॉलर एडवांस बुकिंग से जमा कर लिये थे।

अब अगर, इसकी तुलना पठान से करें, जो इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है तो तस्वीर कुछ इस तरह सामने आती है।

पठान की रिलीज से एक दिन पहले तक चार लाख से अधिक टिकट पहले दिन के लिए बुक हो चुके थे। तब ट्रेड जानकारों ने अनुमान लगाया था कि फिल्म 45-50 करोड़ के बीच ओपनिंग ले सकती है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी पठान ने 57 करोड़ का नेट कलेक्शन हिंदी, तमिल और तेलुगु में किया था। फिल्म इन्हीं तीन भाषाओं में रिलीज हुई थी।

कितनी लम्बी है आदिपुरुष?

आदिपुरुष के पास अभी बुधवार और गुरुवार के दिन बाकी हैं। ऐसे में फिल्म के पास अभी काफी वक्त है। आदिपुरुष पर पूरे ट्रेड की नजरें टिकी हुई हैं। 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की रिपोर्ट्स बहुत अच्छी नहीं हैं। कुछ को छोड़कर तकरीबन सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं।

आदिपुरुष को सेंसर बोर्ड ने यू प्रमाण पत्र दिया है, जिसकी वजह से फिल्म को फैमिली ऑडिएंस मिलेगी। 'आदिपुरुष' की लम्बाई 179 मिनट है, यानी फिल्म लगभग 3 घंटे लम्बी है।

BollywoodCorner

Jun 14 2023, 13:03

तीन साल बाद भी एक्टर की मौत बनी है रहस्य

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

जन्म कब लेना है और मरना कब है... हम डिसाइड नहीं कर सकते हैं... पर कैसे जीना है... वो हम डिसाइड कर सकते हैं।' सुशांत सिंह राजपूत ने ये डायलॉग फिल्म 'दिल बेचारा में बोला था, सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड के उन यंग और टैलेंटेड एक्टर्स में थे, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सुशांत की मौत को 14 जून, 2023 को तीन साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके परिवार और चाहने वालों को इंसाफ का इंतजार है. ‘MS धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ स्टार एक्टर ने सुसाइड किया या उनकी हत्या हुई? अभी तक इस रहस्य का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस ने सुशांत के निधन को आत्महत्या करार दिया था, लेकिन गहन जांच भारी मांग के चलते इस केस को सीबीआई को सौप दिया गया. आज 3 साल बाद कहां तक पहुंची है सीबीआई जांच? कब सामने आएआ सुशांत की मौत का सच? ऐसे कई सवालों के जवाब का इंतजार फैंस और एक्टर के परिवार को है।

जून 2020, ये वो तारीख है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कर चले गए। ये तारीख सुशांत के परिवार, फैंस और दोस्तों के लिए किसी सदमे की तरह है। सुशांत सिंह का यूं चले जाना इंडस्ट्री में एक खालीपन छोड़ गया और साथ ही छोड़ गया ढेरों सवाल, जिनके जवाब आज भी किसी के पास नहीं है।

सुशांत सिंह की तीसरी बरसी

आखिर क्यों एक अच्छे एक्टर को इस तरह मौत को गले लगाना पड़ा? कहा गया कि मौत से पहले सुशांत काफी परेशान थे, क्या था जो उन्हें इस कदर अंदर ही अंदर खाए जा रहा था। अपनी इस मानसिक हालत के लिए जिम्मेदार कौन था। ऐसे सैकड़ों सवालों के साथ उनकी तीसरी बरसी पर फैंस उदास हो रहे हैं।

कहां तक पहुंची सीबीआई की जांच…

टेलीविजन से बॉलीवुड तक अपना छोटा सा सफर तय करने वाले सुशांत ने बेहद कम उम्र में ही सुपरस्टार वाला स्टारडम हासिल कर लिया था. अचानक देश को उस समय झटका लगा, जब 14 जून, 2020 को उनकी मौत की खबर सामने आती है. आज से तीन साल पहले सुशांत अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड तक लोगों को शॉक्ड कर दिया था. 2020 में सुशांत की मौत को लेकर बिहार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने हाथ में ले लिया, लेकिन अब तक न तो चार्जशीट दाखिल की है और न ही मामले को बंद किया गया है. वहीं, सीबीआई ने इस मामले के अपडेट को लेकर चुप्पी साध ली है.

