India

Jun 11 2023, 17:59

दिल्‍ली के रैन बसेरे में धर्मांतरण की साजिश, यूट्यूब वीडियो दिखाकर ब्रेनवॉश, शादी-कैश और नौकरी का दिया जा रहा लालच

#delhi_rain_basera_conversion_hindu_to_muslim_police_arrested_accused 

दिल्ली से धर्म परिवर्तन का एक और बड़ा मामला सामने आया है। जहां चांदनी महल इलाके में स्थित रैन बसेरे में यूट्यूब के जरिए ब्रेनवॉश किया जा रहा है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि धर्म बदलने पर सरकारी नौकरी, कैश और शादी तक का लालच भी दिया जाता था।अब दिल्ली पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

दिल्‍ली के चांदनी महल इलाके में स्थित रैन बसेरे के केयर टेकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मोहम्‍मद कलीम को गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्‍मद कलीम पर आरोप है कि उसने तुर्कमान गेट पर बने रैन बसेरे के केयरटेकर संदीप सागर पर मुस्‍लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं उसने सरकारी नौकरी और पैसों के लालच दिए। 

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी हिंदू धर्म के बारे में गलत बातें करता था और यूट्यूब पर धार्मिक वीडियो दिखाकर हिंदू धर्म के बहिष्कार की बात करता था। दिल्ली पुलिस ने नौ जून को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इतना यही नहीं पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी कलीम केयरटेकर संदीप को यूट्यूब पर इस्लाम धर्म से जुड़े वीडियो दिखाता था और कहता था कि हिंदू धर्म में कोई विशेषता नहीं है। वीडियो के जरिए वह हिंदू धर्म का बहिष्कार करने की बात कहता था और हिंदू धर्म के बारे में गलत बातें कहते थे।

एफआईआर के अनुसार, तुर्कमान गेट स्थित दिल्ली शहरी आश्रय बोर्ड का रैन बसेरा है। इस रैन बसेरे को एसपीवाइएम नामक संस्था चलाती है। वहां पर काम करने वाले केयरटेकर की मुलाकात चार पांच वर्ष पहले मोहम्मद कलीम से हुई। वह पहले लाल गली स्थित रैन बसेरे में रहा करता था। उसके बाद जब केयरटेकर तुर्कमान गेट के रैन बसेरा में तैनात हुआ तो वह यहां पर पहले से रहने वाले फिरोज और जीशान से मिलने आया करता था। शिकायत में बताया गया कि कलीम केयरटेकर को काम शुरू करने से पहले इस्लाम धर्म से संबंधित शब्दों का उच्चारण करने को कहता। यू ट्यूब पर इस्लाम धर्म से संबंधित वीडियो दिखाता था।

मोहम्मद कलीम ने हाल ही में संजीव कुमार नाम के युवक को मतांतरण कराया है, और उसका नाम अब्बास रखा है। रैन में वह दो अन्य युवक सुजीत कुमार और विक्की शर्मा पर कलीम इस्लाम अपनाने का दबाव बना रहा था।मोहम्मद कलीम केयर टेकर को इस्लाम धर्म अपनाने पर शादी कराने, एक लाख रुपये देने और सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही थी।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे धर्मांतरण वाले मामलों की खबर सुनने को मिली है। हाल ही में गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम की आड़ में एक मौलवी सहित दो लोगों ने एक 17 साल के लड़के का न सिर्फ धर्म परिवर्तन करा दिया, बल्कि उसे पांच वक्त का नमाजी भी बना डाला।

