52 अमीनों का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

 

बेतिया, 09 जून। नवनियुक्त 52 अमीनों का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 जून से प्रारंभ होकर 16 जून तक संचालित किया जायेगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने अमीनों से कहा कि आप सभी योग्य है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल हुए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभ लें। अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। एक-एक बिन्दु को बेहतर तरीके से समझें। प्रशिक्षण के दौरान संकोच नहीं करें, जो बातें समझ में नहीं आएगी, उसे प्रशिक्षकों के समक्ष उठायें, प्रशिक्षक आपको भलीभांति समझायेंगे।

उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित समस्याओं के निष्पादन में अमीनों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। अब आप सरकार के महत्वपूर्ण अंग हो गये हैं। प्रशिक्षण उपरांत विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें। भूमि संबंधी मामलों का निष्पादन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करेंगे। नियमानुकूल कार्य करेंगे। वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे। किसी भी प्रलोभन में नहीं पड़ना है। कार्य के दौरान लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार एवं अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह द्वारा भी अमीनों का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें राजस्व संबंधित विभिन्न पहलूओं की जानकारी दी गयी।

आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा अमीनों को राजस्व विभाग एवं सर्वेक्षण का संक्षिप्त इतिहास एवं कैडेस्ट्रॉल सर्वे, रिभिजन सर्वे, चकबंदी की सामान्य जानकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित अधिनियमों एवं नियमावली की संक्षिप्त जानकारी, जिलास्तरीय राजस्व प्रशासन का स्वरूप की जानकारी दी गयी। इसी तरह अगले प्रशिक्षण दिवस को बीटी एक्ट 1885 की संक्षिप्त जानकारी, भू-मापी की पृष्ट भूमि, महत्व, परम्परागत एवं आधुनिक तकनीक का परिचय, भू-मापी एवं राजस्व संबंधी शब्दावली, मापी प्रक्रिया से संबंधित गणित, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 एवं नियमावली 2012, मानचित्र में प्रयोग होने वाले संकेत चिन्हों की जानकारी, बिहार भूमि दाखिल खारिज अधिनियम 2011 एवं नियमावली 2012, गैरमजरूआ आम/मालिक/कैसरे हिन्द, भू-दान से संबंधित भूमि की जानकारी, भू-मापी के आधुनिक तकनीक का उपयोग, भूमि बंदोबस्त अतिक्रमण आदि के प्रस्ताव में नक्शा बनाने की प्रक्रिया, भू-अर्जन अधिनियम 2013 एवं अमीन की भूमिका, भू-मापी में फील्डबुक का संधारण, भूमि बंदोबस्ती, वासगीत पर्चा की जानकारी, लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 एवं अमीन की भूमिका, राजस्व विभाग के सॉफ्टवेयर एवं ऑनलाईन सेवाएं, बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम की जानकारी एवं अमीन की भूमिका, अंचल का कार्य प्रणाली, रिर्पोटिंग एवं अमीन की भूमिका, राजस्व संबंधी अधिनियम आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही राजस्व संबंधी अधिनिम एवं नियमावली की जांच परीक्षा ली जायेगी तथा मूल्यांकन एवं फीडबैक भी लिया जायेगा।

बेतिया में साइबर थाना का डीआईजी और एसपी ने किया फीता काटकर उद्घाटन

बेतिया साइबर थाना के थानाध्यक्ष बने डीएसपी मुख्यालय आलोक कुमार तो अपर थानाध्यक्ष बने पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव

विशिष्ट अतिथि के रूप में बेतिया जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय रहें उपस्थित

साइबर थाना के स्टेशन डायरी में डीआईजी समेत डीएम व एसपी ने लिखकर किया शुभारंभ

साइबर थाना से अब साइबर अपराध की होगी वैज्ञानिक अनुसंधान और साइबर अपराधियों पर कसा जाएगा नकेल

बेतिया, पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत नगर थाना परिसर में नवनिर्मित भवन में “बेतिया साइबर थाना” का उद्घाटन चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत एवं एसपी अमरकेश डी ने शुक्रवार को फीता काटकर किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिम चम्पारण से जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय भी थाना के उद्घाटन में उपस्थित रहें। आधुनिक समय में बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनजर पूरे प्रदेश के जिले में साइबर थाना खोला जा रहा है। जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों की गहनता और वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा जल्द से जल्द अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना है।