BollywoodCorner

Jun 13 2023, 12:38

साउथ के 'खलनायक' कजान खान का हार्ट अटैक से निधन


डेस्क: साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी खलनायकी के लिए मशहूर कजान खान ने अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। फिल्मी दुनिया के 'खूंखार विलेन' कहे जाने वाले कजान खान का निधन साउथ सिनेमा के लिए एक बड़ा लॉस है।

कजान खान का हुआ निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कजान खान ने 12 जून 2023 को आखिरी सांस ली। प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने कजान खान के निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बाकी सेलेब्स और फैंस भी कजान के निधन का शोक मना रहे हैं।

विलेन बन छाए कजान खान

केरल में जन्मे कजान खान ने यूं तो कई फिल्मों में हीरो के रूप में काम किया, लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी विलेन का किरदार निभाकर मिली। फिल्मों में उनके एक्सप्रेशंस हर कोई डर जाता था। अपने 3 दशक के करियर में कजान खान ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। तमिल फिल्म 'सेंथमिज़ह पाट्टु' के साथ उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने 'सेतुपति आईपीएस', 'कलाईगनान', 'मुरई मामन' और 'करुप्पा नीला' जैसी फिल्मों से नाम कमाया।

क्या कजान खान ने ले लिया था एक्टिंग से ब्रेक?

कजान खान ने 8 साल पहले फिल्मी दुनिया को गुडबाय कह दिया था। उनकी आखिरी फिल्म 'लैला ओ लैला' थी, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसके बाद कजान ने लाखों फैंस का दिल तोड़कर इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। इस एक्शन-स्पाई थ्रिलर फिल्म में कजान ने धरा का किरदार निभाया था।

डायरेक्टर जोशी की निर्देशित मलयालम फिल्म 'लैला ओ लैला' में फेमस एक्टर मोहनलाल और अदाकारा अमाला पॉल ने लीड रोल प्ले किया था। थिएटर्स में रिलीज हुई मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की थी।

BollywoodCorner

Jun 12 2023, 13:16

ट्विटर यूजर ने किया दावा, ‘शार्क टैंक इंडिया’ शो में हो रहा है बड़ा घोटाला, वादे के बाद भी पैसे नहीं दे रहे 'शार्क'

डेस्क: टीवी का सबसे हटके और सफल शो है शार्क टैंक इंडिया। इस शो में आंत्रेप्रेन्योर को शार्क्स के सामने अपने बिजनेस मॉडल को पेश करना होता है। इसके बाद 'शार्क' डिसाइड करते हैं कि वो इन कंपनियों में इक्विटी के एक हिस्से के बदले निवेश करना चाहते हैं कि नहीं। इस शो के दो सीजन पहले ही सक्सेसफुल रह चुके हैं और जल्द ही इसका तीसरा सीजन आने वाला है।

शार्क टैंक इंडिया 2 में चल रहा है स्कैम?

हालांकि, शनिवार, 10 जून को, अनमोल शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर, ने आरोप लगाया है कि शार्क टैंक इंडिया में एक 'डिलेड फंडिंग स्कैम' चल रहा है। अनमोल के ट्विटर अकाउंट से पता चलता है कि वो खुद एक आंत्रेप्रेन्योर हैं। उन्होंने ट्विस्ट की एक लंबी सीरीज शेयर की और बताया कि कैसे शो के शार्क और चैनल वाले मोटा पैसा बना रहे हैं। साथ ही बताया कि शो में जाने वाले लोग इस स्कैम से जूझ रहे हैं।

ट्विटर यूजर ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने लिखा, "शार्क टैंक इंडिया 'डिलेड फंडिंग' घोटाला! आज मैं शार्क टैंक इंडिया के कई निराश और टूटे प्रतिभागियों की कहानी साझा करने जा रहा हूं, यह आपको चौंका सकता है! इन प्रतिभागियों के पास सबसे अच्छी पिच थी और उन्हें फंडिंग का वादा किया गया था राष्ट्रीय टेलीविजन पर, लेकिन अब तक इन शार्क से एक पैसा नहीं मिला।"

शार्क नहीं देते पैसे!

