केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में महागठबंधन का एक दिवसीय धरना
रोहतास। केंद्र सरकार की नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी एवं केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रखंड कार्यालय सासाराम परिसर में गुरुवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना आयोजित हुआ।
जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सिकंजय सिंह एवं संचालन राजद नेता केशव पाल ने किया। धरने को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि देश में फिलहाल विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ महात्मा गांधी, बुद्ध, अंबेडकर, कबीर एवं संत रविदास के विचारों को मानने वाले महागठबंधन के लोग हैं तो वहीं दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे एवं फासिस्ट ताकत के रूप में भाजपा के लोग हैं।
सांप्रदायिक ताकतें देश को तोड़कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रही है। जबकि इस देश की आजादी में हिंदू, मुसलमान, सिख एवं ईसाई सभी का योगदान रहा है। महागठबंधन का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश महंगाई से त्रस्त है तथा बेरोजगार नौजवान एवं किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। इसलिए महागठबंधन के नेता राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य आदि ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर संविधान को बचाने की लड़ाई का शंखनाद कर दिया है।
इस दौरान धरने को जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव विमल सिंह, नेहा नटराज, अजय मिश्रा, जितेंद्र यादव, धनंजय पटेल, राजेश्वर कुशवाहा, परमजीत सिंह, रूपेश श्रीवास्तव, रेहाना खातून,
राजेश सोनकर, असलम अंसारी आदि ने भी संबोधित किया तथा मौके पर अनिल राय, मनोज सिंह, तौकीर मंसूरी, विनोद कुशवाहा, मुस्तफा अहमद, अजय बैठा, बबलू कुशवाहा, धनंजय कुमार, मुन्ना महतो सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jun 15 2023, 20:04