12 फिट का अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

वाल्मीकि नगर इन दिनों भीषण गर्मी के कारण वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार स्थित राजेश साह के घर में लगभग 12 फीट लंबा एक विशाल अजगर बैठा था।गृहस्वामी राजेश साह द्वारा इसकी सूचना वन क्षेत्र कार्यालय को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए। वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने वन कर्मियों की टीम को गठीत कर घटनास्थल पर भेजा। वन कर्मियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर कई घंटों की मशक्कत के बाद 12 फीट लंबे विशाल अजगर को सुरक्षित पकड़कर वीटीआर के कक्ष संख्या 29 के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव बान की मून के जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आ

संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव बान की मून की लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य कामनाओं के लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भेजा संदेश। आज दिनांक 13 जून 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव माननीय बान की मून के जन्मदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली ,डॉ अमित कुमार लोहिया, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव माननीय बान की मून को जन्मदिवस पर बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव बान की मून का कार्यकाल विश्व शांति एवं मानवता का चुनौतियों भरा काल रहा। जिसमें माननीय बान की मून ने अपनी सूज बुझ एवं अपने लंबे कार्य अनुभव से जटिल समस्याओं हल निकाला था। संयुक्त राष्ट्र का अनुभव आरंभ 1975 में शुरू हुआ जब वह सियोल में विदेश मंत्रालय के संयुक्त राष्ट्र प्रभाग के एक कर्मचारी सदस्य बने। 1970 के दशक के अंत में, जब दक्षिण कोरिया को केवल पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त था, बान की मून को संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरियाई मिशन में तैनात किया गया था। 1999 में उन्होंने व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि संगठन के लिए तैयारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। बान की मून 2001-02 में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष की कैबिनेट का भी नेतृत्व किया, 11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य में आतंकवादी हमलों के बाद की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही।

13 अक्टूबर, 2006 को, उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियार का परीक्षण करने के कुछ ही दिनों बाद, बान को संयुक्त राष्ट्र महासचिव-चुनाव नामित किया गया था। बान 1 जनवरी, 2007 को कोफी अन्नान के उत्तराधिकारी बने, बर्मी राजनेता यू थांट के कार्यालय (1962-71) के बाद से संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में सेवा करने वाले पहले एशियाई बन गए। प्रतिबंध को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिनमें उत्तर कोरियाई और ईरानी परमाणु खतरे, मध्य पूर्व में परेशानी और सूडान के दारफुर क्षेत्र में मानवीय संकट शामिल हैं। स्वयं संयुक्त राष्ट्र का सुधार भी एक प्रमुख मुद्दा था। 2011 में बान को दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया था।

उनके दूसरे कार्यकाल में बान ने कई संकटों का सामना किया, विशेष रूप से मध्य पूर्व में, जैसे कि सीरियाई गृहयुद्ध और अरब स्प्रिंग के विभिन्न आंदोलनों से नतीजा रहा। इसके अलावा, उन्हें 2014 में क्रीमिया के यूक्रेनी स्वायत्त गणराज्य के रूस के जबरन कब्जे पर अंतरराष्ट्रीय उथल-पुथल का सामना करना पड़ा। यह 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हुआ था।

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, विश्व से बाल श्रम एवं बाल विवाह खत्म करने का लिया संकल्प

बेतिया : सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर दो दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह पर बोलते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली ,डॉ अमित कुमार लोहिया ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहिन परवीन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरी दुनिया में12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का उद्देश्य बाल श्रम के खिलाफ दुनिया भर में बढ़ते आंदोलन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करना है।

सामाजिक न्याय और बाल श्रम के बीच की कड़ी पर जोर देते हुए, 2023 में विश्व दिवस का नारा 'सभी के लिए सामाजिक न्याय' है। बाल श्रम समाप्त करें है'। बापु एवं बा कर्मभूमि बेतिया पश्चिम चंपारण मे सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी, बचपन बचाओ आंदोलन, कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन ,यूनिसेफ एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं संयुक्त रूप से बाल श्रम उन्मूलन, सीमा पार बाल व्यापार, बाल विवाह, बाल दुराचार की रोकथाम के लिए संयुक्त रुप से कार्य कर रही है। जिसके लिए समय समय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक पृष्ठभूमि के लोगों का सहयोग लिया जा रहा है।