"आइए शार्क टैंक इंडिया टाइमलाइन पर नजर डालते हैं यह समझने के लिए कि ये शार्क अपने एग्रीमेंट से कैसे मुकर जाते हैं। जून से जुलाई के बीच सोनी टीवी शार्क में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाती है। । उदाहरण के लिए, शार्क टैंक सीजन 3 का रजिस्ट्रेशन अभी लाइव हैं।

एक के बाद एक किए ट्विट्स

अपने समझौते से ब्लैकआउट कैसे दिखती हैं, जून से जुलाई वह अवधि है जब सोनी शार्क टैंक के लिए पंजीकरण स्वीकार कर रही है। उदाहरण के लिए, शार्क टैंक एस3 पंजीकरण अभी लाइव हैं। अगस्त से नवंबर के बीच इन लोगों में से कंटेस्टेंट्स का चुनाव होगा। दिसंबर से जनवरी के बीच, सोनी टीम ने अपने पोस्ट-प्रोडक्शन को पूरा करेगी और शार्क टैंक को प्रसारित किया जाएगा।

स्कैम का हुआ पर्दफाश

अब इस कहानी में यहां से ट्विस्ट आएगा। एक स्टार्टअप को अगस्त से नवंबर के बीच फंडिंग का वादा किया गया था, उन्हें 2 महीने के अंदर उनका पैसा मिलना चाहिए लेकिन लीगल प्रोसीजर इससे लंबा नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कैसे कुछ स्टार्टअप्स को अन्य निवेशकों से फंडिंग भी नहीं मिलती है जैसा कि उन्होंने आगे ट्वीट किया, "स्टार्ट-अप्स जो शो के प्रसारित होने पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, उन्हें काफी दिनों तक लटकाया जाता है ताकि वे निवेश में और देरी कर पाए और परेशान हो कर एग्रीमेंट से बाहर निकल जाएं।"

इस स्थिति के कारण, उन्हें अन्य निवेशकों से धन भी नहीं मिलता है, क्योंकि वे कहते हैं, "क्या शार्क ने आपको निवेश दिया है? एक बार वे दे दें, फिर हमारे पास आएं"। जिन संस्थापकों से मैंने बात की, उन्होंने इन सभी समस्याओं का सामना किया (इस समय उनके नाम का खुलासा नहीं कर सकता हूं।"

BollywoodCorner

Jun 10 2023, 12:51

'आदिपुरुष' फिल्‍म पर फिर उठे सवाल, कस्‍तूरी शंकर ने पूछा- कौन सी पंरपरा में भगवान राम और लक्ष्‍मण को मूंछ और दाढ़ी है?


डेस्क: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्‍म 'आदिपुरुष' एक ओर जहां 16 जून को रिलीज की तैयारी कर रही है, वहीं गाहे बगाहे फिल्‍म का विवादों से भी सामना हुआ है। बीते दिनों फिल्‍म के फाइनल ट्रेलर लॉन्‍च से पहले तिरुपति मंदिर में डायरेक्‍टर ओम राउत और कृति सेनन के 'गुडबाय क‍िस' को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हुआ। जबकि अब साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस कस्‍तूरी शंकर ने फिल्‍म में प्रभास के प्रभु श्री राम वाले लुक की आलोचना कर दी है। एक्‍ट्रेस ने कहा है कि फिल्‍म के ट्रेलर और पोस्‍टर को देखकर ऐसा लगता है कि प्रभास इसमें भगवान श्रीराम नहीं, बल्‍क‍ि प्रतापी कर्ण की भूमिका में हैं। 'रामायण' की कहानी पर बनी इस फिल्‍म में प्रभास के साथ कृति सेनन मां सीता के रोल में, सैफ अली खान रावण के रोल में, और सनी सिंह लक्ष्‍मण के किरदार में नजर आने वाले हैं।

Kasthuri Shankar ने ट्विटर पर 'Adipurush' फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्‍हें हिंदू पौराणिक किरदारों का फिल्‍म में जिस तरह से चित्रण गया है, वह काफी परेशान करने वाला लगा। उन्होंने महसूस किया कि फिल्म में Prabhas का लुक भगवान राम की बजाय महाभारत के कर्ण से ज्‍यादा मिलता-जुलता है। वह लिखती हैं, 'मुझे लगता है कि प्रभास फिल्‍म में भगवान राम नहीं, बल्कि कर्ण की तरह दिखते हैं।'

'कौन सी परंपरा में श्री राम की मूछें थीं?'

