दिल्ली के रैन बसेरे में धर्मांतरण की साजिश, यूट्यूब वीडियो दिखाकर ब्रेनवॉश, शादी-कैश और नौकरी का दिया जा रहा लालच
#delhi_rain_basera_conversion_hindu_to_muslim_police_arrested_accused
दिल्ली से धर्म परिवर्तन का एक और बड़ा मामला सामने आया है। जहां चांदनी महल इलाके में स्थित रैन बसेरे में यूट्यूब के जरिए ब्रेनवॉश किया जा रहा है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि धर्म बदलने पर सरकारी नौकरी, कैश और शादी तक का लालच भी दिया जाता था।अब दिल्ली पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में स्थित रैन बसेरे के केयर टेकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद कलीम पर आरोप है कि उसने तुर्कमान गेट पर बने रैन बसेरे के केयरटेकर संदीप सागर पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं उसने सरकारी नौकरी और पैसों के लालच दिए।
शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी हिंदू धर्म के बारे में गलत बातें करता था और यूट्यूब पर धार्मिक वीडियो दिखाकर हिंदू धर्म के बहिष्कार की बात करता था। दिल्ली पुलिस ने नौ जून को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इतना यही नहीं पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी कलीम केयरटेकर संदीप को यूट्यूब पर इस्लाम धर्म से जुड़े वीडियो दिखाता था और कहता था कि हिंदू धर्म में कोई विशेषता नहीं है। वीडियो के जरिए वह हिंदू धर्म का बहिष्कार करने की बात कहता था और हिंदू धर्म के बारे में गलत बातें कहते थे।
एफआईआर के अनुसार, तुर्कमान गेट स्थित दिल्ली शहरी आश्रय बोर्ड का रैन बसेरा है। इस रैन बसेरे को एसपीवाइएम नामक संस्था चलाती है। वहां पर काम करने वाले केयरटेकर की मुलाकात चार पांच वर्ष पहले मोहम्मद कलीम से हुई। वह पहले लाल गली स्थित रैन बसेरे में रहा करता था। उसके बाद जब केयरटेकर तुर्कमान गेट के रैन बसेरा में तैनात हुआ तो वह यहां पर पहले से रहने वाले फिरोज और जीशान से मिलने आया करता था। शिकायत में बताया गया कि कलीम केयरटेकर को काम शुरू करने से पहले इस्लाम धर्म से संबंधित शब्दों का उच्चारण करने को कहता। यू ट्यूब पर इस्लाम धर्म से संबंधित वीडियो दिखाता था।
मोहम्मद कलीम ने हाल ही में संजीव कुमार नाम के युवक को मतांतरण कराया है, और उसका नाम अब्बास रखा है। रैन में वह दो अन्य युवक सुजीत कुमार और विक्की शर्मा पर कलीम इस्लाम अपनाने का दबाव बना रहा था।मोहम्मद कलीम केयर टेकर को इस्लाम धर्म अपनाने पर शादी कराने, एक लाख रुपये देने और सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही थी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे धर्मांतरण वाले मामलों की खबर सुनने को मिली है। हाल ही में गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम की आड़ में एक मौलवी सहित दो लोगों ने एक 17 साल के लड़के का न सिर्फ धर्म परिवर्तन करा दिया, बल्कि उसे पांच वक्त का नमाजी भी बना डाला।
Jun 11 2023, 18:22