*चक्रवात बिपोर्जॉय को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, अगले छह घंटे में बेहद खतरनाक रूप लेगा तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
#cyclonebiparjoyinarabianseatobecomeextremelyseverestormtoday
चक्रवात तूफान बिपोर्जॉय अगले छह घंटे में एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा है कि अरब सारब में बना चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' 5 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया और अगले 6 घंटों के दौरान और भी ज्यादा तीव्र हो सकता है। इस तूफान का असर कई तटीय इलाकों में देखने को मिल सकता है। इस दौरान यहां तूफान व तेज बारिश होने की आशंका है।
गुजरात-महाराष्ट्र में मचा सकता है बड़ी तबाही
आईएमडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय फिलहाल मुंबई से 600 किलोमीटर, पोरबंदर से 530 किलोमीटर कराची से 830 किलोमीटर पर केंद्रित है। चक्रवात यहां से गंभीर रूप अख्तियार करेगा और फिर पाकिस्तान, सौराष्ट्र और कच्छ सहित 15 जून तक आसपास के क्षेत्रों में पहुंचेगा। आने वाले दिनों में राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में पिछले छह घंटे में पांच किलोमीटर की गति से चक्रवात तूफान बिपोर्जॉय फिलहाल मुंबई, पोरबंदर के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 580 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, नलिया से 670 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 830 किमी दक्षिण में 10 जून से केंद्रित हुआ है।
भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, बिपरजॉय उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण भारतीय क्षेत्र में अगले चार दिनों में बारिश होने की संभावना है। जहां केरल और तटीय कर्नाटक में सोमवार तक भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं लक्षद्वीप में रविवार तक बारिश होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों सहित महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।
पाकिस्तान तक दिखेगा असर
इस तूफान का असर पाकिस्तान तक देखा जाएगा। 15 जून तक यह खतरनाक बिपरजॉय पाकिस्तान और उससे सटे तट तक पहुंच जाएगा। पाकिस्तान स्थित एआरवाई न्यूज ने शनिवार को बताया कि महानगर के दक्षिण में लगभग 900 किलोमीटर दूर होने का अनुमान था। कराची पोर्ट ट्रस्ट ने वीएससीएस "बिपरजॉय" के कारण जहाजों और बंदरगाह सुविधाओं की सुरक्षा के लिए 'आपातकालीन दिशानिर्देश' जारी किए हैं। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, केपीटी ने एक बयान में कहा कि शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी।
एक बयान में, ट्रस्ट ने घोषणा की कि 25 समुद्री मील से ऊपर तेज हवाओं के मामले में शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी। आगे कहा गया है कि अगर हवा की गति 35 समुद्री मील से ऊपर है, तो मालवाहक जहाजों की आवाजाही निलंबित रहेगी। कराची पोर्ट ट्रस्ट ने जहाजों से संपर्क करने के लिए दो आपातकालीन फ्रीक्वेंसी भी जारी की हैं। इसमें कहा गया, 'तूफान के प्रभाव को देखते हुए रात के समय जहाजों की आवाजाही निलंबित रहेगी।' ट्रस्ट ने अधिकारियों को हार्बर क्राफ्ट को चौकी में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया।
Jun 11 2023, 11:16