कस्‍तूरी लिखती हैं, 'क्‍या ऐसी कोई परंपरा है, जहां भगवान राम और लक्ष्‍मण को मूछों और दाढ़ी में दिखाया गया है? यह परेशान करने वाला तरीका क्यों? खासकर प्रभास के तेलुगू घर में श्रीराम को किंवदंतियों ने एक पूर्णता (परफेक्‍शन) के साथ रखा है। मुझे लगता है कि प्रभास फिल्‍म में राम नहीं, बल्कि कर्ण की तरह दिखते हैं।'

क‍िसी ने क‍िया प्रभास का बचाव, कोई कस्‍तूरी के सपोर्ट में

कस्‍तूरी शंकर के इस ट्वीट पर जमकर कॉमेंट्स भी आ रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि उन्‍होंने भी एक्‍ट्रेस की तरह यही महसूस किया है कि प्रभास भगवान राम की तरह नहीं दिखते हैं। जबकि कुछ फैंस ने प्रभास और फिल्‍म का बचाव भी किया है। एक ऐसे ही फैन ने लिखा है, 'हमारे हिंदू धर्म में हम भगवान को किसी भी रूप में पूजने और उनका अनुसरण करने के लिए स्‍वतंत्र हैं।' एक दूसरे यूजर ने कस्‍तूरी को सपोर्ट करते हुए कॉमेंट किया है, 'बिल्‍कुल सही। मैं इस फिल्‍म से कनेक्‍ट नहीं कर पा रहा हूं।'

BollywoodCorner

Jun 09 2023, 14:43

अक्षय कुमार ने 'ओह माय गॉड 2' में दिखाया भगवान शिव का रूप, इस तारीख को सिनेमाघरों में होगी फिल्म रिलीज

डेस्क: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड' के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। मोस्ट अवेटेड फिल्म की सीक्वल 'ओह माय गॉड 2' अब सिनेमाघरों में होगी। अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है साथ ही ओह माय गॉड की रिलीज डेट का भी एलान किया है। फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं।

सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'ओह माय गॉड 2'

ओह माय गॉड की सफलता के 11 साल बाद, अक्षय कुमार अपनी सोशल कॉमेडी ओह माय गॉड 2 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में... पोस्ट में अक्षय कुमार, भगवान शिव के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

यामी गौतम भी आएंगी नजर

पिछले दिनों खबर आई कि अक्षय कुमार की ये फिल्म ओटीटी के माध्यम से लोगों कर पहुंचेगी। लेकिन अब क्लियर हो गया है कि ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं और यह भारत में यौन शिक्षा की पृष्ठभूमि के खिलाफ है। इसका निर्देशन अमित राय ने किया है, जिसमें निर्माता अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं।

11 अगस्त को रिलीज होगी 'ओह माय गॉड 2'

हाल ही में, अक्षय कुमार ने ओह माय गॉड 2 के बारे में बात की थी और इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया था। “ओह माय गॉड 2 जैसी पसंदीदा चीज की फ्रेंचाइजी स्पिन करना एक जिम्मेदारी है और टीम दर्शकों की सभी अपेक्षाओं से अच्छी तरह वाकिफ है। इस समय परदे के पीछे से रिलीज की योजना पर काम किया जा रहा है और टीम इस साल बड़े पर्दे पर अपनी सामाजिक कॉमेडी लाने के लिए तैयार है।”

BollywoodCorner

Jun 06 2023, 16:02

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बनने वाली हैं मां! सोशल मीडिया के जरिए शेयर की खुशी

डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कुछ समय पहले ही समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ शादी की। एक्ट्रेस को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। Swara Bhasker ने सोशल मीडिया पर फैंस को ऐसी खुशखबरी दी है कि लोगों उन्हें तब से बधाई पर बधाई दिए जा रहे है। स्वरा भास्कर-फहाद अहमद के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने घोषणा की है कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। ये खुशखबरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। 

