कौन है शोएब जमई? जिसकी टीवी डिबेट के दौरान हो गई लाइव पिटाई
#shoaibjamaiwhomsubuhikhanthrashedliveontv
आए दिन देश में 'अखंड भारत', हिंदू राष्ट्र' और 'लव जिहाद' जैसे मुद्दे गरमाते रहते हैं। इन मुद्दों के कारण टेलिविजन पर होने वाली बहस भी गर्म हो जाती है।शनिवार को शोएब जमई की एक टीवी डिबेट के दौरान लाइव पिटाइ हो गई। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पिटाई का ये वीडियो है इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई का।यह टीवी डिबेट में मुस्लिम एक्सपर्ट के रूप में अक्सर दिखाई देते हैं। हालांकि, इस बार मामला जरा उल्टा पड़ गया और इनकी महिला के हाथों “धुलाई”हो गई।
टीवी डिबेट में लाइब पिटाई
शोएब जमई की पिटाई का वीडियो एक टीवी स्टूडियो की डिबेट के दौरान का है। हालात ऐसे हो गए कि शोएब को डिबेट छोड़कर बचकर भागना पड़ा।दरअसल, उन्होंने मुस्लिम महिला पैनलिस्ट सुबुही खान को कुछ ऐसी बात कही, जो उन्हें नागवार लगी। यह बहस न्यूज़ 18 के टीवी डिबेट में हो रही थी, जिसका संचालन मशहूर पत्रकार अमन चोपड़ा कर रहे थे। इसी शो में सुबुही खान ने शोएब जमाई को पीट दिया। सुबुही खान ने शोएब जमई को दौड़ा कर पीट दिया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुबुही खान शोएब जमई को पीटते हुए कहती हैं कि भाग यहां से। तेरी औकात क्या है? हालांकि वहां मौजूद अन्य लोग तुरंत बीच बचाव करते हुए जमई को सुबुही खान से दूर ले जाते हैं। इसके अलावा सुबुही खान ने यह भी कहा कि चल निकल यहां से, तेरे बाप को भी मारूंगी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी शेयर हो रहा है।लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
जिस दिन हम 75 करोड़ हो जाएँगे
इन दिनों इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमाई कई मुद्दों को लेकर बहुत बेबाक है। उनके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होते हैं। हाल ही में शोएब का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो अखंड भारत बनाने की बात करते है। वो कहते है कि जिस दिन अखंड भारत बन जाएगा उस दिन पाकिस्तान के 25 करोड़, बांग्लादेश के 25 करोड़ और हिंदुस्तान के 25 करोड़ मुसलमान एक हो जाएंगे और ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएँगे फिर प्रधानमंत्री भी हमारा होगा और 250 से अधिक सांसद भी हमारे होंगे।
बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ेगा-शोएब जमई
वीडियो क्लिप में वह आगे कहते सुने जाते हैं, '2024 में ऐसे बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ा तो शोएब जमई का नाम बदल देना... तुम्हारे बाप का देश है।' जमई के वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस डिबेट से लिया गया है लेकिन यह साफ है कि वह बागेश्वर बाबा पर हमलावर थे। बाबा लगातार हिंदू राष्ट्र की बात करते रहते हैं। 35 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है।
कौन है शोएब जमई और सुबुही खान?
हर बार हिन्दुओं के खिलाफ ज़हर उगलने वाला शोएब जमई ‘इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन’ का अध्यक्ष है।शोएब जमई ने ट्विटर पर अपने बायो में लिखा है कि वह इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। साथ ही उन्होंने अपना परिचय शाहीन बाग मूवमेंट के कन्वीनर के तौर पर भी बताया है। वह मीडिया पैनलिस्ट हैं। वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं।
वहीं सुबुही खान ‘राष्ट्रीय जागरण अभियान’ की संयोजक हैं और साथ ही ‘कबीर फाउंडेशन’ की संस्थापक हैं।
Jun 11 2023, 11:54