India

Jun 11 2023, 17:01

वडा पाव खाने के कॉम्पिटिशन में पत्नी से हारे जापान के राजदूत, शेयर किया वीडियो, पीएम मोदी ने ले लिए मजे
भारतीय खानों के दीवाने दुनियाभर में मौजूद है।भारतीय खानों के प्रति दीवानगी हॉलीवुड सेलीब्रेटिज से लेकर विदेशी नेताओं तक में देखने को मिल चुकी है। अब जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र के पुणे में वड़ापाव खाते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।वीडियो में दोनों वड़ापाव खाने को लेकर कॉम्पिटिशन करते दिख रहे हैं।हिरोशी सुजुकी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। *राजदूत सुजूकी ने शेयर किया वीडियो* जापान के राजदूत सुजूकी ने ट्विटर पर खुद का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया है। इस वीडियो में सुजुकी को पुणे में अपनी पत्नी के साथ भारतीय खान-पान का आनंद लेते देखा जा सकता है। वह अपनी पत्नी के साथ पुणे में मिसल पाव का लुत्फ उठाते दिखे। जहां एक तरफ सुजुकी कम मसालेदार तो उनकी पत्नी मसालेदार खाना चुनती हैं। वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि कैसे हिरोशी सुजुकी की पत्नी वड़ापाव जल्दी-जल्दी खा रही हैं और हिरोशी उन्हें खाते हुए देख रहे हैं। इतना ही नहीं हिरोशी की पत्नी काफी इंजॉय भी करती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद हिरोशी वीडियो में भी लिखते हैं कि वड़ापाव खाने के इस कॉम्पिटिशन में मेरी वाइफ ने मुझे हरा दिया। *पीएम मोदी की प्रतिक्रिया* सुजूकी के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते मिस्टर राजदूत। आपको भारत की पकवानों की विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा। ऐसे वीडियो आते रहें! *सुजूती को पसंद है भारत का स्ट्रीट फूड* इससे पहले भी सुजूकी ने ट्विटर पर एक अन्य वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने इंडियन स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि मुझे भारत का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है, लेकिन थोड़ा कम तीखा रखो प्लीज। सुजूकी ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स की रिकमंडेशन पर पुणे का मशहूर मिसल पाव भी ट्राई किया और उसका एक वीडियो भी पोस्ट किया।

भारतीय खानों के दीवाने दुनियाभर में मौजूद है।भारतीय खानों के प्रति दीवानगी हॉलीवुड सेलीब्रेटिज से लेकर विदेशी नेताओं तक में देखने को मिल चुकी है। अब जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपनी पत्नी के साथ

India

Jun 11 2023, 15:01

दिल्ली के रामलीला मैदान से अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला जोरदार हमला, कहा-चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा है की देश कैसे चलाएं

#arvindkejriwalattackpmnarendra_modi 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर महारैली को संबोधित किया. केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ बुलाई गई रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रामलीला मैदान में 12 साल पहले इकट्ठा हुए थे। तानाशाही को खत्म करने के लिए फिर से इकट्ठा हुए हैं। इसी मंच से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ी थी। आज तानाशाही के खिलाफ लड़ाई शुरू कर रहे हैं और जीतेंगे भी।

नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट को क्यों नहीं मानते- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में जनतंत्र खत्म हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हक में फैसला दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट को क्यों नहीं मानते हैं। चुनी हुई सरकार को काम करने का अधिकार होना चाहिए। आज संविधान को बचाने के लिए आंदोलन शुरू हो रहा है।

अध्यादेश को खारिज कराकर रहेंगे-केजरीवाल

दिल्ली सीएम ने कहा कि भाजपा वाले मुझे रोज-रोज गाली देते हैं। दिल्ली के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। देश के सारे लोग दिल्ली के साथ हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पालन कराकर रहेंगे। हम अध्यादेश को खारिज कराकर रहेंगे। मुझे पता चला है कि यह मोदी जी का पहला वार है। कल यही अध्यादेश दूसरे राज्यों के लिए लाया जाएगा। अंदर से पता चला है, जैसे दिल्ली में तानाशाही लागू हई, कल इसी तरह बंगाल और राजस्थान के लिए भी लाया जाएगा।

140 करोड़ लोग मिलकर संविधान बचाएंगे - केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों के वोट का अपमान किया है। पूरा देश दिल्ली वालों के साथ। 140 करोड़ लोग मिलकर संविधान बचाएंगे। चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाए। चारों तरफ बेरोजगारी फैली हुई है। जीएसटी की वजह से व्यापारियों को बेड़ा गर्क हो गया है। पूरी रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया। दूध, दही, सब्जी, गैस बस कुछ महंगा कर दिया।