स्वरा भास्कर ने दी जानकारी

स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर एक साथ मिलता है! बहुत खुश हूं जैसा कि हम एक नई दुनिया में कदम रखने वाले हैं।'' स्वरा ने हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है, "#comingsoon ।" स्वरा के फैंस और फॉलोअर्स ने कपल को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। ''स्वरा और फहद को बधाई।'' एक्ट्रेस ने 6 जून 2023 को इस खबर को कंफर्म किया है। स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी ये खबर शेयर की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये बात तेजी से वायरल हो रही है। 

स्वरा एक एक्ट्रेस हैं और फहद समाजवादी पार्टी के युवा नेता है। स्वरा और फहद फरवरी में शादी के बंधन में बंधे थे। अप्रैल में इस जोड़े ने पति-पत्नी के रूप में अपनी पहली ईद मनाई।

BollywoodCorner

May 19 2023, 17:45

शाहरुख ने कहा था प्लीज मेरे बेटे आर्यन का जेल में ध्यान रखना', व्हाट्सएप चैट दिखाकर समीर वानखेड़े ने किया दावा, मचा हंगामा

आर्यन खान को ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे डालने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े विवादों में हैं। जब आर्यन जेल की सलाखों के पीछे कैद थे, तब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत हुई थी। दोनों के बीच की बातचीत का अब खुलासा हुआ है।

 उनपर पैसों की आड़ में आर्यन खान को जबरन ड्रग्स केस में फंसाने का आरोप है। जब आर्यन इस केस की वजह से जेल में थे, तब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत हुई थी। 

समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में एक्टर संग हुई बातचीत को रिवील किया है। उनका दावा है ये मैसेजेस शाहरुख ने उन्हें भेजे थे। इनमें शाहरुख ने वानखेड़े से बार-बार बेटे आर्यन का जेल में ध्यान रखने की अपील की है। एक्टर ने कई दफा वानखेड़े से गुजारिश करते हुए लिखा- प्लीज आर्यन पर थोड़ा नरम रहना।

शाहरुख से 25 करोड़ वसूलने की थी प्लानिंग... समीर वानखेड़े पर लगे ये आरोप 

व्हाट्सएप चैट में शाहरुख ने लिखा- मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आर्यन खान ऐसा इंसान बनेगा जिसपर आपको और मुझे गर्व होगा। ये घटना उसकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित होगी. इसका मैं आपको भरोसा दिलाता हूं। हमें ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है जो देश को आगे लेकर जा सकें। आपने और मैंने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है जिसे आगे की जनरेशन फॉलो करेगी। ये हमारे हाथ में है हम भविष्य के लिए उनमें बदलाव लाएं। आपके सपोर्ट और दयालुता का एक बार फिर से शुक्रिया अदा करता हूं।

भगवान आपका भला करे। मुझे आपसे पर्सनली मिलने आना पड़ेगा, ताकि मैं आपसे गले मिल सकूं। प्लीज मुझे बताएं जब आपको सुविधा हो। मेरी मदद कोशिश करने के लिए शुक्रिया। आपका हमेशा आभारी रहूंगा।

इंशाअल्लाह, मैं सही में सोचता हूं कि आपने अपनी आधिकारिक क्षमता के हिसाब से पूरी कोशिश की होगी। मैं एक पिता के तौर पर भी यही सोचता हूं। लेकिन कभी कभी हमारे बेस्ट एफर्ट भी काफी नहीं होते। धैर्य जरूरी है। 

शुक्रिया प्यार शाहरुख खान।

प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो

मैं आपसे भीख मांगता हूं कि उसे जेल में मत रहने दीजिए। ये छुट्टियां आएंगी और वो एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा। उसकी रूह तबाह हो जाएगी। आपने वादा किया था कि आप मेरे बच्चे को सुधारोगे, उसे ऐसी जगह पर नहीं भेजोगे जहां से वो पूरी तरह टूटकर और बिखरकर वापस आए। और उसकी इसमें कोई गलती नहीं है। एक अच्छे इंसान के तौर पर आप उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, वो भी उन स्वार्थी लोगों के लिए। मैं वादा करता हूं कि मैं उन लोगों के पास जाऊंगा और उनसे भीख मांगूगा कि आपके सामने और कुछ ना कहें। मैं अपनी पावर में जो हो सकता है करूंगा जिससे वो मेरी बात को सुनें और जो भी उन्होंने आपसे कहा है उसे वापस ले लें। मैं वादा करता हूं कि मैं ये सब करूंगा और किसी से रुकने की भीख मांगने में पीछे नहीं रहूंगा। लेकिन प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो। आप भी अपने दिल में जानते हो कि उसके साथ ये बहुत ज्यादा हो गया है। प्लीज प्लीज मैं बतौर पिता आपसे भीख मांग रहा हूं।