इंटरनेट के जमाने में कब, कौन, किस तरह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाएगा, यह बताना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि ना सिर्फ अशिक्षित बल्कि शिक्षित लोग भी इसके शिकार बन जाते हैं। जिस तरह से साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई, उससे सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक परेशान हो रहें हैं। हालांकि आधे दशक के लगभग से यह अपनी जड़ें पूरे देश प्रदेश में मजबूत कर रखा है, जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य में साइबर अपराधी आसानी से अपने सुरक्षित स्थानों से साइबर अपराध व ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। उसी को अंकुश लगाने को लेकर सरकार ने सभी जिलों में साइबर अपराधों के लिए अलग थाना खोलने का निर्णय लिया। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में बेतिया साइबर थाना का उद्घाटन प्रस्तावित एससी एसटी थाना व महिला के नवनिर्मित भवन में चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत और बेतिया एसपी अमरकेश डी द्वारा किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय भी थाना के उद्घाटन के साक्षी बनें। बेतिया साइबर थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में डीएसपी मुख्यालय आलोक कुमार को पदस्थापित किया गया तो अपर थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता के रूप में पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव को पदस्थापित किया गया।

वहीं साइबर थाना में एक अवर निरीक्षक, दो मुंशी और सशस्त्र रिजर्व पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। साइबर थाना का शुभारंभ करते हुए डीआईजी जयंतकांत, जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और एसपी अमरकेश डी ने सर्वप्रथम थाना के स्टेशन डायरी में लिखकर थाना का शुभारंभ किया। जिसमें जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण के द्वारा सभी को शुभकामनाएं लिखकर नई जिम्मेदारी को अच्छे से पूर्ण करने का संदेश लिखा गया। वहीं डीआईजी जयंतकांत ने उपस्थित अधिकारियों और जिलेवासियों को बधाई दिया कि उनके जिले में साइबर अपराधियों और अपराध की अलग से निगरानी रखने और कार्यवाही करने का थाना खुला है। जहाँ वो अपने साथ किसी तरह की साइबर ठगी व अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं और उसकी जांच वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत त्वरित गति से कराया जाएगा।

वहीं थाना परिसर में डीआईजी जयंतकांत, जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और एसपी अमरकेश डी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। बेतिया साइबर थाना के उद्घाटन में डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, एसडीपीओ महताब आलम, साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव, नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर, सार्जेंट मेजर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार, महिला थाना की अवर निरीक्षक सुधा कुमारी, अवर निरीक्षक मुमताज आलम, अवर निरीक्षक अशोक कुमार आदि कई पुलिस अधिकारियों के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहें।

महापौर की अध्यक्षता में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की प्राथमिकताओं को प्रभावी बनाने की हुई बैठक, मेयर ने कही यह बात

बेतिया : नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। नगर के एक निजी होटल के सभागार में आयोजित शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक से पहले सिविल सर्जन के द्वारा समिति के उद्देश्य और कार्यकलाप के बारे में चर्चा की गई। 

आईसीडीएस डीपीओ के द्वारा एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भेजने पर तथा आउटरीच रीच कैंप में सहयोग करने पर चर्चा की गई। नव दंपति एवम पहली बार मां बाप बनाने वाले को परिवार कल्याण पर सेवा देने पर चर्चा की गई। नगर निगम कार्यालय में आउटरीच कैंप लगाकार स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गई। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के एक एक नागरिक को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लक्ष्य को जमीनी हकीकत बनाना हम सबका प्रथम संकल्प होना चाहिए। इसके लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की नियमित उपस्थिति विशेष रूप से महिला व बाल चिकित्सा अधिकारी की रोटेशन के आधार पर सेवा उपलब्ध होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त परिवार कल्याण, किशोरी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण से जुड़ी योजनाओं के प्रति जन जागरूकता आज की बड़ी जरूरत है। 

इससे पूर्व समिति के सचिव व सिविल सर्जन डॉ.श्रीकांत दुबे ने समिति के गठन के उद्देश्य है स्पष्ट करते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम सबको एक ऐसा मंच तैयार करना जहां शहर के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले सभी हितधारक आपस में समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य एवम निवास की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएं जा सके। एक ऐसी नोडल बडी जो शहरी स्वास्थ्य और निवास के लिए प्लानिंग और मॉनिटरिंग का काम कर शहरी गरीबो के स्वास्थ्य का स्तर अच्छा कर सके।