हमारे पास एक नहीं, 100 मनीष सिसोदिया हैं-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, उन्होंने (पीएम) मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। हमारे पास एक मनीष सिसोदिया नहीं है, हमारे पास 100 मनीष सिसोदिया हैं, हमारे पास एक सत्येंद्र जैन नहीं है, हमारे पास 100 सत्येंद्र जैन हैं. आप एक को जेल में डालोगे तो दूसरा काम करने आ जाएगा लेकिन दिल्ली में विकास के काम नहीं रुकेंगे

मोदी जी, देश संभालो न- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि मोदी जी दिल्ली के पीछे क्यों पड़े हैं। 2014 में दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को 7 लोकसभा सीट दे दी। दिल्ली वालों ने कह दिया, मोदी जी दिल्ली संभालो।दिल्ली वालों ने विधानसभा में बीजेपी को सिर्फ 3 सीट दी। इसका मतलब साफ है, दिल्ली वालों ने कह दिया कि मोदी जी दिल्ली की तरफ मत देखना। केजरीवाल ने आगे कहा कि 2019 में फिर सभी लोकसभा सीटें बीजेपी को दे दीं और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में 62 विधानसभा सीटें आम आदमी पार्टी को दे दी। फिर साफ कर दिया कि दिल्ली की तरफ मत देखना।

21 साल बमान 8 साल की तुलना

केजरीवाल ने कहा गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को मिलाकर मोदी जी को राज करते 21 साल हो गए हैं और मुझे राज करते 8 साल हो गए हैं। केजरीवाल ने चैलेंज किया कि कोई भी मोदी जी के 21 साल और मेरा 8 साल की तुलना कर ले, देख ले किसने ज्यादा काम किया है।

India

Jun 11 2023, 13:48

आप के मंच पर पहुंचे कपिल सिब्बल, केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-हर राज्य में सीबीआई और ईडी के भरोसे अपनी सरकार चाहते हैं

#kapilsibalreachedthestageofaamaadmiparty

आम आदमी पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली कर रही है। उनकी यह रैली मोदी सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ की जा रही है।दिल्ली के रामलीला मैदान में आप की महारैली के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने रामलीला मैदान में आप की महारैली को संबोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला।आप की महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता अब केंद्र सरकार को पसंद नहीं करती। जनता अब तानाशाही के खिलाफ उठ खड़ी हुई है। विपक्षी दलों को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। 

ये डबल इंजन की नहीं है, डबल बैरल की सरकार-सिब्बल

अपने संबोधन में कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी हर राज्य में प्रचार करते हुए कहते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार बनाइए। लेकिन ये डबल इंजन की नहीं है, डबल बैरल की सरकार है। कपिल सिब्बल ने कहा कि मुझे याद है कि 2014 से पहले यूपीए सरकार के दौरान अरविंद केजरीवाल हमारा विरोध करते थे और हम सोचते थे कि मीडिया उनके साथ है। समय बदला, सरकार बदली, पीएम बदला और अब मीडिया उनके साथ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आपने कांग्रेस को 60 साल दिए उसी तरह हमें 60 महीने दीजिए और हम भारत का विकास करेंगे। 120 महीने हो गए लेकिन उन्होंने भारत का नक्शा बदल दिया, उन्होंने सीबीआई ईडी सहित सभी संस्थानों को बर्बाद कर दिया।

हर राज्य में सीबीआई-ईडी के भरोसे अपनी सरकार चाहते हैं-सिब्बल

कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी जी डबल इंजन सरकार चाहते हैं। यानी वे देश के हर राज्य में सीबीआई और ईडी के भरोसे अपनी सरकार चाहते हैं। ये सोच सही नहीं है कि सारी पावर हमारे ही हाथ में हो। अदालत छोड़ बाकी सभी संस्था पर केंद्र का कब्जा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सभी विपक्षी दलों को खत्म करने में लगे हुए हैं अगर विपक्षी दल एकजुट नहीं हुए तो वह विपक्ष का खात्मा कर देंगे।