पिछले तीन दशकों के दौरान बाल श्रम से निपटने में संयुक्त राष्ट्र संघ, विभिन्न सरकारों एवं विश्व बिरादरी द्वारा हमारे संयुक्त अनुभव ने प्रदर्शित किया है कि यदि मूल कारणों को दूर किया जाए तो बाल श्रम को समाप्त किया जा सकता है। पहले से कहीं अधिक, हम सभी के लिए लोगों की दैनिक समस्याओं के समाधान में योगदान देना अत्यावश्यक है, और बाल श्रम - संभवतः - इन समस्याओं में सबसे अधिक दिखाई देता है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस मंच के माध्यम से हम आह्वान कर रहे हैं कि सामाजिक न्याय को प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से सामाजिक न्याय के लिए परिकल्पित वैश्विक गठबंधन के तहत, इसके महत्वपूर्ण तत्वों में से एक के रूप में बाल श्रम उन्मूलन के साथ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई को फिर से शुरू करना अत्यधिक आवश्यक है। हम आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में सामाजिक जागृति के माध्यम से धरातल पर बाल श्रम समाप्त किया जा सकेगा।

बिहार एक्टिविटी जोन के अरसद ,ऋशु राज और नरगिस खान ने बिहार स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया

 नाइट एंजल वर्ल्ड स्कूल राजगीर नालंदा मे हुए 13वीं बिहार स्टेट वुशु चैम्पियनशिप 2023 में बिहार एक्टिविटी जोन नरकटिया गंज के अरसद ,नरगिस खान और ऋशु राज ने स्वर्ण पदक जीत कर एक कीर्तिमान स्थापित किया. इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने दी. 

   संस्था के सचिव सह प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने सूत्रों को बताया कि 9 जून से 11 जून तक चलने वाले तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिला के 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 36 किलो वर्ग में अरशद खान(12 वर्ष),52 किलो वर्ग में नरगिस खान (13 वर्ष),एवं 20 किलो वर्ग में ऋशु राज (10 वर्ष) ने स्वर्ण पदक जीता. 

    संस्था के उपाध्यक्ष खेल निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि नगर की यह एक मात्र संस्था है जहां के छात्र छात्रा ने प्रशिक्षक अभिषेक कुमार गुप्ता और नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार के देखरेख में अनेकों अंतरराज्यीय और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक प्राप्त करते आए हैं. 

    इस सबों के इस सफलता पर संस्था के,उप सचिव दिनेश जायसवाल,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,प्रो0 अतुल कुमार, बबलू कुमार तिवारी नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार, सुदीषट कुमार,चन्दन कुमार,सुमित कुमार गुप्ता,दीपशिखा राय आदि ने बधाई दी.

बगहा के ग्राम कचहरी पतिलार में आठ भूमि विवाद मामला निष्पादित हुआ.

----ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 75 बैठक हुई, जिसमें 37 हजार 800 रुपया राजस्व की प्राप्ति हुई - सरपंच। 

बगहा, 11जून।बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार पंचायत के सरपंच लालमती देवी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आठ विवादित मामलों का निष्पादन किया है । सरपंच ने बताया कि ग्राम कचहरी में लगभग 26 मामला लंबित था, जिसमें आठ मामलें की निपटारा किया गया। 

सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में भूमि विवाद, मारपीट ,आपसी विवाद सहित विभिन्न प्रकार के विवादों को लेकर फरियादी पहुंचे थे। जो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादित मामलों की सुलह समझौता कराया गया। 

उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में 378 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 352 मामला का निष्पादन कर दिया गया है।वहीं ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 75 बैठक की गई है। साथ ही 37 हजार 800 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस अवसर पर उप सरपंच बबीता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम , पंच शंभू यादव, नुर आलम खां , रामचन्द्र साह, रधुवर चौधरी, चिन्ता देवी समेत कई लोग शामिल रहें।

शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से मतगणना कार्य सम्पन्न

बेतिया, नगरपालिका आम/उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर आज चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफलतापूर्वक मतगणना कार्य सम्पन्न हो गया।

विगत 09 जून को नरकटियागंज नगर परिषद अंतर्गत मुख्य पार्षद, वार्ड नंबर 04 के लिए वार्ड पार्षद, नगर परिषद, बगहा अंतर्गत वार्ड नंबर 08 एवं 13 हेतु वार्ड पार्षद तथा नगर पंचायत, मच्छरगँवा अंतर्गत वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद, मुख्य पार्षद हेतु मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई थी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में संचालित मतगणना कार्य का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से मतगणना हेतु बनाये गए सभी हॉलों में भ्रमण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों से मतगणना की जानकारी प्राप्त की गई। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतों की गणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो गयी है। चुनाव में विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। मतों की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया मेरा स्वाभिमान संस्था, रोजगार, बीमा, स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ देने के शात इनकी मदद के लिए सांस

सांसद-विधायक से किया आह्वान


बगहा : बीते दिनों ओडिशा के बालासोर मे भयंकर रेल ट्रेन दुघर्टना में सैकड़ो की संख्या में लोगों की जान चली गई। जिनमें बड़ी संख्या में बिहार के लोग भी शामिल थे। घटना में जान गंवा चुके पश्चिम चम्पारण के शामिल पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए चम्पारण के जमीन से जुड़ी सामाजिक संगठन संस्था मेरा स्वाभिमान उतर गयी है।

बता दें कि पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज के मंझरिया गांव में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में एक ही परिवार से शत्रुघ्न पासवान, उम्र 36 वर्ष,बजरंगी कुमार, उम्र 20 वर्ष चाचा -भतीजा की मृत्यु हो गई है। इस पीड़ित परिवार से मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल बुधवार को अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर दु:ख दर्द बांटते हुए संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य,शिक्षा तथा कृषि का लाभ दिया। 

उन्हें पता चला की मृतक अपने पीछे छोटे - छोटे चार बच्चों को छोड़ गए हैं। तत्काल उन्होंने उन चारों बच्चो को 2 लाख तक का स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया, इसके आलावा संस्था के  द्वारा दिया गया ' भविष्य में मेरा स्वाभिमान रोजगार योजना' के तहत उनको स्वयं पर आश्रित होने का स्वरोजगार योजना का लाभ दिया।इसके आलावा उनके परिवार के सभी सदस्यों को 2 लाख तक का दुर्घटना तथा मृत्यु बीमा का लाभ दिया।साथ ही पीड़ित परिवारों को इस योजना का लाभ देते हुए बताया की इन कठिन परिस्थिति में पूरे बिहार के मृतकों के परिजनों के साथ मेरा स्वाभिमान संस्था अपनी योजनाओं का लाभ देगा तथा समयानुसार उन सभी परिवारों के साथ मेरा स्वाभिमान संस्था हमेशा खड़ी रहेगी।

वहीं दिनेश अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया, कि वे अपने वेतन का एक हिस्सा दान करके शोक संतप्त परिवारों के मदद के लिए आगे आएं।

मौके पर महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,मंत्री नितिन शाह,मंत्री राजीव कुमार,प्रचार प्रमुख अमित शर्मा,प्रभारी विनय यादव ,सन्नी कश्यप सहित अन्य सदस्य मौंजूद रहें।

*बाढ़ सुरक्षा कार्य का जायजा लेने वाल्मीकिनगर पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दिए कई जरुरी निर्देश*

बेतिया : वाल्मीकि नगर,उत्तर-प्रदेश के भाजपा सरकार के जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वाल्मीकि नगर स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि भवन में शुक्रवार की देर शाम पहुंचे। शनिवार की सुबह उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पडोसी देश नेपाल में चल रहे सुरक्षा बांध संबंधी कार्यों का जायजा लिया गया। 

बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज का निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेपाल में चल रहे बाढ़ सुरक्षा का ए गैप, बी गैप, 12,15 और 16 नंबर ठोकर के साथ लिंक बांध आदि कार्यो में चल रहे सुरक्षा बांध कार्यों का निरीक्षण किया। चल रहे कार्यों का नक्शा से मिलान कर उपस्थित अभियंताओं से आवश्यक जानकारी ली। कार्य में लगे संवेदको और अभियंताओं को सुरक्षा बांध कार्यों से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस मौके पर खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल,उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चीफ इंजीनियर आलोक जैन, गंडक कार्यमंडल दो के अधीक्षण अभियंता कामिनी कांत राय (गोरखपुर), सिंचाई खंड 2 महाराजगंज के अधिशासी अभियंता राजीव कपिल, सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह, कनीय अभियंता सुग्रीव मल्ल के अलावा कई अभियंता मौजूद थे।

बेतिया: रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी एवं आम जनता के साथ ‘हर हाथ पौधा हर घर पौधा’ वितरण एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

बेतिया: रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार बैठा के साथ रेलवे कर्मचारी एवं आम जनता के साथ हर हाथ पौधा हर घर पौधा वितरण कार्यक्रम एवं संकल्प दिलाया गया कार्यक्रम को निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन, भारतीय रेलवे बेतिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट बेतिया और सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के तत्वधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य को-ऑर्डिनेटर डॉ. नीरज गुप्ता द्वारा हर हाथ हर घर पौधा कार्यक्रम किया गया एवं सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्तियों को संकल्प दिलाई गई । 

बेतिया स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार बैठा ने यह कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे धरती का एक अनमोल रत्न है अगर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो मनुष्य भी नहीं रहेंगे और ना ही कोई जीव जंतु रह पाएगी इसलिए इस अनमोल रत्न को बचाने के लिए और इस भीषण गर्मी से बचने के लिए हम सभी धरती वासियों का कर्तव्य बनता है कि एक पौधा जरूर लगाएं दूसरे को उससे छांव के साथ हमारी धरती को वासियों को ऑक्सीजन प्राप्त हो सके । मैं इस संस्था से गुजारिश करूंगा कि रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार के पर्यावरण संबंधी सफाई संबंधी कार्यक्रम में बेतिया रेलवे आपको पूरी सहयोग करेगी । 

कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डॉ.नीरज गुप्ता ने पर्यावरण को बचाने हेतु आम जनता से अपील की कि हर व्यक्ति अपने द्वारा एक से दो पौधे जरूर लगाएं पौधे लगाने के कई फायदे होंगे सबसे पहले या प्राणवायु देता है, उस पेड़ से हमें फल फूल प्राप्त होते हैं, उस पेड़ से छांव मिलेगी, कितनी पक्षियों की चहचहाहट उस पेड़ पर होगी यह हमारे आत्मा को शांति प्रदान करती है और हम हैं एक नई दिशा और कई बीमारियों से बचाती हैं। वही मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 अमानउल हक हम सब को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की और पौधों के साथ प्लास्टिक कम से कम यूज करने करें और कपड़े का थैला बाजार लेकर जाएं। वही सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ एजाज अहमद ने बताया कि साफ-सफाई भी हमारे जीवन में बहुत जरूरी है इससे बीमारियां नहीं होगी हम स्वस्थ रहेंगे । 

        

कार्यक्रम में निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के द्वारा समाजसेवी पायल लोहिया को स्टेशन अधीक्षक के द्वारा उमंग लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही फकीराना सिस्टर सोसाइटी की सिस्टर एलिस को सुभाष चंद्र बोस गैलंट्री अवॉर्ड से निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया । 

कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन के कर्मचारी के साथ अनिल कुमार, जगदेव प्रसाद, अक्षय राज, अमित लोहिया, अमरीश पांडे रोशन कुमार के साथ कई सदस्य उपस्थित थे।

सफाई व नाला उड़ाही कार्य में मनमानी में फंसी एजेंसी के समर्थन में नगर आयुक्त व पार्षदगण के पत्र ने बढ़ा दी है एजेंसी पर कार्रवाई में महापौर की परेशानी


बेतिया: नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा है कि बीते साल उनको अवैधानिक तरीके से हटाने के बाद साफ सफाई और अन्यान्य स्तर पर नगर निगम प्रशासन की बिगड़ी हालत में सुधार में कदम कदम पर पेंच उजागर हो रही है। विगत 31 मई को संपन्न नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक में सफाई एजेंसी पाथेय के द्वारा सौंपे गए एक अनर्गल प्रतिवेदन पर पार्षदगण के साथ कुछ अन्य माननीय सदस्य के द्वारा भी बवेला खड़ा किया गया था। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा मेरे पद पर नहीं रहने के दौरान चयनित उक्त सफाई एजेंसी से उठाव वाले कचरे के वजन के आधार पर भुगतान का अनुबंध के विपरीत मानवबल की संख्या के आधार पर उक्त तथ्यहीन रिपोर्ट को आधार बनाकर बोर्ड की बहुमूल्य बैठक में घंटों बावेला मचाया गया। इतना से मन नहीं भरा तो सदन के ही अनेक सदस्यगण ने बिना किसी के हस्ताक्षर वाले उक्त कथित रिपोर्ट को आधार बनाकर नगर निगम में लाखों के कथित घोटाला उजागर करने के नाम पर भी खूब सुर्खियां बटोरी गईं।

 महापौर ने कहा कि उक्त मनगढ़ंत रिपोर्ट के ऊपर मेरे द्वारा 48 घंटे में स्पष्टीकरण देने का आदेश नगर आयुक्त के माध्यम से सफाई एजेंसी को दिया गया। उसके पूरे नौ दिन बाद नगर आयुक्त के माध्यम से मुझे लिखित रिपोर्ट सौंपी गई है। 

जिसमें सफाई एजेंसी के द्वारा मेरे पांच सवालों का तथ्यगत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के बजाय उक्त कथित रिपोर्ट को एक ड्राफ करार देते कुल 84 पन्ने में नगर निगम के साफ सफाई का विस्तृत ब्योरा सौंपा गया है। श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि उक्त स्पष्टीकरण के साथ हमारे नगर निगम के ढाई दर्जन से भी ज्यादा माननीय पार्षदगण और वार्ड जमादार की अलग अलग तिथियों की तस्वीर सहित रिपोर्ट है। 

प्रायः सबने साफ सफाई की लिखित रूप में सहमति दी है। उसमें नगर निगम की सफाई पर सवाल उठाने और लाखों का घोटाला ठहराने वाले अनेक माननीय पार्षदगण भी शामिल हैं। 

यह भी कम बड़ी बात नहीं है कि खुद नगर आयुक्त श्री शंभू कुमार ने भी अपने मंतव्य में सफाई एजेंसी के कार्य के कार्यकलाप की लिखित सराहना की है। ऐसे में मेरे लिए यह अब बहुत जरूरी हो गया है कि अपने बोर्ड के माननीय सदस्यगण का सफाई एजेंसी पर कार्रवाई के बारे में स्पष्ट मंतव्य प्राप्त किया जाय। 

मैंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि सभी माननीय पार्षदगण को सफाई एजेंसी पाथेय के द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण की प्रति सबको उपलब्ध कराते हुए सबसे अलग अलग और लिखित मंतव्य एक हफ्ते के अंदर ही उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाय। ताकि स्पष्टीकरण से साथ संलग्न पत्र का सत्यापन होने के साथ सफाई एजेंसी के विरुद्ध मेरे समझ से जरूरी कार्रवाई के निर्णय पर माननीय पार्षदगण का मंतव्य प्राप्त हो सके।