 बैठक में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को खोलने पर चर्चा की गई। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम से 75 डिसमिल जमीन उपलब्ध कारवाने की मांग की गई। आईसीडीडी, डीपीओ के द्वारा एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भेजने पर तथा आउटर्रीच कैंप में सहयोग करने पर चर्चा की गई। वहीं नवदम्पति एवम पहली बार मां -बाप बनने वाले दंपतियों को परिवार नियोजन सेवा देने पर चर्चा की गई।नगर निगम कार्यालय में आउटरीच कैंप लगाकार स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गई। 

बैठक में एसीएमओ, डीपीओ आईसीडीएस, जिला स्वास्थ्य समिति से जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला गुणवत्ता सलाहकार, जिला समन्वयक प्रबंधक, मेडिकल कॉलेज कैम्युनिटी मेडिसिन विभाग, एनयूएलएम, एवम पीएसआई इंडिया आदि बैठक में शामिल रहे।

पश्चिमी चम्पारण के थारू जनजाति के 74 बालक/बालिका खिलाड़ियों का बिहार टीम में हुआ चयन

बेतिया : उड़ीसा (भुवनेश्वर) में 9 जून से 12 जून तक KIIT और KISS यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित khelo India Rural and Indigenous National Games 2023 में बिहार के 115 जनजाति खिलाड़ियों में से पश्चिम चम्पारण के थारू जनजाति के 74 बालक/बालिका खिलाड़ियों का बिहार टीम में चयन हुआ है।

इस प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण जिला से वॉलीबाल में 12 बालक, फुटबॉल में 16 बालक 16 बालिका, खो खो में 14 बालिका तथा एथलेटिक्स में 8 बालकऔर 8 बालिका की टीमें बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।

वॉलीबॉल के टीम मैनेजर संदीप कुमार राय,टीम कोच उदयभान कुमार, फुटबॉल कोच श्याम कुमार और दिव्या कुमारी टीम मैनेजर रवि कुमार, खो खो मैनेजर आनंद किशोर पराशर और कोच फखरुद्दीन अपने टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं। 

जहा वॉलीबॉल में प्रीतम, अंकुर, सागर, आलोक राज, कुंदन, अमन, ओमशक्ति तो फुटबॉल में युराज, सूरज, कमलेश, त्रिलोकी,प्रिंस जबकि एथलीट में बेबी, चंद्रकांता, गीता, विक्की,अमरनाथ, राज जैसे सीनियर खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमें है। 

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि थरूहट क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं ये सभी खिलाड़ी उसी क्षेत्र से है। इन खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है।

इंडो-नेपाल डांस इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में एक्टिविटी जोन के विश्वजीत ने जीता स्वर्ण तो पलक ने पाया रजत

 बेतिया : प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं होती अगर सही दिशा और लगन हो तो छोटे शहर के छात्र-छात्रा भी अपने प्रतिभा का डंका देश- विदेश में जाकर बजाते हैं. ऐसा ही कर दिखाया एक्टिविटी जोन नरकटियागंज के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत ने स्वर्ण पदक और संस्था की छात्रा पलक प्रियदर्शिनी ने जीता रजत पदक. 

क्लब के अध्यक्ष नगर के प्रमुख समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने बताया कि इस संस्था के अनेक छात्र- छात्राओं राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय खेलों और नृत्य प्रतियोगिता में अनेक पदक प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया है. 

इसी क्रम में संस्था के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार ने स्वर्ण पदक और छात्रा पलक प्रियदर्शनी ने रजत पदक काठमांडू में हुए इंडो-नेपाल डांस स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में जीत कर नगर का नाम रौशन किया है. 

     

संस्था के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नाचघर जमाल, नेपाल में डांस स्पोर्ट्स काउंसिल नेपाल में आयोजित होने वाले इस इंडो- नेपाल स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में भारत के बिहार,गुजरात,पंजाब,राज्स्थान,महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चेन्नई के अलावा इटली,नेपाल और चीन के 250 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. 

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि घनश्याम गिरि ,मेयर चन्द्रगिरी नगर निगम (नेपाल),बलविंदर सिंह जोगाल, अध्यक्ष डांस काउंसिल ऑफ इंडिया,सुनील कारकी,अध्यक्ष नेपाल रोवर बास्केटबाल एशोसियेशन, किशोर थापा मगर,अध्यक्ष डांस स्पोर्ट्स ऑफ नेपाल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. 