मोदी जी सब कुछ अपने अनुसार चलाना चाहते हैं-सिब्बल

कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में विधानसभा होने का अर्थ है कि लोग चाहते हैं कि दिल्ली में जनता की आवाज के अनुसार सरकार चले लेकिन मोदी जी सब कुछ अपने अनुसार चलाना चाहते हैं। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला रद्द नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट इस अध्यदेश को रद्द करेगी। यदि सब कुछ केंद्र सरकार ही करेगी तो विधानसभा का क्या अर्थ है।

India

Jun 11 2023, 13:03

*अमित शाह पर संजय राउत का तंज, कहा-मातोश्री और ठाकरे का डर आज भी कायम है, ये अच्छा है*

#sanjayrautbigattackonamitshah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में शनिवार को जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर एक के बाद एक कई निशाने साधे। उनके भाषण पर अब शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है। राउत ने कहा कि आज भी मातोश्री का दबदबा कायम है, उनके दिल में आज भी डर है और ये डर अच्छा है।

संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'नांदेड़ में गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनिए, मजेदार है। मेरा एक सवाल है क्या यह कार्यक्रम भाजपा का महासंपर्क अभियान था या विशेष रूप से शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना के लिए आयोजित किया गया था ? अमित भाई के 20 मिनट के भाषण में 7 मिनट उद्धवजी पर हैं। इसका मतलब यह हुआ कि मातोश्री का का खौफ अभी भी बराकरार है। 

राउत ने आगे कहा कि शिवसेना टूट गई, नाम और धनुष-बाण ने देशद्रोही जमात को दे दिया। हालांकि, ठाकरे और शिवसेना का डर बना रहता है। ये डर अच्छा है। उन्होंने उद्धव ठाकरे से जो सवाल किया था, उस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए, लेकिन उन्‍होंने अपने जाल में खुद को फंसा लिया है, इतना घबरा गए हैं।

अमित शाह ने क्या कहा था?

अमित शाह ने नांदेड़ में एक सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से हाथ मिलाकर भाजपा को मुख्यमंत्री पद के लिए धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने धोखाधड़ी और विश्वासघात का काम किया था।

India

Jun 11 2023, 11:54

आप की रैली से पहले बीजेपी का केजरीवाल पर पोस्टर अटैक, सीएम आवास की मरम्मत पर खर्च हुए 45 करोड़ पर घेरा

#bjptargetsarvind_kejriwal

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रामलीला मैदान में होने वाली रैली से पहले बीजेपी हमलावर है।राष्ट्रीय राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में भाजपा ने केजरीवाल सरकार को मुख्यमंत्री आवास के खर्च को लेकर घेरा है।।

बीजेपी ने रामलीला मैदान में होने वाली आप की रैली से पहले बैनर लगा दिए हैं। बैनर पर केजरीवाल के सरकारी आवास की फोटो हैं। बैनर पर लिखा है- केजरीवाल जी हमें भी 45 करोड़ रुपये वाला AAP का राजमहल देखना है। यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की तरफ से लगाए गए हैं। एक अन्य पोस्टर में दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन पर सवाल उठाते हुए लिखा है- केजरीवाल के घर का रेनोवेशन 45 लाख का। जवाब दो? ये पैसा तो मेरे टैक्स का है।

रामलीला मैदान में आप की रैली

आम आदमी पार्टी राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ यह रैली आयोजित कर रही है। रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, ‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख व मंत्री गोपाल राय और पार्टी सांसद संजय सिंह इस रैली को संबोधित करेंगे। इसमें राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल के भी शामिल होने का अनुमान है।