हमारा परिवार टूट जाएगा

मैं उनसे कहता हूं कि वो आपको कॉल करें। मैं वादा करता हूं कि मैं इसे अपने से फॉलो करूंगा। प्लीज आज थोड़ा दयाभाव दिखाओ। भगवान आपका भला करे। आज हमारा दिल मत तोड़ो यार। ये एक पिता की पिता से दरख्वास्त है। मैं भी अपने बच्चों से वैसे ही प्यार करता हूं जैसे आप करते हो। बाहर के किसी भी इंसान को पिता की फीलिंग पर अपना असर डालने की इजाजत नहीं है। मैं एक नम्र और दयालु इंसान हूं समीर. प्लीज मेरा विश्वास खुद में और सिस्टम में मत तोड़ो। प्लीज इससे हमारा परिवार टूट जाएगा। आपकी मदद की कोशिश का शुक्रिया। मैं आपका बहुत आभारी हूं। लव शाहरुख खान।

उसके साथ थोड़ा नरम रहें

प्लीज उसके साथ थोड़ा नरम रहें और मेरे बेटे को घर आने दें। इससे ज्यादा मैं आपसे कुछ नहीं कह सकता। इस पूरे मामले में आपने मेरा बर्ताव देखा होगा। आपने जो भी किया, मैं कभी उसके खिलाफ नहीं गया। आपने जब कहा कि आप आर्यन को एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं। मैंने इस बात पर यकीन किया। जांच के दौरान मैंने किसी तरह से बेटे की मदद नहीं की। ना प्रेस में गया, ना ही मीडिया में कुछ कहा। क्योंकि मुझे आपकी अच्छाई पर विश्वास है। क्या प्लीज आप मेरी बेटी से बात कर सकते हैं।

मेरा बेटा भले थोड़ा भटक गया है

भगवान के लिए, अपने लोगों को कहिए थोड़ा धीरे चलें। मैं वादा करता हूं कि आने वाले वक्त में आपके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और आप जो कुछ भी अच्छा अचीव करना चाहते हैं उसमें आपकी मदद करूंगा। ये एक आदमी का वादा है आपसे और आप मुझे इतना तो जानते ही हैं कि मैं इसे पूरा जरूर करूंगा। मैं आपके आगे भीख मांग रहा हूं कि प्लीज मुझपर और मेरे परिवार पर रहम खाइए। हम बहुत सिंपल लोग हैं और मेरा बेटा भले थोड़ा भटक गया है लेकिन किसी सख्त अपराधी की तरह जेल में रहना नहीं डिजर्व करता। आप भी ये बात जानते हैं। प्लीज थोड़ा दिल दिखाइए मैं आपके आगे गिड़गिड़ा रहा हूं।

क्या मैं आपसे बात कर सकता हूं...

प्लीज मुझे कॉल कीजिए मैं एक पिता की तरह आपसे बात करूंगा। किसी दूसरी तरह से नहीं और आप सुन सकते हैं कि मैं जो कुछ भी कह रहा हूं उसका एक-एक शब्द मानूंगा। आप एक जेंटलमैन हैं और अच्छे पति हैं और मैं भी वैसा ही हूं। मुझे कानून के दायरे में रहते हुए, मेरे परिवार की मदद करनी होगी।

समीर साहब, क्या मैं आपसे प्लीज एक मिनट के लिए बात कर सकता हूं। रिगार्ड्स शाहरुख खान। मैं जानता हूं कि ये ऑफिशियल सही नहीं होगा और शायद पूरी तरह से गलत भी हो। लेकिन एक बार एक पिता की तरह क्या मैं प्लीज आपसे बात कर सकता हूं। लव SRK।