     

संस्था के उपाध्यक्ष खेल निदेशक सुनील वर्मा,उपसचिव दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, बबलू कुमार तिवारी,प्रो0 अतुल कुमार,सुदिष्ट कुमार,चंदन कुमार,सुमित कुमार गुप्ता,आदि ने उनके इस सफलता के लिए बधाई दीं.

अग्नि पीड़ितों के बीच सहायता राशि का चैक वितरण किया गया

प्रत्येक पीड़ित परिवार के मुखिया को क्रमशः 19-19 हजार रूपया का चैक जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कर कमलों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्य को प्रदान किया गया

बेतिया,मधुबनी प्रखंड अंतर्गत खोतहवा पंचायत के देवीपुर योगी टोला में पिछले सप्ताह भीषण अग्नि कांड हुयी थी। जिसके सन्दर्भ में बताया गया कि अनेकों घर जलकर राख हो गये।

इसमें रहने वाले परिवार बेघर हो गये। अग्नि पीड़ितों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता, सरकारी योजना के उपलक्ष्य में प्रत्येक पीड़ित परिवार के मुखिया को क्रमशः 19-19 हजार रूपया का चैक जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कर कमलों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्य को प्रदान किया गया। और जिलाधिकारी द्वारा अन्य सभी दी जा सकने वाली सहायता का आश्वासन दिया गया।

इस वितरण समारोह में उपस्थित अनुमंडलाधिकारी, बगहा डॉ. अनुपमा, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत, अनिल कुमार राय, जिला आपदा प्रभारी, विपिन कुमार राय, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार द्वारा भी पीड़ितों को चैक वितरित किया गया।

इस वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियों में वाल्मीकिनगर विधायक, इस क्षेत्र के प्रमुख, मुखिया, बीडीओ एवं सीओ आदि द्वारा भी अग्निपीड़ितों के परिवार को चैक प्रदान की गयी। अग्नि पीड़ितों द्वारा अपनी-अपनी आर्थिक, सामाजिक मानसिक नुकसान से जिलाधिकारी महोदय को रू-ब-रू किया गया एवं तुरंत सहायता की मांग की गयी। बताया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अग्नि पीड़ितों के भोजन की व्यवस्था वैकल्पिक व्यवस्था होने तक की जायेगी।

चौतरवा में नवगठित जदयू जिला कोर कमेटी की बैठक हुईं संपन्न

बगहा, 8जून। प्रखंड बगहा एक के चौतरवा चौक स्थित कोट माई स्थान परिसर में गुरुवार को नवगठित जदयू जिला कमेटी की बैठक एमएलसी सह जिला अध्यक्ष भीष्म साहनी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी रोबिन सिन्हा व बाल्मीकि नगर विधानसभा प्रभारी मदन पटेल मुख्य अतिथि रहे। बैठक की संचालन विजय पांडेय के द्वारा किया गया।

इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में विचार विमर्श हुआ। साथ ही केंद्र सरकार के गलत नीति के विरोध में 15 तारीख को महागठबंधन के साथ बैठक कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। उक्त आशय की जानकारी जदयू के मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह ने दी है।

आगे बताया है कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के संगठन को बूथ स्तर व पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक एवं जिला स्तर तक काफी मजबूती के साथ कार्यकर्ता अपने-अपने जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे।और आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। वही वाल्मीकि नगर विधायक रिंकू सिंह ने संगठन पर मजबूती से जोर देने की बात कहते हुए 15 जून 23 को महागठबंधन के साथ धरना में सबका सहयोग करने को कहा है।

बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रभारी रोहित सिन्हा ने भी संगठन पर मजबूती से काम करने का जोड़ दिए। साथ ही कहा कि सारे मतभेदों को मिटा कर मुख्यमंत्री को आगामी चुनाव 24 में पूर्ण बहुमत से जिताने का काम करने का काम करें। इस बैठक में दयाशंकर सिंह, सूरज साहनी,सुरेंद्र बैठा,

ओमप्रकाश शाही,मुन्ना सिंह, पलक भारती,प्रेम शीला गुप्ता,आरती देवी,माला देवी, महेश्वर काजी,प्रेम सिंह,हीरालाल ठाकुर,राजेश्वर राव,जितेंद्र जयसवाल,रविंद्र पटेल,दूधनाथ कुशवाहा,विभव राय,मुरारी पटेल, जितेंद्र बिंद,अमजद अली,मोहम्मद कलाम,संजय मिश्र,विष्णु साहनी,बबलू कुमार,विनोद कुशवाहा,पप्पू व पलक भारती समेत तमाम जदयू के नेतागण उपस्थित रहे।

घरेलू सामानों के ले जाने - आने प्रतिबंध पर व्यवसायियों ने एसएसबी के अधिकारी के साथ की बैठक।

वाल्मीकि नगर, 8जून।वाल्मीकि नगर स्थित टंकी बाजार के व्यवसायियों ने गुरुवार की सुबह अपने-अपने दुकानों को बंद कर भारत-नेपाल सीमा के गंडक बराज पर स्थित एसएसबी के मुख्यालय में एसएसबी के अधिकारी के साथ एक बैठक की, जिसमें टंकी बाजार के व्यवसायी , वाल्मीकि नगर पंचायत के उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, समाजसेवी अजय कुमार झा एवं सुमन कुमार के शीर्ष नेतृत्व में व्यवसायियों के शीशमंडल ने एसएसबी के इंस्पेक्टर अमृत पॉल के साथ बैठकर व्यवसाय से जुड़े अपनी समस्याओं को रखा।

व्यवसायियों का कहना हैं कि नेपाल के नागरिकों के द्वारा ही वाल्मीकि नगर के व्यवसायियों का व्यापार चलता है, अगर नेपाल के ग्राहक वाल्मीकि नगर आकर खरीदारी नहीं करें, तो यहां के व्यापारियों का व्यापार ठप हो जाएगा। नेपाली ग्राहकों के द्वारा ले जा रहे रोजमर्रा के घरेलू सामान को एसएसबी के द्वारा बंद कर दिया गया है, जिस कारण वाल्मीकि नगर के व्यापार ठप हो चली है।। 

व्यवसायियों का कहना है कि जिस तरह से और भी हमारे देश के सीमा से लगने वाले भारत-नेपाल बॉर्डर पर आम जनता के रोजमर्रा के घरेलू सामान के लिए जैसी सुविधाएं बहाल होती है,वैसे ही सुविधाएं हमारे भी वाल्मीकि नगर बॉर्डर पर बहाल किया जाय। वही इस बैठक में गंडक बराज एसएसबी के सीमा चौकी के इंस्पेक्टर अमृत पॉल ने कहा कि रोजमर्रा के खाने-पीने की घरेलू सामान पर कोई प्रतिबंध नहीं है। 5 से 10 किलो तक की रोजमर्रा के घरेलू सामान को कोई भी ले जा सकता है।

अगर व्यापार के दृष्टिकोण से कोई भी नागरिक सामान ले जा रहा है,तो उस पर प्रतिबंध रहेगी। उसके लिए कस्टम कार्यालय के निर्देश पर कमर्शियल वस्तु को ले जाने पर रोक लगाई गई है। जो व्यापार के दृष्टिकोण से नेपाल ग्राहक को एवं भारतीय ग्राहकों के द्वारा ले जाया जा रहा था। उन्होंने व्यवसायियों को आगे बताया कि हमारा कार्य सीमा पर किसी भी प्रकार के वस्तुओं का जांच करना है। किसी भी सामान को कितना क्वांटिटी में ले जाना है। वह कस्टम विभाग तय करेगी। 

उन्होंने अपने संबोधन में पत्रकारों एवं व्यवसायियों को कहा कि दोनों देशों के बीच वर्षों से चला आ रहा बेटी रोटी का संबंध है। इसकी गरिमा बनानी हमारी और आपकी भी जिम्मेवारी है।

हमारे अपने देश की भी गरिमा बनी रहे। और उसके साथ ही सामने बॉर्डर पार हमारा पड़ोसी मुल्क नेपाल भी है। उससे हमारे संबंध अच्छे बने रहे। उनके साथ हमारा तालमेल रिश्ता अच्छा बना रहे और बेहतर बने।इधर व्यवसाईयो के नेतृत्व कर रहे उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, अजय झा एवं सुमन कुमार ने वाल्मीकि नगर स्थित कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रियदर्शी से मिलकर रोजमर्रा के घरेलू सामान को ले जाने हेतू बातें की।

वहीं कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर ने कहा कि 5 से 10 किलो तक के रोजमर्रा के घरेलू सामान पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेंगी। व्यापार के दृष्टिकोण से ज्यादा क्वांटिटी में सामान ले जाने पर कस्टम का कागज करवाना पड़ेगा।

अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 

बगहा में बाढ़ ग्रस्त इलाकों को लेकर बीडीओ और सीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक।

बगहा,8जून।बाढ़ पूर्व- बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त कर ली जाय ताकि बाढ़ के दिनों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सड़क एवं पुल पुलिया जर्जर हैं,

उन्हें अविलंब दुरुस्त करा दिया जाये, ताकि पानी निकासी को लेकर कोई परेशानी नहीं हो। उक्त बातें प्रखंड बगहा एक कुमार प्रशांत ने जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में कही। अंचल प्रशासन से बाढ़ पूर्व तैयारियों के बाबत जानकारी ली। बगहा-1 अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए शरण स्थली का चयन कर लिया गया है। 

साथ ही साथ शरणस्थल पर समुदाय की किचेन की भी व्यवस्था की गई है। वहां पेयजल शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। ताकि बाढ़ के समय में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

 वही इस अवसर पर बाढ़ ग्रस्त इलाकों के जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के समय में क्षेत्र में होने वाली समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया सिसवा बसंतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रभा देवी ने बताया कि सिसवा बसंतपुर के धर्मकता के पुलिया ध्वस्त है। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी निकासी की समस्या उत्पन्न होती है एवं क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। साथ ही साथ हरदीनदवा आदि क्षेत्रों में मसान का पानी प्रवेश कर जाता है जिससे क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । ऐसे में बीडीओ ने इस मामले में संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र ही व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि बाढ़ के दिनों में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

 इस अवसर पर राज पदाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण ,प्रमुख चंद्रावती देवी, उप प्रमुख जय वर्धन मिश्रा ,पंचायत समिति सदस्य हीरालाल ठाकुर,पारस बैठा, नीना पति देवी सहित प्रखंड के प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

भाजपा महिला विधायक पर रंगदारी मांगने का लगा आरोप, कॉलेज कर्मियों ने थाना पर किया घेराव वा प्रदर्शन

बेतिया : जिले के नरकटियागंज स्थित टीपी वर्मा कॉलेज के कर्मियों ने भाजपा महिला विधायक,रश्मि वर्मा पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है,टीपी वर्मा कॉलेज प्रशासन और विधायकआमने सामनेआ गए हैं, दोनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। 

एक तरफ टीपी वर्मा कॉलेज के कर्मियों में विधायक पर कॉलेज में चल रहे परीक्षा में हस्तक्षेप काआरोप लगाते हुए कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने शिकारपुर थाने में घेराव करते हुए आवेदन दिया है, वहीं विधायक, रश्मि वर्मा ने भी फोन पर पुलिस से शिकायत की है। 

इधर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि स्थानीय विधायक,कॉलेज में बी एड का मूल्यांकन की परीक्षा चल रही थी, इसी बीच विधायक रश्मि वर्मा प्राचार्य के अनुपस्थिति में उनके कक्ष में घुस गई,कॉलेज के कर्मियों के साथ गलत व्यवहार करने लगी,साथ ही धमकी दी कि सभी की नौकरी खा जाएंगे,साथ हीअपने प्रतिनिधि के माध्यम से विधायक ने रंगदारी की मांग भी की। विगत वर्ष भी इनके द्वारा कई बार रंगदारी की मांग की गई थी,जिसके कारण कॉलेज के सभी शिक्षक,कर्मी परेशान रहते थे। 

दूसरी और विधायक का कहना है कि कॉलेज की परीक्षा में छात्र-छात्राओं से ₹2000 वसूल किया जा रहा था,इसी की शिकायत मिलने पर मैं कॉलेज में इसकी पुष्टि हेतु गई थी,तभी सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी बिफर गए,साथ ही थाने में जाकर घेराव करके मेरे विरुद्ध आवेदन दिया है।

इस घटना के संबंध में,प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाअध्यक्ष, नवनीत कुमार ने संवाददाता को बताया कि कॉलेज कर्मियों के द्वाराआवेदन प्राप्त हुआ है,पुलिस जांच में जुट गई है।