क्या है मामला

केंद्र सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में इन दिनों एनसीसीएसए अध्यादेश को लेकर धमासान मचा हुआ है। इस अध्यादेश में कहा गया है कि दिल्ली भारत की राजधानी है, जो सीधे राष्ट्रपति के अधीन है। ऐसे में अधिकारियों के फेरबदल का अधिकार राष्ट्रपति के अधीन रहेगा। इस अध्यादेश में कहा गया है कि इस एनसीसीएसए के अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे। मगर मुख्य सचिव व गृह सचिव इसके सदस्य होंगे। मुख्य सचिव व गृह सचिव की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी। अधिकारियों की नियुक्ति के विषय में एनसीसीएसए उपराज्यपाल को अनुमोदन करेगी और अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति में अगर कोई विवाद होता है तो आखिरी फैसला दिल्ली के एलजी का मान्य होगा

India

Jun 11 2023, 11:16

कौन है शोएब जमई? जिसकी टीवी डिबेट के दौरान हो गई लाइव पिटाई

#shoaibjamaiwhomsubuhikhanthrashedliveontv

आए दिन देश में 'अखंड भारत', हिंदू राष्ट्र' और 'लव जिहाद' जैसे मुद्दे गरमाते रहते हैं। इन मुद्दों के कारण टेलिविजन पर होने वाली बहस भी गर्म हो जाती है।शनिवार को शोएब जमई की एक टीवी डिबेट के दौरान लाइव पिटाइ हो गई। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पिटाई का ये वीडियो है इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई का।यह टीवी डिबेट में मुस्लिम एक्सपर्ट के रूप में अक्सर दिखाई देते हैं। हालांकि, इस बार मामला जरा उल्टा पड़ गया और इनकी महिला के हाथों “धुलाई”हो गई।

टीवी डिबेट में लाइब पिटाई

शोएब जमई की पिटाई का वीडियो एक टीवी स्टूडियो की डिबेट के दौरान का है। हालात ऐसे हो गए कि शोएब को डिबेट छोड़कर बचकर भागना पड़ा।दरअसल, उन्होंने मुस्लिम महिला पैनलिस्ट सुबुही खान को कुछ ऐसी बात कही, जो उन्हें नागवार लगी। यह बहस न्यूज़ 18 के टीवी डिबेट में हो रही थी, जिसका संचालन मशहूर पत्रकार अमन चोपड़ा कर रहे थे। इसी शो में सुबुही खान ने शोएब जमाई को पीट दिया। सुबुही खान ने शोएब जमई को दौड़ा कर पीट दिया। 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुबुही खान शोएब जमई को पीटते हुए कहती हैं कि भाग यहां से। तेरी औकात क्या है? हालांकि वहां मौजूद अन्य लोग तुरंत बीच बचाव करते हुए जमई को सुबुही खान से दूर ले जाते हैं। इसके अलावा सुबुही खान ने यह भी कहा कि चल निकल यहां से, तेरे बाप को भी मारूंगी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी शेयर हो रहा है।लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जिस दिन हम 75 करोड़ हो जाएँगे

इन दिनों इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमाई कई मुद्दों को लेकर बहुत बेबाक है। उनके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होते हैं। हाल ही में शोएब का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो अखंड भारत बनाने की बात करते है। वो कहते है कि जिस दिन अखंड भारत बन जाएगा उस दिन पाकिस्तान के 25 करोड़, बांग्लादेश के 25 करोड़ और हिंदुस्तान के 25 करोड़ मुसलमान एक हो जाएंगे और ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएँगे फिर प्रधानमंत्री भी हमारा होगा और 250 से अधिक सांसद भी हमारे होंगे।

बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ेगा-शोएब जमई

वीडियो क्लिप में वह आगे कहते सुने जाते हैं, '2024 में ऐसे बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ा तो शोएब जमई का नाम बदल देना... तुम्हारे बाप का देश है।' जमई के वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस डिबेट से लिया गया है लेकिन यह साफ है कि वह बागेश्वर बाबा पर हमलावर थे। बाबा लगातार हिंदू राष्ट्र की बात करते रहते हैं। 35 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है।

कौन है शोएब जमई और सुबुही खान?

हर बार हिन्दुओं के खिलाफ ज़हर उगलने वाला शोएब जमई ‘इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन’ का अध्यक्ष है।शोएब जमई ने ट्विटर पर अपने बायो में लिखा है कि वह इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। साथ ही उन्होंने अपना परिचय शाहीन बाग मूवमेंट के कन्वीनर के तौर पर भी बताया है। वह मीडिया पैनलिस्ट हैं। वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं। 

वहीं सुबुही खान ‘राष्ट्रीय जागरण अभियान’ की संयोजक हैं और साथ ही ‘कबीर फाउंडेशन’ की संस्थापक हैं।

India

Jun 11 2023, 10:15

*चक्रवात बिपोर्जॉय को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, अगले छह घंटे में बेहद खतरनाक रूप लेगा तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

#cyclonebiparjoyinarabianseatobecomeextremelyseverestormtoday

चक्रवात तूफान बिपोर्जॉय अगले छह घंटे में एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा है कि अरब सारब में बना चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' 5 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया और अगले 6 घंटों के दौरान और भी ज्यादा तीव्र हो सकता है। इस तूफान का असर कई तटीय इलाकों में देखने को मिल सकता है। इस दौरान यहां तूफान व तेज बारिश होने की आशंका है।

गुजरात-महाराष्ट्र में मचा सकता है बड़ी तबाही

आईएमडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय फिलहाल मुंबई से 600 किलोमीटर, पोरबंदर से 530 किलोमीटर कराची से 830 किलोमीटर पर केंद्रित है। चक्रवात यहां से गंभीर रूप अख्तियार करेगा और फिर पाकिस्तान, सौराष्ट्र और कच्छ सहित 15 जून तक आसपास के क्षेत्रों में पहुंचेगा। आने वाले दिनों में राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में पिछले छह घंटे में पांच किलोमीटर की गति से चक्रवात तूफान बिपोर्जॉय फिलहाल मुंबई, पोरबंदर के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 580 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, नलिया से 670 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 830 किमी दक्षिण में 10 जून से केंद्रित हुआ है।

भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार, बिपरजॉय उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण भारतीय क्षेत्र में अगले चार दिनों में बारिश होने की संभावना है। जहां केरल और तटीय कर्नाटक में सोमवार तक भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं लक्षद्वीप में रविवार तक बारिश होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों सहित महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। 

पाकिस्तान तक दिखेगा असर

इस तूफान का असर पाकिस्तान तक देखा जाएगा। 15 जून तक यह खतरनाक बिपरजॉय पाकिस्तान और उससे सटे तट तक पहुंच जाएगा। पाकिस्तान स्थित एआरवाई न्यूज ने शनिवार को बताया कि महानगर के दक्षिण में लगभग 900 किलोमीटर दूर होने का अनुमान था। कराची पोर्ट ट्रस्ट ने वीएससीएस "बिपरजॉय" के कारण जहाजों और बंदरगाह सुविधाओं की सुरक्षा के लिए 'आपातकालीन दिशानिर्देश' जारी किए हैं। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, केपीटी ने एक बयान में कहा कि शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी।

एक बयान में, ट्रस्ट ने घोषणा की कि 25 समुद्री मील से ऊपर तेज हवाओं के मामले में शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी। आगे कहा गया है कि अगर हवा की गति 35 समुद्री मील से ऊपर है, तो मालवाहक जहाजों की आवाजाही निलंबित रहेगी। कराची पोर्ट ट्रस्ट ने जहाजों से संपर्क करने के लिए दो आपातकालीन फ्रीक्वेंसी भी जारी की हैं। इसमें कहा गया, 'तूफान के प्रभाव को देखते हुए रात के समय जहाजों की आवाजाही निलंबित रहेगी।' ट्रस्ट ने अधिकारियों को हार्बर क्राफ्ट को चौकी में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया।

India

Jun 11 2023, 09:45

*केंद्र के अध्यादेश के विरोध में आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आप की महारैली, मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे केजरीवाल*