मेरे बेटे को बड़ी सीख मिल गई 

मैं वही कर रहा हूं, जो आपने कहा। उम्मीद है कि आप महसूस कर सकते हैं कि मेरे बेटे को बड़ी सीख मिल गई है। अब वो अपने बेहतर भविष्य के लिए मेहनत करेगा। प्यार और केयर के लिए धन्यवाद। इतनी रात में मैसेज करने के लिए माफ करना। पर एक पिता के तौर पर इस समय जागना भी लाजमी है। लव SRK।

एक लॉ ऑफिसर के तौर पर अगर आप बिना ईमान खोए हमारी कोई मदद कर सकते हैं, तो प्लीज कीजिए। मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। मुझे टेक्निकली चीजें नहीं पता हैं, लेकिन अगर आपको और आपके डिपार्टमेंट को ठीक लगे. एक शॉर्ट रिप्लाई। मैं वादा करता हूं कि आपको उससे जो भी मदद चाहिए होगी, वो करेगा। बिना किसी निगेटिव इमेज के हमारी फैमिली उसे घर पर लाना चाहती है। भविष्य में ये उसकी काफी मदद करेगा। पिता के रूप में मैं आपसे यही अनुरोध कर सकता हूं। फिर से शुक्रिया।

मेरे बेटे को पॉलिटिक्स में मत फंसाइए

पर मेरा बेटा इन सबका हिस्सा नहीं है। आप भी यह बात जानते हैं। आपको यह भी पता है कि अगर उसकी गलती है तो वह ना के बराबर रही है. उसे समझाने की जरूरत है। हमारे बीच बात हुई थी कि हम उसे बेहतर इंसान बनाने के लिए चीजें करेंगे, लेकिन लीगल तरह से। प्लीज, मैं आपके आगे हाथ जोड़कर कहता हूं मेरी पास ऐसा कुछ भी नहीं जो आपके हित में न हो। मैं आप सभी से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि मेरे बेटे को किसी भी तरह की पॉलिटिक्स में मत फंसाइए।

जो लोग नॉर्थ रीजन में बैठे हैं और यहां मुंबई में मौजूद हैं, मेरे बेटे पर इस तरह आरोप न लगाएं। मैं आपके सामने एक पिता के नाते यह सब कह रहा हूं। अपने हित के लिए मेरे बेटे को न घेरा जाए। उसपर गलत आरोप न लगाएं जाएं। मेरे बेटे को उस चीज की सजा न दी जाए जो उसने किया भी नहीं है। मैं आपके आगे हाथ जोड़ता हूं।

बेटे को जानबूझकर फंसाया जा रहा 

आपसे भीख मांगता हूं। हम लोगों के लिए यह बहुत बड़ी बात है। मेरे परिवार और बेटे को इन सबमें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। मैं हर किसी से बात करने से बच रहा हूं। मैं कुछ नहीं कहना चाहता। बल्कि मैंने तो उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वे मेरी ओर से कोई भी स्टेटमेंट न दें। जब मैं बोलूंगा तो सच्चाई सबको बताऊंगा। बताऊंगा कि मैंने क्या-क्या किया है और उन स्टेटमेंट्स में कुछ भी ऐसा नहीं होगा जो आपकी छवि को खराब करे। मैं कसम खाकर कह रहा हूं सर. मैं भीख मांग रहा हूं सर। मेरा बेटा इन सबमें शामिल नहीं है। आप प्लीज अपने लोगों को कहें कि वह थोड़ा धीरे चलें। 

यह है पूरा मामला

घटना है 2 अक्टूबर 2021 की. एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर रेड मारी थी। एनसीबी को शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी। पार्टी शुरू होने से पहले 8 लोगों को पकड़ा गया था। इनमें आर्यन खान और उनके दो दोस्त (अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा) भी शामिल थे। एनसीबी अफसरों को आर्यन के पास से किसी भी तरह का नशीला पदार्थ नहीं मिला था। स्टारकिड को पहले एनसीबी की कस्टडी में रखा गया, फिर आर्थर रोड जेल भेजा गया।

कई दफा उनकी जमानत अर्जी खारिज हुई। आर्यन 28 दिन तक जेल में रहने के बाद रिहा हुए थे। शाहरुख ने अपने बेटे की रिहाई के लिए पूरा जान लगा दी थी।