विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रभारी डीएम ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित
रोहतास : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज को सदर अस्पताल सासाराम परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने रक्तदान के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वयं रक्तदान किया।
डीडीसी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में आज हमारे देश में रक्त की अनुपलब्धता के कारण हजारों लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए लोगों को भ्रम दूर कर रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। जिससे रक्त की कमी के कारण हो वाले मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सके।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में कई समाजसेवियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने भी रक्तदान कर समाज को स्वच्छ संदेश दिया।
सीएस ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। जिसका शरीर पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तथा नियमित रूप से रक्तदान करने से मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियां नियंत्रित रहती है।
सिविल सर्जन ने बताया कि रक्त ऐसी चीज है, जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता। यह जब भी बनेगा तो मानव शरीर में हीं बनेगा। ऐसे में रक्तदान को जीवनदान कहा गया है।
बता दें कि इस बार विश्व रक्तदाता दिवस को बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। जिसमें कई स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद ली गई। जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस शिविर में भाग लिया।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jun 15 2023, 16:23