#aaprallydelhitransferposting_ordinance

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रामलीला मैदान में अपनी ताकत दिखाने वाले हैं।12 साल बाद रामलीला मैदान में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल किसी राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे। रामलीला मैदान से ही राजनीति में एंट्री लेने वाले केजरीवाल आज केंद्र की बीजेपी सरकार के अध्यादेश खिलाफ रैली में हुंकार भरने वाले हैं।

1 लाख लोगों के के रैली में आने का दावा

दिल्ली सरकार में अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी की रविवार को रामलीला मैदान में महारैली होगी। इस महारैली के जरिये आप शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। केंद्र सरकार के ट्रांसफर पोस्टिंग वाले अध्यादेश के खिलाफ होने वाली इस रैली में 1 लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है।

कपिल सिब्बल भी रैली में होंगे शामिल

वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल भी इस रैली में शामिल होने वाले हैं। इसे लेकर पार्टी ने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद किया है। इस महारैली को 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और कई नेता संबोधित करेंगे। 

दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आम आदमी पार्टी की रामलीला मैदान में होने वाली रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि 12 लेयर की सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के अलावा पारा मिलिट्री की भी तैनाती की गई है। महारैली को देखते हुए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने सलाह दी है कि रामलीला मैदान आने वाले मार्गों की बजाय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। महाराजा रंजीत सिंह मार्ग, मीर दर्द चौक अजमेरी गेट जवाहरलाल नेहरू मार्ग भवभूति मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, कमला मार्केट से हमदर्द चौक और पहाड़गंज चौक पर महारैली में आने वाले लोगों की अधिक भीड़ हो सकती है।

अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा केंद्र

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को अपने आदेश के जरिए दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और विजिलेंस पर चुनी हुई सरकार का नियंत्रण दे दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से यह महारैली की जा रही है। पार्टी का दावा है कि महारैली में भारी तादाद में दिल्ली की जनता शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएगी।

केजरीवाल के मिशन 2024 का आगाज?

दिल्ली में आठ वर्ष से सत्तासीन आप की यह पहली महारैली है। इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है।रैली की वजह तो ट्रांसफर पोस्टिंग वाला अध्यादेश बताया गया है लेकिन एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये रैली केजरीवाल के मिशन 2024 का आगाज है।

India

Jun 10 2023, 17:09

चक्रवात का असरःकेरल में दस्तक देकर ठहर गया मानसून, पूर्वी उत्तर के कुछ हिस्सों अगले चार दिनों तक चलेगी लू, जाने कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत


अरब सागर में सक्रिय चक्रवात अगर नहीं डालता,तो अब तक बिहार - झारखंड एवं बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही होती। मानसून में विलंब का ही असर है कि इन राज्यों में अभी लू चल रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को भी चपेट में ले सकता है। 13 जून के बाद से लू की स्थिति कमजोर होने लगी। 

भारतीय मौसम विभाग ने लू को लेकर बिहार - झारखंड ओडिशा एवं सिक्किम के लोगों को सतर्क किया है। उधर केरल में दस्तक देकर मानसून ठहर - सा गया है। तमिलनाडु के कुछ हिस्से में प्रवेश करते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा। 12 जून तक सिक्किम समेत उत्तर पूर्वी राज्यों के अधिकांश हिस्से तक मानसून बारिश होने लग जाएगी। इस बीच अरब सागर का चक्रवात बिपरजाॅय धीरे-धीरे प्रचंड होता जा रहा है। गोवा, कनार्टक, महाराष्ट्र एवं गुजरात को अलर्ट पर रखा गया है। 

आईएमडी का कहना कि रविवार तक इसकी हवाओं गति 150-165 किमी प्रति घंटे तक आगे बढ़ने की रफ्तार पांच से छह किमी प्रति घंटा रह सकती है। अभी यह गुजरात के करीब आता जा रहा है। 13-14 जून को चार सौ किमी दूर रह जाएगा। इसके असर से पांच दिनों के दौरान गुजरात के क‌ई स्थानों में बारिश हो सकती है।

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव