अमरजीत ने नीट में सफलता हासिल कर जिले का बढ़ाया मान

रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत बलथरी गांव के एक किसान के पोते ने नीट में सफलता हासिल कर कोचस समेत रोहतास जिले का मान बढ़ाया है। उसे नीट परीक्षा में 690 अंक हासिल हुए। युवक अमरजीत कुमार सिंह को एआईआर में 2519 वां रैंक हासिल हुआ है। युवक के इस उपलब्धि से उसके माता-पिता से लेकर सारे नाते रिश्तेदार खुश हैं।

वहीं परिजनो ने बताया की अमरजीत कुमार मैट्रिक की शिक्षा स्थानीय स्कूल से कर निट की परिक्षा की तैयारी कोटा से की। परिजनों ने यह भी बताया कि अमरजीत के पिता पटना में रह कर घर घर जाकर बच्चो को ट्यूशन पढ़ाते हैं और मिलने वाले पैसों से अपने बच्चों तथा परिवार का पालन पोषण करते थे। लेकिन फिलहाल अमरजीत के पिता वर्तमान में लोकोपायलट के पद पर कार्यरत है।

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में महागठबंधन का एक दिवसीय धरना

रोहतास। केंद्र सरकार की नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी एवं केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रखंड कार्यालय सासाराम परिसर में गुरुवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना आयोजित हुआ।

जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सिकंजय सिंह एवं संचालन राजद नेता केशव पाल ने किया। धरने को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि देश में फिलहाल विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ महात्मा गांधी, बुद्ध, अंबेडकर, कबीर एवं संत रविदास के विचारों को मानने वाले महागठबंधन के लोग हैं तो वहीं दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे एवं फासिस्ट ताकत के रूप में भाजपा के लोग हैं।

सांप्रदायिक ताकतें देश को तोड़कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रही है। जबकि इस देश की आजादी में हिंदू, मुसलमान, सिख एवं ईसाई सभी का योगदान रहा है। महागठबंधन का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश महंगाई से त्रस्त है तथा बेरोजगार नौजवान एवं किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। इसलिए महागठबंधन के नेता राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य आदि ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर संविधान को बचाने की लड़ाई का शंखनाद कर दिया है।

इस दौरान धरने को जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव विमल सिंह, नेहा नटराज, अजय मिश्रा, जितेंद्र यादव, धनंजय पटेल, राजेश्वर कुशवाहा, परमजीत सिंह, रूपेश श्रीवास्तव, रेहाना खातून,

राजेश सोनकर, असलम अंसारी आदि ने भी संबोधित किया तथा मौके पर अनिल राय, मनोज सिंह, तौकीर मंसूरी, विनोद कुशवाहा, मुस्तफा अहमद, अजय बैठा, बबलू कुशवाहा, धनंजय कुमार, मुन्ना महतो सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रभारी डीएम ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

रोहतास : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज को सदर अस्पताल सासाराम परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने रक्तदान के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वयं रक्तदान किया। 

डीडीसी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में आज हमारे देश में रक्त की अनुपलब्धता के कारण हजारों लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए लोगों को भ्रम दूर कर रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। जिससे रक्त की कमी के कारण हो वाले मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सके। 

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में कई समाजसेवियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने भी रक्तदान कर समाज को स्वच्छ संदेश दिया। 

सीएस ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। जिसका शरीर पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तथा नियमित रूप से रक्तदान करने से मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियां नियंत्रित रहती है।

सिविल सर्जन ने बताया कि रक्त ऐसी चीज है, जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता। यह जब भी बनेगा तो मानव शरीर में हीं बनेगा। ऐसे में रक्तदान को जीवनदान कहा गया है। 

बता दें कि इस बार विश्व रक्तदाता दिवस को बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। जिसमें कई स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद ली गई। जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस शिविर में भाग लिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

विकास कार्यों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रोहतास : जिले के नौहट्टा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने पहुंच कर विकास कार्यों जायजा लिया। साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तेजी लाने को कड़ा निर्देश दिया है। 

बताया गया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर डेहरी एसडीएम द्वारा यह जायजा लिया गया। जिसमें प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, पंचायती राज एवं आवास योजना के अधिकारीयों के साथ घंटो बैठक कर एसडीएम ने विकास कार्यों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। 

एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें सभी विभागों के द्वारा तेजी से विकास कार्य कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। साथ ही जिनके कार्य में लापरवाही देखी गई। उन्हे उचित सलाह देते हुए सख्ती से निर्देश दिया गया की बिकास कार्यों में तेजी लाए। 

एसडीएम ने कहा कि जॉच प्रतिवेदन का रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी को भेज दिया जायेगा। 

इस मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य, अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम, बीपीआरओ अमनदीप सिंह, मनरेगा पीओ रमेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

व्यवसायी पिता- पुत्र अपहरण मामले का रोहतास पुलिस ने किया उद्धभेदन

अपह्रत पिता- पुत्र को सासाराम मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के अमरा तालाब स्थित अर्ध निर्मित मकान से सकुशल किया गया बरामद 

रोहतास। जिले के डेहरी नगर थाना अंतर्गत पाली रोड स्थित एम.एस. मोटर्स के मालिक अख्तर हुसैन एवं उनके पुत्र आशिफ रजा अपहरण मामले का रोहतास पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। अपह्रत व्यवसाई पिता- पुत्र को रोहतास पुलिस की विशेष टीम एवं एसटीएफ ने सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अमरा तालाब स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से सकुशल बरामद किया है।

इस संदर्भ में एसपी विनीत कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपह्रत अख्तर हुसैन के पुत्र सादाब अख्तर द्वारा 11 जून 2023 को डेहरी नगर थाने में आकर सूचना दी गई कि उनके पिता और भाई 10 जून 2023 के रात्रि तकरीबन 8 बजे के आस-पास अपनी दुकान बंद कर वापस अपने घर मोटरसाइकिल से औरंगाबाद जिले के सिरिस के लिए निकले थे।

लेकिन घर नहीं पहुंचे और उनके भाई शादाब अख्तर के मोबाइल से अपहरणकर्ताओं द्वारा तीन करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई है। जिसके बाद रोहतास पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए डेहरी नगर थाने की टीम एवं औरंगाबाद के बारुण थाने की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।

उन्होंने बताया कि डेहरी नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मो. आदिल बेलाल के नेतृत्व में 12 सदस्यीय पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की विशेष टीम का गठन किया गया तथा डीआईयू टीम एवं पटना से आई एसटीएफ की टीम द्वारा अपह्रतो की बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाने लगी।

जिसके बाद सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब स्थित एक अर्ध निर्मित मकान से अपह्रत पिता- पुत्र को अपहरणकर्ताओं से सकुशल मुक्त करा लिया गया। इसके साथ ही रोहतास पुलिस की विशेष टीम एवं एसटीएफ के तकनीकी सहयोग से अपहरण का मास्टरमाइंड अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर को नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर ने पूछताछ के क्रम में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपहरण में शामिल अन्य सहयोगीयों के नाम का खुलासा किया है तथा अपहरण में संलिप्त छोटू राम को भी सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शाहपुर गाँव से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त किए गए एक अपाची मोटरसाइकिल, तीन कीपैड मोबाइल फोन, एक एंड्राइड मोबाइल फोन, दो पैकेट नोटबुक एवं एक लैपटॉप के साथ एक कागज पर अपहरण करने के लिए रूट चार्ट को भी पुलिस ने बरामद किया है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ताओं का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर पूर्व में भी अपहरण, लूट एवं आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध का आरोपी है। वहीं इस अपहरण कांड में लगभग 13 अपहरणकर्ताओं की संलिप्तता उजागर हुई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब हो कि रोहतास पुलिस एवं एसटीएफ ने अपहरण के 24 घंटों के भीतर अपह्रत पिता पुत्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिससे अपहरण कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी।

अनिश्चितकालीन हड़ताल से कृषि विभाग की मुश्किलें बढ़ीं

रोहतास। कृषि समन्यवक तथा किसान सलाहकारों के अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग कि मुश्किलें बढ़ गई हैं। कृषि विभाग को खरीफ मौसम में बीज वितरण के समय अनिश्चितकालीन हड़ताल से बीज वितरण से लेकर सरकार की विभिन्न योजनाएं किसानों तक पहुंचाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में सरकार का निर्धारित लक्ष्य भी ससमय पूर्ण नहीं होने का भय कृषि विभाग को अब सताने लगा है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि किसान सलाहकार तथा कृषि समन्वयकों के हड़ताल पर चले जाने से विभागीय कार्य काफी प्रभावित हुआ है। फिलहाल अन्य मौजूदा कर्मीयों से कार्य लिया जा रहा है लेकिन काफी मुश्किल से लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि किसान सलाहकार तथा कृषि समन्यवक अपनी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास जिले में इन दिनों खरीफ बीज को लेकर किसान दौड़ लगा रहे हैं तथा उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं किसान सलाहकारों का कहना है कि 13 वर्षों से वे लोग लगातार कार्य कर रहे हैं।

लेकिन सरकार द्वारा उन्हें जनसेवक में समायोजन नहीं किया जा रहा है। जिससे जिले के किसान सलाहकारों में काफी रोष है तथा समायोजन होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। वहीं कृषि समन्यवक भी अपने ग्रेड पे को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं। जिसका सीधा असर अब फसल की उत्पादकता पर पड़ने वाला है।

युवती को बचाने के लिए नहर में कूदा युवक, दोनों लापता

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के बेदा नहर में मंगलवार को एक युवक युवती के डूबने से मौत हो गई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि वेदा नहर की उत्तर दिशा में रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक युवती अचानक नहर की तेज धारा में बहने लगी। जिसे देख बचाने के लिए एक युवक भी नहर में कूद पड़ा। लेकिन नहर की धारा इतनी तेज थी कि दोनों युवक युवती बह गए। 

वहीं इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने जब दोनों युवक-युवतियों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई तथा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। 

हालांकि घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर 112 पुलिस की टीम पहुंच गई तथा घटनास्थल का सासाराम अंचलाधिकारी ने भी मुआयना किया। लेकिन नहर की तेज धारा के आगे सभी लोग बेबस दिखे। 

जानकारी दी गई कि नहर की धारा काफी तेज है जिसके कारण शव की खोजबीन के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है तथा धारा प्रवाह कम होने के बाद हीं शव की खोजबीन के लिए प्रयास किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

4 दिन से फरार प्रेमी जोड़े का समाजसेवियों ने पुलिस की मौजूदगी में कराया विवाह

रोहतास ; जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव से 4 दिन पूर्व फरार एक प्रेमी जोड़े का पुलिस के मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज से शादी सम्पन कराया गया। बताया गया की युवक और युवती के बीच करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं लड़की गुड्डी कुमारी चार दिन पूर्व प्रेमी चांचलेश कुमार मेहता उर्फ छोटू के बहकावे में घर से फरार हो कर वाराणसी युवक के पास चली गई थी।

लड़की के गायब होने की सूचना पर युवती के परिजनों से पता किया तो पता चला की एक साल पूर्व से सोनपुरा झारखंड के एक युवक चंचलेश कुमार मेहता पिता सुदर्शन मेहता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संपर्क किया तो मालूम चला की युवती वहीं पर है।

मामले को गंभीरता से जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने लेते हुए हुए सोनपुरा से युवक के परिजनों को बुलाया और दोनों परिवारों के रजामंदी से शादी कराई गई। इस दौरान पूर्व मुखिया देवनन्दन महतो, मुखिया रामप्रवेश पासवान, बीडीसी सुनील कुमार राम, सरपंच गोपाल पासवान, पूर्व सरपंच संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष चंदीप मेहता, पूर्व मुखिया राम प्रवेश राम एएसआई आमोद झा, एवम लड़का पक्ष से मामा मौसा फूफा बहन भाई सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

वही इस विवाह की खबर आसपास के गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और लोग इस शादी में सैकड़ों की संख्या में शरीक हुए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने चलाया अभियान, अतिक्रमण अभियान के दौरान सीओ चोटिल, ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

रोहतास : जिले के डेहरी नगर में मंगलवार को प्रशासन पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क के फुटपाथ पर अतिक्रमण किए गए दुकानों को जेसीबी मशीन के द्वारा ध्वस्त किया गया तथा कई दुकानदारों को कड़ी फटकार भी लगाई है। वहीं अतिक्रमण अभियान के दौरान मौके पर मौजूद सीओ अनामिका कुमारी के सिर पर एक लकड़ी का टुकड़ा गिर गया। जिससे सीओ चोटिल हो गईं। हालांकि आनन-फानन में उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि शहर मे दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़क के दोनों किनारों पर अवैध रूप से ठेला और अपनी दुकानों को बढ़ाकर लगाया जाता है। जिसके कारण आये दिन डेहरी बाजार में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है और शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहे डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि डेहरी बाजार में अवैध रूप से दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसके कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसको लेकर इसके पूर्व में लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद डेहरी के थाना चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है।

उन्होंने कहा कि जब तक शहर से अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक अभियान जारी रहेगा। वही अनुमंडल पुलिस-प्रशासन के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान से दुकानदारों के बीच नाराजगी देखने को मिली।

अतिक्रमण अभियान के दौरान डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एएसपी शुभांक मिश्रा, सीओ अनामिका कुमारी एवं नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर सासाराम नगर थानाध्यक्ष को 2 दिन की कारावास, गिरफ्तारी को लेकर गैर जमानती वारंट जारी

रोहतास : जिला व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निवेदिता कुमारी की अदालत ने 18 साल पुराने एक मामले में सुनवाई करते हुए सासाराम नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को 2 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई है।

बता दें कि मामला परिवाद संख्या 1018/2005 से जुड़ा हुआ है। जिसमें न्यायिक आदेश के बाद भी नगर थानाध्यक्ष द्वारा लगातार कोताही बरती गई।जिसको लेकर पूर्व में भी कोर्ट द्वारा नगर थानाध्यक्ष के खिलाफ 5000 रुपए हर्जाना लगाया गया था।

इसके बाद कोर्ट ने आज एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए भारतीय दंड विधान की धारा 175 के तहत नगर थानाध्यक्ष को 2 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। साथ हीं नगर थानाध्यक्ष के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करते हुए एसपी को हर हाल में 19 जून से पहले वारंट का तामिला कराने का आदेश जारी किया गया है।

वहीं इस मामले में अदालत ने रोहतास एसपी से भी स्पष्टीकरण की मांग की है।

बताया जाता है कि एसपी द्वारा भी इस मामले में न्यायिक आदेश पर ध्यान नहीं दिया गया तथा लगातार लापरवाही बरतते हुए कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई। कोर्ट ने एसपी रोहतास से कहा की 19 जून से पहले इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण दें कि उनके द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं करने के संबंध में क्यों नहीं कार्रवाई की जाए।

कोर्ट का साफ तौर से कहना है कि इस पुराने मामले में पटना हाईकोर्ट से प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का सख्त आदेश है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी